स्वापक नियंत्रण ब्यूरो यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में नौकरी कैसे पाए? Narcotics Control Bureau Me Job Kaise Paye? How to get a job in NCB? एनसीबी में भर्ती कैसे हो? NCB me job kaise paye? आगे पढ़े इससे जुड़ी जानकारी.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो क्या है? – NCB Me Job Kaise Paye? In Hindi
स्वापक नियंत्रण क्या है? नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में नौकरी कैसे पाए? Narcotics Control Bureau Me Job Kaise Paye? How to Get a Job in NCB? एनसीबी में भर्ती कैसे हो? NCB me Job Kaise Paye? आगे पढ़े इससे जुड़ी पूरी जानकारी.
एनसीबी क्या है? – NCB me Job Kaise Paye?
स्वापक नियंत्रण ब्युरो यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) को ही शॉर्ट में NCB के नाम से जाना जाता है. यह भारत सरकार की एक खुफियां एजेंसी है.
इस खुफिया एजेंसी के तहत देश में ड्रग तस्करी और अवैध मादक पदार्थों के दुरुपयोग को रोका जाता है. आज तक इस इंटेलिजेंस एजेंसी के तहत कई नशे के सौदागर को पकड़ा गया है.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) भारत में मादक पदार्थों की तस्करी और इसके दुरुपयोग को रोकने के लिए काम करती है, ताकि देश का कोई भी व्यक्ति ड्रग, कोकीन, हेरोइन, गाँजा, चरस, अफीम जैसे अवैध मादक पदार्थों के नशे का आदी न हो.
भारत में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की स्थापना 17 मार्च 1986 को हुई है. वर्तमान में, इस खुफिया एजेंसी का राष्ट्रीय मुख्यालय दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी में स्थित है और इसके कार्यालय कई बड़े बड़े शहरों में स्थित है.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के महानिदेशक भारतीय पुलिस सेवा (IPS) या भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के एक अधिकारी होते हैं. इसके अलवा इसमें अधिकारियों को अर्धसैनिक बलों से भी लिया जाता है.
एन.सी.बी गृह मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय एजेंसी है, यह मादक द्रव्य रोधी कानून लागू करती है. जिसे “द नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985” के संचालन के लिए जिम्मेदार बनाया गया था.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (NCB) के बारे में अधिक जानकारी आप भारत सरकार की निम्नलिखित वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है.
- https://www.mha.gov.in/hi/division_of_mha/नारकोटिक्स-नियंत्रण-ब्यूरो-की-भूमिका-एवं-कार्य
आइये अब आगे बढ़ते है और जानते है- Narcotics Control Bureau Me Naukri Kaise Paye? How to Get a Job in NCB? NCB me Job Kaise Paye? के बारे में जरुरी जानकारी.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में नौकरी कैसे पाए – How to get a job in NCB? info in Hindi
- Request – NCB me job kaise paye? से जुड़ी सभी जानकारी जानने के लिए इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े
जरुरत पड़ने पर समय-समय पर Narcotics Control Bureau में नौकरियों के लिए भर्ती आयोजित की जाती है. इच्छुक और पात्र आवेदक Narcotics Control Bureau में नौकरी पाने के लिए आवेदन कर सकते है.
इस खुफियां एजेंसी में कई पदों पर भर्ती होती है, जैसे- जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर, इंटेलिजेंस ऑफिसर, सर्विलांस असिस्टेंट, ऑपरेटर टेलीकम्यूनिकेशन, अधीक्षक, डिप्टी डायरेक्टर, जोनल डायरेक्टर आदि कई पदों पर भर्ती होती है.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में नौकरी के लिए भर्ती बार बार नहीं होती है, इसलिए आपको इसके भर्ती अधिसूचनाए इन्टरनेट पर ज्यादा नहीं देखेंगे.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के महानिदेशक भारतीय पुलिस सेवा (IPS) या भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के एक अधिकारी होते हैं. इसके अलावा इसमें कई अधिकारियों को अर्धसैनिक बलों से भी लिया जाता है.
शैक्षिक योग्यता (Educational eligibility)
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में पदों के अनुसार शैक्षिक योग्यता की मांग की जाती है. इसमें नौकरी के लिए आवेदन करनेवाले उम्मीदवार सायंस स्ट्रीम से कम से कम 12वीं पास या ग्रेजुएट होने चाहिए, इसमें ज्यादा शिक्षित को प्राथमिकता दी जाती है.
आयु सीमा (Age Limit)
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में नौकरी के लिए आवेदन करने वाले या नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु कम से कम 18 वर्ष पूरी होनी जरुरी है, अधिकतम आयु पदों के अनुसार अलग-अलग होती है.
आवेदन कैसे करे (How to apply)
जरुरत के समय पर Narcotics Control Bureau में नौकरियों के लिए भर्ती आयोजित की जाती है. जब यह भर्ती आयोजित की जाती है तो उसकी अधिसुचना नारकोटिक्स वेबसाइट, रोजगार वेबसाइटो, न्यूज़ अलर्ट-जॉब अलर्ट वेबसाइटो और रोजगार समाचार पत्रों में प्रकाशित की जाती है.
जिसमे नौकरी के लिए क्या शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए, आयुसीमा कितनी होनी चाहिए? आवेदन की तारीख और नौकरी के लिए आवेदन कैसे करना है? इसके बारे में पूरी जानकारी दर्शाई जाती है.
उस जानकारी को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके एनसीबी में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (स्वापक नियंत्रण ब्यूरो) में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
जो उम्मीदवार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी में नौकरी के लिए आवेदन करते है, उनका चयन लिखित परीक्षा/ कार्मिक साक्षात्कार/ अन्य मोड के आधार पर किया जाता है. इस पूरी प्रक्रिया के बाद ही उम्मीदवारों का चयन किया जाता है और नियुक्त किया जाता है.
वेतन (Salary)
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी में नौकरी के लिए नियुक्त किये गए उम्मीदवारों को काफी अच्छा वेतन और सुविधाए प्रधान की जाती है. और यह पदो के अनुसार अलग-अलग होती है. जिसमे प्रतिमाह वेतन 9300 रुपये से लाखो रुपये तक दिया जाता है और यह पदों के अनुसार अलग अलग होता है.
अन्य जांच और खुफियां एजेंसियों में नौकरी
वर्तमान में, देश के युवा देश की जांच और खुफिया एजेंसियों की नौकरियों में बहुत रुचि दिखा रहे हैं. कई युवाओं का कहना है कि अन्य सुरक्षा संगठन की तुलना में जांच और खुफिया संगठनो की नौकरियां काफी चैलेंजिंग नौकरियां होती है.
बता दें कि देश की जांच और खुफिया संगठनो मे नौकरी पाना भी किसी चैलेंज से कम नहीं होता है, क्योंकि कड़ी मेहनत और कई परीक्षणों के बाद इन संगठनो मे नौकरी मिलती है.
1. रॉ (Research and Analysis Wing) – (RAW)
रॉ (RAW) यह भारत का सबसे गोपनीय खुफिया विभाग है. Raw का मतलब है- अनुसंधान और विश्लेषण स्कंध (Research and Analysis Wing). रॉ कार्यो के बारे में किसी को भी कुछ भी पता नहीं चलता है, यहां तक की रॉ एजेंट के परिवार वालों को भी इनके कार्यो के बारे पता नहीं होता है.
रॉ एजेंट कैसे कार्य करते इसके बारे में हम सिर्फ अंदाजा ही लगा सकते है या फिर फिल्मो में जैसे दिखाते है वो ही बता सकते है लेकिन फिल्मे भी रियल लाइफ से जुड़े होते है. एक था टाइगर, टाइगर अभी जिन्दा है, इन फिल्मो में रॉ के कार्यो के बारे में दिखाया गया है.
कुछ फिल्मो एवं कुछ जनरल जानकारी के अनुसार, आप केवल अंदाजा ही लगा सकते है कि रॉ एजेंट कौन से कार्य करते है. क्योंकि यह देश का सबसे गोपनीय विभाग है. अगर आप रॉ एजेंट बनना चाहते है या रॉ में नौकरी पाना चाहते है तो निम्नलिखित लिंक पर जाए और जाने.
2. आईबी (Intelligence Bureau) – (IB)
इंटेलिजेंस ब्यूरो जिसे खुपिया ब्यूरो भी कहा जाता है, अंग्रेजी में इसे IB (Intelligence Bureau) कहते है. यह भारत की आंतरिक खुफिया एजेंसी है, इसका उपयोग भारत के भीतर से खुफिया जानकारियों को इकट्ठा करने के लिए किया जाता है.
आईबी की मदद से भारत के आंतरिक वाद-विवाद आपदाओं को हल किया जाता है. यह एक गुप्त एजेंसी है, कई जगह कई बार यहां तक कि उनके परिवार के सदस्यों को उनके जॉब व उनके ठिकाने के बारे में जानकारी नहीं होती.
इंटेलीजेंस ब्यूरो शुरू में भारत की आंतरिक और बाह्य खुफिया एजेंसी थी लेकिन 1968 में इसे विभाजित किया गया था और केवल आंतरिक खुफिया का काम सौंपा गया था. हर साल आयबी के वजह से हमारे देश के कई सारे मसले हल किये जाते है.
