कॉलेज और यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप (Higher Education Scholarship) उच्च शिक्षा विभाग की इस स्कॉलरशिप के लिए ऐसे करे आवेदन।
Online Colleges, Degree Course, Classes, Salary, Personal, Car, Motor Loan Insurance, Higher Education Scholarship Scheme.
Education loan | Mark-sheet loan | Pashpalan loan | Emergency loan | KCC loan | Aadhaar loan
कॉलेज और यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए स्कालरशिप (Higher Education Scholarship)
उच्च शिक्षा विभाग (Department of higher education) के अंतर्गत कॉलेज और यूनिवर्सिटी के छात्रों को स्कालरशिप दी जा रही है, यह स्कॉलरशिप सेंट्रल सेक्टर स्कीम (Central sector scheme) के अंडर में आती है, योग्य स्टूडेंट्स इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
यह स्कॉलरशिप कम आय वाले परिवारों से मेधावी छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के दृष्टिकोण से दी जा रही है, ताकि उन्हें उच्च शिक्षा (Higher education) करने के दौरान वित्तीय समस्याओं का सामना न करना पढ़े और उन्हें आगे की पढाई करने में सहायता मिल सके।
जानकारी के लिए आपको बता दे की, यह स्कॉलरशिप वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा (Senior Secondary Examination) के परिणामों के आधार पर प्रदान की जाती है।
इस स्कीम की अधिक जानकारी के लिए आप नेशनल वेबसाइट पोर्टल यानी की https://scholarships.gov.in/ इस वेबसाइट पर विजिट करे। वहां पे “Central Scheme ” विकल्प पे क्लिक करे। उसके बाद “Department of higher education” स्कीम पे क्लिक करे। अब उसमे आपको “Central Sector Scheme Of Scholarships For Collage and University Students” यह स्कीम दिखाई देगी। अब इसके सामने आपको “Guideline” विकल्प दिखाई देगा उसपे क्लिक करे और इस स्कीम से जुडी सारी जानकारी हासिल करे।
इस स्कॉलरशिप के लिए कौन अप्लाई कर सकते है, कब तक अप्लाई कर सकते है, इसकी जानकारी आपको वहीँ पर मिल जायेगी। आइये अब जानते है इस वेबसाइट के लिए कैसे अप्लाई करे, इस बारे में।
“Central Sector Scheme Of Scholarships For Collage and University Students” के लिए कैसे अप्लाई करे
>> सबसे पहले आप https://scholarships.gov.in/इस वेबसाइट पर विजिट करे। वहां पे “Central Scheme ” विकल्प पे क्लिक करे। उसके बाद “Department of higher education” स्कीम पे क्लिक करे। अब उसमे आपको “Central Sector Scheme Of Scholarships For Collage and University Students” यह स्कीम दिखाई देगी। उसके सामने “Apply” का विकल्प दिखाई देगा उसपे क्लिक करे।
>> उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, उसमे New Student-Register Here इस विकल्प पे क्लिक करना है। अब आपके सामने प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम की गाइडलाइन आ जाएगी, उसे अच्छे से पढ़ ले ताकि आपको इस योजना के बारे में सविस्तर जानकारी प्राप्त हो सके।
>> उसके बाद Continue पे क्लिक करके आगे बढना है।
>> अब आपके सामने एक फॉर्म आएगा उसमे जो जानकारी मांगी गई है वो भरना है।
>> उसके बाद दर्ज की गई जानकारी एक बार जांच लेना है, ये इसलिए की आपके द्वारा भरी गई जानकारी सही है या नहीं।
>> उसके बाद सभी शर्ते एक्सेप्ट करके, कैत्प्चा कोड भरके निचे दी गई Register बटन पे क्लिक करना है।
>> अब आपका रजिस्ट्रेशन हो चूका होगा, आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर “स्टूडेंट्स अप्लिकेंट आयडी” दिख रही होगी, उसे अपने पास लिखके रखना है।
>> अब आपको Continue बटन पे क्लिक करना है, उसके बाद लॉग इन के लिए कहा जाएगा, वहां “स्टूडेंट्स अप्लिकेंट आयडी” दर्ज करना है और पासवर्ड में स्टूडेंट्स की DOB टाइप करना है साथ ही कैप्त्चा बॉक्स में कैप्त्चा कोड दर्ज करना है, उसके बाद लॉग इन कर देना है।
>> अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पे एक OTP आएगा, उसे OTP बॉक्स में दर्ज करना है और उसके बाद Confirm OTP बटन पे क्लिक करना है।
>> उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, उसमे आपको अपना पासवर्ड चेंज करना है, आप उसमे अपने पसंद का कोई भी पासवर्ड रख सकते है, उसके बाद आपको Submit बटन पे क्लिक करना है।
>> उसके बाद फिर से एक नया पेज खुलेगा, उसमे आपको Apply बटन पे क्लिक करना है, अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर एक फॉर्म खुलेगा, उसमे आपको मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी जांचकर भरनी है। ताकि आपको आगे किसी भी तरह बदलाव करने की जरुरत ना पड़े।
>> अब उसके बाद आपको Save & Continue पे क्लिक करना है।
>> अब उसके बाद जरुरी कांटेक्ट डिटेल्स भरनी है और अन्तः में Final Submit बटन पे क्लिक करना है।
>> अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आपने जो फॉर्म भरा था, वो पूरा दिखाई देगा, अब आपको उसे प्रिंट कर लेना है।
इस तरह आप बहुत ही आसानी से उच्च शिक्षा विभाग की इस (Higher Education Scholarship) स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
Related article:
- 12वीं के बाद इन Scholarship Schemes के जरिये कर सकते है आगे की पढ़ाई
- लड़कियों को दी जा रही है यह स्कॉलरशिप, जल्द करे आवेदन
- Pre Matric Scholarships के लिए कैसे अप्लाई करे जाने यहां
- Post Matric Scholarships के लिए कैसे अप्लाई करे जाने यहां
- नेशनल स्कॉलरशिप के लिए कैसे करें अप्लाई
- लड़कियों को मिलेगी 10000 की स्कॉलरशिप
Tags: Online Colleges, Degree Course, Classes, Salary, Scholarship Scheme, Personal, Car, Motor Loan Insurance, Higher Education Scholarship Scheme.
Related keyword: कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति (Higher Education Scholarship) उच्च शिक्षा विभाग की इस स्कॉलरशिप के लिए ऐसे करे आवेदन।
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े:
इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्र व Social sites पर शेयर
Thanks for sharing this article. useful for me.
Thank you too.. Nitin Ji.