एक ऐसा एप्प इसपे मिलेगा बहुत कुछ, सभी पहचान पत्र ऑनलाइन, ID Proof Online India इस मोबाइल एप्प को अपने मोबाइल में करे इंस्टाल।
Online Colleges, Degree Course, Classes, Salary, Money, Personal, Car, Motor Loan Insurance, Truelancer Money Making Tips, ID Proof Online India
सभी पहचान पत्र ऑनलाइन (ID Proof Online India)
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम है उमेन्द्र। आज मै इस आर्टिकल में एक ऐसी जानकारी देने जा रहा हूँ, जो आपको बेहद पसंद आएगी, जो आपके लिए उपयोगी भी साबित हो सकती है।
दोस्तों आज के समय में हमारे देश में पहचान पत्र (Identity card) को कितनी अहमियत दी जाती है यह तो आप जानते ही होंगे। हमारे देश में आधार कार्ड, मतदान कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट इन्हें हमारे देश में सबसे अहम् दस्तावेज समझा जाता है।
इस डिजिटल ज़माने में यह सभी दस्तावेज ऑनलाइन हो गए है। बता दे की, इनमें से लगभग सभी दस्तावेजों को ऑनलाइन बनाया जा सकता है। कुछ दस्तावेजों को ऑनलाइन डाउनलोड भी किया जा सकता है, इसके अलावा बहुत कुछ किया जा सकता है, जिसके बारे में आपको आगे जानकारी मिल जायेगी।
यदि आप इन सभी सर्विस को एक ही जगह पे पाना चाहते है या उसका लाभ लेना चाहते है तो, गूगल प्ले स्टोर पे आपको एक एप्प मिल जाएगा। जिसका नाम है, ID Proof Online India – इस एप्प में आपको इतने सारे आप्शन मिलेंगे जिसकी आपने उम्मीद भी नहीं की होगी, चलिए आगे जानते है, इस एप्प में आपको क्या क्या विकल्प मिल सकते है, इसके बारे में।
सभी पहचान पत्र ऑनलाइन: एक ही एप्प में सबकुछ
आज हम इस आर्टिकल में “ID Proof Online India” इस एप्प के बारे में जाननेवाले है। इस एप्प में आपको कौन कौनसी सर्विस मिल सकती है, उसका आप किस तरह से लाभ ले सकते है, इस बारे में हम यहां पे जानने वाले है। हमें पूरा यकीन है की, यह एप्प आपको जरुर पसंद आएगा। कई लोगों के लिए यह एप्प उपयोगी भी साबित हो सकता है।
ID Proof Online India मोबाइल एप्प के बारे में
इस एप्प में आपको आधार कार्ड, मतदान कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, करियर सर्विस पोर्टल, नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल, इन्टरनेट बैंकिंग, इंडिया पोस्ट, हिंदी न्यूज़, ट्रेन स्टेटस, अमेज़न डील, फ्लिपकार्ट डील, हॉस्पिटल ऑनलाइन, आदि सभी सेवाओं का लाभ मिल सकता है।
कौनसी सेवा से आपको क्या क्या लाभ मिल सकता है, इसके बारे में जानने के लिए उसपे क्लिक करे। जैसे यदि आप मतदान कार्ड के बारे में जानना चाहते है और उससे आप क्या क्या लाभ ले सकते है, इसके बारे में जानने के लिए “वोटर ऑनलाइन” पे क्लिक करे। इसमें आप नया वोटर कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, वोटर आयडी कार्ड करेक्शन कर सकते है, अपने BLO का पता लगा सकते है, इसमें अपना नाम खोज सकते है, इसके अलावा इसमें ऐसे कई विकल्प है जो आपके लिए उपयोगी हो सकते है।
यदि आप राशन कार्ड के बारे में जानना चाहते है तो आपको “राशन कार्ड ऑनलाइन” पे क्लिक करना है। यहां पे भी आपको नया राशन बनाने से लेकर कभी विकल्प मिलेंगे, वो आपके लिए उपयोगी हो सकते है। इसके अलावा आप जिस सेवा के बारे में जानना चाहते है या उसका लाभ लेना चाहते है तो उससे सबंधित आप्शन पे क्लिक करे।
यक़ीनन आपके लिए ये एप्प उपयोगी ही साबित होगा, कुछ तो जरुरी जानकारी आपको इससे मिलेगी ही। मेरे लिए यह एप्प काफी उपयोगी रहा है, इसलिए मैंने सोचा की इसपे आर्टिकल बनाया जाए। इसलिए मैंने यह आर्टिकल बनाया और आज AbleTricks.Com पे शेयर कर रहा हु।
दोस्तों AbleTricks.Com पर यह मेरा पहला आर्टिकल है, अगर इस आर्टिकल में मेरी कुछ भूल चुक हुई हो तो आप मुझे माफ़ कीजियेगा। मै आगे अपने लिखाण को सुधारने का प्रयास करूंगा और अच्छे अच्छे उपयोगी आर्टिकल शेयर किया करूंगा। तब तक के लिए आप AbleTricks.Com के साथ जुड़े रहे।
Related Keyword : एक ऐसा एप्प इसपे मिलेगा बहुत कुछ, सभी पहचान पत्र ऑनलाइन, ID Proof Online India इस मोबाइल एप्प को अपने मोबाइल में करे इंस्टाल।
Tags : Online Colleges, Degree Course, Classes, Salary, Money, Personal, Car, Motor Loan Insurance, Truelancer Money Making Tips, ID Proof Online India.
दोस्तों अगर “ ID Proof Online India“ यह जानकारी अच्छी लगी तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर करे तथा इस लेख संबंधी अगर किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वो हमें कमेंट कर के पूछ सकते है।
इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्र व Social sites पर शेयर करे।
Vijay sekhavat says
Nice app i also use this.
Tricks King says
Good. bahut log use karte honge.
Raj sekhar mishra says
Good information bro.
Tricks King says
Thanks..
mayank sahu says
सर मैं आपका आर्टिकल हर रोज़ पढता हु सर । सर आपके लिखने का तरीका जो है वो सच में बहोत ही लाजवाब है । आपके सारे आर्टिकल्स मै सुरु से पढ़ते आ रहा हु और आपको देख कर आपसे सिख कर मैंने भी अपना खुद का वेबसाइट रेडी कर लिया । सब के लिए बहोत बहोत सुक्रिया सर
Tricks King says
Mayank जी, आपका ब्लॉग भी काफी अच्छा है. Thanks for comment.