आईबी बिना वारंट के किसी का भी वायर टेप कर सकती है, क्योंकी खुपिया जानकारी निकालने के लिए आईबी को सरकार की तरफ से अधिकृत किया गया है. अगर आप आईबी में नौकरी कैसे पाए, इसके बारे में जानना चाहते है तो निम्नलिखित लिंक पर जाए और जाने.
3. सीबीआई (Central Bureau of Investigation) – (CBI)
सीबीआई को हिंदी में केंद्रीय जांच ब्यूरो या केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो भी कह सकते है. यह भारत सरकार की एक जांच एजेंसी है. हर देश में अपराधिक मामलो को सुलझाने के लिए या हल करने के लिए कई तरह की जांच एजेंसिया होती है उनमे से यह एक है.
यह भारत सरकार की प्रमुख जांच एजेंसियों में से एक है. इस एजेंसी की जाँच आपराधिक एवं राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े हुए अलग अलग प्रकार के मामलों की जाँच करने के लिये लगायी जाती है.
सीधी भाषा में कहा जाए तो, देश विदेश स्तर पर होनेवाले अपराध जैसे हत्या, भ्रस्टाचार, घोटाले आदि कई तरह की आपराधिक एवं राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलो की जांच करने के लिए इस जांच एजेंसी की जांच लगाई जाती है.
सीबीआई में कॉन्सटेबल, हेड कांस्टेबल, सब-इंस्पेक्टर, और लोअर डिवीजन क्लर्क के लिए (Group C) पदों की सीधी भर्ती होती है, बाकि अधिकारियों पदों की भर्ती जूनियर पोस्ट से सीनियर पोस्ट पर प्रमोशन या डेपुटेशन पर होती है. अगर आप सीबीआई में नौकरी कैसे पाए, इसके बारे में जानना चाहते है तो निम्नलिखित लिंक पर जाए और जाने.
4. एनआईए (National Investigation Agency) – NIA
नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी” जिसे “राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण” या “राष्ट्रीय जांच एजेंसी” भी कहा जाता है. शॉर्ट में इसे एनआईए (NIA) कहा जाता है. “एनआईए” यह भारत में आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए भारत सरकार द्वारा स्थापित एक संघीय जांच एजेंसी है.
बता दें कि यह एजेंसी राज्यों की विशेष अनुमति के बिना देश भर में किसी भी आतंकवाद से संबंधित मामलों की जांच करने के लिए अधिकृत है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी का मुख्यालय नई दिल्ली में है और हैदराबाद, गुवाहाटी, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, कोलकाता, जयपुर, जम्मू में इसकी क्षेत्रीय शाखाएँ हैं.
भारत में आतंकवाद से लड़ने के लिए सरकार द्वारा 31 दिसंबर 2008 को संसद में नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी ऐक्ट 2008 पास किया गया और उसके बाद इसका गठन किया गया था.
यह एजेंसी केंद्रीय आतंकवाद विरोधी कानून प्रवर्तन एजेंसी के रूप में कार्य करती है. यह एजेंसी गृह मंत्रालय के अंतर्गत आती है, अगर आप “नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी” में नौकरी कैसे पाए, इसके बारे में जानना चाहते है तो निम्नलिखित लिंक पर जाए और जाने.
- पढ़े – एनआईए में नौकरी कैसे पाए
5. एनटीआरओ (National Technical Research Organisation) – NTRO
राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन यानी “National Technical Research Organisation” जिसे संक्षिप्त में NTRO के नाम से जाना जाता है. यह भारत देश की एक तकनीकी खुफिया एजेंसी है.
इस खुफिया एजेंसी की स्थापना वर्ष 2004 में की गई थी और वर्ष 2017 में गृह मंत्रालय द्वारा एक अधिसूचना जारी कर इसे खुफिया संगठनों के भारतीय अधिनियम, 1985 के तहत सूचीबद्ध किया गया है.
यह खुफिया संगठन सम्पूर्ण एशिया महाद्वीप में इकलौता संगठन हैं जो नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिप्टोलॉजी रिसर्च एंड डेवलपमेंट यानी एनआईसीआरडी (NICRD) में शामिल है.
वर्तमान में एनटीआरओ यानी नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन का मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में है. यह खुफिया एजेंसी प्रधानमंत्री कार्यालय और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के अधीन है.
अगर आप “नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन” या एनटीआरओ में नौकरी कैसे पाए, इसके बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो निम्नलिखित लिंक पर जाए और जाने.
6. डीआईए (Defence Intelligence Agency) DIA
रक्षा खुफिया एजेंसी यानी डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी (Defence Intelligence Agency), जिसे संक्षेप में डी.आई.ये (DIA) के रूप में जाना जाता है. यह भारत की प्रमुख खुफियां एजेंसियों में से एक है. वर्तमान में इस एजेंसी (DIA) का मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में स्थित है.
रक्षा खुफिया एजेंसी के Director General पूरे संगठन के प्रमुख होते हैं. Director General रक्षा मंत्री के खुफिया विभाग के प्रमुख सलाहकार और रक्षा कर्मचारियों के प्रमुख हैं.
यह खुफिया एजेंसी देश के सैन्य बल के साथ काम करती है, इस एजेंसी का काम देश-विदेश से डिफेंस से जुड़ी खुफिया जानकारी जुटाना और सैन्य बलों को खूफिया जानकारी मुहैया कराना है.
डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी या DIA एक खुफिया एजेंसी है जो भारतीय सशस्त्र बलों, यानी सेना, नौसेना और वायु सेना के तीनों विंगों के लिए खुफिया जानकारी प्रदान करने और समन्वय करने के लिए जिम्मेदार है, यह सभी रक्षा संबंधी खुफिया जानकारी के लिए एक Nodal agency है.
अगर आप “डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी” या रक्षा खुफिया एजेंसी (DIA) में नौकरी कैसे पाए, इसके बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो निम्नलिखित लिंक पर जाए और जाने.
- पढ़े – डीआईए में नौकरी कैसे पाए
7. डायरेक्टोरेट ऑफ एयर इंटेलिजेंस
डायरेक्ट्रोरेट ऑफ़ एयर इंटेलिजेंस (Directorate of Air Intelligence) यह वायु सेना से संबंधित एक इंटेलिजेंस एजेंसी है. देश की अन्य खुफिया एजेंसियों की तरह यह भी एक खुफिया एजेंसी है, जो भारतीय वायु सेना के साथ काम करती है.
सभी बलों की अपनी खुफिया यूनिट्स है, जैसे- Army – Directorate of Military Intelligence (MI), Navy – Directorate of Naval Intelligence, Air Force – Directorate of Air Intelligence.
बता दें कि “डायरेक्ट्रोरेट ऑफ़ एयर इंटेलिजेंस” देश की महत्वपूर्ण खुफिया एजेंसियों में से एक है, जो देश की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाती हैं. इसने 1965 और 1971 के भारत-पाक युद्ध में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
डायरेक्ट्रोरेट ऑफ़ एयर इंटेलिजेंस (Directorate of Air Intelligence) यह देश के आंतरिक और सीमा क्षेत्रों पर नजर रखता है. ताकि सीमा पर दुश्मन की हर कोशिश नाकाम की जा सके.
अगर आप “डायरेक्ट्रोरेट ऑफ़ एयर इंटेलिजेंस” (Directorate of Air Intelligence) में नौकरी कैसे पाए, इसके बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो निम्नलिखित लिंक पर जाए और जाने.
यह भी है कुछ जांच और खुफिया एजेंसियां
अंतिम शब्द (Last Word)
दोस्तों, इस लेख में हमने, “Narcotics Control Bureau यानी NCB Me Job Kaise Paye?” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि “NCB Me Job Kaise Paye? in Hindi” यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह लेख भी जरुर पढ़े
- आर्मी में नर्सिंग असिस्टेंट कैसे बनें? नौकरी भर्ती
- आर्मी ट्रेड्समैन: भर्ती, नौकरी कैसे पाए
- नौकरी चाहिए तो इन बातों का रखें ध्यान
- आर्मी में फायरमैन: कैसे बने? भर्ती / नौकरी
- आर्मी भर्ती: Height, Chest and Weight
- CISF में नौकरी कैसे पाए, पढ़े जरुरी जानकारी
- कृषि इंजीनियर कैसे बने, जाने यहा
- आईटी इंजीनियर कैसे बनें, जाने यहा
- बैंक नौकरी के लिए जरुरी योग्यता, जाने यहा
- IT के 5 बेस्ट कोर्स: खूब मौके और जबरदस्त सैलरी
## स्वापक नियंत्रण ब्यूरो यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में नौकरी कैसे पाए? Narcotics Control Bureau Me Job Kaise Paye? How to get a job in NCB? एनसीबी में भर्ती कैसे हो? NCB me job kaise paye?
Sir Kya 2019 me NCB me vacancy nikli thi?
हां सितम्बर 2019 में NCB में वैकेंसी निकली थी..
Sir abhi 2020 me NCB ki vacancy aai thi kya?
नहीं, 2020 में NCB में अभी कोई VACANCY नहीं आई है, आगे आ सकती है.