आधार कार्ड एक बहुत Important document माना जाता है। आज सभी Government अथवा Private सेक्टर में आधार कार्ड सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में देखा जाता है। उसी तरह सभी भारतीय बैंकों में Pan card की तरह आधार कार्ड को एक अहम् दस्तावेज समझा जाता है। सरकारी तथा बैंकों के निर्देशानुसार अपने बैंक खाते में आधार नंबर लिंक होना अनिवार्य है। यदि आपके बैंक अकाउंट में Aadhaar number link नहीं है तो करवा ले अन्यथा आपको भविष्य में परेशानी हो सकती है।
आधार कार्ड Bank account से जुड़ा होने के अथवा बैंक खाते में आधार नंबर लिंक होने के कई सारे फायदे है, जिनके बारे में हम आगे जानने वाले है। आज हम इस आर्टिकल में Aadhar card bank account me link hai ya nahi kaise check kare इसकी जानकारी जानने वाले है। सरकारी आदेशानुसार सभी Bank account holders को अपने बैंक खाते में आधार नंबर लिंक करना जरुरी हो गया है, इसलिए कई खातेदारों ने बैंक में जाकर आधार कार्ड की Xerox copy दी है। लेकिन क्या बैंक के कर्मचारीयों ने आपके बैंक खाते में आपका आपका आधार नंबर लिंक किया है, यदि आप इस उलझन में है तो हम आपको बता देते है की, आप बिना बैंक जाये इस समस्या को हल कर सकते है अर्थात आपका आधार कार्ड बैंक खाते से जुड़ा है या नहीं यह घर बैठे बैठे अपने मोबाइल पर चेक कर सकते है।
.
*99# Banking service से पता लगाए आपका आधार कार्ड बैंक खाते से जुड़ा हुवा है या नहीं
भारत सरकार ने कई सारी नई योजनाओं का शुभारभ किया है, जिसमे *99# Banking service का नाम आपने तो सूना ही होगा उस सर्विस के माध्यम से हम बिना बैंक जाये, बिना इंटरनेट से, घर बैठे अपने एंड्राइड अथवा Simple mobile पे भी आधार नंबर बैंक खाते में लिंक है या नहीं यह बहुत ही आसानी से चेक कर सकते है। यह सर्विस बिलकुल निशुल्क है और इसकी प्रक्रिया बहुत सरल भी है, इस सर्विस का उपयोग हर कोई Mobile user कर सकता है।
आधार नंबर बैंक खाते में लिंक है या नहीं अथवा आपका आधार कार्ड बैंक खाते से जुड़ा है या नहीं यह चेक करने के सिर्फ आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते में रजिस्टर्ड होना आवश्यक है। यदि आपका मोबाइल आपके बैंक अकाउंट में Add / Registered नहीं है करवा लीजिये *99# बैंकिंग सर्विस का लाभ उठाने के लिए या फिर बैंक से सबंधित अन्य सुविधाओं का लाभ लेने के लेने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते में दर्ज होना जरुरी है। यदि आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट में ऐड है तो आप आगे दिए हुए Step follow करे, आपका आधार कार्ड बैंक खाते से जुड़ा है या नहीं यह जानने के लिए।
.
आधार नंबर बैंक खाते में लिंक है या नहीं कैसे पता करे – Aadhar number link in bank
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में *99# डायल करें।
2. उसके बाद 12 डिजिट का अपना आधार नंबर दर्ज करे और Ok करें।
3. उसके बाद आधार नंबर सही है या नहीं इसके पुष्टि के लिए 1 डायल करे।
4. इसके बाद मोबाइल पर जानकारी मिल जाएगी की, बैंक अकाउंट में आधार लिंक किया गया है या नहीं, यदि आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से जुड़ा हुवा है तो वो कब जोड़ा गया अर्थात आपके बैंक खाते में आपका आधार कार्ड कब लिंक किया गया और कौन कौनसे बैंक में आपका आधार नंबर लिंक किया गया है इसकी सभी जानकारी मिल जाएगी।
इस तरह आप बिना बैंक जाये, बिना Internet के भी एक सिंपल मोबाइल पर भी *99# बैंकिंग सर्विस का उपयोग करके जान सकते है की आपका आधार नंबर बैंक खाते में लिंक है या नहीं।
अगर “आधार नंबर बैंक खाते में लिंक है या नहीं कैसे पता करे” यह जानकारी पसंद आये तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेअर करे तथा इस लेख संबंधी अगर किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वो हमें अवश्य बताये।
Tricks King says
Hey bro plz don't share other site links
Anonymous says
paydayloans
same day loans
apply for payday loans
payday loan no credit check
PEEYUSH says
GOOD INFORMATION SIR
VERY INMPORTANT FOR ALL PEOPLE
THANK YOU SIR
Rajendra Kumar Dhruva says
Mera mobile bank khata mein registry karna chahta hun
Tricks King says
कौ नसे बैंक में आपका अकाउंट है?