सरकारी आदेशानुसार वर्तमान समय में सभी दस्तावेजो को Aadhaar card के साथ Link किया जा रहा है, जैसे.. मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक किया जा रहा है, पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक किया जा रहा है, ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से लिंक किया जा रहा है, बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक किया जा रहा है, उसी तरह IRCTC Account को भी Aadhaar card के साथ Link किया जा रहा है।
आधार लिंक करने पर पाए दस हजार रुपये – पढ़ें पूरी जानकारी (Link Aadhaar and get Rs.10,000 cash)
आईआरसीटीसी अकाउंट से आप Railway ticket booking तो करते ही होंगे। इस Account को भी Aadhaar card के साथ Link करना जरुरी हो गया है। सभी सरकारी दस्तावेजो की तरह अगर आप IRCTC account को आधार कार्ड के साथ जोड़ते है तो आप दस हजार रुपये जीत सकते है। चलिए आगे जानते इसके बारे में विस्तार से.. की कैसे जीत सकते है दस हजार रुपये –
नए साल के शुभ अवसर पर भारतीय रेल्वे ने एक ‘लकी ड्रॉ स्कीम’ शुरू की है, इस ड्रा के तहत आप दस हजार रुपये जीत सकते है। इसके लिए आपको अपने IRCTC account को Aadhaar card के साथ Link करना अनिवार्य है।
अगर आप IRCTC account को Aadhaar card के साथ Link कर लेते है उसके बाद आप आईआरसीटीसी अकाउंट से अगले 6 महीने तक जब भी Ticket book करेंगे तो आप ऑटोमैटिक इस ‘लकी ड्रॉ स्कीम’ में शामिल हो जाएंगे। Indian Railways हर महीने 5 लोगों को विजेता घोषित करेगी। जो लोग इसमें विजेता घोषित होंगे उन्हें दस हजार रुपये इनाम और Ticket book करने में जो खर्चा हुवा था वह पूरा के पूरा वापस कर दिया जाएगा। कहने का मतलब दस हजार रुपये इनाम के साथ Free में Ticket booking भी।
IRCTC account को Aadhaar card के साथ Link करने का और एक फायदा है, की आप हर महीने 12 Ticket book कर सकते है और बिना Aadhar card linking वाले अकाउंट से सिर्फ 6 टिकट ही बुक कर सकते है। इसलिए इस ‘लकी ड्रॉ स्कीम’ का लाभ लेने के लिए एवं ज्यादा टिकट बुक करने का लाभ लेने के लिए अपने IRCTC account को Aadhaar card के साथ Link जरुर करे।
दोस्तों अगर आपको यह लेख अच्छा लगे तो हमें कमेंट करके जरुर बताये एवं हमारे फेसबुक पेज को लाइक करके इस लेख को अपने मित्रों में शेयर जरुर करे साथ ही इस लेख जुड़ा किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वह हमें कमेंट करके पूछ सकते है।