HDFC BANK CSP Kaise Le, CSC ke Jariye Kisi Bhi Bank ki CSP BC Kaise Le, Mini Bank Kiosk Kaise Khole, Bank Mitra Bane HDFC Bank Ka, एचडीएफसी या किसी भी बैंक की सीएसपी कैसे ले, आगे जाने..
अगर आप CSC के तहत HDFC BANK CSP या किसी भी Bank की CSP लेना चाहते है, तो ले सकते है. वर्तमान में CSC Bank Mitra Portal पर HDFC Bank CSP के अलावा बहुत से Bank की Bank की CSP मौजूद है. जिसकी जानकारी आपको http://bankmitra.csccloud.in इस वेबसाइट पर Partner Banks सेक्शन में मिल जायेगी.
HDFC BANK CSP या किसी भी Bank की CSP कैसे लें
दोस्तों Bank Mitra बन कर आप Banking related काम करके अच्छी खासी इनकम कर सकते है, वर्तमान में बहुत से लोग Bank Mitra बन चुके है, और यह काम कर रहे है, आप भी कर सकते है.
- यह भी पढ़े – बिना CSC के बैंक मित्र कैसे बने
अगर आप CSC के जरिये Bank Mitra बनना चाहते है, या किसी भी बैंक की CSP लेना चाहते है, तो आपके पास CSC ID होनी जरुरी है. यदि आपके पास CSC ID नहीं है, तो आप ऑनलाइन CSC ID के लिए आवेदन कर सकते है. Online CSC ID पाने के लिए यहां क्लिक करे.
जब आपके पास CSC ID आ जायेगी, तो उसके बाद आपको CSC के जरिये CSP या BC लेने के लिए एक Exam pass करना होगा, जिसे IIBF Exam के रूप में जाना जाता है. IIBF का Full form है- Indian Institute of Banking & Finance.
यह Exam pass करने के बाद आपको एक Certificate दिया जायेगा, जिसे IIBF certificate के नाम से जाना जाता है. अगर आप IIBF Exam देकर IIBF certificate प्राप्त कैसे करे, इसके बारे में जानना चाहते है तो यहां क्लिक करे.
जब आपको IIBF का Certificate मिल जाता है, तो उसके बाद आप CSC के जरिये HDFC BANK या फिर किसी भी Bank की BC या CSP ले सकते है, या Bank Mitra बन सकते है.
दोस्तों बैंक मित्र बनकर आप क्या-क्या कर सकते है, आपको कितना Commission मिलेगा, यदि आप इसके बारे में जानना चाहते है तो http://bankmitra.csccloud.in इस वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते है.
CSC के जरिये CSP लेने के लिए आवश्यक चीजे
Before Registration keep ready these below mentioned documents in your laptop/desktop with clear photo and size (Only .jpg, .png, .jpeg file type) – पंजीकरण से पहले अपने लैपटॉप / डेस्कटॉप में स्पष्ट फोटो और आकार (केवल .jpg, .png, .jpeg फ़ाइल प्रकार) के साथ इन उल्लिखित दस्तावेजों को तैयार रखें.
–> Candidate/Applicant photo (Scanned Copy size 25 to 50 KB)
–> Proof of id and proof of address (Aadhar card, voter id, driving license, passport etc, Original Scanned document copy, size 50 to 100 KB)
–> Bank Mitra center inside and outside photo with location tag. (Longitude and latitude photo size 50 to 100 KB)
–> Saving account Bank cancel Cheque (Original Scanned document copy, size 50 to 100 KB)
–> Higher qualification document (Original Scanned document copy, size 50 to 100 KB)
–> IIBF certification (Original Scanned document copy, size 50 to 100 KB)
–> Pan card (Original Scanned document copy, size 50 to 100 KB)
–> No objection Certificate (NOC) (If working anywhere, than Original Scanned document copy required, size 50 to 100 KB)
–> Police verification (It should not be earlier than three months)
यदि आप CSC के तहत Bank Mitra बनना चाहते है, तो आपके पास उपरोक्त सभी Documents होने आवश्यक है. इन सभी Documents को Registration पहले ही तैयार करके अपने Computer या Laptop में Scan करके रखे, उसके बाद ही नीचे दी गई Registration process अप्लाई करे.
CSC के जरिये CSP Registration Kaise Kare? जाने प्रोसेस
–> सबसे पहले आप http://bankmitra.csccloud.in इस वेबसाइट पर जाए.
–> फिर उसके बाद उसमे दिए VLE Registration पर क्लिक करे.
–> फिर उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, उसमे आपको New User को सिलेक्ट करके Submit बटन पर Click करना है.
–> उसके बाद एक पॉपअप विंडो ओपन होगी, उसमे दी गई जानकारी ko पढ़ना है और फिर आपको Continue बटन पर क्लिक करना है.
–> फिर उसके बाद अपनी CSC ID और Password से Sign in करना है.
–> फिर उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, उसमे Initial आप्शन में आपको आपकी CSC ID, Email, Name etc. दिखाई देगा, उसमे आपको Save & Continue बटन पर क्लिक करना है.
Steps – 2 – CSC Mini Bank Khole
–> Save & Continue बटन पर क्लिक करने के बाद आप Personal Details आप्शन में आ जायेंगे, उसमें आपसे मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी आपको सही सही भरनी है, और फिर जरुरीDocuments & Photos भी Upload करने है, फिर उसके बाद Save & Continue बटन पर क्लिक करना है.
Steps – 3 – CSC Mini Bank Khole
–> फिर उसके बाद आप BC Center आप्शन में आ जायेंगे, उसमें आपसे मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी आपको सही सही भरनी है, और फिर जरुरी Photos upload करने है और फिर उसके बाद Save & Continue बटन पर क्लिक करना है.
Steps – 4 – किसी भी Bank की CSP कैसे लें
–> Save & Continue बटन पर क्लिक करने के बाद आप Banking आप्शन में आ जायेंगे, उसमें आपसे पूछा जाएगा कि- आप अपने नजदीकी कौन से Bank का BC या CSP लेना चाहते है, उसमे आप HDFC Bank सिलेक्ट कर सकते है. और उसके बाद उससे जुडी सभी जानकारी सही सही भरना है, उसमे Canceled cheque की Photo भी Upload करना है, और फिर उसके बाद Save & Continue बटन पर क्लिक करना है.
Steps – 5 – किसी भी Bank की CSP कैसे लें
–> Save & Continue बटन पर क्लिक करने के बाद आप Documents आप्शन में आ जायेंगे, उसमे आपसे मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी आपको सही सही भरनी है, और फिर जरुरी Documents upload करने है, फिर उसके बाद Save & Continue बटन पर क्लिक करना है.
Steps – 6 – HDFC BANK CSP Kaise Le
–> जैसे ही आप Save & Continue बटन पर क्लिक करेंगे तो उसके बाद आप Hardware आप्शन में आ जायेंगे, उसमे आपको बताना है कि- आपके पास क्या-क्या Hardware टूल्स है. और फिर उसके बाद Save & Continue बटन पर क्लिक करना है.
Steps – 7 – HDFC BANK CSP Kaise Le
–> Save & Continue बटन पर क्लिक करने के बाद आप Other information आप्शन में आ जायेंगे, उसमे आपसे मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी आपको सही सही भरनी है, और फिर उसके बाद Save & Continue बटन पर क्लिक करना है.
Steps – 8
–> फिर उसके बाद आप Review आप्शन में आ जायेंगे, उसमे आपको आपके द्वारा भरी गई सभी जानकारी अलग-अलग आप्शन में दिखाई देगी. वो जानकारी आपको एक-एक करके चेक करना है. अगर कहीं कोई जानकारी गलत भरी गई हो, तो उसे सुधारना है.
Steps – 9
–> फिर सब कुछ सही-सही करने के बाद Agree to Terms and condition को टिक मार्क करके आपको Submit my application पर क्लिक करना है, फिर उसमें आपसे पूछा जाएगा कि- Are You Sure to Submit The Form, तो इसमे फिर से आपको Submit बटन पर क्लिक करना है.
–> फिर उसके बाद वहा आपको एक Registration no. मिल जाएगा, जिसे आप अपने आप Save करके रख सकते है, दोस्तों, अब आपका Bank CSP Registration पूरा हो गया है. अब आपको अप्रूवल के लिए कुछ दिन इंतजार करना होगा, इसका ईमेल आपके Digi-mail पर With ID-password के साथ मिल जाएगा.
दोस्तों यह Form fill up करना बहुत आसान है, बस आपको थोडा सोच समजकर इस फॉर्म को Fill up करना है. इस फॉर्म में सभी जरूरी जानकारी सही सही भरनी है, ताकि आपको आगे किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े. यह Form भरते समय यदि आपको कुछ पॉइंट समझ में ना आये, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
Bank CSP Registration Details ऐसे चेक कर सकते है
–> सबसे पहले आपको Home पर जाना है, फिर उसके बाद VLE Registration पर क्लिक करना है.
–> उसके बाद Existing को सिलेक्ट करके Submit बटन पर Click करना है, और फिर Continue बटन पर क्लिक करना है.
–> फिर उसके बाद आपको जो Registration No मिला था, उसे KO ID में भरना है, और फिर वो बैंक सिलेक्ट करना है, जिसका आप BC या CSP लेना चाहते है.
–> फिर उसके बाद आपको Submit बटन पर क्लिक करना है, Submit बटन पर क्लिक करते ही कुछ ही समय बाद आपको इस पेज में आपकी Bank CSP Registration Details दिखाई देगी.
जरुरी जानकारी
जब आपको Approval मिल जाएगा, जब आपको ID-password मिल जायेंगे, तो उसके बाद आपको अपने एरिया के District manager से Contact करना होगा. वो आपको आगे की प्रक्रिया बताएँगे, जिससे आप से जल्द से जल्द Bank CSP शुरू कर सके. अगर Approval ना मिले या ID-password ना मिले, तो भी आप अपने एरिया के District manager से Contact करके इस समस्या को हल कर सकते है.
अंतिम शब्द
दोस्तों, इस लेख में हमने, “HDFC BANK या किसी भी Bank की CSP कैसे लें” इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह भी जरुर पढ़े
- CSC के लिए TEC Certificate Number कैसे प्राप्त करे
- सीएससी सेण्टर (CSC Center) कैसे खोले
- CSC के जरिये Aadhar Center कैसे खोले
- घर बैठे करे अपने बाइक का बीमा
- मिनी बैंक खोले और हजारो कमाए
- Paytm eKyc Center कैसे खोले
- खुद का मोबाइल एप्प बनाये और पैसे कमाए
- जाने – एक फ्री वेबसाइट कैसे बनाये
- मोबाइल एप्प डेवलपमेंट में करियर बनाए
HDFC BANK CSP Kaise Le, CSC ke Jariye Kisi bhi Bank ki CSP BC Kaise Le, Mini Bank Kiosk Kaise Khole, Bank Mitra Bane HDFC Bank Ka, एचडीएफसी या किसी भी बैंक की सीएसपी कैसे ले.
sir mere pas csc hai, kya mai hdfc bank csp ke liye apply kar sakta hu. mujhe banking ka kafi knowledge hai.
हाँ आप अप्लाई कर सकते हो.