21 thoughts on “ऑफलाइन हिंदी टाइपिंग करने का नया तरिका (Offline Hindi Typing Kaise Kare in Hindi)

  1. pravin bagde says:

    सर हम गूगल इनपुट टूल बंद होने की बात ही कर रहे थे की , अब क्या होगा लेकिन कुछ ही देर बाद आपके वेबसाइट पर ऑफ़ लाइन हिंदी टायपिंग का आर्टिकल दिखा और हमारा काम आसन हुआ .
    धन्यवाद सर जी

    1. हां जी अब आसान हो गया. अब ये टूल पहले जैसा काम करेगा.

  2. थैंक्स मै तो आपको ही कहना चाहूँगा, मै एक हिंदी ब्लॉगर हु. मुजे हिंदी आर्टिकल लिखने काफी समस्या हो रही थी. आपने यह आर्टिकल लिखकर मेरी परेशानी छू मंतर कर दिया. मै आपका तह दिल से सुक्रिया करता हु.

  3. Rohit Sriwastav says:

    सर मै एक ब्लॉगर हु, सच में आपका ये आर्टिकल मेरे लिए बहुत ही हेल्पफुल रहा. 10 दिनों पहले कंप्यूटर फॉर्मेट किया था, तब से अब तक परेशान था, आपने मेरी परेशानी कम कर दी. और एक बात कहना चाहूँगा , आपका ये आर्टिकल हमारे ब्लॉगर भाई कॉपी कर लेंगे और अपनी स्टाइल में लिखेंगे.

  4. Thanks for sharing this article. मै भी 7-8 दिनों से परेशान थी. हा सर मै भी एक बात कहना चाहूँगी, कई ब्लॉगर ने आपके आर्टिकल कॉपी किये उन पर भी थोडा ध्यान दिया करो.

  5. Ravi Kumar says:

    बहुत अच्छी जानकारी भाई, मै आपके हर पोस्ट पढता हु, लेकिन कॉपी नहीं करता. मै भी हिंगलिश ब्लॉगर हु, मुजे ये बताये की आप हिंदी में लिखते है तो आपको cpc कम मिलती होगी ना.

    1. Good, बहुत कम मिलती है, सभी हिंदी ब्लॉगर को cpc कम ही मिलती है.

  6. जी नहीं मुजे ये पता नहीं है.. हां पहले इस साईट में थोड़ी स्पामिंग थी इस वजह से वो थोड़ी ख़राब सी हो गई थी, लेकिन अभी इस पर अच्छे से ध्यान दिया जा रहा है.

  7. Divyani Sharma says:

    Nice article, very helpful for me.

  8. Hello sir mai aapka interview lena chahta hu apne blog par, kya ye possible hai?

    1. जी नहीं.. अभी ये नहीं हो पायेगा.

  9. ilyas shekh says:

    ब्रदर मैंने आप की दी हुई लिंक पर क्लिक किया तो इस तरह की ए रर दे रहा है
    Internet Download Manager has captured new file download.
    Contact IDM support

    अब मुझे क्या करना होगा

    1. आपको नई फाइल डाउनलोड करना होगा और इंस्टाल करना होगा.

  10. ilyas shekh says:

    ब्रदर नई फाइल कहां से डाउनलोड होगी मुझे उसका लिंक दे सकते हैं

  11. rovin singh chauhan says:

    bahut he badiya article share kiya hai apne.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *