आज हम इस लेख में एक उपयोगी मोबाइल टिप्स के बारे में जानने वाले है। इस लेख का टॉपिक है – अपने मोबाइल का IP Address कैसे पता करे : How to check the IP Address of your mobile. आयपी एड्रेस क्या है और उससे जुडी बाते हम इस लेख के माध्यम से जानने वाले है।

Mobile Ka IP Address Kaise Check Kare

क्या है आयपी एड्रेस

IP Address एक ऐसा नंबर है जिससे मोबाइल को एक आइडेंटिटी मिलती है। सभी मोबाइल के तथा सभी नेटवर्क के IP Address अलग अलग होते है। अगर हम मोबाइल में किसी भी ब्राउज़र से किसी वेबसाइट को ओपन करते है तो हमारे मोबाइल का आयपी एड्रेस वेबसाइट के ऑनर के पास चला जाता है। आयपी एड्रेस से मोबाइल को मोबाइल को ट्रैक किया जाता है। मोबाइल का लोकेशन पता करने के लिए IP Address की जरुरत पड़ती है। इस तरह आयपी एड्रेस का विभिन्न प्रकार से उपयोग किया जाता है।

.

IP Address चेक करने का तरीका

अपने मोबाइल का IP Address चेक करना बहुत ही आसान है। इसे हर कोई अपने मोबाइल पर ही चेक कर सकते है। अपने मोबाइल के किसी भी ब्राउज़र में IP Address चेक कर सकते है। तो चलिए अब आगे जानते है – कैसे किया जाता है IP Address चेक अपने फ़ोन पर।

Follow Step : 

➛ सबसे पहले अपने मोबाइल में कोई भी ब्राउज़र ओपन करे।

➛ उसके बाद उस ब्राउज़र में गूगल सर्च ओपन करे।

➛ अब Google Search में My IP Address लिख कर सर्च करे।

➛ अब आपके मोबाइल का IP Address गूगल सर्च में ही दिखाई देगा।

इस तरह हम किसी फ़ोन का IP Address चेक कर सकते है। यदि किसी को इस ट्रिक का प्रयोग करने में कोई परेशानी हो रही है तो वोह हमें टिप्पणी कर निश्चित रूप से बताएं और इस लेख को अपने मित्रों को शेयर करना ना भूलें।

.

Related Article

2 thoughts on “Mobile Ka IP Address Kaise Check Kare : आयपी एड्रेस की जानकारी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *