BSF में कांस्टेबल/हेड कांस्टेबल की नौकरी कैसे पाए, BSF में कांस्टेबल-हेड कांस्टेबल जॉब कैसे पाए, BSF me Constable Head Constable kaise bane in Hindi.
नमस्कार दोस्तों Abletricks.Com में आपका स्वागत है. आज हम इस लेख में एक महत्वपूर्ण विषय पर जानकारी साझा कर रहे हैं, जो कई लोगों के लिए उपयोगी हो सकती है. इस लेख का विषय है: BSF में Constable और Head Constable कैसे बने, बीएसएफ में कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल की नौकरी कैसे पाए, बीएसएफ में कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल की जॉब पाने की पूरी जानकारी. BSF me Constable Head Constable kaise bane in Hindi.
BSF me Constable Head Constable kaise bane
BSF FULL FORM: Border Security Force: सीमा सुरक्षा बल
देश की आंतरिक सुरक्षा और सीमा सुरक्षा में भारतीय सेना के साथ CRPF, BSF, ITBP, CISF और SSB का महत्वपूर्ण योगदान है. आज हम यहां BSF force के बारे में बात करने जा रहे हैं, बीएसएफ में Constable और Head Constable की नौकरी कैसे प्राप्त करें, इस बारे में बात करने जा रहे हैं. तो चलिए बिना देर किए आगे बढ़ते हैं.
कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के लिए पात्रता – Eligibility for Constable and Head Constable
शैक्षिक योग्यता – Educational Eligibility
सीमा सुरक्षा बल अर्थात बीएसएफ में कांस्टेबल तथा हेड कांस्टेबल बनने के लिए, उम्मीदवार की शिक्षा इस प्रकार होनी चाहिए:
- बीएसएफ कांस्टेबल के लिए: किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं पास होना चाहिए.
- बीएसएफ हेड कांस्टेबल के लिए: किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पीसीएम विषय में 12 वीं पास होना चाहिए.
- हेड कांस्टेबल: ऑपरेटर के लिए: रेडियो, टीवी, इलेक्ट्रॉनिक्स या आईटीआई का 2 वर्षीय डिप्लोमा.
- हेड कांस्टेबल: फिटर के लिए: इंजन फिटर, डीजल मैकेनिक, ऑटोमोबाइल या मोटर मैकेनिक का 2 वर्षीय डिप्लोमा.
यह भी जरुर पढ़े
- सफल होने के लिए पढ़े चाणक्य की यह बातें
- सफलता पाने के लिए यह जरुर पढ़े
- मोटिवेशनल स्टेटस इन हिंदी
- संदीप महेश्वरी की सकरात्मक बातें
आयुसीमा – Age limit
बीएसएफ (Border Security Force) में कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल बनने के लिए, उम्मीदवार की न्यूनतम आयु और अधिकतम आयु इस प्रकार होनी चाहिए:
- बीएसएफ कांस्टेबल के लिए: उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष तक होनी चाहिए. इसमें आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को कुछ वर्ष की छुट दी गई है.
- बीएसएफ हेड कांस्टेबल के लिए: उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष तक होनी चाहिए. इसमें आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को कुछ वर्ष की छुट दी गई है.
ऊँचाई, छाती और आँखों की रौशनी – Height, chest and Vision
- बीएसएफ कांस्टेबल के लिए: ऊंचाई 170 सेमी और छाती 80 सेमी, फुलाव के साथ 85 सेमी. इसमें आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को कुछ सेमी की छुट दी गई है.
- बीएसएफ हेड कांस्टेबल के लिए: ऊंचाई 170 सेमी और छाती 80 सेमी, फुलाव के साथ 85 सेमी. इसमें आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को कुछ सेमी की छुट दी गई है.
- आँखों की रौशनी: बीएसएफ कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के लिए: चश्मे के बिना, दोनों आंखों के लिए न्यूनतम दूर दृष्टि लगभग 6/6 और 6/9 होनी चाहिए.
- BSF Eligibility Criteria
इसके अलावा, उम्मीदवारों को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए. उम्मीदवार किसी बीमारी से पीड़ित नहीं होने चाहिए. यदि उम्मीदवारों के पास ये योग्यताएं हैं, तो वे बीएसएफ में कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
सिलेबस और परीक्षा पैटर्न – Syllabus and exam pattern
- Constable: General Intelligence & Reasoning, General awareness, Elementary Mathematics, English/Hindi.
- Head Constable: General awareness, General Knowledge, Physics, Mathematics, Chemistry, English.
बीएसएफ में कॉन्स्टेबल और हेड कांस्टेबल परीक्षा का पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न लगभग समान ही होता हैं. इसलिए आप दोनों पदों के लिए एक साथ तैयारी कर सकते हैं. इस परीक्षा में सभी ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाते हैं तथा इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन का भी प्रावधान है. इसलिए किसी भी प्रश्न का गलत उत्तर न लिखें.
इस परीक्षा में अधिकांश प्रश्न 8वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के ही आते हैं. इसलिए, आपको 8वीं से 12वीं तक की पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए. इसके अलावा, आप “बीएसएफ एक्जाम बुक” खरीदकर उसका अध्ययन कर सकते हैं. आपको यह बुक ऑनलाइन स्टोर पर मिल जाएगी.
बीएसएफ चयन प्रक्रिया – BSF Selection Process
- Computer Based Test
- Physical Efficiency Test
- Physical Standard Test
- Medical Test
- Interview
बीएसएफ (Border Security Force) में उम्मीदवारों का चयन शारीरिक परीक्षा, लिखित परीक्षा, चिकित्सा टेस्ट और साक्षात्कार के आधार पर किया जाता है.
बीएसएफ वेतन – BSF Salary
- Constable: 23000 रूपये.
- Head Constable: 27000 रूपये.
बीएसएफ परीक्षा की तैयारी कैसे करें – BSF Pariksha ki Taiyari Kaise Kare in Hindi
🔘 सबसे पहले, बीएसएफ कांस्टेबल या हेड कांस्टेबल परीक्षा के पुराने प्रश्न पत्र प्राप्त करें. इसके लिए आप इंटरनेट की मदद भी ले सकते हैं.
🔘 इसके अलावा, आप बाजार से ऐसी पुस्तक खरीद सकते हैं, जिसमें पुराने प्रश्न पत्र शामिल हो.
🔘 प्रश्न पत्र देखने के बाद, आपको परीक्षा के पाठ्यक्रम और पैटर्न के बारे में जानकारी मिलेगी. अब आप परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर पाएंगे.
🔘 आप बीएसएफ परीक्षा के अध्ययन के लिए “BSF exam book” खरीद सकते हैं. यह पुस्तक बाजार या ऑनलाइन स्टोर में उपलब्ध होगी.
🔘 इन किताबों के अलावा, आपको एनसीईआरटी की आठवीं से बारहवीं तक की किताबों का भी अध्ययन करना चाहिए.
🔘 न्यूज़पेपर पढ़ते समय रोचक न्यूज़ एवं सेना से जुडी न्यूज़ को लिखकर रखे ताकि आपको हमेशा याद रह सके.
🔘 आप उन प्रश्नों की एक सूची बनाएं जिन्हें आप हल कर सकते हैं और उन प्रश्नों की भी एक सूची बनाएं जिन्हें आप हल नहीं कर सकते हैं और उनके लिए अध्ययन करे ताकि आप उन्हें हल कर सके. अगर आपको किताबों में किसी प्रश्न का हल नहीं मिलता है तो आप इंटरनेट की मदद कर सकते हैं.
🔘 रोजाना खुद को परखें कि आप परीक्षा के लिए योग्य हुए है या नहीं. इसके लिए पुराने प्रश्नों और परीक्षा के मॉडल पेपर की मदद लें. समय अवधि को ध्यान में रखते हुए, हर दिन घर पर परीक्षा दे. इस तरह से आप जितनी अधिक प्रैक्टिस करेंगे, आपके लिए उतना ही अच्छा होगा.
🔘 टाइम मैनेजमेंट का ध्यान रखे.. क्योंकि परीक्षा के दौरान आपको प्रश्न पत्र को हल करने के लिए एक निश्चित समय दिया जाता है, उसी समय में आपको पूरे प्रश्न पत्र को हल करना होता है.
🔘 परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए अधिक से अधिक अंक प्राप्त करने की कोशिश करें, क्योंकि अंतिम चयन अधिक अंकों के आधार पर निर्भर करता है.
Read in English: How to become Constable and Head constable in BSF
यह भी जरुर पढ़े
- दसवीं पास के लिए रेलवे नौकरियां
- रेलवे में टीसी कैसे बने
- रेलवे में लोको पायलट कैसे बने
- रेलवे में इंजीनियर कैसे बने
Tags: BSF me Constable Head Constable kaise bane, BSF Constable Head Constable job kaise paye, 10th 12th ke bad bsf job kaise paye in Hindi.
Related keyword: BSF में कांस्टेबल/हेड कांस्टेबल की नौकरी कैसे पाए, BSF में कांस्टेबल-हेड कांस्टेबल जॉब कैसे पाए, BSF me Constable Head Constable kaise bane in Hindi.
दोस्तों, यदि आपको “BSF me Constable Head Constable kaise bane” यह जानकारी उपयोगी लगे तो, इसे अपने दोस्तों में एवं परिचित लोगों में शेयर जरुर करे तथा इस आर्टिकल से रिलेटेड आपका कोई भी सुझाव या सवाल हो तो आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें पुछ सकते है.
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े:
BSF constable kaise, BSF head constable kaise bane, 10th 12th bsf job kaise.
इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्र व Social sites पर शेयर करे.
जी हाँ, यह एक Paramilitary ही है.
nice article i loved it
Mai 10th pass hu Mai BSF me job karna chahta hu mera parsent mark 60.4 hai
हाँ आप 10 वीं 12 वी पास के बाद BSF में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है.
SIR R/M me agar exam clear ho jata hai too height kam ho too kya nikal dete hai kya
पवन जी.. आपकी height कितनी है?
Sir mera hight 167 hai kya Mai apply kar sakta hu
आपको आपके सवाल का जवाब यहां मिलेगा