बैंक आईबीपीएस परीक्षा की पूरी जानकारी (IBPS Exam Details in Hindi)
नमस्कार दोस्तों Abletricks.Com में आपका स्वागत है। आज हम इस आर्टिकल Banking Exam Tips के बारे में जानने वाले है। इस आर्टिकल का टॉपिक है.. बैंक आईबीपीएस परीक्षा की पूरी जानकारी, IBPS परीक्षा की तैयारी कैसे करे, IBPS Bank Exam की तैयारी कैसे करे।
ऐसे कई स्टूडेंट्स है, जो Banking sector में अपना कैरियर बनाना चाहते है, राष्ट्रीयकृत बैंक में एक अच्छी नौकरी प्राप्त करना चाहते है, इसके लिए वो कड़ी मेहनत करते है, कई स्टूडेंट्स इसके लिए कोचिंग का सहारा लेते है, तो कहीं स्टूडेंट्स Banking exam की पढाई घर पर ही करते है।
घर पर Banking की पढाई करने के लिए आपको Banking Exam Syllabus की जानकारी होनी चाहिए, तभी आप घर पर Banking examination की तैयारी कर सकते है। IBPS Bank नौकरियों के लिए भर्ती और परीक्षा का आयोजन करता है। क्या आप जानते है IBPS क्या है ?.. चलिए इसके बारे में आगे जानते है।
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियर कैसे बने..जाने यहां
- मकैनिकल इंजीनियर कैसे बने..जाने यहां
- लोको पायलट कैसे बने..जाने यहां
- डॉक्टर कैसे बने..जाने यहां
- 12वी के बैंक में जॉब कैसे पाए.. जाने यहां
आईबीपीएस क्या है, आईबीपीएस परीक्षा की जानकारी (What is IBPS, IBPS Exam Details in Hindi)
आईबीपीएस एक संस्थान है (Institute of Banking Personnel Selection) जिसे हिंदी में “बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान” और शॉर्ट में IBPS कहते है। आईबीपीएस.. पब्लिक सेक्टर बैंक, सहकारी बैंक, प्राइवेट बैंक, वित्तीय संस्था, रूरल-ग्रामीण बैंक और बीमा क्षेत्र की कंपनियों के लिए भर्ती और परीक्षा का आयोजन करता है।
आईबीपीएस संस्थान.. बैंक और संस्थाओं के लिए विविध पदों के लिए विविध परीक्षाएं करवाता है, जैसे.. आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा, आईबीपीएस पी.ओ परीक्षा, आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर परीक्षा, आईबीपीएस आर.आर.बी परीक्षा, आदि। इन परीक्षाओं के जरिये बैंक और संस्थाओं के लिए विविध पदों पर परीक्षा लेवल के विविध पदाधिकारी नियुक्त किये जाते है।
आईबीपीएस परीक्षा कैसे होती है, आईबीपीएस परीक्षा पैटर्न (IBPS Exam Pattern)
सभी प्रतियोगी परीक्षा की तरह IBPS Examination तीन भागो में विभाजित की गई है। प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार, लेकिन कई राष्ट्रीयकृत बैंकों में क्लर्क लेवल के पदों के लिए उम्मीदवार साक्षात्कार नहीं होता है, उसे मुख्य परीक्षा के बाद Direct job दी जाती है। इसके बारे में निचे उदहारण देखे।
क्लर्क लेवल के पदों के लिए उम्मीदवारों को पहले प्रारंभिक परीक्षा के लिए बुलाया जाता है, जब उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में पास कर लेते है तब वे उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए पात्र हो जाते है। प्रारंभिक परीक्षा के बाद 10 दिनों के अन्दर मुख्य परीक्षा होती है, प्रारंभिक परीक्षा पास उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाता है। जब उम्मीदवार मुख्य परीक्षा पास कर लेते है तब रिक्त पदों को देखते हुए अच्छे अंको से साथ पास होनेवाले उम्मीदवारों को (मेरिट उम्मीदवारों को) Direct job दी जाती है।
- आईबीपीएस पी.ओ (Probationary officer) लेवल पदों पर नियुक्ति प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होती है।
- आईबीपीएस एस.ओ (Specialist officer) लेवल पदों पर नियुक्ति मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होती है।
- आईबीपीएस आर.आर.बी लेवल पदों पर नियुक्ति प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होती है।
आईबीपीएस परीक्षा सिलेबस (IBPS Examination Syllabus)
- रीजनिंग (Reasoning)
- अंग्रेजी भाषा (English Language)
- समान्य ज्ञान (General Knowledge)
- मात्रात्मक योग्यता (Quantitative Aptitude)
- Computer (कंप्यूटर)
जो उम्मीदवार Bank में Job प्राप्त करना चाहते है उन उम्मीदवारों को उपरोक्त विषयों पर स्टडी करनी चाहिए। IBPS Examination की पढाई के लिए मार्केट में IBPS Exams Guide उपलब्ध है, आप उस गाइड की सहायता से Banking examination की पढाई कर सकते है।
आईबीपीएस परीक्षा की तैयारी कैसे करे (How to preparation for IBPS exam)
यदि आप बैंक में नौकरी प्राप्त करना चाहते है तो आपको इसके लिए पहले से ही तैयारी करनी होगी। आप प्लानिंग कीजिये और वन बाय वन स्टेप फॉलो करते जाए :
1. प्लानिंग करे.. जो जॉब आप हासिल करना चाहते है उस जॉब से रिलेटेड सभी आवश्यक जानकारी आपको कलेक्ट करनी होगी। Education, Syllabus, Exam, Exam patern, Exam time & Other Requirement !
2. बैंकिंग की पढाई शुरू करे इसके लिए आप IBPS Guide या कोचिंग का सहारा ले सकते है।
3. कंप्यूटर स्टडी पर भी फोकस करे.. क्योंकि वर्तमान समय में बिना Computer study के बैंक में चपराशी की भी जॉब नहीं मिल सकती।
4. सेल्फ स्टडी में GK पर अधिक फोकस करे.. क्योंकि आज के समय में किसी भी क्षेत्र की बात करे तो GK ही सबसे आगे होता है, इसलिए GK पर अधिक फोकस करे।
5. पुराने प्रश्नपत्रिकाए जमा करे और उनके सभी प्रश्नों को बिना चिट किये हल करे, अगर किसी प्रश्न का उत्तर ना मिले तो Internet का सहारा ले सकते है।
6. सेल्फ कॉन्फिडेंस बढाए.. परीक्षा के पहले व परीक्षा के दौरान घबराए नहीं और हमेशा Active रहने का प्रयास करे।
7. तर्कशक्ति बढ़ाने का प्रयास करे.. क्योंकि परीक्षा में आपको confused करने वाले प्रश्नों को सिमित समय में हल करना है।
8. बैंकिंग क्षेत्र में जितना महत्व एकाउंटिंग-गणित को है उतना ही महत्व English को है इसलिए आपको गणित और इंग्लिश को परफेक्ट बनाने का प्रयास करना चाहिए।
इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्र व Social sites पर शेयर करे।
बैंक में Specialist Officer बनने के लिए क्या करे ? कृपया इस बारे में जानकारी करे.
विजय जी .. कल शाम तक इन्तजार करे, हम इसके बारे में आर्टिकल प्रकाशित कर रहे है .
Sir mene 12th Art’s pass ki he me benk me nokri karna chahta hu eske liye mujhe kishki tyari krni chahiye please help and process me
क्या आप आगे की पढाई कर रहे है या 12 एंडिंग है. पहले आप इस सवाल का जवाब दीजिये.
Sir Mai b.a kr rhi hu first year h Mai ibps ki online preparation krna chahti hu Kya Mai preparation kr sakti hu…ND online preparation ke liye bhi kuch accha said suggest kr dijiye.
हां ऑनलाइन कर सकती है. बहुत से कोचिंग इंस्टीट्यूट online preparation सुविधा प्रोवाइड करते है. आप गूगल में “best banking online classes” लिखकर सर्च कीजिये. संबधित जानकारी मिल जायेगी.
Banking study karne ka liye kon kon se books market me available he
IBPS EXAM BOOK मिल जायेंगे. amazon से खरीद सकते हो..
ibps form kha milega
जब ibps बैंक जॉब की vacancy’s आएगी तब आप फॉर्म भर सकते है.
MAi b. Com kar Rahi Hu or bank me po ki post pana chahte Hu uske liye Mujje Konse books ko padhne chhahiye Jisse easily mai ibps exam clear Kar saku clearly detail de Konse book Konse syallbus Konse subject Par focus kru
आप यहां क्लिक करे. बुक के लिए गूगल पर सर्च कीजिये. “IBPS PO BOOK” ऐसे लिखकर..
Mai to baf kr rhi hu mujhe bhi bank me job krna h to iske liye Kya kru???
आपको बैंकिंग की तैयारी करनी चाहिए.
Thanks batane ke lia
Sir mai avi science se isc kr rha hu mere ko banking me jane ka shauk hai to mai ab kya padu
आप ग्रेजुएशन के बाद बैंकिंग की तैयारी कर सकते है.
जब vacancy निकलती है, तब अप्लाई करना है.
Sir my regular se perhay nahi ker rahi hon to kya my is job ki tayari ker sakti hon
ऐसा नहीं है, कर सकती है. आप जिस यूनिवर्सिटी से पढाई कर रही है वो मान्यताप्राप्त होनी चाहिए.
Sir IBPS exam ki vacancy kab Nikalti Hai
हर साल निकलती है, बैंकों के रिक्त पदों के जरुरत के अनुसार..
Sir me ats ka sudent hu aur me ba kr raha hu mujhe bank me nokri mil sakti h
जी हां, मिल सकती है.
kya sir IBPS exame mai 12th ke baad kar sakta hu [koi greduetion ki maang nhi hai]
आपके कहने का मतलब, आप 12वीं के बाद IBPS की तैयारी करना चाहते है, क्या यही है..
sir me degree ke sath IBPS exam de sakta houn ya nei .
हां दे सकते है. पर डिग्री के बाद देने से काफी फायदा होता है. क्योंकि डिग्री के बाद क्लर्क, पीओ जैसे कई पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते है.
Namste sir ji
Main B. sc(math) se graduate hun
Mera marks 54.75% hai
Kya main PO ke liye apply kar sakta hun
Sir main canfuse hun
Please help me sir
Pawan kumar जी आप अप्लाई कर सकते है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे
Bank me job ke lie 12Th me koun sa subject let
बैंकिंग के लिए कॉमर्स बेस्ट है..
Sir After 12th private bank m job kese le sakte h plss give me information
इसके लिए आपको बैंक से कांटेक्ट करना होगा या Vacancy आने पर अप्लाई करना होगा.
Hii , sir
Really you explained very well
Here I fond all my doubts thank you sir for share this information
Hey sir
I want to ask you something about bank job
I am passed 12th this year
How should I start my preparation please reply me
Click here
SIR IBPS RRB KI MENS EXAM KB SE HAI
Go to ibps website & check there..
Sir after 12th how can apply the job on flipkart please make a contant on it
जल्द ही इससे सबंधित एक आर्टिकल लिखा जाएगा.