• जॉब्स & करियर
  • गवर्नमेंट सर्विस
    • Sarkari Naukri | सरकारी नौकरी
    • Sarkari Yojana | सरकारी योजना
    • Government Jobs | Govt Jobs | Latest Govt Jobs
  • पैसे कमाए
  • GK – जनरल नॉलेज
    • इतिहास
    • प्रश्न उत्तर
    • Full Form
  • डाक्यूमेंट्स
    • आधार कार्ड
    • PF – EPF – UAN
    • पैन कार्ड
    • राशन कार्ड
    • वोटर आईडी कार्ड
  • टिप्स & ट्रिक्स
    • बैंकिंग टिप्स
    • कंप्यूटर टिप्स
    • मोबाइल टिप्स
    • एजुकेशनल टिप्स
    • फेसबुक टिप्स
    • सिक्यूरिटी टिप्स
    • हेल्थ टिप्स
    • व्हाट्सएप्प टिप्स
    • जीमेल टिप्स
  • अधिक
    • ज्योतिष
      • कुंडली दोष
      • राशिफल
        • राशि की जानकारी
        • लड़कियों के नाम
        • लड़को के नाम
    • Interesting Facts
    • Event
    • Movies
    • सवाल जवाब
    • मोटिवेशनल
      • लव स्टोरीज
      • कहानियां
    • जीवनी, रोचक बाते
    • रैम – मेमोरी कार्ड – पेनड्राइव
    • शायरी – स्टेटस – जोक्स – सुविचार

Abletricks.Com

Hindi Tips And Tricks

Mudra Loan कैसे ले




Height कैसे बढ़ाए | Height बढ़ाने के आसान व घरेलु उपाय

by Tricks King 19 Comments

Height Kaise Badhaye | Height Badhane Ke Tarike – अगर आप जानना चाहते है कि हाइट कैसे बढ़ाये, तो यह लेख आपके लिए ही है. इस लेख में आप हाइट (Height) कैसे बढ़ाये और हाइट बढ़ाने के उन तरीकों के बारे में जानेंगे जो हाइट बढ़ाने के लिए काफी कारगर साबित होते हैं.

बहुत से लड़के और लड़कियां कम उम्र में ही इस सोच में पड़ जाते हैं कि हाइट (Height) कैसे बढ़ाएं और हाइट बढ़ाने के लिए क्या करें. आपको बता दूँ कि आपकी हाइट कितनी होगी, इसमें आपके आनुवंशिकी (Genetics) गुण बहुत ही अहम भूमिका निभाते हैं.

आनुवंशिकी गुणों का मतलब है; आपके माता-पिता और पूर्वजो द्वारा प्राप्त गुण. यदि आपके माता-पिता की हाइट (Height) 5 फुट होगी, तो आपकी हाइट भी 5 फुट हो सकती है या उससे एक दो-इंच ज्यादा या उससे एक-दो इंच कम भी हो सकती है.

यह बात जितनी सच है, उतनी ही सच यह भी है कि अगर आप अपनी हाइट (Height) बढ़ाने के लिए कुछ असरदार तरीके आजमाते है तो यकीनन आपकी हाइट आपके माता-पिता से भी ज्यादा बढ़ सकती है.

Height Kaise Badhaye - हाइट बढ़ाने के आसान व घरेलु उपाय
Height kaise badhaye in hindi

वर्तमान में बहुत से लड़के-लड़कियां गूगल पर Height kaise badhaye या Height badhane Ka Tarika या How to increase height in hindi ऐसा लिख कर गूगल पर सर्च करते रहते है. क्योंकि वे अपनी हाइट बढ़ाना चाहते है और अपनी हाइट बढ़ाने के लिए वे आसान तरीके खोजते रहते है, ताकि किसी भी तरह उनकी हाइट बढ़ जाए.

बहुत से लड़के और लड़कियां अपनी हाइट (Height) कम होने के कारण खुद को कमजोर या छोटा महसूस करने लगते हैं और इससे उनका कॉन्फिडेंस कम हो जाता है, ऐसा तब होता है जब सामने वाले व्यक्ति की हाइट उनसे ज्यादा हो.

अच्छी हाइट (Height) हर किसी को पसंद होती है और ये व्यक्ति के व्यक्तित्व में निखार लाती है फिर चाहे वो लड़का हो फिर लड़की. अच्छी हाइट न केवल आपका आत्मविश्वास बढ़ाती है, बल्कि हर किसी का ध्यान भी अपनी तरफ खिंचती है.

