ऑनलाइन TRAIN TICKET बुकींग कैसे करे ?

Abletricks.com एक नया इन्टरनेट ट्रिक्स लेकर आया है। यह ट्रिक्स ऑनलाइन उपयोगकर्ताओं के बहुत ही उपयोगी ट्रिक्स है। इस ट्रिक्स से हम “ऑनलाइन ट्रैन टिकेट कैसे बुकिंग करते है” यह जानेंगे। ऑनलाइन ट्रैन टिकेट बुकिंग के फायदे तथा कहा से करे ट्रैन टिकेट बुक इस लेख में इस विषय का उल्लेख होगा।

हमारे देश में भी कई लोग घर बैठे ही ट्रैन टिकेट बुक कर लेते है, क्या ऐसा करने से उन्हें कुछ फायदा होता है? ऐसा सवाल हमारे मन में जरूर आएगा। आगे पढ़े ऑनलाइन ट्रैन टिकेट बुकिंग के फायदे के बारे में।

.

Online Train Ticket Booking के फायदे (ऑनलाइन ट्रैन टिकेट बुकिंग करने से हमें २ फायदे होते है निचे देखे)

1. ट्रैन टिकेट बुकिंग के लिए आने – जाने का  एव टिकेट निकालने के लिए लाइन में खड़े रहने के समय की बचत।

2. ऑनलाइन ट्रैन टिकेट बुकिंग से हमें कुछ % डिस्काउंट भी मिलता है मतलब हमारे पैसे की बचत भी होती है।

.

कैसे और कहा से करे Online Train Ticket Booking

ऑनलाइन ट्रैन टिकेट बुक करने के लिए इन्टरनेट वैसे तो बहुत से वेबसाइट है लेकिन सबसे पहले हमें भारतीय रेल्वे की साइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा उसके बाद ही हम किसी भी ट्रैन टिकेट बुकिंग की वेबसाइट से आसानी एव सरल तरीके से ट्रैन टिकेट बुक कर सकते है।

भारतीय रेल्वे की साइट पर अपना अकाउंट बनाना  इस लिंक पर विजिट करे और अपना अकाउंट बनाये। जब हमारा अकाउंट बनेगा तब हमें उस साइट से User ID & Password मिलेगा, उस User ID & Password से हम ट्रैन टिकेट बुक कर सकते है।

उदाहरण के लिए अब मान लीजिये हमारा  भारतीय रेल्वे की साइट – IRCTC पर अपना अकाउंट बन चूका है। अब हमें उस साइट से User ID & Password भी मिल गया है। अब आगे जानते है ऑनलाइन TRAIN TICKET बुकींग कैसे  करे, इस बारे में।

.

ऑनलाइन TRAIN TICKET बुकींग कैसे  करे

➲ सबसे पहले IRCTC.CO.IN इस साइट पर जाये।

➲ अब इस साइट पर लॉग इन करे।

➲ अब भारतीय रेलवे की साइट है होमपेज खुलेगा।

Process tarin ticket
➲ अब चित्र के अनुसार
.
From Station: यहाँ पर उस स्टेशन का नाम दर्ज करे जिस स्टेशन से चलना है।
.
To Station :  इस में उस स्टेशन का नाम दर्ज करे जिस स्टेशन पर चलना है।
.
Journey Date : यहाँ वह तारीख दर्ज करे जिस तारीख की टिकेट बुक करनी है।
.
E-Ticket  चुने।
.
➲ अब निचे दिए Submit पे क्लिक करे।
.
➲ अब हमारे सामने ट्रैन की सूची दिखाई देगी।
.
Train list
.
➲ इस चित्र में हम देख सकते ट्रैन लिस्ट और ट्रैन का समय।
.
➲ अब QUOTA चुने  General, Premium Tatkal, Physically Handicap, Ladies, या Tatkal. जो भी हम लेना चाहे। (चित्र में जनरल चुना हुवा है)
.

➲ अब जिस ट्रैन से हम जाना चाहते उस ट्रैन के लाइन में class चुने 2A, 3A, SL. जो भी हम लेना चाहे। (चित्र में SL चुना हुवा है)

➲ अब SL पे क्लिक करे।






➲ अब क्लास SL पे क्लिक करने बाद ऊपर तारीख के हिसाब से BOOK NOW पे क्लिक करे।

➲ अब BOOK NOW पे क्लिक करने के बाद Journey Details खुलेगी उसमे Passenger Details दर्ज करे। Name, Age, Gender भरना जरुरी है।

Train ticket
.
➲ अब निचे एक कैप्चा आएगा उसे दर्ज करे।
.
➲ अब निचे मोबाइल नंबर चेक करे, उसी नंबर पर टिकेट आएगी। यहाँ यात्री का मोबाइल नंबर दर्ज करे।
.
➲ अब निचे दिए हुए Next विकल्प पे क्लिक करे।
.
➲ अब पेमेंट का विकल्प आएगा, हम अपने हिसाब से पेमेंट कर सकते है।
.
.
➲ पेमेंट के लिए हम डेबिट/ क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग जैसे और भी विकल्प है वहां हम देख सकते है।

.

टिकेट कैसे मिलेगा (How to get tickets)
.
➲ पेमेंट होने के बाद कंप्यूटर स्क्रीन पर टिकेट दिखेगा जिसे हम प्रिंट करा सकते है
.
➲ पेमेंट होने के बाद १ मिनट में टिकेट नंबर हमारे मोबाइल पर आ जायेगा।
.
➲ पेमेंट होने के बाद IRCTC अकाउंट में रजिस्टर्ड ईमेल पे भी टिकेट आएगी जिसे हम प्रिंट करके निकाल सकते है।
.
यह लेख “ऑनलाइन TRAIN TICKET बुकींग कैसे  करे” इस विषय पर लिखा गया है। अगर इस लेख की जानकारी अच्छी तो आप इस लेख को अपने मित्रो में शेअर जरूर कीजिये।
अगर इस लेख के बारे में किसी का कोई भी सवाल है तो वो हमें कमेंट करके पूछ सकते है।

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *