पर्सनल लोन, Personal loan kaise le, kaise milega, Personal loan लेने के लिए क्या करे, कैसे प्राप्त करे, लोन लेने की पूरी जानकारी, हिंदी में..
कई लोग बैंक से Personal loan लेना तो चाहते हैं, लेकिन उन्हें इसकी पूरी जानकारी नहीं होने की वजह से वे लोग बैंक से Personal loan लेने से हिचकिचाते है.
पर्सनल लोन (Personal loan) कैसे ले? जाने यहां
बता दें कि भारत के लगभग सभी Bank personal loan देते है, लेकिन सभी बैंकों की लोन देने की प्रक्रिया अलग अलग होती है. पर्सनल लोन अपनी छोटी-मोटी पर्सनल जरूरतों तो पूरा करने के लिए लिया जाता है. पर्सनल जरूरतों यानी व्यक्तिगत जरूरते को पूरा करने के लिए हम बैंक से Personal loan ले सकते है.
अब आप सोच रहे होंगे कि, कौन-कौन सी व्यक्तिगत जरूरतो को पूरा करने के लिए हम बैंक से Personal loan ले सकते है, तो चलिए इसके बारे में हम आगे जानते है.
उदाहरण देखे
>> शादी के लिए, परिवार में किसी के शादी के खर्चे के लिए,
>> घुमने-फिरने के लिए, पार्टी करने के लिए,
>> टीवी, गाड़ी ख़रीदने के लिए, Jewelry आदि ख़रीदने के लिए,
>> कोई छोटा-मोटा Business शुरू करने के लिए,
>> बिल भरने या Credit Card का पैसा भरने के लिए,
पर्सनल लोन अपनी किसी भी छोटी-मोटी ज़रूरत को पूरा करने के लिए लिया जा सकता है, जिसके हमने ऊपर कुछ उदाहरण भी दिए है. इसके अलावा अन्य कुछ जरूरतों के लिए भी पर्सनल लोन ले सकते है.
हमें पर्सनल लोन लेने से पहले कुछ बातों को ध्यान में रखना जरुरी है, जैसे- अगर आप घुमने-फिरने के लिए या फिर पार्टी करने लिए पर्सनल लोन लेते है, लेकिन ऐसा करने से पहले आपको कुछ बाते ध्यान में रखना जरुरी है, क्योंकि Personal loan का Rate of interest काफी ज्यादा होता है. इसलिए पर्सनल लोन उन्ही हालातो में ले जो एकदम जरुरी हो, जैसे कि आपात स्थिति, मेडिकल खर्चों के लिए या में ही पर्सनल लोन ले.
किसी भी बैंक या वित्तीय संस्था से Personal loan लेने की प्रक्रिया बहुत आसान होती है, क्योंकि इसमें कम समय में लोन मिल जाता है और दस्तावेजी प्रकिया भी बहुत छोटी होती है. चलिए आगे जानते है कि हम किसी भी Government, private bank या वित्तीय संस्था से Personal loan कैसे प्राप्त कर सकते है, इसके बारे में.
पर्सनल लोन (Personal loan) कैसे मिलेगा
>> अगर आपके पास कोई प्रॉपर्टी या ज्वेलरी है जिस पर आपने पहले कभी लोन नहीं लिया गया है तो आपको जल्द ही पर्सनल लोन मिल जाएगा.
>> यदि आप सरकारी कर्मचारी है तो आपको आसानी से किसी भी Government या private bank या वित्तीय संस्था से Personal loan मिल जाएगा.
>> अगर आपके बैंक अकाउंट में पैसे डिपॉझिट है तो उस सिक्यूरिटी के आधार पर आपको आसानी से Personal loan मिल जाएगा.
>> कोई अच्छा व्यक्ति, जिसकी बैंक में चलती है, जो आपकी रिस्क ले सकता है, जैसे राजनेता आदि, उसके कहने पर आपको Personal loan दिया जा सकता है.
>> प्राइवेट कंपनी में जॉब करने वालो को भी Credit Card पर या क्रेडिट कार्ड के बिना भी आसानी से Personal loan मिल सकता है.
Related keyword : Personal loan kaise le, kaise milega, Personal loan लेने के लिए क्या करे, कैसे प्राप्त करे, लोन लेने की पूरी जानकारी, हिंदी में..
दोस्तों अगर आपको यह लेख अच्छा लगे तो हमें कमेंट करके जरुर बताये एवं हमारे फेसबुक पेज को लाइक करके इस लेख को अपने मित्रों में शेयर जरुर करे साथ ही इस लेख जुड़ा किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वह हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े :
I want loan 300000
अपने नजदीकी किसी भी सरकारी बैंक में जाए और अप्लाई करे.