अपने स्मार्टफोन में लगाये फिंगरप्रिंट स्कैनर लॉक, अब किसी भी स्मार्टफोन पर लगा सकते है फिंगरप्रिंट स्कैनर लॉक, Mobile Me Fingerprint Lock Kaise Lagaye.

Fingerprint Lock

अपने स्मार्टफोन में लगाये फिंगरप्रिंट स्कैनर लॉक (Mobile Me Fingerprint Lock Kaise Lagaye)

नमस्कार दोस्तों.. AbleTricks.Com पर आपका स्वागत है। मै हु पुजा.. आज मै आपको एक जबरदस्त Mobile tips के बारे में बताने वाली हु। मुझे उम्मीद है यह आर्टिकल आपको बेहद पसंद आएगा। आज हम इस आर्टिकल में फिंगरप्रिंट स्कैनर लॉक (Fingerprint scanner lock) के बारे में जानने वाले है। अपने एंड्राइड मोबाइल में, स्मार्टफ़ोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर लॉक कैसे लगाते है.. इसके बारे में आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे।

अब से तीन महीने पहले की बात है, इस वेबसाइट पर एक पाठक ने एक कमेंट किया था वह कमेंट इस तरह था- सर मुझे अपने Android mobile में Fingerprint scanner lock लगाना है, प्लीज सर बताये मै क्या करू, कोई तरिका है तो जरुर बताये, मै आपके जवाब का इंतजार करूँगा।

Visitor Comment For Fingerprint scanner lock

उस समय हमने Rakesh Shingh जी को जवाब दिया था की.. कुछ दिन इंतजार करे, हम आपको इसके बारे में जल्द ही जानकारी देने वाले वाले है। लेकिन ऐसे ही तीन महीने बीत गए, अब कल फिर उनका कमेंट आया की “सर/मैडम आपने जवाब अभी तक नहीं बताया की अपने Smartphone में Fingerprint scanner lock कैसे लगाए” इस तरह। इसलिए आज हम Rakesh Shingh जी के जवाब में यह आर्टिकल पेश कर रहे है।

.

अपने स्मार्टफ़ोन में लगाये फिंगरप्रिंट स्कैनर लॉक

दोस्तों.. आप सभी जानते है की यह Technology का जमाना है इस ज़माने में हर नामुमकिन चीज को मुमकिन किया जा रहा है। Computer और अन्य Devices जैसी सुविधाओं का आनंद आप अपने Smartphone पर ले सकते है।

यहां तक की जो काम Smartphone पर हो सकता वह Computer में नहीं हो पायेगा। कुछ दिनों बाद ऐसा भी कहा जाएगा। ये तो फ्यूचर की बाते है, चलिए एक ऐसे एप्प के बारे में जानते है जो हमें अपने Android mobile में Fingerprint scanner lock लगाने की सुविधा प्रदान करेगा।

.

अब किसी भी स्मार्टफोन पर लगा सकते है फिंगरप्रिंट स्कैनर लॉक

फॉलो स्टेप्स : 

  1. सबसे पहले अपने Android mobile में Google play store खोले।
  2. उसके बाद वहां मौजूद सर्च बॉक्स में ICE Unlock Fingerprint Scanner यह नाम सर्च करे।
  3. अब यह एप्प सर्च लिस्ट में आ जाएगा, उसे अपने Android mobile में Install करे।

अब आपने इस एप्प को अपने Android mobile-Smartphone में इंस्टाल कर लिया है, अब हम आगे जानेंगे की Fingerprint scanner lock करने के लिए इसका उपयोग कैसे करते है इसके बारे में –

 

ऐसे लगाये अपने स्मार्टफ़ोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर लॉक

  • अब इंस्टाल एप्प को ओपन करे।
  • उसके बाद मोबाइल स्क्रीन को स्वाइप कर Lets Go पर क्लिक करे।
  • उसके बाद आपको वहां पे Numbers में Password सेट करना है, दो बार- यह पासवर्ड आपको ध्यान में रखना होगा, अगर आप पासवर्ड भूल जाते है तो इसके जिम्मेदार आप होंगे।
  • उसके बाद स्वाइप कर CONTINUE TO ENROLL पर क्लिक करना है।
  • अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर Left-Right हैण्ड दिखाई देंगे। ये इसलिए की आप कौनसे हात का फिंगरप्रिंट के लिए उपयोग करना चाहते है, जो उपयोग करना चाहते है उसपे क्लिक करे।
  • उसके बाद वहां पे एक कैमरा ओपन हो जाएगा उसमे आपको अपने फिंगर को 6-7 बार स्कैन करना है, जब पूरी तरह स्कैन कर लेगा तो पासवर्ड लग जाएगा, अर्थात आपने फिंगरप्रिंट स्कैनर लॉक लगा लिया।
  • उसके बाद जैसे ही स्क्रीन को लॉक करेंगे तो आपके सामने फिंगर से Unlock करने का आप्शन आ जाएगा।

इस तरह आप अपने स्मार्टफ़ोन में बड़े ही आसानी से फिंगरप्रिंट स्कैनर लॉक लगा सकते है जो सिर्फ आपके फिंगर से ही Unlock होगा।

.
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े :
.
Mobile tips Mobile tips
बिना इन्टरनेट हिंदी बोलें और टाइप करें किसी के भी फ़ोन की कॉल्स डिटेल्स कैसे निकाले
अपने स्मार्टफ़ोन को कंप्यूटर बनाये सिर्फ 50 से 60 रुपये में Mobile को छूते ही बजेगा Alarm
CCTV Camera कैसे बनाये अपने मोबाइल को अब आपके मोबाइल को कोई छू भी नहीं पायेगा
किसी के भी Mobile को अपने Control में कैसे करें Mobile को Remote कैसे बनाये
Primo App से अपना Mobile Number Hide कर Free Calling कैसे करे मोबाइल नंबर दिखाए बिना किसी के भी नंबर पर कॉल कैसे करे
कैसे किसी को भी प्राइवेट नंबर से कॉल करे किसी भी मोबाइल को कैसे ट्रैक करें
Mobile को Projector कैसे बनाये चोरी हुए या खोये हुए फ़ोन का सभी डाटा कैसे डिलीट करें
यदि आपका फोन खो जाये तो अपनाइये यह उपाय खोये हुए या चोरी हुए फोन का IMEI Number कैसे पता करे
खोये हुए या चोरी हुए एंड्राइड फ़ोन को कैसे लॉक करें मोबाइल का IP Address कैसे चेक करे
एंड्राइड मोबाइल को बनाये कंप्यूटर का माउस और कीबोर्ड मोबाइल का IMEI Number कैसे चेक करे

ऐसे ही रोचक टिप्स एंड ट्रिक्स की जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करके इस लेख को अपने मित्रों में शेयर जरुर करे साथ ही इस लेख जुड़ा किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वह हमें कमेंट करके पूछ सकते है।

One thought on “अपने स्मार्टफोन में लगाये फिंगरप्रिंट स्कैनर लॉक | Mobile Me Fingerprint Lock Kaise Lagaye”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *