रलवे भर्ती परीक्षा की तैयारी कैसे करें| बिना कोचिंग रेलवे भर्ती परीक्षा की तैयारी| कैसे करे रेलवे एग्जाम की तैयारी| रेलवे में नौकरी के लिए तैयारी| Railway Bharti ki Taiyari Kaise Kare.

नमस्कार दोस्तों, एबलट्रिक्स डॉट कॉम में आपका स्वागत है| आज हम इस आर्टिकल में एजुकेशनल टॉपिक पर चर्चा करनेवाले है| इस आर्टिकल का टॉपिक है, रेलवे भर्ती परीक्षा की तैयारी कैसे करें, रेलवे में नौकरी के लिए तैयारी कैसे करे, Railway Bharti ki Taiyari Kaise Kare in Hindi.

Railway Bharti ki Taiyari Kaise Kare

रेलवे भर्ती परीक्षा की तैयारी कैसे करें (Railway Bharti ki Taiyari Kaise Kare)

जैसा कि आप जानते होंगे कि भारतीय रेलवे एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है और यह देश का सबसे अधिक रोजगार देने वाला क्षेत्र भी है| लेकिन आज के समय में इस फील्ड की नौकरी मिलना बहुत मुश्किल है, इसकी वजह प्रतियोगिता है| लेकिन अगर आप रेलवे में नौकरी पाने के लिए परफेक्ट तैयारी करते हैं तो आपको यह नौकरी मिल सकती है| क्योंकि हर साल हजारों लोग इस क्षेत्र में नौकरी हासिल करते है|

लेकिन जिन लोगों को इस क्षेत्र में नौकरी मिलती है, वे उस नौकरी को पाने के लिए कड़ी मेहनत और सही तैयारी करते हैं, तभी उन्हें नौकरी मिलती है| एक जानकारी के अनुसार, इस क्षेत्र में 16 लाख से अधिक रेलकर्मी काम कर रहे हैं| अगर आपमें काबिलियत है तो आप भी इस क्षेत्र में नौकरी पा सकते हैं| पुलिस भर्ती की तैयारी कैसे करे, जाने यहां

रेलवे विभाग हर साल विभिन्न पदों के लिए भर्ती करता है, जिसमे शैक्षिक योग्यता और परीक्षा के आधार पर चयन किया जाता है| इस विभाग में आठवीं, दसवीं से लेकर स्नातक, स्नातकोत्तर आवेदकों को विभिन्न पदों पर नौकरी दी जाती है, जो कि ग्रुप A, B, C, D के अनुसार होती है|

ग्रुप A और ग्रुप B की गिनती ‘ऑफिसर ग्रेड’ में होती है, उन्हें रेलवे क्लास वन ऑफिसर्स कहते है| इन उम्मीदवारों की भर्ती सिविल सेवा परीक्षा / इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा / संयुक्त चिकित्सा परीक्षा के माध्यम से की जाती है| आम तौर पर यूपीएससी ही इन परीक्षाओं का आयोजन करता है, इसलिए, आपको यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए| यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करे, जाने यहां

  1. ग्रुप A लेवल के लिए, आवेदक के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग की डिग्री, एमएससी डिग्री या एमबीबीएस आवश्यक है|
  2. ग्रुप B के लिए कोई विशेष परीक्षा नहीं होती है, इसमें वो लोग आते है जो ग्रुप C में अधिक अंक अर्जित करते हैं या जो ग्रुप C से पदोन्नति के माध्यम से आते हैं|
  3. ग्रुप C और ग्रुप D के पद नॉन-गैजेटेड सबऑर्डिनेट पदों के तहत हैं, उनकी भर्ती रेलवे भर्ती बोर्ड से पूरे वर्ष जारी रहती है|

 

रेलवे भर्ती परीक्षा की तैयारी कैसे करें (Railway Bharti ki Taiyari Kaise Kare)

दोस्तों, यदि आप ग्रुप A की तैयारी करना चाहते है तो आपको यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए| ग्रुप B के लिए कोई विशेष परीक्षा नहीं होती है, इसमें वो लोग आते है जो ग्रुप C में अधिक अंक अर्जित करते हैं या जो ग्रुप सी से पदोन्नति के माध्यम से आते हैं|

अब आपको तैयारी करनी है ग्रुप C और ग्रुप D की.. आइये आगे जानते है, ग्रुप C और ग्रुप D की तैयारी कैसे करते है, इस बारे में, पूरी जानकारी|

 

रेलवे ग्रुप C और D की तैयारी कैसे करें (How to Prepare for Railway Group C and D)

सबसे पहले जानते हैं कि, रेलवे भर्ती परीक्षा में ग्रुप C और ग्रुप D परीक्षा के अंतर्गत कौन-कौन से पद आते हैं, इसके बारे में| 

रेलवे भर्ती परीक्षा की तैयारी कैसे करेंरेलवे में 12 वी पास के लिए नौकरियां

रेलवे भर्ती परीक्षा की तैयारी कैसे करेंरेलवे में 10 वी पास के लिए नौकरियां

रेलवे में यह सभी पद ग्रुप C और ग्रुप D के अंतर्गत आते है और इनका चयन शैक्षणिक योग्यता और लिखीत परीक्षा के आधार पे होता है| आइये अब इन परीक्षाओं के सिलेबस के बारे में जानते है|

 

रेलवे ग्रुप सी और ग्रुप डी परीक्षा का सिलेबस (Railway Group C and Group D Exam Syllabus)

किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए परीक्षा के सिलेबस के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है, यदि आपको इसकी जानकारी नहीं है तो आप उस परीक्षा की तैयारी नहीं कर सकते हैं|

नोट: आपको बता दें कि, रेलवे अलग अलग पदो के लिए अलग अलग सिलेबस जारी करता है| रेलवे हमेशा अपने किसी भी एग्जाम के पहले सिलेबस को जारी कर देता है, ताकि आवेदक उसके अनुसार अध्ययन कर पाए|

  1. जनरल नॉलेज (General knowledge)
  2. जनरल अवेयरनेस (General Awareness)
  3. मैथ्स (Maths)
  4. रीजनिंग (Reasoning)

दोस्तों, रेलवे ग्रुप सी और ग्रुप डी परीक्षा में पास होने के लिए आपको इन विषयों का अध्ययन करना होगा, इसके लिए आप “रेलवे भर्ती परीक्षा बुक” की मदद ले सकते हैं| रेलवे ग्रुप सी और ग्रुप डी परीक्षा के सिलेबस की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे|

 सरकारी नौकरियां

यह भी जरुर पढ़े 

 

रेलवे की तैयारी कैसे करें, टिप्स इन हिंदी

नोट: रेलवे भर्ती परीक्षा में सभी सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप के आते हैं.. प्रश्न पत्र में एक प्रश्न के लिए 4 पर्याय दिए जाते हैं, उनमें से आपको एक सही उत्तर चुनना होता है|

🔘 सबसे पहले, उस परीक्षा के पुराने प्रश्न पत्र प्राप्त करें जिसके लिए आप तैयारी करना चाहते हैं, आप जितने अधिक प्रश्न पत्र प्राप्त करेंगे, उतना ही आपके लिए बेहतर ही होगा|

🔘 पिछले वर्षों के प्रश्नों पत्रों के लिए आप इंटरनेट की मदद लें सकते है, इसके अलावा आप बाजार से ऐसी बुक भी खरीद सकते है जिसमें पिछलें सालों के पुराने प्रश्न पत्रों का समावेश हो|

🔘 आप अपने दोस्तों या भाई-बहनों से इस परीक्षा के लिए अलग-अलग डेमो प्रश्न पत्र बनाने के लिए भी कह सकते है| इसके अलावा, रेलवे परीक्षा के मॉडल पेपर बाजार में उपलब्ध रहते है, आप मॉडल पेपर की मदद भी ले सकते हैं|

🔘 प्रश्न पत्र देखने के बाद आपको यह ज्ञात हो जाएगा कि, परीक्षा का सिलेबस क्या है और उसमें किस-किस आधार पर प्रश्न पूछे जाते हैं|

🔘 इससे आपको परीक्षा पैटर्न की अच्छी समझ हो जाएगी और आप अच्छी तरह से परीक्षा की तैयारी कर पाएंगे|

🔘 अब आप यह सुनिचित करें कि, आपको किस विषय में दिक्कत हो रही है और किस क्षेत्र में आप मजबूत हैं| इसके आधार पर, अलग अलग विषयों को टाइम दें और परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं|

🔘 रेलवे भर्ती परीक्षा के अध्ययन लिए आप “रेलवे भर्ती परीक्षा बुक” की मदद जरुर ले, इस बुक की सहायता से आप काफी अच्छी तैयारी कर सकते हैं| इसके अलावा आप नौवीं-दसवीं कक्षा की एनसीईआरटी की बुक भी जरुर पढ़े|

🔘 आपने जितने भी प्रश्न पत्र, मॉडल पेपर जमा किये है, उनके सभी प्रश्न एक जगह लिख ले या फिर उनका एक नोटबुक तैयार कर ले, उसके बाद उन सभी प्रश्नों को हल करें|

🔘 अपने दोस्तों को या भाई बहनों को, रेलवे भर्ती परीक्षा किताबों से एवं न्यूज़पेपर, टीवी पर आनेवाले रेलवे सबंधित कंटेंट से डेमो प्रश्न बनाने के लिए कहे और आप उन्हें परीक्षा की समय अवधि को ध्यान में रखकर हल करें|

🔘 आप उन प्रश्नों की एक सूची बनाएं जिन्हें आप हल कर सकते हैं और उन प्रश्नों की भी एक सूची बनाएं जिन्हें आप हल नहीं कर सकते हैं और उनके लिए अध्ययन करे ताकि आप उन्हें हल कर सके| अगर किसी प्रश्न का उत्तर किताबों में न मिले तो आप इन्टरनेट की मदद जरुर ले|

🔘 टाइम मैनेजमेंट का ध्यान रखे.. क्योंकि परीक्षा के दौरान आपको प्रश्न पत्र को हल करने के लिए एक निश्चित समय दिया जाता है, उसी समय में आपको पूरे प्रश्न पत्र को हल करना होता है|

🔘 किसी भी प्रश्न को अनदेखा न करें क्योंकि यह भी एक प्रतियोगी परीक्षा ही है, इसमें हर कोई अधिक अंक अर्जित करने के लिए कड़ी मेहनत करता है, ऐसे में आप किसी प्रश्न को अनदेखा करते है या छोड़ते है तो सफल होने से चूक सकते हैं|

🔘 कभी भी किसी भी प्रश्न का गलत उत्तर न लिखें क्योंकि इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन का प्रावधान है, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए कुछ अंक काट लिए जाएंगे|

🔘 परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए अधिक से अधिक अंक प्राप्त करने की कोशिश करें, क्योंकि अंतिम चयन अंको की मेरिट के आधार पर निर्भर करता है|

🔘 अंतीम बात.. यदि आप इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करना चाहते है तो आपको समय अवधि का ध्यान रखते हुए रोजाना एक मॉडल पेपर को हल करना होगा| इसके लिए आपको कई सारे मॉडल पेपर बनाने या खरीदने पड़ सकते है|

 

यह भी जरुर पढ़े 

Tags: Railway Exam ki Taiyari, Prepare for Recruitment of Railway, Railway Pariksha ki taiyari, RRB Group D Exam ki taiyari. 

Related keyword: रेलवे भर्ती की तैयारी कैसे करें| बिना कोचिंग रेलवे भर्ती परीक्षा की तैयारी| कैसे करे रेलवे एग्जाम की तैयारी| Railway Bharti ki Taiyari Kaise Kare in Hindi.

दोस्तों, यदि आपको “Railway Bharti ki Taiyari Kaise Kare” यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे अपने दोस्तों में एवं परिचित लोगों में शेयर जरुर करे तथा इस आर्टिकल से रिलेटेड आपका कोई भी सुझाव या सवाल हो तो आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें पुछ सकते है।

ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े:

कंप्यूटर इंजीनियर कैसे बने न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने
आर्मी भर्ती की तैयारी कैसे करे 12 वी के बाद नेवी में जॉब कैसे पाए
एयरफ़ोर्स में जॉब कैसे पाए Raw एजेंट कैसे बने
बैंक में क्लर्क की जॉब कैसे पाए बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर कैसे बने
RTO ऑफिसर कैसे बने DSP कैसे बने
फ़ॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने आर्किटेक्चर कैसे बने
वेब डेवलपर कैसे बने जिला मजिस्ट्रेट कैसे बने
डीएम कैसे बने कॉल सेंटर में जॉब कैसे पाए
रेलवे में जॉब कैसे पाए गूगल में जॉब कैसे पाए
 रेलवे में टीसी कैसे बने Government जॉब पाने के ट्रिक्स
पायलट कैसे बने  बैंक में नौकरी कैसे पाए

Railway Bharti ki Taiyari Kaise Kare, Railway Bharti ki Taiyari Kaise Kare.

इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्र व Social sites पर शेयर करे।

16 thoughts on “रेलवे भर्ती परीक्षा की तैयारी कैसे करें – Railway Bharti ki Taiyari Kaise Kare”
  1. Nandita Rane says:

    Railway bharti ki taiyari kaise kare, is bare me kafi achchi jankari share ki hai aapne. Thank sir ji

  2. Prakash Gautam says:

    Railway pariksha ki taiyari mai bhi kar raha hu, Thank you sir

  3. Mannat Khurana says:

    रेलवे में A ग्रुप के जरिये रेलवे क्लास वन ऑफिसर बन सकते है क्या ?

  4. Shubham Kansara says:

    Sir Assistant Loco Pilot ki Vacancy konse Group Me Aati Hai Please……..

  5. Azhar Qureshi says:

    Sir mujhe t.c bhaana he me my 10th complit he my contact no plzzzz 831964XXXX

  6. कृपया आप 12 वी कक्षा अच्छे अंको के साथ पास कीजिये. उसके बाद आप रेलवे TC के लिए अप्लाई कर सकते है.

  7. Pandey shivam says:

    sir mera 10th 80.14% the aur 12th me 54.44% the to kya me tc ki job ki tayaari kar sakta hu

  8. Mahesh Kumar Das says:

    Sir mera 10th me 62.8% hai or 12th me 53.6% to TC ban skte hai or kon c book reading krna hai

  9. हां, बन सकते है. यहां क्लिक करे और जाने TC कैसे बने? बुक की जानकारी के लिए गूगल में “Railway TC Bharti Book” लिखकर सर्च करे.

  10. Rohit Singh says:

    Group D ki exam kab Gigi

  11. When the vacancy comes out, then this exam will also be done.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *