एजुकेशन लोन | इमरजेंसी लोन | आधार लोन | बिना गारंटी लोन | बिजनेस लोन | मेडिकल लोन
ऑफलाइन हिंदी टाइपिंग करने का नया तरिका (Offline Hindi Typing Kaise Kare in Hindi)
नमस्कार दोस्तों Abletricks.Com में आपका स्वागत है। मेरा नाम है कमलेश। आज मै इस आर्टिकल मे ऑफलाइन हिंदी टाइपिंग करने का नया तरीका बताने वाला हु। कंप्यूटर पर बिना हिंदी टाइपिंग कोर्स किये ऑफलाइन हिंदी टाइपिंग कैसे करते है, इसके बारे में बताने जा रहा हु। चलिए अब आगे बढ़ते है और जानते है, ऑफलाइन हिंदी टाइपिंग कैसे करते है, इसके बारे में।
दोस्तों जैसा की आप लोग जानते होंगे, इसके पहले ऑफलाइन हिंदी टाइपिंग करने के लिए गूगल का एक टूल मौजूद था जिसे Google hindi input tool के नाम से जाना जाता था। लेकिन अभी वो टूल गूगल ने बंद कर दिया है, इस वजह से बहुत से कंप्यूटर यूजर जिनकी हिंदी टाइपिंग नहीं हुई थी उन्हें हिंदी टाइपिंग करने में बहुत तकलीफ हो रही है।
बिना हिंदी टाइपिंग कोर्स किये कंप्यूटर पर ऑफलाइन हिंदी लिखना आसान काम नहीं है। लेकिन Google hindi input tool ने यह सब आसान कर दिया था। लेकिन अब उस टूल को अचानक बंद करके गूगल ने काफी कंप्यूटर यूजर्स की तकलीफ बढा दिया है। कई लोगों को गूगल हिंदी इनपुट टूल की आदत सी हो गई थी लेकिन अब वह टूल बंद हो गया तो हिंदी राइटर्स को हिंदी राइटिंग करने के लिए कुछ न कुछ जुगाड़ तो करना ही पड़ेगा।
इंटरनेट पर ऑफलाइन हिंदी राइटिंग टूल सिर्फ Google hindi input tool ही था ऐसा नहीं है, इसके जैसे कई टूल इंटरनेट पर मौजूद है। लेकिन “गूगल हिंदी इनपुट टूल” अधिकतर लोगों की पसंद थी, सबसे ज्यादा लोग यही टूल यूज करते थे। इसलिए वो लोग ये टूल अचानक बंद होने से थोड़े परेशान हो गए है।
लेकिन अब उन लोगों अधिक परेशान होने की जरुरत नहीं है, क्योंकि आज मै यहां पर उसी टूल से ऑफलाइन हिंदी टाइपिंग कैसे करते है, इसके बारे में बताने जा रहा हु। मुझे पूरी उम्मीद है, यह जानकारी काफी लोगों के लिए उपयोगी साबित होगी। चलिए अब देर न करते हुए आगे बढ़ते है और जानते है Google hindi input tool से ऑफलाइन हिंदी टाइपिंग कैसे करे, इस बारे में।
गूगल हिंदी इनपुट टूल से ऑफलाइन हिंदी टाइपिंग कैसे करे (नया तरिका)
गूगल हिंदी इनपुट टूल से ऑफलाइन हिंदी टाइपिंग करने के लिए आपको पहले उस टूल को अपने कंप्यूटर में इंस्टाल करना होगा इसमें उसी टूल के 2 फाइल इंस्टाल होंगे। एक Google input hindi और दूसरी Google input tool यह। टूल इंस्टाल करते समय ये प्रोसेस आटोमेटिक हो जायेगी बस आपको उसमे थोड़े इंस्ट्रक्शन फॉलो करने है।
सबसे पहले मै Rajbhasha.net इस वेबसाइट को थैंक्स कहना चाहूँगा की उन्होंने गूगल हिंदी इनपुट की एक ऐसी लिंक बनाकर रखी है, जो वो टूल बंद होने पर भी हम इनकी बनाई हुई इस लिंक के जरिये Google hindi input tool कंप्यूटर में इंस्टाल करके इसका उपयोग कर सकते है और बहुत ही आसानी से ऑफलाइन हिंदी टाइपिंग कर सकते है। चलिए अब निचे दिए हुए स्टेप्स फोलो करे और अपने कंप्यूटर में आसानी से ऑफलाइन हिंदी टाइपिंग करे।
निचे दिए हुए स्टेप्स फोलो करे :
- सबसे पहले यहां क्लिक करे, अब एक पेज खुलेगा।
- अब जो पेज खुला है उसमे निचे की ओर देखे, एक Captcha आया होगा, उसे सबमिट करे।
- Captcha सबमिट करते ही एक फाईल डाउनलोड होने लगेगी, वो फाइल सिर्फ 8-10 MB की होगी।
- अब जो फाइल डाउनलोड हुई है, उस फाइल को अपने कंप्यूटर में Run करे।
- जैसे आप बाकी सॉफ्टवेयर इंस्टाल करते है वैसे इसे इंस्टाल करे, इसमें इंस्टालेशन प्रोसेस 2 बार होगी।
- इंस्टाल करने के बाद आपके कंप्यूटर पर एक आइकॉन आया होगा, उसमे EN की जगह HI सेट करे और US की जगह Google input tool सेट करे, अब हो गया काम, अब आप ऑफलाइन हिंदी टाइपिंग का लाभ ले सकते है।
दोस्तों इस तरह आप बहुत ही आसानी से Google hindi input tool को अपने कंप्यूटर में इंस्टाल करके इस टूल का लाभ ले सकते है और बहुत ही आसानी से अपने कंप्यूटर में ऑफलाइन हिंदी टाइपिंग कर सकते है।
जरुरी सुचना: Rajbhasha.net ने भी गुगल हिंदी इनपुट टूल की लिंक हटा दी है. अब आपको यहाँ क्लिक करके यह टूल इंस्टाल करना होगा। यह लिंक अभी काम कर रही है, आप इसपे क्लिक करके हिंदी इनपुट टूल इंस्टाल कर सकते है और ऑफलाइन हिंदी टाइपिंग कर सकते है।
Related keyword : ऑफलाइन हिंदी टाइपिंग कैसे करे (New Hindi typing trick) ऑफलाइन हिंदी टाइपिंग करने का नया तरिका, बिना टाइपिंग कोर्स किये ऑफलाइन हिंदी टाइपिंग कैसे करे जाने यहां।
ऐसे ही रोचक टिप्स एंड ट्रिक्स की जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करके इस लेख को अपने मित्रों में शेयर जरुर करे साथ ही इस लेख जुड़ा किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वह हमें कमेंट करके पूछ सकते है।
pravin bagde says
सर हम गूगल इनपुट टूल बंद होने की बात ही कर रहे थे की , अब क्या होगा लेकिन कुछ ही देर बाद आपके वेबसाइट पर ऑफ़ लाइन हिंदी टायपिंग का आर्टिकल दिखा और हमारा काम आसन हुआ .
धन्यवाद सर जी
Tricks King says
हां जी अब आसान हो गया. अब ये टूल पहले जैसा काम करेगा.
Harsh says
थैंक्स मै तो आपको ही कहना चाहूँगा, मै एक हिंदी ब्लॉगर हु. मुजे हिंदी आर्टिकल लिखने काफी समस्या हो रही थी. आपने यह आर्टिकल लिखकर मेरी परेशानी छू मंतर कर दिया. मै आपका तह दिल से सुक्रिया करता हु.
Tricks King says
Thanks for visiting.
Rohit Sriwastav says
सर मै एक ब्लॉगर हु, सच में आपका ये आर्टिकल मेरे लिए बहुत ही हेल्पफुल रहा. 10 दिनों पहले कंप्यूटर फॉर्मेट किया था, तब से अब तक परेशान था, आपने मेरी परेशानी कम कर दी. और एक बात कहना चाहूँगा , आपका ये आर्टिकल हमारे ब्लॉगर भाई कॉपी कर लेंगे और अपनी स्टाइल में लिखेंगे.
Tricks King says
Thanks for visiting.
Sabina says
Thanks for sharing this article. मै भी 7-8 दिनों से परेशान थी. हा सर मै भी एक बात कहना चाहूँगी, कई ब्लॉगर ने आपके आर्टिकल कॉपी किये उन पर भी थोडा ध्यान दिया करो.
Tricks King says
Thanks for visiting.. Yes i will definitely think about it.
Ravi Kumar says
बहुत अच्छी जानकारी भाई, मै आपके हर पोस्ट पढता हु, लेकिन कॉपी नहीं करता. मै भी हिंगलिश ब्लॉगर हु, मुजे ये बताये की आप हिंदी में लिखते है तो आपको cpc कम मिलती होगी ना.
Tricks King says
Good, बहुत कम मिलती है, सभी हिंदी ब्लॉगर को cpc कम ही मिलती है.
Tricks King says
जी नहीं मुजे ये पता नहीं है.. हां पहले इस साईट में थोड़ी स्पामिंग थी इस वजह से वो थोड़ी ख़राब सी हो गई थी, लेकिन अभी इस पर अच्छे से ध्यान दिया जा रहा है.
Divyani Sharma says
Nice article, very helpful for me.
Tricks King says
Thanks for visiting..Divyani
Vijay P says
Hello sir mai aapka interview lena chahta hu apne blog par, kya ye possible hai?
Tricks King says
जी नहीं.. अभी ये नहीं हो पायेगा.
ilyas shekh says
ब्रदर मैंने आप की दी हुई लिंक पर क्लिक किया तो इस तरह की ए रर दे रहा है
Internet Download Manager has captured new file download.
Contact IDM support
अब मुझे क्या करना होगा
Tricks King says
आपको नई फाइल डाउनलोड करना होगा और इंस्टाल करना होगा.
Tricks King says
Thanks for visiting this site.
ilyas shekh says
ब्रदर नई फाइल कहां से डाउनलोड होगी मुझे उसका लिंक दे सकते हैं
rovin singh chauhan says
bahut he badiya article share kiya hai apne.
Tricks King says
Thanks for visiting this site.