Govt officer kaise bane, Government officer banne ke liye eligibility, Gazetted officer या सरकारी अफसर या अधिकारी कैसे बने, भर्ती, वैकेंसी, योग्यता, पात्रता, वेतन.
“ऑफिसर या अधिकारी” यह नाम सुनते ही आपको हाई प्रोफाइल जॉब (High profile job) की अनुभूति जरुर होती होंगी. क्योंकि किसी भी विभाग में, “अधिकारी की नौकरी” उच्च स्तर पर होती है.
इसलिए ‘सौ’ लोगों में से नब्बे लोग अधिकारी (Officer) बनने के बारे में सोचते हैं. अगर आप भी सरकारी अधिकारी (Govt officer) बनना चाहते हैं, या गवर्नमेंट ऑफिसर बनने के बारे में जानकरी चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है.
क्योंकि इस लेख में हम, किसी भी सरकारी विभाग में अफसर या अधिकारी कैसे बनते है ‘हाउ टू बिकम अन ऑफिसर इन एनी गवर्नमेंट डिपार्टमेंट’ इन हिंदी (How to become an officer in any government department in Hindi), इसके बारे में जानेंगे.
Govt Officer Kaise Bane: किसी भी विभाग में सरकारी अधिकारी कैसे बने
दोस्तों, देश में कई सरकारी विभाग (Government department) हैं, जहाँ आप एक अधिकारी के रूप में शामिल हो सकते हैं. आज हम इस लेख में निम्नलिखित टाइप के ऑफिसर कैसे बनते है, इसके बारे में जानेंगे.
– आईएएस ऑफिसर (IAS Officer)
– आईपीएस ऑफिसर (IPS Officer)
– आईएफएस ऑफिसर (IFS Officer)
– फॉरेस्ट ऑफिसर (Forest Officer)
– इनकम टैक्स ऑफिसर (Income Tax Officer)
– आर्मी ऑफिसर (Army Officer)
– नेवी ऑफिसर (Navy Officer)
– एयर फोर्स ऑफिसर (Air Force Officer)
– सीबीआई ऑफिसर (CBI Officer)
– सीआईडी ऑफिसर (CID Officer)
– आईबी ऑफिसर (IB Officer)
– बीडीओ ऑफिसर (BDO Officer)
– एसडीओ ऑफिसर (SDO Officer)
– रेलवे ऑफिसर (Railway Officer)
– ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (Block Education Officer)
– कस्टम ऑफिसर (Custom Officer)
– आरटीओ ऑफिसर (RTO Officer)
– एग्रीकल्चर ऑफिसर (Agriculture Officer)
– पोस्ट ऑफिसर (Post Officer)
– रॉ एजेंट या ऑफिसर (Raw Agent or Officer)
– बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर (Bank Probationary Officer)
– मेडिकल ऑफिसर (Medical Officer)
– चीफ मेडिकल ऑफिसर (Chief medical Officer)
– मेडिकल रिकॉर्ड ऑफिसर (Medical record officer)
आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) कैसे बने
एक आईएएस अधिकारी (IAS Officer) का देश और समाज में बहुत सम्मानित स्थान होता है. इसलिए हर साल लाखों छात्र आईएएस बनने के लिए आवेदन करते हैं.
आईएएस यानी “भारतीय प्रशासनिक सेवा” (Indian Administrative Service). यह अखिल भारतीय सेवाओं में से एक है, इसके अधिकारी अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी होते हैं.
आईएएस बनना इतना आसान नहीं है, आईएएस बनने के लिए कड़ी मेहनत और ढेर सारी पढाई करनी पड़ती है. इसके बावजूद भी असंख्य छात्र आईएएस परीक्षा में फेल हो जाते हैं.
क्योंकि आईएएस की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. इस परीक्षा में सफल होने के लिए, उम्मीदवारों को इस परीक्षा की परफेक्ट तैयारी करने की आवश्यकता है.
आईपीएस ऑफिसर (IPS Officer) कैसे बने
आईपीएस ऑफिसर यानी इंडियन पुलिस सर्विस. यह पुलिस डिपार्टमेंट का एक ऐसा पद है, जिसके लिए युवां बिना खाए पिये न जाने कितनी मेहनत करते है. क्योंकि आईपीएस बनना किसी अग्निपरीक्षा से गुजरने से कम नहीं है.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि आई.पी.एस का पद भारत की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था में एक उच्च सम्मानित पद है और यह भारतीय पुलिस सेवा भारतीय लोकतंत्र का सबसे बुनियादी आधार है.
भारतीय पुलिस सेवा यानी आईपीएस भारत सरकार की तीन अखिल भारतीय सेवाओं में से एक है. जिसमे अन्य दो आई.ए.एस (IAS) और आई.एफ.एस (IFS) सेवा शामिल है.
आईएफएस ऑफिसर (IFS Officer) कैसे बने
आईएफएस (IFS), यह देश के उच्च पदों में से एक है, और इसे भारतीय विदेश सेवा (Indian Foreign Service) के नाम से जाना जाता हैं, और इसे दूतावास के रूप में भी जाना जाता हैं.
विदेश मंत्रालय आईएफएस अधिकारियों (IFS Officers) द्वारा किए गए कार्यों के निष्पादन को संशोधित करता है. आईएफएस अधिकारी देश के प्रमुख मामलों जैसे भारत पाकिस्तान बैठक और अन्य देशों के साथ व्यापारिक बैठकों में अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं.
साथ ही यह “राजदूत” और “राजनयिक” के रूप में भी काम करते हैं. आईएएस (IAS) अधिकारी एक जिले का प्रभारी होता है, लेकिन आईएफएस (IFS) अधिकारी देश में जटिल कार्यों को हल करने की कोशिश करते हैं, जो आंतरराष्ट्रीय मुद्दों से उलझे होते हैं.
फॉरेस्ट ऑफिसर (Forest Officer) कैसे बने
‘फॉरेस्ट ऑफिसर’ यह एक बहुत ही जिम्मेदारी वाली पोस्ट है, जंगल में अवैध कटाई, अवैध शिकार एवं फॉरेस्ट सुरक्षा की जिम्मेदारी फॉरेस्ट ऑफिसर की होती है.
इस पोस्ट के लिए उम्मीदवार को मेंटली और फिजिकली फिट रहना बेहद आवश्यक है. साथ ही उम्मीदवार काफी सक्रीय प्रवृति का होना चाहिए. क्योंकि आईएएस, आईपीएस ऑफिसर की तरह फ़ॉरेस्ट ऑफिसर बनने के लिए भी कठिन परीक्षा से गुजरना पड़ता है. जो देश के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक होती है.
इनकम टैक्स ऑफिसर (Income Tax Officer) कैसे बने
इनकम टैक्स ऑफिसर एक अधिकारी है, जो भारत में केंद्रीय सरकार के एक विभाग, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के रूप में आयकर संबंधी मामलों के कार्य करता है.
“इनकम टैक्स” भारत सरकार का एक प्रमुख रेवेन्यू सोर्स है, और इसके कार्यों की देखरेख केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) करता है. प्रत्यक्ष कर बोर्ड के तहत प्रत्यक्ष करों की वसूली तथा प्रोसेसिंग जैसे कार्य में इनकम टैक्स ऑफिसर करते है.
आर्मी ऑफिसर (Army Officer) कैसे बने
आर्मी ऑफिसर जिसे “सेना अधिकारी” के रूप में जाना जाता है. “आर्मी ऑफिसर” यह एक बहुत ही जिम्मेदार पद है. इसके हाथों में देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है.
अब आप खुद ही अंदाजा लगा सकते है, कि यह पद ऐसे ही किसी के हाथो में कैसे सोपा जा सकता है. इसके लिए किसी ऐसे जिम्मेदार व्यक्ती को चुना जाता है जो सही-गलत का फर्क समझ सकता हो, जो देश की सुरक्षा के हित में कार्य करता हो, जो बुद्धिमान और साहसी हो.
सेना अधिकारी सेना का वह प्रमुख व्यक्ति होता है, जिसे राष्ट्रीय सुरक्षा और राष्ट्रवाद की एकता सुनिश्चित करना, राष्ट्र को बाहरी आक्रमण और आंतरिक खतरों से बचाव करना, और अपनी सीमाओं पर शांति और सुरक्षा को बनाए रखने की जिम्मेदारी सौपी जाती है.
नेवी ऑफिसर (Navy Officer) कैसे बने
“नौसेना” यानी “नेवी सेना” जिसे समुद्री सेना रूप में भी जाना जाता है. यह सेना देश को समुद्र मार्ग से होने वाले आक्रमणों से बचाती है. “भारतीय नौसेना” भारतीय सेना का सामुद्रिक अंग है, जो देश को कई आपदाओं से बचाती है.
यदि आप नौसेना में शामिल होना चाहते है, या आप नेवी ऑफिसर बनना चाहते है, तो आपको कड़ी मेहनत के साथ नेवी ऑफिसर प्रतियोगी परीक्षा की परफेक्ट तैयारी करने की आवश्यकता है, तभी आप इसमें सफल हो सकते है.
एयर फोर्स ऑफिसर (Air Force Officer) कैसे बने
“एयर फोर्स” जिसे हिंदी में “वायु सेना” कहते है. भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) दुनिया की प्रमुख वायु सेना में से एक है. यह सेना देश को आसमानों से बाहरी आक्रमणों से बचाती है.
इसमें एयर फोर्स ऑफिसर का मुख्य नेतृत्व रहता है. अगर आप एयर फोर्स ऑफिसर बनना चाहते है, तो आपको कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं से गुजरना होगा, आप एयर फोर्स में एनडीए (NDA) या सीडीएस (CDS) परीक्षा के तहत प्रवेश पा सकते है.
सीबीआई ऑफिसर (CBI Officer) कैसे बने
सीबीआई (CBI – Central Bureau of Investigation) यानी केंद्रीय जांच ब्यूरो. सीबीआई की स्थापना 1 अप्रैल 1963 को “डीपी कोहली” ने की थी. एफडीआई, आईबी, और, रॉ (FDI, IB, and, Raw) की तरह सीबीआई भारत सरकार की एक प्रमुख जांच एजेंसी है.
यह जांच एजेंसी भारत देश में हो रहे सुरक्षा से जुड़े अलग-अलग आपदाओं को सुलझाने का काम करती है. भारत देश की सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों को हल करने के लिए इस केंद्रीय अन्वेषण/जांच ब्यूरो (CBI) की मदद ली जाती है.
सीआईडी ऑफिसर (CID Officer) कैसे बने
सीआईडी यानी “अपराधशील खोज विभाग” जिसे अंग्रेजी में (CID – Criminal Investigation Department) कहते है. हर देश में यह डिपोरमेंट होता है, जिसे अलग-अलग नाम से जाना जाता है.
हमारे देश में इस डिपार्मेंट को सीआईडी (CID) के नाम से जाना जाता है. इसमें “सीआईडी ऑफिसर” सीआईडी डिपोरमेन्ट भारत सरकार के लिए डिटेक्टिव एजेंसी (Detective agency) के रूप में कार्य करते है.
आईबी ऑफिसर (IB Officer) कैसे बने
आईबी को “खुपिया ब्यूरो” भी कहा जाता है. अंग्रेजी में आईबी को इंटेलिजेंस ब्यूरो (Intelligence Bureau) भी कहते है. यह भारत की आंतरिक खुफिया एजेंसी है.
इसका उपयोग भारत के भीतर से खुफिया जानकारियों को इकट्ठा करने के लिए किया जाता है. आईबी की मदद से भारत के आंतरिक वाद-विवाद आपदाओं को हल किया जाता है. यह एक गुप्त एजेंसी है. कई जगह कई बार यहां तक कि उनके परिवार के सदस्यों को उनके जॉब व उनके ठिकाने के बारे में जानकारी नहीं होती.
