ऑटोमोबाइल इंजीनियर (Automobile engineer) कैसे बने, कैसे बनते है (How to become automobile engineer info in Hindi) हाउ तो बिकम ऑटोमोबाइल इंजीनियर इन्फो इन हिंदी, इसके लिए कौनसी पढाई करे एवं ऑटोमोबाइल इंजीनियर की पूरी जानकारी।
ऑटोमोबाइल इंजीनियर कैसे बने, Automobile engineer बनने के लिए क्या करे
दोस्तों, वर्तमान समय में युवाओं का सबसे पसंदीदा क्षेत्र याने की इंजीनियरिंग क्षेत्र। हमारे देश में हर साल लाखो स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग क्षेत्र (Engineering field) में एडमिशन लेते है और इंजीनियर बन जाते है। कई बच्चो के माता-पिता भी अपने बच्चो को इंजीनियर बनाना चाहते है। कोई कंप्यूटर, सॉफ्टवेयर, टेक्निकल इंजीनियर बनाना चाहते है तो को सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, ऑटोमोबाइल इंजीनियर बनाना चाहते है।
हर किसी का अपना एक अलग सपना होता है, वो उसके अनुसार अपने बच्चो को शिक्षा देने का प्रयास करते है। कई बच्चो के माता-पिता अपने बच्चो को इंजीनियर तो बनाना चाहते है, लेकिन उन्हें यह जानकारी नहीं होती की वो अपने बच्चो को कौनसी शिक्षा दिलाये, कौनसा कोर्स कराये, आदि। क्योंकि सिर्फ दो-चार प्रकार के इंजीनियर नहीं होते, बल्कि इंजीनियरिंग क्षेत्र में कई प्रकार के इंजीनियर होते है। आज हम यहां पे ऑटोमोबाइल इंजीनियर (Automobile engineer) बनने के लिए क्या करे, इस बारे में बताने वाले है।
ऑटोमोबाइल इंजीनियर के कार्य और डिमांड (Work and Demand of Automobile Engineer)
ऑटोमोबाइल इंजीनियर कौन होता है, इसकी जॉब रिस्पांसिबिलिटी कौनसी होती है, इसके कार्य कौनसे होते है, क्या इसमें अच्छे करियर की कुछ संभावनाए है, चलिए पहले इस बारे में थोडा में जान लेते है।
दोस्तों, ऑटोमोबाइल इंजीनियर्स वो होते है वाहनों से जुड़े सभी कार्य करते है, जैसे कार, बाइक, बस, ऑटो ट्रक, ट्रेक्टर, एवं अन्य वाहन, आदि। नया वाहन बनाने के लिए डिजाइन तैयार करना, वाहनों के लिए अलग अलग पार्ट बनाना, सभी पार्ट्स जोड़कर उसे एक कम्प्लीट वाहन बनाना उसे टेस्टिंग करना, आदि कई कार्य ऑटोमोबाइल इंजीनियर्स के होते है।
आप देखे रहे होंगे की वर्तमान समय तरह तरह के वाहनों का निर्माण किया जा रहा है। इसलिए वाहन बनाने वाली कंपनियों में इनकी बहुत ज्यादा डिमांड है, इनके लिए कंपनिया समय समय पर भर्तियां निकालती है। इसके अलावा ऑटोमोबाइल इंजीनियर्स कई सरकारी विभागों में, जैसे.. रेलवे, बस, एअरपोर्ट, एयरफोर्स, नेवी, आर्मी, पुलिस ट्रांसपोर्ट वर्कशॉप और स्कूल-कॉलेजों की टीचिंग में अपना एक अच्छा करियर बना सकते है।
ऑटोमोबाइल इंजीनियर्स की डिमांड सर्विस टेशन्स, ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन, इंश्योरेंस कंपनियो में भी होती है, इसके अलावा ऑटोमोबाइल इंजीनियर्स की डिमांड विदेशो में भी काफी है, आप इसके बारे में गूगल में ऑटोमोबाइल इंजीनियर जॉब्स (Automobile engineer jobs) ऐसा लिख कर सर्च करके देखे, आपको रिजल्ट मिल जाएगा।
ऑटोमोबाइल इंजीनियर कैसे बने, इसके लिए कौनसी पढाई करे (How to become an Automobile Engineer)
हमारे देश में एक अच्छा ऑटोमोबाइल इंजीनियर बनने के लिए डिप्लोमा से लेकर पीएचडी तक कोर्सेस उपलब्ध है। 10वीं के बाद डिप्लोमा भी किया जा सकता है या फिर आप ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं, या फिर 12वीं के बाद बीई/बीटेक में एडमिशन ले सकते हैं, लेकिन उसके लिए आपका मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री, कंप्यूटर साइंस जैसे सब्जेक्ट्स के साथ 12वीं होना जरूरी है। इसके अलावा स्नातक के बाद भी इस फिल्ड में प्रवेश कर सकते है।
- BE automobile engineering
- B Tech automobile engineering
- Certificate course in automobile engineering
- PG diploma in automobile engineering
ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग कोर्स इन इंडिया (Automobile engineering course in india) की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे, आपको भारत में ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग कोर्सेस की सभी जानकारी मिल जायेगी।
दोस्तों, यदि आपको एक अच्छा ऑटोमोबाइल इंजीनियर बनना है तो आपको ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग की पढाई मन लगाकर करनी चाहिए, ध्यान रहे..पढाई के दौरान आपकी थोड़ी सी मेहनत आपको सफल बना सकती है, आपका कल बेहतर बना सकती है।
हमारे देश में ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग कोर्सेस करने के लिए लगभग सभी राज्यों में कई अच्छे कॉलेज, इंस्टिट्यूटस है, जहां से आप अपनी ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग की पढाई पूरी कर सकते है। भारत के टॉप ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग कॉलेज (Top Automobile Engineering Colleges in India) की जानकारी आपको यहां पे मिल जायेगी।
ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग सैलरी (Automobile Engineering Salary)
हमारे देश में ऑटोमोबाइल इंजीनियर्स की सैलरी कोई फिक्स नहीं है, हर क्षेत्रों में इन्हें अलग अलग मिलती है, जैसे 15 हजार से लेकर 50 हजार तक या उससे अधिक भी। लेकिन हम उनकी सैलरी का सालाना एवरेज निकाल सकते है। एक जानकारी के अनुसार एक ऑटोमोबाइल इंजीनियर को सालाना 3 से 8 लाख रूपये मिल जाते हैं। इसमें डिप्लोमा होल्डर की सैलरी थोड़ी कम होती है, वही डिग्री होल्डर की सैलरी उससे थोड़ी अधिक होती है। ऑटोमोबाइल इंजीनियर्स की अधितम सैलरी कितनी हो सकती है यह कोई नहीं बता सकता है क्योंकि उनकी सैलरी एजुकेशन और अनुभव के आधार पे निभर रहती है।
Read More in English: How to Become an Automobile Engineer
यह भी पढ़े:
Related keyword : ऑटोमोबाइल इंजीनियर (Automobile engineer) कैसे बने, कैसे बनते है (How to become automobile engineer info in Hindi) हाउ तो बिकम ऑटोमोबाइल इंजीनियर इन्फो इन हिंदी।
दोस्तों अगर “ऑटोमोबाइल इंजीनियर (Automobile engineer) कैसे बने ” यह जानकारी उपयोगी लगी तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेअर करे तथा इस लेख संबंधी अगर आपका कोई भी सुझाव या सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है।
इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्र व Social sites पर शेयर करे।
Thanks for sharing this article. mere liye badi hi kam ki article hai.
Thanks to you Nitin ji..
Automobile engineering me Be karne ke bad kya mujhe kisi company me job mil sakti hai.
हां मिल सकती है..