UPSC परीक्षा दिए बिना बनिए देश के टॉप अधिकारी (Officers made without UPSC examination)
अब बिना संघ लोकसेवा आयोग परीक्षा अर्थात यूपीएससी परीक्षा (UPSC Examination) के आप देश के टॉप अधिकारी बन सकते है। पहले एक बड़ा अधिकारी बनने के लिए आपको यूपीएससी के जरिए सिविल सर्विस परीक्षा (Civil service examination) पास करनी होती थी लेकिन अब आप इसके बिना भी देश के टॉप अधिकारी (Top officer) बन सकते है। जी हाँ आपने सही पढ़ा है, कुछ लोग इसे फेक न्यूज़ (Fake News) भी समज रहे होंगे लेकिन यह न्यूज़ सच है।
पिछले वर्ष जून 2017 में माननीय प्रधानमंत्री जी ने यह इच्छा जताई थी की सिवल सेवा में लेटरल एंट्री (Lateral Entry) होनी चाहिए। तब उन्होंने डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (DOPT) को निर्देश जारी किये थे। अब उसी निर्देश के तहत डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (DOPT) ने विज्ञापन जारी किया है।
- Read : 12वीं के बाद सीबीआई में नौकरी कैसे पाए
- Read : एयर होस्टेस कैसे बने
- Read : एयरफोर्स में नौकरी कैसे पाए
इन पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है :
राजस्व, वित्तीय सेवा, आर्थिक मामले, कृषि, किसान कल्याण, सड़क परिवहन और हाइवे, शिपिंग, पर्यावरण विभाग में ज्वॉइंट सेक्रेटरी के 10 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। योग्य उम्मीदवार lateral.nic.in इस साइट पर जाकर वहां पे निर्देशों को ध्यान से पढ़कर आवेदन कर सकते है।
आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों इसके बारे में थोड़ी जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए। जैसे.. इसके लिए आवश्यक आयु सीमा, आवश्यक शैक्षणिक योग्यता, इसके अलावा कुछ आवश्यक योग्यता एवं आवेदन करने के अंतिम तारीख के बारे में। चलिए आगे इसके बारे में थोडा जान लेते है।
- Read : सीआईडी ऑफिसर कैसे बने, जाने यहां
- Read : आईएएस ऑफिसर कैसे बने
- Read : आईपीएस ऑफिसर कैसे बने
आवेदन करने के लिए आवश्यक योग्यता :
- अधिसूचना के अनुसार इन पदों के लिए केवल वही आवेदन कर सकते हैं, जिनकी उम्र 1 जुलाई तक 40 साल हो गई है।
- आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।
- उम्मीदवार को किसी सरकारी, पब्लिक सेक्टर यूनिट, यूनिवर्सिटी के अलावा किसी निजी कंपनी में 15 साल का अनुभव होना भी जरुरी है।
- आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई शाम 5 बजे तक है, यदि इसके बाद आवेदन किये जायेंगे तो वो आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेगे।
आवेदन की पूरी प्रोसेस ऑनलाइन ही है, इसमें केवल ऑनलाइन किये हुए आवेदन ही स्वीकार किये जायेंगे। आपको lateral.nic.in इस साइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा, तथा आवेदन करना होगा।
- Read : ग्राम विकास अधिकारी कैसे बने
- Read : बीडीवो कैसे बने
- Read : तहसीलदार कैसे बने
ऐसे होगी नियुक्ति :
आवेदन करने के बाद उम्मीदवार की कोई भी लिखित परीक्षा नहीं होगी, सिलेक्शन समिति द्वारा शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा, इस समिति की अध्यक्षता कैबिनेट सेक्रटरी करेंगे।
विज्ञापन में प्रदर्शित जानकारी के अनुसार उपरोक्त पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों की नियुक्ति 3 साल तक के लिए की जाएगी, सरकार इस करार को 5 साल तक के लिए बढ़ा भी सकती है।
- Read : बैंक मेनेजर कैसे बने, जाने यहां
- Read : बैंक में लोन ऑफिसर कैसे बने, जाने यहां
- Read : बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर कैसे बने
चयनित उम्मीदवारों को सैलरी :
विज्ञापन में प्रदर्शित जानकारी के अनुसार चयनित अधिकरियों का वेतनमान 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रूपये तक दिया जायेगा।
- Read : तुरंत और इमरजेंसी में लोन कैसे ले
- Read : किसान क्रेडिट कार्ड योजना से लोन
- Read : स्टैंड अप इंडिया लोन योजना से लोन
अधिक जानकारी के लिए निचे दिए चित्र जरुर देखे :
किसी भी विषय में करे सवाल जवाब
दोस्तों यदि “UPSC परीक्षा दिए बिना बनिए देश के टॉप अधिकारी” इस आर्टिकल से सबंधित आपका कोई सवाल है, जैसे आपको कुछ पूछना है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है।
इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्र व Social sites पर शेयर करे।
Mai ek private company 18 sal se assistant manager post pe job kar raha hu, kya mai apply kar sakta hu?
हां आप अप्लाई कर सकते हो..