यूपीएससी एनडीए परीक्षा की तैयारी कैसे करें, एनडीए परीक्षा पास करने के टिप्स, एनडीए ज्वाइन कैसे करे और और एनडीए क्या है, इस बारे में पूरी जानकारी. UPSC NDA Exam ki Taiyari Kaise Kare in Hindi.

नमस्कार दोस्तों Abletricks.Com में आपका स्वागत है. आज हम इस लेख में एक ऐसी जानकारी से परिचित होने जा रहे हैं, जो कई लोगों के लिए उपयोगी साबित हो सकती है. इस लेख का विषय है: यूपीएससी एनडीए परीक्षा की तैयारी कैसे करें, एनडीए परीक्षा पास करने के टिप्स, एनडीए ज्वाइन कैसे करे और एनडीए क्या है, इस बारे में पूरी जानकारी. UPSC NDA Exam ki Taiyari Kaise Kare in Hindi.

UPSC NDA Exam ki Taiyari Kaise Kare in Hindi

NDA क्या है? NDA Exam ki Taiyari Kaise Kare? पढ़े पूरी जानकारी

आप एनडीए के माध्यम से भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना, नौसेना में शामिल हो सकते हैं. एनडीए मीन्स नॅशनल डिफेन्स एकेडमी (National Defense Academy) जिसे हिंदी में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी कहते है. इसके तहत भारत की उपरोक्त तीनों सेवाओं के लिए भर्ती आयोजित की जाती है. इन सेवाओं में भर्ती होने के लिए यह परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है. यह परीक्षा यूपीएससी द्वारा ही कराई जाती है. इसलिए इसे “यूपीएससी एनडीए परीक्षा” के नाम से जाना जाता है.

  1. वायु सेना (Indian Air Force)
  2. नौसेना (Indian Navy)
  3. भारतीय सेना (Indian Army)

यदि आप तीनों सेवाओं में नौकरी पाने की सोच रहे हैं, तो आपको यूपीएससी एनडीए परीक्षा से गुजरना होगा. जब आप इस परीक्षा को पास कर लेते हैं, तो आपको इन सेवाओं में नौकरी दे दी जाती है. लेकिन इस परीक्षा में बैठने के लिए, आपके पास कुछ आवश्यक योग्यताएँ होनी चाहिए, जिनके बिना आप इस परीक्षा में नहीं बैठ सकते. आइए जानते हैं कि एनडीए के माध्यम से इंडियन एयर फ़ोर्स, इंडियन आर्मी और इंडियन नेवी में नौकरी पाने के लिए क्या क्या आवश्यक योग्यताएँ होनी चाहिए, इसके बारे में.

 

यह भी जरुर पढ़े 

एनडीए परीक्षा पात्रता मानदंड (NDA Examination Eligibility Criteria)

  • जो उम्मीदवार एनडीए परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे भारत, नेपाल या भूटान के नागरिक होने चाहिए.
  • जो उम्मीदवार एनडीए परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होने चाहिए.
  • एनडीए परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार अविवाहित होने चाहिए.
  • जो उम्मीदवार एनडीए परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें भौतिकी और गणित विषय में कम से कम 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • जो उम्मीदवार एनडीए परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी न्यूनतम आयु 16.5 वर्ष और अधिकतम आयु 19 वर्ष होनी चाहिए.
  • एनडीए परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की ऊंचाई 157 सेमी होनी चाहिए. 

यदि आप एनडीए परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास उपरोक्त सभी योग्यताएं होनी चाहिए, तभी आप इस परीक्षा के लिए योग्य हो सकते हैं.

 

एनडीए सिलेबस और परीक्षा पैटर्न – NDA Syllabus and Exam Pattern

Subjects Mark
Mathematics 300
General Ability Test (Section-1: English) 200
General Ability Test (Section-1: General Knowledge) 400
SSB Interview 900
Total Mark 1800

 

एनडीए परीक्षा (NDA Exam) की तैयारी कैसे करे – UPSC NDA Exam ki Taiyari Kaise Kare in Hindi

सबसे पहले, आपको यह डिसाइड करना चाहिए कि आप भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना और नौसेना में से कौन सी नौकरी करना चाहते हैं. उसके बाद आपको आगे बढ़ना है. वैसे आप तीनों सेवाओं के लिए एक साथ तैयारी कर सकते है. क्योंकि तीनों सेवाओं के सिलेबस और परीक्षा पैटर्न लगभग एक जैसे हैं.

