IIBF Certificate Kaise Paye, How to get IIBF certificate, IIBF Exam Kaise De, आईआईबीएफ सर्टिफिकेट के लिए कैसे आवेदन करे, आईआईबीएफ परीक्षा की तैयारी कैसे करे, आगे जाने..
नमस्कार दोस्तों, Abletricks.Com में आपका स्वागत है. आज हम इस लेख में आपको बताएँगे कि- IIBF Certificate कैसे प्राप्त करे, IIBF exam के लिए Apply कैसे करे, यह Certificate कितने दिनों में मिल जाता है.
CSP के लिए IIBF Certificate कैसे प्राप्त करे
दोस्तों यदि आप किसी भी Bank की Mini bank शुरू करना चाहते है, या किसी भी Bank की CSP लेना चाहते है, या इसके लिए आवेदन करना चाहते है, तो आपके पास IIBF Certificate होना जरुरी है.
IIBF का Full form है- Indian Institute of Banking and Finance, जिसे हमारे देश में “भारतीय बैंकिंग एवं वित्त संस्थान” के रूप में जाना जाता है, जिसे Short में IIBF कहा जाता है.
इस संस्थान के तहत Mini bank या CSP लेने वाले आवेदकों के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है, जिसे पास करने के बाद ही आवेदकों को IIBF Certificate दी जाती है, उसके बाद वे अपने गाव-शहर में Mini bank या CSP खोल सकते है.
आईआईबीएफ परीक्षा का मुख्य उदेश्य Bank mitra बनने वाले या Mini bank / CSP खोलने के इच्छुक आवेदकों को Banking और उसकी सेवाओं के बारे में जरुरी जानकारी मुहैया कराना है. यह पढ़े- HDFC BANK या किसी भी Bank की CSP कैसे लें
IIBF Exam के लिए आवेदन के लिए आवश्यक चीजे
- Aadhaar Number
- Mobile number
- Email ID
- Scan Photo & Signature
- Scan Pan card / Driving Licence / Passport.
IIBF Exam के लिए कैसे आवेदन करे, जाने स्टेप बाय स्टेप
–> सबसे पहले आप https://digitalseva.csc.gov.in/ इस वेबसाइट पर जाए.
–> उसके बाद Login पर क्लिक करके अपना Username और Password डालकर Login करे.
–> फिर उसके बाद वहां Dashboard के Search Box में Exam लिखकर सर्च करे.
–> उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, उसमे आपको Education Fee का आप्शन दिखाई देगा, और उसके नीचे Indian Institute of Banking & Finance यह लिखा होगा, और उसके नीचे Education और Click here लिखा होगा, उसमे Click here पर क्लिक करे. या आप डायरेक्ट यहां भी क्लिक कर सकते है.
–> उसके बाद आप सीधे IIBF के Official website पर पहुँच जायेंगे, वहां आपको एक Form दिखाई देगा, जिसे आपको भरना है.
यह Exam form इस तरह भरे
Steps 1
–> सबसे पहले आपको Basic Details भरना है, जिसमे First Name, Middle Name और Last Name भरना है.
Steps 2
–> उसके बाद Contact Details भरना है, जिसमे काफी सारी जानकारी भरना है. जैसे- Address, District, City, State, Date of birth, Gender, Qualification, Email, Phone number with Std code, Mobile number, Aadhaar card number, अपनी Scan की गई Photograph upload करना है, अपनी Scan की गई Signature upload करना है, Id no लिखना है और Id proof upload करना है.
Steps 3
–> उसके बाद Exam Details भरनी है, जिसमे Medium से Language सिलेक्ट करनी है, Center name से अपना नजदीकी सेण्टर सिलेक्ट करना है, Inclusive banking से CSC Academy चुनना है, Date & Time सिलेक्ट करना है.
Steps 4 – IIBF Certificate Kaise Paye
–> फिर उसके बाद Declaration में लिखी जानकारी अच्छे से पढ़ना है और I Accept को टिक मार्क करना है, फिर Security box में Security code दर्ज करना है. उसके बाद ऊपर दर्ज की गई जानकारी एक बार फिर से जांच लेना है और सब कुछ सही होने पर Preview and Proceed for Payment पर क्लिक करना है.
Steps 5 – IIBF Certificate Kaise Paye
–> उसके बाद एक पॉपअप विंडो में, Very important विंडो में Message आएगा, उसे पढ़ना है और फिर Confirm बटन पर क्लिक करना है.
–> उसके बाद एक Preview पेज ओपन होगा, उसमे आपको आपके द्वारा दर्ज की गई सभी जानकारी दिखाई देगी, उसमे फिर से एक बार देख लेना है कि आपके द्वारा दर्ज की गई जानकारी सही है या नहीं है, यदि सही नहीं होगी तो आप उसे सही कर सकते है.
Steps 6 – IIBF Certificate Kaise Paye
–> फिर उसके बाद आपको नीचे दिए गए Proceed to Payment आप्शन पर क्लिक करना है.
–> उसके बाद वहा आपको अपनी CSC ID Sign in करने के लिए कहा जाएगा, फिर वहा अपनी CSC ID Sign in करना है.
–> उसके बाद वहा आपको Payment करने के लिए कहा जाएगा, इसलिए Pay Now बटन पर क्लिक करना है.
–> Pay Now बटन पर क्लिक करने के बाद वहा आपको कितना Amount Pay करना होगा, यह दिखाई देगा, फिर वहा आपको CSC Password दर्ज करने के लिए कहा जाएगा. इसलिए फिर वहा अपना CSC Password दर्ज करना है, और नीचे दिए गए Validate बटन पर क्लिक करना है.
–> फिर उसके बाद वहा आपको Wallet Pin दर्ज करने के लिए कहा जाएगा, वो दर्ज करना है और फिर उसके बाद Pay बटन पर क्लिक करना है.
–> फिर उसके बाद वहा आपको Payment success का मेसेज दिखाई देगा, मतलब आपका Payment Successfully submit हो जाएगा.
Steps 7 – IIBF Certificate Kaise Paye
–> अब आपको 2 से 3 इन्तजार करना है, आपके दर्ज किये ईमेल पर आपको Exam admit card मिल जाएगा, जिसे आप Download करके Print कर सकते है.
–> फिर उसके बाद वह Admit card लेकर आपको एग्जाम देने के लिए Exam center जाना है, उसी Date & Time में जो आपको मिला है. इसकी सभी जानकारी आपको आपके Admit card पर दिखाई देगी.
तो दोस्तों इस तरह आप IIBF exam के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और Exam दे सकते है. ध्यान रहे- आपको उसी Date & Time पर Exam देने के लिए जाना है, जो आपके Admit card पर प्रदर्शित की गई है.
IIBF Exam Syllabus की जानकारी
–> सबसे पहले आप http://www.iibf.org.in इस वेबसाइट पर जाए. यह Indian Institute of Banking and Finance की Official website है.
–> उसके बाद इसमें Apply Now पर क्लिक करे, फिर वहा से Exams (Non member) पर क्लिक करे.
–> फिर उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, उमे Rules / Syllabus / Eligibility for examinations पर क्लिक करे.
–> फिर उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, उसमे आपको Examinations & PDF Syllabus दिखाई देंगे, उसमे आपको निम्नलिखित Examination खोजना है.
- CERTIFICATE EXAMINATION FOR BUSINESS CORRESPONDENTS / FACILITATORS
–> जब वहा आपको यह Examination दिखाई दे, तो उसके सामने आपको PDF Syllabus download करने का आप्शन दिखाई देंगा, उसपर क्लिक करके वह PDF Syllabus डाउनलोड करना है.
–> आप IIBF Exam की तैयारी के लिए Amazon या अन्य ऑनलाइन स्टोर से Samaveshi banking books भी खरीद सकते है. या फिर आप इंटरनेट से IIBF Exam Syllabus का पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते है.
IIBF Certificate कब और कैसे मिलेगा?
दोस्तों, आप IIBF exam Hindi या English language में दे सकते है और पास कर सकते है. जब आप IIBF exam पास कर लेते है, तो उसके 45 दिनों के अन्दर में यह सर्टिफिकेट आपके ईमेल पर मिल जाता है. दोस्तों पहले पेपर सर्टिफिकेट मिलता था, जो पोस्ट के द्वारा भेजा जाता था, लेकीन अब डिजिटल सर्टिफिकेट दिया जाता है, जो ईमेल पर मिलता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों, इस लेख में हमने, “Bank CSP के लिए IIBF Certificate कैसे प्राप्त करे” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह भी जरुर पढ़े
- CSC के लिए TEC Certificate Number कैसे प्राप्त करे
- सीएससी सेण्टर (CSC Center) कैसे खोले
- CSC के जरिये Aadhar Center कैसे खोले
- घर बैठे करे अपने बाइक का बीमा
- मिनी बैंक खोले और हजारो कमाए
- Paytm eKyc Center कैसे खोले
- खुद का मोबाइल एप्प बनाये और पैसे कमाए
- जाने – एक फ्री वेबसाइट कैसे बनाये
- मोबाइल एप्प डेवलपमेंट में करियर बनाए
IIBF Certificate Kaise Paye, How to get IIBF certificate, IIBF Exam Kaise De, आईआईबीएफ सर्टिफिकेट के लिए कैसे आवेदन करे, आईआईबीएफ परीक्षा की तैयारी कैसे करे.
Banking Loans and Insurance Articles
Car Bike Auto loans | Emergency Loans | Home loans | Instant loans | Business loans | Education loans | Mudra Loans | Credit card | Kisan credit card | Car – Bike Insurance | Life insurance policy loans | Property loans | FD loans | Shares loans | Personal loans | Shiksha loans | Pashupalan loans | Treatment loans | App loans | Udyog loans | Schemes loans | PMEGP loans
Educations and Job Articles
DM | IAS | RAS | IPS | IFS | IRS | Tahsildar | Patwari | BDO | SDO | Software engineer | Computer engineer | Doctor | Lawyer | Journalist | Bank Manager | UPSC | SSC | IB jobs | Army jobs | Navy jobs | Air force jobs | Raw agent | Isro jobs | Bank PO | Bank SO | Police SI | Cid officer | Cbi officer | Income tax officer | RTO | IBPS Ecam | NDA Exam | Sarkari naukri | Bank clerk
Very good information. sir mera ek sawal tha, please reply jarur kijiyega. sir bina exam ke csc ke jariye mini bank nahi khol sakte hai kya? mai ek bar exam fail ho gaya.
नहीं यह exam pass करना होगा, आप फिर से परीक्षा के लिए अप्लाई करे.
iibf ki teyari kese kare
आप Internet से IIBF Exam Syllabus का PDF या Questions-Answers डाउनलोड करके उसकी पढाई कर सकते है.
iibf me fail student vapsa form kese bhare
जैसे पहले अप्लाई किये थे, वैसे ही.
हेल्लो सर मैंने फॉर्म भरा था एग्जाम भी दिया पास है या फ़ैल कैसे पता करें
एग्जाम सेंटर पे गया था वो बोले है पास हो
२ दिसम्बर को एग्जाम दिया था आज ५० दिन से उपर हो रहे है कुछ पता नही है सर्टिफिकेट का ईमेल पैर कुछ नही आया कैसे पता करें
यदि आप IIBF Exam पास हो गए होंगे, तो सर्टिफिकेट ईमेल पर आ जाएगा, और कुछ दिन इन्तजार करे. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.