Block Education Officer (BEO) Kaise Bane information in Hindi, ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर कैसे बने, डिस्ट्रिक्ट / खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) बनने के लिए पात्रता, नौकरी योग्यता.
खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) कैसे बने? (Block Education Officer Kaise Bane?)
वर्तमान में, सरकारी नौकरी कौन नहीं चाहता है? लेकिन अगर वह नौकरी अधिकारी पदों पर मिल जाए तो उसका मजा ही कुछ अलग है. आज इस लेख में हम एक ऐसी ही सरकारी नौकरी के बारे में बात कर रहे हैं, जिसे पाने का सपना बहुत से लोग देखते हैं. वह सरकारी नौकरी “खंड शिक्षा अधिकारी” की है, जिसे “बीईओ” के नाम से जाना जाता है.
समय-समय पर आवश्यकता के अनुसार शिक्षा विभाग में खंड शिक्षा अधिकारी (Khand Shiksha Adhikari) इस पद के लिए भर्ती की जाती है. जिसमें बड़ी संख्या में इच्छुक लोग नौकरी के लिए आवेदन करते हैं. इसे देखते हुए, यह कहा जा सकता है कि इस नौकरी की चाह रखने वालों की संख्या कम नहीं है. क्योंकि यह एक अच्छी और सम्मानित सरकारी नौकरी है, इसलिए हर कोई इस तरह की नौकरी की चाह रखता है.
खंड शिक्षा अधिकारी यानी ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर यह अपने आप में एक अधिकारी होता है, जो अपने ब्लॉक के शिक्षा से संबंधित कार्य करता है. अपने ब्लॉक के स्कूलों, कॉलेजों में शिक्षा के स्तर में सुधार करना, शिक्षा से संबंधित सुविधाएं प्रदान करना, आदि कई तरह के कार्य खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) द्वारा किये जाते है. आइये आगे जानते है, ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर कैसे बने? (Block Education Officer Kaise Bane? in Hindi) इससे जुड़ी जानकारी.
खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) कैसे बने? (Block Education Officer Kaise Bane?)
क्या आप बीईओ बनना चाहते हैं? यदि हाँ तो यह लेख आपके लिए ही है. हमने कुछ दिनो पहले इस वेबसाइट पर बीडीओ कैसे बने? एसडीओ कैसे बने? इसके बारे में दो अलग अलग लेख प्रकाशित किये थे, दोनों लेख पाठको को काफी उपयोगी लगे. उसी तरह, निश्चित रूप से बीईओ कैसे बने? (BEO Kaise Bane) यह लेख भी कई लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा.
खंड शिक्षा अधिकारी के लिए पात्रता (Eligibility for BEO)
किसी भी विभाग में, किसी भी पद पर नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले उसकी पात्रता देखी जाती है. उम्मीदवार पात्रता के अनुसार ही नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है, जिसमे सबसे महत्वपूर्ण है शैक्षणिक योग्यता, तो आइये “बीईओ शैक्षणिक योग्यता” के बारे में जानते है.
शैक्षणिक योग्यता (Educational eligibility)
बीईओ की नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एड. डिग्रीधारक होना चाहिए.
आवेदन के लिए उम्र सीमा (Age limit)
बीईओ की नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अलग-अलग राज्यों की भर्ती के अनुसार अधिकतम आयु सीमा अलग-अलग हो सकती है.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
- खंड शिक्षा अधिकारी (Block Education Officer) के पदो पर चयन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के माध्यम से किया जाता है.
- पहले उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है.
- प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाता है.
- जो उम्मीदवार अधिक अंक के साथ मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण होते है उन्हें मेरिट सूची में शामिल किया जाता है.
- यानी कि उम्मीदवारों का चयन मुख्य परीक्षा की मेरिट के आधार पर किया जाता है.
- इसके आलावा, प्रधानाचार्य पदोन्नति के माध्यम से भी बीईओ की नौकरी प्राप्त कर सकते है.
बीईओ की नौकरी कैसे पाए? (How to get a BEO job?)
सभी राज्यों में समय-समय पर आवश्यकता के अनुसार खंड शिक्षा अधिकारी (Block Education Officer) पदों के लिए भर्ती की जाती है. जिसकी भर्ती अधिसूचना को राज्यों की वेबसाइटों, रोजगार समाचार पत्रों और नौकरी अलर्ट वेबसाइटों पर प्रदर्शित किया जाता है. जिसमें कितने पदों के लिए भर्ती की जा रही है? आवेदन के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? कितना वेतन मिलेगा? चयन कैसे होगा? आवेदन कैसे करें? इसकी सारी जानकारी दी गई होती है.
आपको उस अधिसूचना को अच्छे से पढ़ना है, उसके बाद आपको उसमें दी गई जानकारी को फॉलो करके आवेदन करना है. आवेदन करने के बाद, आपको कुछ परीक्षणों के लिए बुलाया जाएगा.
- प्रारंभिक परीक्षा
- मुख्य परीक्षा
प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलता है. बता दें कि उम्मीदवारों का चयन मुख्य परीक्षा की मेरिट के आधार पर किया जाता है. जिन उम्मीदवारों के नाम मेरिट सूची में शामिल किए जाते हैं उन्हें नौकरी के लिए प्रशिक्षित किया जाता है, जिसके बाद उन्हें नौकरी दी जाती है.
परीक्षा के लिए तैयारी कैसे करें? (How to prepare for the exam?)
- सबसे पहले, परीक्षा के सिलेबस के बारे में जानकारी प्राप्त करें, परीक्षा की तैयारी करने के लिए यह बहुत जरुरी है.
- आप गूगल से “बीईओ सिलेबस” (BEO Syllabus) की जानकारी प्राप्त कर सकते है.
- उसके बाद, परीक्षा पैटर्न की जानकारी प्राप्त करें, परीक्षा की तैयारी करने के लिए यह भी बहुत जरुरी है.
- बता दें कि आप पुराने परीक्षा के क्वेश्चन पेपर से “परीक्षा पैटर्न” (Exam pattern) की जानकारी प्राप्त कर सकते है.
- प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में 8 वीं से ग्रेजुएट तक की पढ़ाई के आधार पर प्रश्न पूछे जाते है, जिसमें “जीके” की महत्वपूर्ण भूमिका होती है.
- परीक्षा में, वैकल्पिक, लघुकालिक, दीर्घकालिक प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं और निबंध भी लिखना होता है, इसलिए, इन सभी की पहले से ही अच्छी तरह से तैयारी करना जरूरी है.
- यही नहीं, आपको बी.एड पाठ्यक्रमो की भी ठीक से पढाई करनी चाहिए, क्योंकि परीक्षा में अधिकांश प्रश्न बी.एड स्तर पर ही पूछे जाते है.
- खंड शिक्षा अधिकारी बनने के लिए आपको शिक्षा विभाग से जुड़ी पर्याप्त जानकारी होनी चाहिए, इससे संबंधित प्रश्न भी पूछे जाते है.
- जीके और करंट अफेयर्स की जानकारी के लिए आपको जनरल नॉलेज की किताबें और दैनिक समाचार पत्रों को रोजाना पढ़ना चाहिए.
अंतिम शब्द (Last Word) District / Block Education Officer Kaise Bane?
दोस्तों, इस लेख में हमने, खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) कैसे बने? इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि Block Education Officer Kaise Bane? यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
Read in English: How to become a Block Education Officer?
यह लेख भी जरुर पढ़े
- आर्मी की नौकरी से जुड़े सवाल – जवाब
- आर्मी ट्रेड्समैन: भर्ती, नौकरी कैसे पाए
- पीएचडी क्या है? कैसे करे?
- एयरफोर्स में एयरमैन कैसे बने
- आयकर विभाग में नौकरी कैसे पाए
- बीई/बीटेक क्या है? कैसे करे?
- 12 वीं के बाद मर्चेंट नेवी में नौकरी कैसे पाए
- वायुसेना में 10 वी पास के लिए नौकरी
- नेवी में 10 वी पास के लिए नौकरी
- आईटी इंजीनियर कैसे बनें
- इंडियन आर्मी में 10 वी पास के लिए नौकरी
Tags: ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर कैसे बने? (Block Education Officer Kaise Bane? in Hindi) डिस्ट्रिक्ट / खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) बनने के लिए पात्रता, नौकरी योग्यता, जिला शिक्षा अधिकारी, District Education Officer, Khand Shiksha Adhikari, भर्ती, नौकरी, वेतन, सैलरी
Vartika Kumari says
BEO bharti kab aayegi? krupya iske bare me hame jankari de.
Tricks King says
अभी UP में इसकी भर्ती सुरु है, 13 जनवरी तक आवेदन कर सकते है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.