यही कारण है कि बहुत से लड़के और लड़कियां गूगल पर हाइट कैसे बढ़ाये (Height kaise badhaye) से जुड़ी जानकारियां सर्च करते रहते हैं, ताकि वे किसी भी तरह से अपनी हाइट को बढ़ा सकें.

इसी को ध्यान में रखते हुए इस लेख में हम हाइट कैसे बढ़ाये (How to increase height in hindi) और हाइट बढ़ाने के आसान और घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं.

हाइट कैसे बढ़ाए (Height Kaise Badhaye in Hindi)

बहुत से लड़के-लड़कियां अपनी हाइट (Height) बढ़ाने के लिए तरह-तरह के तरीके आजमाते हैं, किसी को उससे फायदा होता है, तो किसी को कई तरीके आजमाने के बावजुद भी फायदा नहीं होता है.

इसके अलावा कई लड़के-लड़कियां अपनी हाइट बढ़ाने के लिए अंग्रेजी दवा या टीवी पर विज्ञापन दिखाकर बेची जाने वाली हाइट बढ़ाने की दवा (Height increase medicine) का इस्तेमाल करते हैं.

लेकिन ये सभी दवाइयाँ भी गलत साबित होती हैं और नतीजा शून्य, साथ ही उनका पैसा भी बर्बाद होता है. इतना ही नहीं, अंग्रेजी दवा के इस्तेमाल से कई लोगों पर साइड इफेक्ट भी होते हैं.

इसलिए ऐसी दवाओं के झांसे में न आएं और अपनी हाइट बढ़ाने के कुछ ऐसे तरीके आजमाएं जिससे आपकी हाइट (Height) बढ़ सके और आपको उनसे कोई साइड इफेक्ट भी न हो.

तो आइए आगे बढ़ते और जानते हैं कि आपको अपनी हाइट (Height) बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए.

हाइट बढ़ाने के लिए दवाइयां (Height increase medicine)

हाइट (Height) बढ़ाने के लिए कोई भी ऐसा तरीका न अपनाएं, जिससे आपका पैसा बर्बाद हो और आपके शरीर को भी नुकसान हो. कई बार कुछ गलत उपाय कुछ गलत परिणाम भी दे सकते हैं.

जैसे साइड इफेक्ट और संक्रमण. प्रत्येक मानव शरीर की स्थिति अलग-अलग होती है, इसलिए जब भी किसी दवा का उपयोग करना हो तो उससे पहले यह जानना जरूरी है कि इसके क्या दुष्प्रभाव हो सकते हैं.

इससे हमारा तात्पर्य यह है कि किसी भी दवा का उपयोग करने से पहले आपको डॉक्टर से सलाह अवश्य लेनी चाहिए. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप अपने शरीर के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, यह आपके शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है.

इससे बेहतर यह होगा कि आप हाइट (Height) बढ़ाने के लिए नो-रिस्क (बिना जोखिम वाले) उपाय आजमाएं, जिससे आपकी हाइट भी बढ़ेगी और कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा.

तो आइये जानते है हाइट (Height) बढ़ाने के उन घरेलु उपायों के बारे में, जिससे आपकी हाइट भी बढ़ेगी और कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा.

हाइट बढ़ाने के घरेलु उपाय (Height badhane Ke Tarike)

अगर आप जानना चाहते हैं कि अपनी हाइट कैसे बढ़ाएं (Height kaise badhaye) या आप हाइट बढ़ाने के तरीके (Height badhane ke tarike) ढूंढ रहे हैं, तो नीचे दिए गए तरीके आपकी हाइट बढ़ाने के लिए कारगर साबित हो सकते हैं.

1. नियमित व्यायाम करे (Exercise regularly)

रोजाना व्यायाम करने से नसों में रक्त संचार बढ़ता है, दौड़ना, रस्सी कूदना, खेलकूद में शामिल होना, लंबे समय तक पाइप पर लटके रहना, तैरना, साइकिल चलाना, शरीर को स्ट्रेच करना, पंजों पर खड़े होना इन तरीकों से आप अपनी हाइट (Height) बढ़ा सकते है.

नियमित व्यायाम करे | Height Kaise Badhaye
Height Kaise Badhaye

अगर आप अपनी हाइट (Height) बढ़ाना चाहते है तो आपको झुक कर नहीं बैठना चाहिए, चलते और बैठते समय कमर सीधी रखनी चाहिए, समय पर भोजन करना चाहिए और समय पर सोना भी चाहिए. आपको बता दूँ की पूरी नींद लेना भी हाइट बढ़ाने के लिए जरुरी है.

यह हमेशा ध्यान रखे: हाइट बढ़ाने के लिए एक्सरसाइज से बेहतर कोई तरीका नहीं है, इसलिए नियमित रूप से एक्सरसाइज करें. हो सके तो सुबह और शाम दोनों समय एक्सरसाइज करें.

इसके अलावा हाइट (Height) बढ़ाने के लिए योगा में कोबरा पोज, ताड़ासन क्रिया और सूर्य नमस्कार करना बहुत ही लाभदायक होता है. इसलिए यह भी आप रोजाना कर सकते है.

2. अस्वगन्दा औषधि का उपयोग करें (Use ashwagandha medicine)

अश्वगंधा एक औषधि है. इस दवा में ज्यादातर पोषक तत्व हाइट (Height) बढ़ाने के लिए पाए जाते हैं. यह दवा हड्डियों को बढ़ाती है, हड्डियों को मजबूत करती है और शरीर में ह्यूमन ग्रोथ हार्मोन (Human growth hormone) को बढ़ाती है.

Ashwagandha | Height kaise badhaye
Height kaise badhaye

आयुर्वेद में अश्वगंधा औषधि के कई फायदे बताए गए हैं, जिनका इस्तेमाल हमारे शरीर के विकास के लिए किया जाता है. यह दवा बड़े मेडिकल स्टोर पर मिल जाती है या फिर रामदेव बाबा के पतंजलि स्टोर में जरूर मिलेगी.

रात को सोने से पहले एक कप गाय के दूध में 2 चम्मच अश्वगंधा पाउडर मिलाकर घोलकर पी लें. इस प्रक्रिया को 3 महीने तक रोजाना दोहराएं. यह उपाय आपकी हाइट (Height) बढ़ाने में मदद करेगा.

3. गाजर अधिक खाएं (Eat more carrots)

गाजर में अधिक मात्रा में खून बढ़ाने वाले एव हाइट (Height) बढ़ाने वाले पोषक तत्व मौजूद होते है, उन पोषक तत्वो से हमारी बढ़ने में मदद मिलती है.

Carrots | Height kaise badhaye
Height kaise badhaye

4. हेल्थी खाना खाएं (Eat healthy)

रोजाना खाने में हरी सब्जिया, पालक, ब्रोकोली, गोभी, कद्दू, गाजर, टमाटर, चुकदंर, फल, दाल, मूंगफली, केले, अंगूर मांस, दूध दही, अंडा, सोया बीन, मशरूम आदि सेवन करे. शरीर में कैल्सियम, प्रोटीन, विटामिन खाने के द्वारे ही मिलते है. इसीलिए हेल्थी खाना खाये और अपनी पाचनशक्ति को बढ़ाए.

Eat healthy

  • दूध में कैल्शियम भरपूर होता है जो हड्डियों के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण खनिज है, इसमें कैल्शियम के साथ विटामिन ए और प्रोटीन भी होता है, इसके रोजाना सेवन से हाइट (Height) कुछ इंच तक बढ़ सकती है.
  • ‘अंडा’ पोषक तत्वों का खजाना माना जाता है. इसमें विटामिन-सी के अलावा लगभग सभी तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं. हड्डियों को मजबूती देने के साथ-साथ एक शोध के अनुसार रोजाना अंडे खाने से हाइट (Height) भी बढ़ती है.

ह्यूमन ग्रोथ हार्मोन में वृद्धि होने के लिए शरीर में कैल्सियम, प्रोटीन, विटामिन की बहुत आवश्यकता होती है, जो सिर्फ खाने के द्वारे ही मिल सकते है, इसलिए हेल्दी खाना खाए. इसके अलावा मीठा कम खाएं और युवावस्था में सिगरेट-शराब पीने से बचें.

5. जंक फूड न खाएं (Don’t eat junk food)

बाहर का खाना आपके शरीर के लिए बहुत हानिकारक हो सकता है. ऐसी चीजें खाने से न केवल आपका पेट खराब होता है, बल्कि यह हाइट (Height) को बढ़ने से रोकने वाले कारक के रूप में भी काम कर सकता है. इसलिए हमेशा घर में बना हेल्दी खाना ही खाएं.

Don't eat junk food

6. भरपूर पानी पीयें (Drink plenty of water)

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि अधिक पानी पीने से शरीर में मौजूद विषैले पदार्थ बाहर निकल जाते हैं, जिससे शरीर की वृद्धि होती है. इतना ही नहीं, पानी पीने से शरीर में गैस कम बनती है, जो हार्मोन की गतिविधि को बढ़ाने में मदद करती है.

Drink plenty of water

7. मानसिक रूप से स्वस्थ रहें (Be mentally healthy)

मानसिक स्वास्थ्य से प्रभावित होना आपके पूरे शरीर को प्रभावित कर सकता है और यह आपकी हाइट (Height) न बढ़ने या हाइट रुकने का कारण भी बन सकता है. इसलिए अगर आपको कोई मानसिक परेशानी है तो जल्द से जल्द किसी अच्छे डॉक्टर से संपर्क करें.

Be mentally healthy

8. विटामिन डी प्राप्त करे (Get vitamin D)

अगर आप अपनी हाइट (Height) बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके शरीर की हड्डियों का विकास होना चाहिए और इसके लिए विटामिन डी बहुत ही महत्वपूर्ण है. आप सूरज की रोशनी से प्राकृतिक रूप से विटामिन डी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए बस सुबह की धूप में सिर्फ 15 मिनट बैठें या टहलें.

Get vitamin D

 

FAQ (Height Kaise Badhaye)

Q: 1 दिन में हाइट कैसे बढ़ाए?

Ans: किसी भी इंसान की हाइट 1 दिन में नहीं बढ़ सकती. कई महीनों के अथक प्रयासों के बाद, कुछ इंच की हाइट (Height) बढ़ती है.

Q: 7 दिन में हाइट कैसे बढ़ाए?

Ans: 7 दिनों में किसी भी व्यक्ति की हाइट नहीं बढ़ सकती है. लेकिन अगर वह लगातार 30 दिन से लेकर 3 महीने तक हाइट (Height) बढ़ाने के लिए उपरोक्त तरीके आजमाता है तो उसकी हाइट कुछ इंच बढ़ जाती है.

Q: 15 दिन में हाइट बढ़ाने का तरीका बताये.

Ans: रोजाना लंबे समय (दिन में दो बार, सुबह और श्याम) तक पाइप पर लटके रहना, तैरना, साइकिल चलाना, रस्सी कूद, दौड़ना और स्वस्थ और संतुलित आहार लेना, पूरी नींद लेना, तनाव मुक्त रहना. इस उपाय से 30 दिनों से लेकर 3 महीने के बीच आपकी हाइट कुछ इंच बढ़ सकती है.

Q: 18 साल के बाद हाइट कैसे बढ़ाए?

Ans: 18 साल के बाद निश्चित रूप से हाइट (Height) बढ़ सकती है. इसके लिए आपको आर्टिकल में दी गई जानकारी को फॉलो करना चाहिए.

Q: 30 दिन में हाइट कैसे बढ़ाए?

Ans: प्रतिदिन लंबे समय तक (दिन में दो बार, सुबह और श्याम) पाइप पर लटके रहना, तैरना, साइकिल चलाना, रस्सी कूद, दौड़ना और स्वस्थ और संतुलित आहार लेना, पर्याप्त नींद लेना, तनाव मुक्त रहना. इस उपाय से 30 दिनों से लेकर 3 महीने के बीच आपकी हाइट कुछ इंच बढ़ सकती है.

Q: 21 साल के बाद हाइट कैसे बढ़ाए?

Ans: यदि आप 21 साल के बाद अपनी हाइट (Height) बढ़ाना चाहते है तो आपको इसके अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है, क्योंकि इसी उम्र से हाइट में वृद्धि बंद हो जाती है. इसलिए इसे एक्टिव करने के लिए सावधानी पूर्वक और लंबे समय तक (दिन में दो बार, सुबह और श्याम) पाइप पर लटके रहना, तैरना, साइकिल चलाना, रस्सी कूद, दौड़ना, स्वस्थ और संतुलित आहार लेना, पर्याप्त नींद लेना, तनाव मुक्त रहना. इस उपाय से 3 महीने से लेकर 6 महीने के बीच आपकी हाइट कुछ इंच बढ़ सकती है.

Q: हाइट बढ़ाने के लिए क्या खाए?

Ans: दूध, दही, पनीर, मक्खन, दालें खाने से हाइट बढ़ती है. दूध, दही में खूब प्रोटीन होता है. विटामिन, मिनरल्स के लिए फल के साथ साथ जूस, हरी सब्जी और दाल खानी चाहिए.

Q: रुकी हुई हाइट कैसे बढ़ाए?

Ans: अगर आपकी हाइट बढ़ना रुक गई है और आप अपनी हाइट (Height) बढ़ाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले आपकी हाइट बढ़ना क्यों रुक गई है, इसके बारे में जानना चाहिए. उम्र 21+ होने पर भी हाइट बढ़ना रुक जाती है. लेकीन यदि आपकी उम्र 21 वर्ष से कम है तो आप रुकी हुई हाइट बढ़ाने के लिए इस लेख में दिए गए तरीके आजमा सकते है.

Q: जल्दी लम्बाई कैसे बढ़ाये?

Ans: अगर आप अपनी लम्बाई यानि हाइट जल्दी बढ़ाना चाहते है तो अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है. इसके लिए आपको निम्नलिखित उपाय करने चाहिए.

  • अगर आप किसी बीमारी से झुझ रहे है तो ऐसे में आप कितने भी हाइट बढ़ाने के तरीके आजमा लीजिये, आपकी हाइट नहीं बढ़ेगी. इसलिए सबसे पहले आप किसी अच्छे डॉक्टर के पास जाए और स्वस्थ हो जाइए. उसके बाद नीचे दिए गए उपाय करे.

रोजाना लंबे समय तक (दिन में दो बार, सुबह और श्याम) पाइप पर लटके रहना, रोजाना नदी या तालाब तैरना, साइकिल चलाना, रस्सी कूद, दौड़ना, स्वस्थ और संतुलित आहार लेना, पर्याप्त नींद लेना, तनाव मुक्त रहना. यह तरीके आपकी हाइट बढ़ाने के लिए काफी कारगर साबित हो सकते है.

अंतिम शब्द (Last Word)

दोस्तों अगर आपको यह लेख उपयोगी लगे तो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को Height Kaise Badhaye या Height Badhane Ke Tarike या कम हाइट की समस्या से परेशान लोगों को यह जानकारी मिल सके. इसके अलावा अगर किसी का इस लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो वे हमें कमेंट कर सकते है.

यह लेख भी जरूर पढ़े

गंजेपन की समस्या सफल इलाज सेब सेवन होते है ये नुकसान, जाने यहां
चश्मा हटाए और अपने आँखों की रोशनी बढ़ाये खाने के बाद कभी न करे ये काम
बाल झड़ने-टूटने लगे तो अपनाए ये तरिका खासी व् सुखी खासी का घरेलु इलाज
कंप्यूटर यूजर अपने आँखों की देखभाल ऐसे करे  चहरे से मुहांसे के गड्डे कैसे भरे 
पेट की चर्बी कम करने के 10 घरेलु उपाय कील मुहांसों का सफाया कैसे करे
पेट का मोटापा कम करे कुछ ही दिनों में थकान व् कमजोरी का घरेलु इलाज
हाइट बढ़ाने के कुछ आसान उपाय दिमाग तेज करने व् याददास्त बढ़ाने के घरेलु उपाय
कमर दर्द का सफल इलाज आलस दूर करने के घरेलु उपाय
जानिये पेट में क्यों होती है गैस तंदरुस्त व् सेहतमंद रहने के घरेलु उपाय
चहरे पर काले दाग धब्बे आने के 10 कारण शरीर में तेजी से खून बढ़ाने के उपाय
चहरे से काले दाग धब्बे मिटाने के उपाय  जल्द नींद ना आने के कारण व् उपाय

## height kaise badhaye | height kaise badhaye in hindi | how to increase height in hindi | bacho ki height kaise badhaye | bacchon ki height kaise badhaye | apni height kaise badhaye

Share this:

  • Tweet
  • Telegram
  • WhatsApp

Related

Filed Under: हेल्थ टिप्स Tagged With: 1 दिन में हाइट कैसे बढ़ाए, 15 din mein height badhane ka tarika, 18 साल के बाद हाइट कैसे बढ़ाए, 21 ke baad height kaise badhaye, 30 din me height kaise badhaye, 7 दिन में हाइट कैसे बढ़ाए, apni height kaise badhaye, bacchon ki height kaise badhaye, bacho ki height kaise badhaye, height kaise badhaye exercise, height kaise badhaye gharelu upay hindi, jaldi height kaise badhaye, ladkiyon ki height kaise badhaye, medicine height kaise badhaye, जल्दी लम्बाई कैसे बढ़ाये, तेजी से हाइट कैसे बढ़ाए, रुकी हुई हाइट कैसे बढ़ाए, लम्बाई कैसे बढ़ाये

Comments

  1. Vimal Gautam says

    at

    Height ऐसे बढ़ेगी क्या ? मै एक बार try जरुर करूँगा !

    Reply
    • Tricks King says

      at

      हाँ बढ़ेगी.. एक बार नहीं आपको ये ट्रिक रोजाना प्रयोग करना है !

      Reply
      • MK Rathore says

        at

        22 sal ki Umar m hight bd skti hai Kya

        Reply
        • Tricks King says

          at

          हां, बढ़ सकती है..

          Reply
    • Riya prajapati says

      at

      Kase bnaye height

      Reply
  2. umendra says

    at

    sir kya ashvgandha ke sevan se 18 sal ke bad bhi hight badhega ya nahi ?

    Reply
    • Tricks King says

      at

      Yes.

      Reply
  3. Aditya alok says

    at

    ashwgandha has any side effect.

    Reply
  4. ramesh says

    at

    Consider also taking natural height gain supplement.

    Reply
  5. Singh kr Akash says

    at

    Sir ashwaghandha se height badh sakti hai kiya mera age abhi 17 hai please help me kuchh upaye bataiye

    Reply
    • Tricks King says

      at

      हां इससे हाइट बढ़ सकती है..

      Reply
  6. Anil says

    at

    Kya 24-25 sal baad bhi hight badhega ya kuch solution nahi Hain please mujhe Police me lagna Hain

    Reply
    • Tricks King says

      at

      बहुत मुस्किल है, क्योंकि H2H हार्मोन प्रॉपर तरीके से काम करने चाहिए. 25 के बाद यह काम करने बंद कर देते है लेकिन EXERCISE से इन्हें एक्टिव कर सकते है, ऐसा कुछ लोगों का मानना है.

      Reply
  7. Prince Paswan says

    at

    Sir main 23 years ka ho chuka hu aur meri height 5.3inch hair Sir kya meri height aur 2-3inch increase ho sakti hai roj exercises kata hu
    Please sir kuchh upay bataiyen

    Reply
    • Tricks King says

      at

      हां बढ़ सकती है, आप आर्टिकल बताये तरीके आजमाए..

      Reply
  8. Prakash says

    at

    30 din me height kaise badhaye

    Reply
    • Magan says

      at

      Plz read complete article

      Reply
  9. Prakash says

    at

    30 din me height kaise badhaye

    Reply
    • Magan says

      at

      article me iske bare me jankari di gai hai.

      Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यहां सर्च करे

यहां से टॉपिक चुने

नवीनतम लेख पढ़े

  • Gudi Padwa 2023 – गुड़ी पड़वा कब है : निबंध
  • Holi 2023 Date – होली कब है | होली की पूरी जानकारी | निबंध
  • PM Kisan Yojana Ki 14वीं Kist Kab Aayegi यहां देखे
  • Bharat Ka Kshetrafal Kitna Hai – भारत का क्षेत्रफल कितना है 2023
  • Shivaji Maharaj – वीर शिवाजी की कहानी | जीवन परिचय | निबंध
  • 26 January Republic Day Interesting Facts in Hindi – गणतंत्र दिन रोचक तथ्य
  • ये 11 खुफिया एजेंसियां जो देश की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाती हैं
  • Bharat Ke Bare Me Rochak Tathya – भारत के बारे में 100 रोचक तथ्य
  • India Ka Full Form – इंडिया का फुल फॉर्म क्या है | इंडिया का पूरा नाम
  • भारत का कौन सा राज्य कब बना | भारत के राज्यों का स्थापना दिवस
  • Microsoft Me Job Kaise Paye – माइक्रोसॉफ्ट में जॉब कैसे पाए
  • फोन उठाने पर हम Hello ही क्यों बोलते हैं? जाने क्या है वजह
  • 3D Animated Cartoon Video कैसे बनाये – कार्टून मूवी बनाना सीखे
  • Story in Hindi – बच्चों की कहानियां
  • Aaj Ka Choghadiya – आज का चौघड़िया
  • Diwali 2023 : दिवाली कब है 2023 में : दीपावली इन हिंदी
  • Aaj Ka Mausam – आज का मौसम कैसा रहेगा | मौसम की जानकारी
  • Kal Ka Mausam Kaisa Rahega – कल मौसम कैसा रहेगा
  • Mahatma Gandhi – राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जीवन परिचय
  • अभी कौन सा वर्ष चल रहा है – Yah Kaun Sa Saal Hai
  • Tyohar List : 2023 – व्रत और त्योहारों की सूची
  • कंप्यूटर का महत्वपूर्ण डाटा फोटो में कैसे छिपाएं | Hide Important Data in Photo
  • फ्री में Quiz Game app कैसे बनाये – क्विज गेम ऐप कैसे बनाएं
  • फ्री में Browser app कैसे बनाए | मोबाइल ब्राउज़र ऐप कैसे बनाये
  • फ्री में Messenger app कैसे बनाये | Whatsapp की तरह app कैसे बनाये
  • Computer Start होते ही Music बजेगी | Text to Speech या Voice software कैसे बनाए
  • आपकी मृत्यु कब और कैसे होगी | आपकी मौत किस उम्र में होगी
  • गुरु चांडाल दोष क्या है, गुरु चांडाल दोष कैसे चेक करे | लक्षण और उपाय
  • शनि दोष क्या है, शनि दोष कैसे चेक करे | लक्षण और उपाय
  • पितृ दोष क्या है, पितृ दोष कैसे चेक करें | लक्षण और उपाय
  • कालसर्प दोष कितने वर्ष तक रहता है | कालसर्प दोष के प्रकार और निवारण
  • HDFC BANK या किसी भी Bank की CSP कैसे लें | CSC Mini Bank Khole
  • SBI Net Banking Registration कैसे करे – SBI Internet Banking Activate कैसे करें
  • कमेंट करके पैसा कैसे कमाए – Comment Karke Paise Kamaye in Hindi
  • बैंक नौकरी की तैयारी कैसे करे | Bank Exam ki Taiyari Kaise Kare?
  • राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे | Ration Card Online Download Kaise Kare
  • प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट कैसे देखें : Pradhan Mantri Awas Yojana List 2023
  • Jhansi Ki Rani – रानी लक्ष्मी बाई की कहानी, जाने इनके शौर्य और वीरता के बारे में
  • Guest Post लिखे और पैसे कमाए | Guest Posting से पैसे कैसे कमाए
  • नौकरी चाहिए तो इन बातों का रखें ध्यान | Naukri chahiye to Follow Kare ye Tips
  • किसानों के लिए लोन: मिलेगा 3 लाख रुपये तक का लोन
  • PM Kisan – pmkisan.gov.in
  • Bsc Jobs – बीएससी पास के लिए सरकारी नौकरियां
  • BA Jobs – बी.ए पास के लिए सरकारी नौकरियां
  • B Com jobs – बीकॉम पास के लिए सरकारी नौकरियां
  • सरकारी नौकरी चाहिए तो इन प्रश्नों के उत्तर आपको पता होने चाहिए
  • जाने- UPSC के तहत ऑफिसर कैसे बनते है? अधिकारी बनने की जानकारी
  • अपना खुद का ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करे? टिप्स इन हिंदी
  • एप्पल कंपनी में जॉब कैसे पाए? | Apple me job kaise paye? in Hindi
  • 8th Pass Govt Jobs: सरकारी नौकरियां 8वीं पास के लिए..

DMCA PROTECTED

  • कृपया इस वेबसाइट पर आपको कुछ भी गलत लगता है, तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बताये, हम जल्द से जल्द उसे सही करने का प्रयास करेंगे.

About  US  –  जाने  हमारे  बारे  में

Privacy  Policy  Page

Submit an Article

  • कृपया इस वेबसाइट पर अपनी कोई भी निजी जानकारी शेयर न करें. जैसे- बैंक से जुडी जानकारी, आधार नंबर, पैन नंबर, मोबाइल नंबर, आदि.

Copyright © 2016-2023 Abletricks.Com - All Rights Reserved