iWriter से पैसे कैसे कमाए, iWriter क्या है, इससे पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी, iWriter से बिना निवेश घर बैठे पैसे कमाने पूरी जानकारी।
iWriter क्या है, iWriter से पैसे कैसे कमाए ?
जो लोग लिखने के शौकीन है, जो लोग आर्टिकल, स्टोरी, निबंध, आदि लिख सकते है, उनके लिए iWriter एक अच्छा जरिया है ऑनलाइन पैसे कमाने का। जी हां यह बिलकुल सच है की आप इससे घर बैठे हर महीने हजारो रुपये कमा सकते है, यदि आप किसी जॉब की तलास में है या फिर आपको कहीं भी एक अच्छा जॉब नहीं मिल रहा है तो आप निरास ना होइये, iWriter को बनाये अपने कमाई का जरिया।
आपको बता दे की, कई लोग iWriter के जरिये अपने सब्जेक्ट के अनुसार आर्टिकल स्टोरी, निबंध, आदि लिखवाते है। बस उन्हीं के लिए आपको आर्टिकल स्टोरी, निबंध, आदि लिखने है, इसके लिए आपको अच्छे खासे पैसे मिल सकते है। यदि किसी क्लाइंट को आपका लिखाण पसंद आ जाए तो वह आपको परमानंटली काम भी दे सकता है।
आपको बता दे की कई ब्लॉगर, न्यूज साइट वाले, मैगजीन वाले ऐसे बंदो की तलास में रहते है जो अच्छा लिख सकते है, जिनका लिखाण बहुत अच्छा है। यदि आपको लगता है की आप भी लिखने में माहिर है, आपका लिखाण बहुत अच्छा है, तो यह जानकारी आपके लिए ही है, आप यह काम करके अच्छी खासी कमाई कर सकते है।
बता दे की, यह वेबसाइट अपने सभी राइटर को साप्ताहिक पेमेंट (Weekly payment) करती है। आप इस वेबसाइट के लिए, क्लाइंट के लिए जितने अच्छे और जितने अधिक आर्टिकल लिखोगे उतने अधिक आप इससे पैसे कमा सकते है। इसमे पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं है, यह आप पे निर्भर है की आप इससे कितने पैसे कमा सकते है।
इस वेबसाइट के लिए अर्थात iWriter वेबसाइट के लिए काम करने का कोई टाइम फिक्स नहीं है, आप अपने मुताबिक खाली समय में इस वेबसाइट के लिए काम कर सकते है और इससे पैसे कमा सकते है। आइये अब इस वेबसाइट पे अपना अकाउंट कैसे बनाये इस बारे में जानते है।
iWriter वेबसाइट पे अपना अकाउंट कैसे बनाये ?
आपको बता दे की, इस वेबसाइट पे आप फ्री में अपना अकाउंट बना सकते है और बता दे की इस वेबसाइट पे अकाउंट बनाना भी बहुत आसान है। जिस तरह गूगल में ईमेल आयडी (Email ID) बनाते है, बस उसी तरह आप इसपे अपना अकाउंट बना सकते है।
iWriter वेबसाइट पे अकाउंट बनाने के लिए यहां क्लिक करे
यदि आपको इस वेबसाइट पे अकाउंट बनाते समय कोई परेशानी आये तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है। या फिर इस वेबसाइट सबंधी आपका कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है।
यह भी जरुर पढ़े:
Tags: Online Colleges, Degree Course, Classes, Salary, iWriter Money, Personal, Car, Motor Loan Insurance, iWriter Se Paise Kamaye in Hindi
Related keyword: iWriter Se Paise Kamaye in Hindi, iWriter क्या है, इससे पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी, iWriter से बिना निवेश घर बैठे पैसे कमाने पूरी जानकारी।
दोस्तों, यदि आपको “iWriter Se Paise Kamaye in Hindi” यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे अपने दोस्तों में एवं परिचित लोगों में शेयर जरुर करे तथा इस आर्टिकल से रिलेटेड आपका कोई भी सुझाव या सवाल हो तो आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें पुछ सकते है।
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े:
इस तरह की रोचक खबरे प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरुर करे और इस लेख को Social sites पर Share करना ना भूले।
ashish says
New iWriter registration is currently closed. ye problam aa rahi hai kya karen please help me
Tricks King says
शायद अभी iWriter नए registration नहीं ले रहा है. आप कुछ दिनों बाद ट्राई करके देखे.