बीडीओ ऑफिसर (BDO Officer) कैसे बने
बीडीओ यानी ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (Block development officer), जिसे हिंदी में “खंड विकास अधिकारी” कहते है. ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर हर ब्लॉक में होते हैं, इनका काम सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं विकास परियोजनाओं को अपने ब्लॉक में सुचारू रूप से संचालित करना होता है.
अपने ब्लॉक में विकास के लिए योजना बनाना या अपने ब्लॉक की विकास की गति को हमेशा बनाए रखने की जिम्मेदारी भी ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर की होती है.
एसडीओ ऑफिसर (SDO Officer) कैसे बने
“एसडीओ ऑफिसर” प्रभागीय स्तर पर विभिन्न प्रकार के सरकारी कार्य करते है, और यह राज्य सरकार (State government) के अधीन काम करते है. और इनकी नियुक्ति भी राज्य सरकार द्वारा ही की जाती है.
एसडीओ ऑफिसर यानी उप मंडल अधिकारी, जिसे इंग्लिश में सब डिविजनल ऑफिसर (Sub divisional office) कहते है. यह एक विभागीय स्तर का ऑफिसर होता है.
रेलवे ऑफिसर (Railway Officer) कैसे बने
रेलवे में सभी पद A, B, C, D इन चार ग्रुप कैटेगरी में से होते है. ग्रुप A और ग्रुप B ऑफिसर ग्रेड में आते है. इनमें से ग्रुप A कैटेगरी द्वारा क्लास 1 ऑफिसर लेवल के पदों की भर्ती होती है.
क्लास 1 ऑफिसर लेवल के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती सिविल सर्विस एग्जाम/ इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम/ कंबाइंड मेडिकल एग्जाम के जरिए होती है.
उम्मीदवार ग्रुप A लेवल के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग, एमएससी डिग्री या एमबीबीएस के लेवल की डिग्री धारक होना जरूरी है. ग्रुप A अधिकारियों की कुल तीन शाखाएं हैं, जैसे- सिविल सेवा, इंजीनियरिंग सेवा और चिकित्सा सेवा हैं.
ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (Block Education Officer) कैसे बने
ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर यानी खंड शिक्षा अधिकारी, यह अपने आप में एक अधिकारी होता है, जो अपने ब्लॉक के शिक्षा (Education) से संबंधित कार्य करता है.
अपने ब्लॉक के स्कूलों, कॉलेजों में शिक्षा के स्तर में सुधार करना, शिक्षा से संबंधित सुविधाएं प्रदान करना, आदि कई तरह के कार्य खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) द्वारा किये जाते है.
कस्टम ऑफिसर (Custom Officer) कैसे बने
कस्टम विभाग (Custom department) के जरिये गैरकानूनी इम्पोर्ट (Illegal import) और एक्सपोर्ट (Export) पर रोक लगाना, कस्टम ऑफिसर्स का काम होता है.
प्रतिबंधित चीजो की जांच करना एवं उन पर रोक लगाना जैसे कार्य कस्टम अधिकारी (Custom Officer) के होते है. इसी काम के लिए कस्टम विभाग में कस्टम ऑफिसर्स नियुक्त किये जाते है.
आरटीओ ऑफिसर (RTO Officer) कैसे बने
आरटीओ (RTO) जिसे हिंदी में “क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय” कहा जाता है. आरटीओ का फुल फॉर्म रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर (Regional Transport Officer) है.
क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय भारतीय सरकार का संगठन है, जो भारत के विभिन्न राज्यों के लिए ड्राइवरों के डेटाबेस वाहनों के डेटाबेस को बनाए रखने के लिए ज़िम्मेदार है.
ड्राइविंग लाइसेंस देना, वाहन का रजिस्ट्रेशन कराना, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट देना, गाडी का बीमा कराना आदि कई काम आरटीओ (RTO) के होते है.
एग्रीकल्चर ऑफिसर (Agriculture Officer) कैसे बने
एग्रीकल्चर ऑफिसर की भर्ती हर साल आईबीपीएस (IBPS) के स्पेशलिस्ट ऑफिसर के माध्यम से की जाती है. “एग्रीकल्चर ऑफिसर” यह एक बहुत ही अच्छी पोस्ट है, जिसके लिए हर साल हजारो आवेदन किये जाते है.
पोस्ट ऑफिसर (Post Officer) कैसे बने
हर साल डाक विभाग में भर्ती होती है. नौकरी पाने के लिए आपको प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ता है. डाक विभाग में अधिकारी बनने के लिए, आपका स्नातक होना आवश्यक है.
इसके अलावा, आपको संबंधित लिखित परीक्षा की तैयारी भी करनी होगी. लिखित परीक्षा क्लियर करने के बाद ही आप इस नौकरी के लिए योग्य होते हैं.
रॉ एजेंट या ऑफिसर (Raw Agent or Officer) कैसे बने
रॉ (RAW) भारत का सबसे गोपनीय खुफिया विभाग है. रॉ का मतलब है- अनुसंधान और विश्लेषण स्कंध (Research and Analysis Wing), रॉ एजेंट या रॉ ऑफिसर के कार्य इतने गुप्त होते है कि इनके कार्यों के बारे में किसी को भी कुछ भी पता नहीं चलता है.
यहां तक की रॉ में जॉब करने वालो के परिवार वालों को भी उनके कार्यो के बारे में कुछ भी पता नहीं होता है. ऐसे में आखिर वो लोग कौन सा काम करते होंगे, यह सवाल आपके मन में जरुर उठता होगा.
बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर (Bank Probationary Officer) कैसे बने
बैंक पीओ (PO) को ही प्रोबेशनरी ऑफिसर (Probationary officer) कहा जाता है. यह पोस्ट बैंक में जूनियर मेनेजर या असिस्टंट मेनेजर की तरह ही होती है.
बैंक में 2 साल के पिरेड की प्रोबेशनरी ट्रेनिंग होती है, उसके बाद उम्मीदवार की रैंक अथवा पोस्ट तय की जाती है. उसके कुछ दिनों बाद उन्हें कुछ स्पेशल पोस्ट के लिए चुना जाता है जैसे- बैंक के जीएम या चेयरमैन आदि.
Banking Loans and Insurance Articles
Car Bike Auto loans | Emergency Loans | Home loans | Instant loans | Business loans | Education loans | Mudra Loans | Credit card | Kisan credit card | Car – Bike Insurance | Life insurance policy loans | Property loans | FD loans | Shares loans | Personal loans | Shiksha loans | Pashupalan loans | Treatment loans | App loans | Udyog loans | Schemes loans | PMEGP loans
Educations and Job Articles
DM | IAS | RAS | IPS | IFS | IRS | Tahsildar | Patwari | BDO | SDO | Software engineer | Computer engineer | Doctor | Lawyer | Journalist | Bank Manager | UPSC | SSC | IB jobs | Army jobs | Navy jobs | Air force jobs | Raw agent | Isro jobs | Bank PO | Bank SO | Police SI | Cid officer | Cbi officer | Income tax officer | RTO | IBPS Ecam | NDA Exam | Sarkari naukri | Bank clerk
Tags: Govt officer kaise bane, Government officer banne ke liye eligibility, Gazetted officer या सरकारी अफसर या अधिकारी कैसे बने, भर्ती, वैकेंसी, योग्यता, पात्रता, वेतन.
Thanks u sir. yh article mere liye bahut useful sabit hua hai. my dream ias officer banne ka hai.
Welcome to this website.
mujhe bhi govt officer banna hai. class 1 officer. aapka ye post mere bahot kam ka hai.
Welcome to this website.
Mujhe bhi Sarkari Adhikari banna h. mujhe bhi Government Officer banna hai. aapki ye post mere liye bahot kam ki hai