  • अब आपको उन सेवाओं के पुराने प्रश्न पत्र प्राप्त करना चाहिए जिसमें आप नौकरी करना चाहते हैं. अधिक से अधिक प्रश्न पत्र प्राप्त करने का प्रयास करें.
  • अब उस प्रश्न पत्र को ध्यान से देखें और उसके सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को समझने का प्रयास करें. यकीनन, प्रश्न पत्र को देखने के बाद आप इसे अच्छी तरह से समझ सकते हैं.
  • जब आप प्रत्यक्ष प्रश्न पत्र को देख लेते हैं, तब आप उसके परीक्षा की तैयारी काफी अच्छी तरह से कर सकते हैं.
  • आपको एनडीए परीक्षा की तैयारी के लिए “एनडीए परीक्षा बुक” की सहायता लेना चाहिए. बाजार में या ऑनलाइन स्टोर पे यह बुक मिल जायेगी.
  • इसके अलावा, आपको इस परीक्षा के अध्ययन के लिए NCERT पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए. क्योंकि इस परीक्षा में लगभग प्रश्न NCERT से ही आते हैं.
  • एनडीए परीक्षा में गणित एक महत्वपूर्ण विषय है, इसलिए आपको गणित विषय पर अधिक ध्यान देना चाहिए.
  • इसके लिए आपको दसवीं-बारहवीं के गणित की पढ़ाई करनी चाहिए. मतलब आपको दसवीं और बारहवीं से ही इसके लिए तैयारी करनी चाहिए.
इन बातों पर भी ध्यान दे
  • एनडीए परीक्षा के लिए अंग्रेजी भाषा में आपकी अच्छी पकड़ होनी चाहिए, क्योंकि अंग्रेजी में आपको कुछ सवालों के जवाब देने होते हैं. इसलिए, आपको इस विषय पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है.
  • सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान सबसे महत्वपूर्ण होता है. ठीक उसी तरह, एनडीए परीक्षा में भी सामान्य ज्ञान एक अहम् विषय है. इसलिए, आपको उपरोक्त बलों से संबंधित सभी जानकारी को ध्यान में रखते हुए सामान्य ज्ञान का अध्ययन करना चाहिए.
  • टाइम मैनेजमेंट का ध्यान रखे.. क्योंकि परीक्षा के दौरान आपको प्रश्नपत्र हल करने के लिए एक निश्चित समय दिया जाता है, उसी समय में आपको पूरे प्रश्न पत्र को हल करना होता है.
  • परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए अधिक से अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करें, क्योंकि अंतिम चयन अधिक अंकों के आधार पर होता है.
  • इंटरव्यू में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते है: इंटरव्यू में ज्यादातर प्रश्न नौकरी से जुड़े ही पूछे जाते हैं, इसके अलावा जनरल नॉलेज से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. इसके अलावा, कुछ ट्रिकी प्रश्न भी पूछे जा सकते हैं, इसलिए पहले प्रश्नों को समझना है, उसके बाद उन प्रश्नों के जवाब देना है.

Read More in English: How to Prepare for the NDA exam

सरकारी नौकरियां

 

अंतिम शब्द (Last Word)

दोस्तों, यदि आपको “NDA क्या है NDA परीक्षा की तैयारी कैसे करे” यह जानकारी उपयोगी लगे तो, इसे अपने दोस्तों में एवं परिचित लोगों में शेयर जरुर करे तथा इस आर्टिकल से रिलेटेड आपका कोई भी सुझाव या सवाल हो तो आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें पुछ सकते है.

यह भी जरुर पढ़े 

Tags: UPSC NDA Exam ki Taiyari Kaise Kare, NDA Exam Tips, NDA Join Kaise Kare in Hindi.

Related keyword: यूपीएससी एनडीए परीक्षा की तैयारी कैसे करें, एनडीए परीक्षा पास करने के टिप्स, एनडीए ज्वाइन कैसे करे और और एनडीए क्या है, इस बारे में पूरी जानकारी. UPSC NDA Exam ki Taiyari Kaise Kare in Hindi.

ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े:

कंप्यूटर इंजीनियर कैसे बने न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने
आर्मी भर्ती की तैयारी कैसे करे 12 वी के बाद नेवी में जॉब कैसे पाए
एयरफ़ोर्स में जॉब कैसे पाए Raw एजेंट कैसे बने
बैंक में क्लर्क की जॉब कैसे पाए बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर कैसे बने
RTO ऑफिसर कैसे बने DSP कैसे बने
फ़ॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने आर्किटेक्चर कैसे बने
वेब डेवलपर कैसे बने जिला मजिस्ट्रेट कैसे बने
डीएम कैसे बने कॉल सेंटर में जॉब कैसे पाए
रेलवे में जॉब कैसे पाए गूगल में जॉब कैसे पाए
 रेलवे में टीसी कैसे बने Government जॉब पाने के ट्रिक्स
पायलट कैसे बने  बैंक में नौकरी कैसे पाए

इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्र व Social sites पर शेयर करे.

5 thoughts on “NDA क्या है? NDA Exam ki Taiyari Kaise Kare पढ़े पूरी जानकारी”
  1. Noor Shinde says:

    NDA ki taiyari ghar se bhi kar sakte hai kya? NDA Pariksha ke liye Maths & Physics jaruri h kya?

  2. >> जी हाँ NDA की तैयारी घर से कर सकते है. लेकिन Girls इसके लिए पात्र नहीं है.
    >> Maths & Physics विषय जरुरी है.

  3. Pankaj kumar says:

    mera chat hae ki may nebhi me bharti le ok bro and bahanq

  4. AYUSH THAPA says:

    Sir mene 12th mei mere paas biology thi math nhi thi to kya mene air force mei join ho saktaa hoo or mei NDA ka exam de sktaa hoo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *