क्या आप जानते है Aadhar card number को Pan card से कैसे Link किया जाता है, कैसे आधार कार्ड को पैन कार्ड के साथ लिंक करते है, यदि नहीं जानते है तो इस आर्टिकल में आप जान जायेंगे. आधार नंबर को पैन कार्ड से कैसे जोड़े, कैसे लिंक करे, आज हम इस आर्टिकल में यह जानकारी विस्तार से जानने वाले है.
Aadhaar ko pan card se link kaise kare in hindi

आधार कार्ड नंबर को पैन कार्ड नंबर से लिंक करना हो गया अनिवार्य

भारतीय सरकार 1 जुलाई 2017 से आधार नंबर और पैन कार्ड को लिंक करना अनिवार्य कर दिया है. यदि आप ऐसा नहीं करते है तो आपका पैन कार्ड रद्द भी किया जा सकता है, और आधार नंबर से पैन कार्ड लिंक किये बिना आप Income tax भी नहीं भर पाएंगे. इसलिए जरुरी है आधार नंबर को पैन कार्ड से लिंक करना.

भारत देश में सभी Government अथवा Private जगह पर आधार कार्ड धीरे-धीरे सभी कामों में अनिवार्य हो रहा है. आधार कार्ड को Digital india के सबसे अहम् Documents के रूप में देखा जाता है. आधार कार्ड 100 प्रतिशत रियालिटी का ठोस प्रमाण है, इसलिए आधार कार्ड धीरे-धीरे सभी जगहों पर उपयोग में लाया जा रहा है. उसी तरह पैन कार्ड में भी इसका उपयोग बहुमूल्य हो गया है.

यदि आप सोच रहे है की, पैन कार्ड को Aadhaar linking करना बहुत मुश्किल है तो आप गलत सोच रहे है, क्योंकी आधार कार्ड को पैन कार्ड के साथ जोड़ना, लिंक करना बहुत आसान है. आप यह प्रक्रिया अपने घर पर अर्थात घर बैठे, बिना किसी के Support से कर सकते है. यदि आप एक Internet user है तो आप यह काम चंद सेकंड में कर लेंगे, इतना आसान Aadhaar pan card linking करना.

 

ऐसे करे आधार को पैन कार्ड से लिंक – Aadhaar ko pan card se link kaise kare in hindi

  • सबसे पहले यहां क्लिक करे, अब आप Income tax department की Official website पर पहुच जायेंगे.
  • अब यहां पर अपने PAN card और Aadhaar card की डिटेल्स दर्ज करना है.
Aadhaar Pan Card linking
  • Pan : अब अपना Pan number दर्ज करे.
  • Aadhaar number : अपना अपना Aadhaar number दर्ज करे, दर्ज करे.
  • Name as per Aadhaar : यहां पर जो आपका आधार कार्ड पर नाम दर्ज है वो दर्ज करें.
  • अब कॅप्टचा बॉक्स में Captcha code दर्ज करें. (यदि आधार में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो)
अथवा
  • Request Otp पे टिक लगाए (यदि आधार में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है तो) उसके बाद Link Aadhaar पे क्लिक करें.
  • अब आपके आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल पे एक Otp आएगा उसे दर्ज कर वेरिफाई करे, अब आपका आधार नंबर आपके पैन कार्ड से लिंक हो गया है.
Aadhaar Pan Card

इस तरह आप बहुत ही आसानी से आधार को पैन कार्ड के साथ लिंक कर सकते है. यदि आधार नंबर को पैन कार्ड से लिंक करने में कोई परेशानी आ रही है तो आप हमें अवश्य बताये. आपका पैन कार्ड आधार लिंक है या नहीं ये जानने के लिए यहां क्लिक करे

 

Read Also This

अगर आपको “Aadhaar card number pan card se link kaise kare” यह जानकारी अच्छी लगी तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेअर करे तथा इस लेख संबंधी अगर किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वो हमें कमेंट कर के पूछ सकते है.

यह आर्टिकल भी आपको रोचक लगेंगे

Mobile tips Mobile tips
बिना इन्टरनेट हिंदी बोलें और टाइप करें किसी के भी फ़ोन की कॉल्स डिटेल्स कैसे निकाले
अपने स्मार्टफ़ोन को कंप्यूटर बनाये सिर्फ 50 से 60 रुपये में Mobile को छूते ही बजेगा Alarm
CCTV Camera कैसे बनाये अपने मोबाइल को अब आपके मोबाइल को कोई छू भी नहीं पायेगा
किसी के भी Mobile को अपने Control में कैसे करें Mobile को Remote कैसे बनाये
Primo App से अपना Mobile Number Hide कर Free Calling कैसे करे मोबाइल नंबर दिखाए बिना किसी के भी नंबर पर कॉल कैसे करे
कैसे किसी को भी प्राइवेट नंबर से कॉल करे किसी भी मोबाइल को कैसे ट्रैक करें
Mobile को Projector कैसे बनाये चोरी हुए या खोये हुए फ़ोन का सभी डाटा कैसे डिलीट करें
यदि आपका फोन खो जाये तो अपनाइये यह उपाय खोये हुए या चोरी हुए फोन का IMEI Number कैसे पता करे
खोये हुए या चोरी हुए एंड्राइड फ़ोन को कैसे लॉक करें मोबाइल का IP Address कैसे चेक करे
एंड्राइड मोबाइल को बनाये कंप्यूटर का माउस और कीबोर्ड मोबाइल का IMEI Number कैसे चेक करे
One thought on “ऐसे करे आधार नंबर को पैन कार्ड से लिंक – Aadhaar ko pan card se link kaise kare in hindi”
  1. Viral Sekhavat says:

    Thanks bhau. Jankari ke liye dhanywad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *