बैंक में जॉब कैसे पाए, कैसे मिलेगी बैंक में नौकरी, बैंकिंग में अपना करियर कैसे बनाएं, बैंक में क्लर्क, पीओ, मेनेजर कैसे बने, बैंकिंग क्षेत्र में सफल होने के टिप्स। How to Make a Career in Banking, All details in Hindi.

Make Career in Banking

.

बैंकिंग में बनाएं अपना करियर (Make Career in Banking)

नमस्कार दोस्तों Abletricks.Com पर आप सभी का स्वागत है. आज आप इस आर्टिकल में एक महत्वपर्ण जॉब टिप्स के बारे में जानने वाले है. इस आर्टिकल का टॉपिक है: बैंकिंग क्षेत्र में बनाएं अपना करियर, हाउ टू मेक अ करियर इन बैंकिंग, आल डिटेल्स इन हिंदी.

दोस्तों, अगर आप बैंकिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाने के बारे में जानकारी की तलाश में हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं. आज हम इस लेख में “ बैंकिंग क्षेत्र में कैरियर कैसे बनाएं” इसके बारे में सभी जानकारी विस्तार से बताएंगे. आशा है कि यह जानकारी कई लोगों के लिए उपयोगी साबित होगी.

इस लेख को प्रकाशित करने का हमारा एकमात्र उद्देश्य यह है कि कई लोग बैंकिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें इसके बारे में पर्याप्त जानकारी न होने की वजह से वे इन्टरनेट पर इसके बारे में जानकारी खोजते रहते हैं. ऐसे ही लोगों की मदद के लिए एक लेख प्रकाशित किया जा रहा है.

 

बैंकिंग क्षेत्र अधिकांश लोगों का पसंदीदा क्षेत्र (Favorite sector of most people – Banking sector)

वर्तमान में अधिकांश लोगों का सबसे पसंदीदा क्षेत्र यानी बैंकिंग क्षेत्र है. आज 100 में से 50 लोग बैंकिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, बैंक में अच्छी जॉब/नौकरी पाना चाहते हैं. लेकिन उनमें से कई लोगों को बैंकिंग क्षेत्र के बारे में सही जानकारी नहीं होती है, जिसके कारण वे दूसरे क्षेत्र में प्रवेश करते हैं.

लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि Abletricks.Com बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने के बारे में बताएगा. बैंक में मनचाहा जॉब कैसे पाए? बैंकिंग क्षेत्र में कैसे जाए? इस बारे में सभी आवश्यक जानकारी देगा. आइए आगे जानते हैं “बैंकिंग क्षेत्र में सफल होने के लिए क्या करना चाहिए” इससे जुडी सभी आवश्यक जानकारी.

 

बैंकिंग क्षेत्र में प्रवेश कैसे करे जाने पूरी जानकारी (How to enter banking sector, all details)

बारह्वी क्लास के बाद Banking sector में प्रवेश किया जा सकता है लेकिन एक बेहतर करियर के लिए 12वी क्लास और ग्रेजुशन पास होना काफी नहीं है। वैसे 12वी क्लास के बाद कुछ कुछ बैंकों में ज्यादातर नौकरियां क्लर्क कैडर की होती है। क्लर्क के अलावा असिस्टेंट लेवल और डेटा एंट्री की भी जॉब भी 12वीं पास कैंडिडेट्स के लिए एक बड़ा विकल्प है। लेकिन इसके लिए कैंडिडेट्स को कंप्यूटर की जानकारी होनी बहुत जरुरी है।

ग्रेजुशन के बाद आप निम्नलिखित नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते है-

  • बैंक क्लर्क (Bank Clerk)
  • बैंक पीओ (Bank PO)
  • जूनियर ऑफिसर (Junior officer)
  • ऑफिस असिस्‍टेंट (Office Assistant)
  • जूनियर-सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर
  • वित्तीय साक्षरता काउन्सेलर

ग्रेजुशन के बाद आदि कई पदों पर नौकरी प्राप्त कर सकते है। लेकिन इसके लिए कैंडिडेट्स को कंप्यूटर की काफी अच्छी जानकारी होनी बहुत जरुरी है।

 

हाई लेवल की पोस्ट के लिए हाई लेवल की पढाई 

यदि आप बैंकिंग क्षेत्र में हाई लेवल की जॉब प्राप्त करना चाहते है तो आपको हाई लेवल की पढाई भी करनी होगी. हाई लेवल की पढाई यानी इस तरह के कोर्सेज-

  • टेक्निकल कोर्स
  • मैनेजमेंट कोर्स
  • पोस्ट ग्रेजुशन कोर्स
  • मास्टर डिग्री कोर्स

इस तरह के कोर्सेस के करके आप बैंक में बड़े पोस्ट पर नौकरी प्राप्त कर सकते है. यदि आप कौन कौनसे पोस्ट पर जॉब पा सकते है? इस बारे में जानना चाहते है तो आइये आपको इसकी सूची दे देते है.

  • बैंक मेनेजर
  • डिप्टी मेनेजर
  • सीनियर ऑफिसर
  • सीनियर ऑफिसर आईटी
  • सेल्स एक्जीक्यूटिव
  • एरिया सेल्स मैनेजर
  • बिजनेस कोरेस्पोंडेंट कोऑर्डिनेटर
  • फाइनेंसियल लिटरेसी काउंसलर
  • स्पेशलिस्ट ऑफिसर
  • नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर
  • सॉफ्टवेयर / हार्डवेयर एडमिनिस्ट्रेटर

हमारे देश में सभी सरकारी, सहकारी और निजी बैंकों में अलग अलग पदों के लिए अलग अलग शिक्षा की आवश्यकता होती है। शिक्षा के अनुसार एवं इसके लिए आयोजित परीक्षा तथा अनुभव के आधार पर उम्मीदवार का चयन किया जाता है।

 

पदों की चयन प्रक्रिया (Selection Process)

सरकारी बैंकों में भर्ती आम तौर पर तीन चरण भर्ती प्रक्रिया में की जाती है. पहले दो चरण लिखित परीक्षा हैं, जिन्हें प्री और मेन कहा जाता है और अंतिम चरण साक्षात्कार प्रक्रिया है। सरकारी, सहकारी और निजी बैंकों की चयन प्रक्रिया मिलती जुलती ही होती है। हालांकि कुछ कुछ बैंकों यह प्रक्रिया थोड़ी अलग होती है।

 

लिखित परीक्षा सिलेबस (Written Examination Syllabus)

सभी पदों के अनुसार परीक्षा का सिलेबस भी अलग अलग होता है, लेकिन अधिकतर प्रश्न General knowledge, Quantitative Aptitude, Reasoning, English Language, Computers, Current Affairs, Banking में से ही पूछे जाते है। इसलिए ध्यान रहे.. आप बैंकिंग क्षेत्र का जो पद प्राप्त करना चाहते है उससे सबंधित पढाई के साथ इन विषयों की भी पढाई जरुर करे। सभी पदों के बारे में सविस्तर जानकारी के लिए हम जल्द ही अलग अलग आर्टिकल लिख कर आर्टिकल प्रकाशित करेंगे ताकि आप सभी को आपके इंटरेस्ट एवं योग्यता के अनुसार नौकरी मिलने में आसानी हो।

 

बैंकिंग जॉब्स से रिलेटेड आर्टिकल पढ़े

इस वेबसाइट पर Banking job के कुछ आर्टिकल पहले से लिखे हुए है। जैसे.. बैंक में नौकरी कैसे पाए, बैंक में क्लर्क कैसे बने, बैंक में पीओ कैसे बने, बैंक मेनेजर कैसे बने, आदि। हम इन आर्टिकल की लिंक निचे दे रहे है, अगर आपने वो आर्टिकल पहले नहीं पढ़े है तो आप पढ़ सकते है।

Related keyword : बैंक में जॉब कैसे पाए, कैसे मिलेगी बैंक में नौकरी, बैंकिंग में अपना करियर कैसे बनाएं, बैंक में क्लर्क, पीओ, मेनेजर कैसे बने, बैंकिंग क्षेत्र में सफल होने के टिप्स। How to Make a Career in Banking, All details in Hindi.

दोस्तों यदि “बैंकिंग में अपना करियर कैसे बनाएं इस आर्टिकल से सबंधित आपका कोई सवाल है, जैसे आपको कुछ पूछना है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है।
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े :
.
वन अधिकारी कैसे बने  न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने
आर्मी भर्ती की तैयारी कैसे करे  12 वी के बाद नेवी में जॉब कैसे पाए
एयरफ़ोर्स में जॉब कैसे पाए  Raw एजेंट कैसे बने
बैंक में क्लर्क की जॉब कैसे पाए  बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर कैसे बने
RTO ऑफिसर कैसे बने  DSP कैसे बने
फ़ॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने  आर्किटेक्चर कैसे बने
वेब डेवलपर कैसे बने  जिला मजिस्ट्रेट कैसे बने
डीएम कैसे बने  कॉल सेंटर में जॉब कैसे पाए
 रेलवे में जॉब कैसे पाए  गूगल में जॉब कैसे पाए
 रेलवे में टीसी कैसे बने  Government जॉब पाने के ट्रिक्स
 पायलट कैसे बने   बैंक में नौकरी कैसे पाए

इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्र व Social sites पर शेयर करे।

4 thoughts on “बैंकिंग क्षेत्र में बनाएं अपना करियर | Make Career in Banking Sector”
  1. गोविंदराव गोस्वामी says:

    बैंकिंग क्षेत्र में करियर कैसे बनाये इस बारे में आपने बहुत अच्छी जानकारी शेयर की है. ऐसे ही हमें सिखाते रहे. भगवान भला करेगा आपका

  2. ओके गोस्वामी जी, हमारे वेबसाइट पर आते रहे..

  3. Dharmendra Kumar says:

    Best abletricks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *