पीपीडी नेटवर्क (PPD Network) क्या है, पीपीडी नेटवर्क से पैसे कैसे कमाए, पीपीडी नेटवर्क से जुडी सभी जानकारी (What is PPD Network, All information about PPD network) इन हिंदी।
Online Colleges, Degree Course, Classes, Salary, PPD Money, Personal, Car, Motor Loan Insurance, PPD Network-Site Money Making Tips.
Education loan | Mark-sheet loan | Pashpalan loan | Emergency loan | KCC loan | Aadhaar loan
पीपीडी नेटवर्क (PPD Network) से पैसे कैसे कमाए, पीपीडी नेटवर्क क्या है, इन हिंदी
वर्तमान समय में ऑनलाइन पैसे कमाने के कई अवसर उपलब्ध हो गए है। आप घर बैठे थोडा स्मार्ट वर्क (Smart work) करके अच्छी खासी इनकम जनरेट कर सकते है। लेकिन आपको हमेशा याद रखना है की ऑनलाइन पैसे कमाना इतना आसान भी नहीं होता है। सिर्फ 2-4 दिन काम करके आप अच्छी इनकम कर सकते है ऐसा यदि आप सोचते है तो आप बिलकुल गलत सोचते है।
हर अलग वेबसाइट की अपनी एक टर्म एंड कंडीशन (Term and condition) होती है, आपको उसे फॉलो करते हुए ही आगे बढ़ना होता है। यदि आप उन्हें फॉलो नहीं करते है आप ऑनलाइन पैसे बिलकुल नहीं कमा सकते है। कई लोग वेबसाइटों की बिना टर्म एंड कंडीशन पढ़े ऑनलाइन काम (Online work) शुरू कर देते है और फिर कुछ दिन काम करते है और बंद कर देते है, ऐसा काम कभी न करे।
जब तक आप ऑनलाइन में किसी भी काम के बारे में पूरी जानकारी हासिल न कर ले तब तक उस काम को न करे, हर वेबसाइट पर काम के बारे में गाइडलाइन एंड एफएक्यू (Guideline and faq) दिए जाते है पहले उसे अच्छी तरह पढ़ ले। जब आपको काम के बारे में पूरी जानकारी हो जाए उसके बाद इन्टरनेट पर उस वेबसाइट का रिव्यु (Website Review) देखे। किसी अच्छे इन्टरनेट एक्सपर्ट (Internet Expert) से उस वेबसाइट के बारे में पता करे की वो वेबसाइट लीगल (Website legal) है या नहीं।
यह सब कुछ जानकारी प्राप्त करने के बाद ही आप ऑनलाइन काम शुरू करे, क्योंकि कई लोगों के मुताबिक़ कई लोग फ्रौड के शिकार हुए है। इसलिए यदि आप इससे बचना चाहते है तो आपको बड़े ही सावधानी से और थोडा रिसर्च करके ही ऑनलाइन पे किसी भी काम की सुरुवात करनी चाहिए।
आइये आज हम इस आर्टिकल में पीपीडी नेटवर्क क्या है और पीपीडी नेटवर्क से पैसे कैसे कमाए, इस बारे में जानते है (What is PPD Network, PPD Site Se Paise Kamaye) इन हिंदी।
पीपीडी नेटवर्क क्या है (What is PPD Network)
पीपीडी नेटवर्क (PPD Network) यानी की, पे पर डाउनलोड (Pay per download) नेटवर्क। यह एक ऐसा नेटवर्क जिससे आप हजारो लाखो रुपये घर बैठे कमा सकते है। आपको बता दे की आप इससे कई तरह से इनकम प्राप्त कर सकते है। कहने का मतलब.. इसमें आपको कमाई के कई आप्शन मिल जायेंगे। आइये आगे जानते है पे पर डाउनलोड नेटवर्क अर्थात पीपीडी नेटवर्क से कैसे कमाई होती है (How to earn from PPD network) इस बारे में।
पीपीडी नेटवर्क से कमाई कैसे करें (How to earn from PPD network)
पीपीडी नेटवर्क यानी पे पर डाउनलोड नेटवर्क। डाउनलोड नेटवर्क शब्द से ही आपको समज आ चुका होगा की इसमें डाउनलोडिंग के पैसे मिलते है। जैसे की हमने ऊपर बताया की इसमें कमाई के कई आप्शन होते है, आइये हम उन आप्शन के बारे में बारे में जानते है।
- Refer and earn program से पैसे कमाए
- Openload.co से पैसे कमाए
- UplaodOcean से पैसे कमाए
- UsersCloud से पैसे कमाए
इसके अलावा कई पीपीडी वेबसाइटस इन्टरनेट पर मौजूद है, जिससे आप पैसे कमा सकते है। आइये पीपीडी नेटवर्क से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में विस्तार से जानते है। तो चलिए सबसे पहले हम रेफ़र एंड अर्ण प्रोग्राम (Refer and earn program) से पैसे कैसे कमाए जाते है, इस बारे में जानते है।
रेफ़र एंड अर्ण प्रोग्राम (Refer and earn program) से पैसे कैसे कमाए:
वर्तमान समय में इन्टरनेट पर ऐसे कई वेबसाइट/एप्प है जो रेफ़र एंड अर्ण प्रोग्राम चलाते है। जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट, तेज एप्प, भीम एप्प, कई शोपिंग एप्प, कई रिचार्ज एप्प, कई बैंकिंग एप्प आदि। आप इनके तहत अच्छी खासी इनकम जनरेट कर सकते है।
रेफ़र एंड अर्ण (Refer and earn) का मतलब अपने लिंक के तहत किसी को जोड़ना और उससे पैसे कमाना। जब आप किसी एप्प पर अपना अकाउंट बनाते है तो उसमे आपको एक रेफरल लिंक (Referral link) मिलती है। जब कोई उस लिंक पे क्लिक करके वह एप्प डाउनलोड करता है और उसपे अकाउंट बनाता है तो उससे आपको पैसे दिए जाते है। जानकारी के लिए आपको बता दे की आप एक दोस्त को रेफ़र करने पर 10 रुपये से 200 रुपये तक कमा सकते है, इसमें हर एप्प से अलग अलग कमीशन मिलती है।
ओपनलोड डॉट को (Openload.co) से पैसे कैसे कमाए:
यह एक पीपीडी साइट (PPD Site) है और यह वर्ल्ड की सबसे ज्यादा पेमेंट देने वाली वेबसाइट है। इसमें आप फ्री में अपना अकाउंट बना सकते है और कोई भी ऑडियो-विडियो, इमेज फाइल फ्री में अपलोड कर सकते है। जैसे मूवीज, ट्रेलर, आडियो-विडियो सोंग्स, फोटोज आदि अपलोड कर सकते है।
फाइल अपलोड करने के बाद उस फाइल की लिंक शेयर करनी है, जब कोई उस लिंक पे क्लिक करके वह फाइल डाउनलोड (File download) करता है तो उसपे आपको कमाई होती है। अधिकतर फिल्म वेबसाइटे पैसे कमाने के लिए इसी साइट का उपयोग करते है।
इस वेबसाइट पर आपको रिमोट अपलोड (Remote upload) का एक विकल्प मिल जाएगा, जिसमे आपको किसी भी विडियो की सिर्फ लिंक डालना है, 10 सेकंड में चाहे कितनी भी बड़ी मूवी क्यों ना हो अपलोड हो जायेगी और इससे आपका इंटरनेट डेटा (Internet data) भी खर्च नहीं होगा।
इस वेबसाइट से आप अधिक पैसे इसलिए कमा सकते है क्योंकि लोग फिल्मे बहुत ज्यादा देखते है, यदि आप कोई फिल्म अपलोड (Film uploads) करके उसकी लिंक सोशल साइट्स/एप्प पर शेयर करते है तो आप उससे हजारो-लाखो रुपये भी कमा सकते है।
इसके लिए आपको पहले https://openload.co/इस वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बनाना है, उसके बाद कुछ ऑडियो-विडियो फाइल्स अपलोड करने है। उसमे बाद उसमे दिए गए आप्शन एफिलिएट प्रोग्राम (Affiliate program) में अकाउंट बनाना है। उसके बाद अच्छी-अच्छी ऑडियो-विडियो फाइल्स अपलोड (Audio-video files upload) करने है और उनकी लिंक शेयर करनी है।
जितने ज्यादा लोग आपके लिंक द्वारा वह फाइल्स डाउनलोड (Files download) करेंगे उतनी ही उससे आपको कमाई होगी। आपको बता दे की, इस वेबसाइट का पेआउट रेट (Payout rate) हर देश के लिए अलग अलग है और इससे कमाया हुवा पैसा आप पेपल अकाउंट (Paypal account) से अपने बैंक अकाउंट (Bank account) में ले सकते है।
आपको बता दे की, UplaodOcean और UsersCloud वेबसाइटे भी Openload.co की तरह ही है। यदि आप चाहे आप इन साइटों पर अपना अकाउंट बनाकर, उसमे फाइल्स अपलोड करके उन्हें शेयर करके पैसे कमा सकते है।
यह भी जरुर पढ़े:
- iWriter से पैसे कैसे कमाए
- बिना पैसा लगाए पैसा कमाए
- फेसबुक पैसे कैसे कमाती है
- गूगल से लाखो रुपये कमाए
- फ्लिपकार्ट से पैसे कमाए
Tags: Online Colleges, Degree Course, Classes, Salary, PPD Money, Personal, Car, Motor Loan Insurance, PPD Network-Site Money Making Tips.
Related keyword: पीपीडी नेटवर्क (PPD Network) क्या है, पीपीडी नेटवर्क से पैसे कैसे कमाए, पीपीडी नेटवर्क से जुडी सभी जानकारी (What is PPD Network, PPD Site Se Paise Kamaye) इन हिंदी।
दोस्तों, यदि आपको “पीपीडी नेटवर्क (PPD Network) से पैसे कैसे कमाए” यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे अपने दोस्तों में एवं परिचित लोगों में शेयर जरुर करे तथा इस आर्टिकल से रिलेटेड आपका कोई भी सुझाव या सवाल हो तो आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें पुछ सकते है।
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े:
इस तरह की रोचक खबरे प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरुर करे और इस लेख को Social sites पर Share करना ना भूले।
Nitin Bhandari says
Good article, thanks for sharing this post.
Tricks King says
Thank you too.. Nitin Ji.
Mitrabuzz says
thanka for sharing
Baby jakhar says
sir I want to do this job
Tricks King says
अभी openload.co इंडिया में अलाव नहीं है.
Monu says
Hello sir and mem
Tricks King says
बोलो आप पूछना चाहते है?
Prakash sen says
Kishe dunlod kre
Tricks King says
कृपया अपना सवाल पूरा लिखे.