एयरोस्पेस इंजीनियर कैसे बने, एयरोस्पेस इंजीनियर कैसे बनते है (Aerospace Engineer Kaise Bane) एयरोस्पेस इंजीनियर बनने के लिए क्या करे पूरी जानकारी। How To Become Aerospace Engineer इन हिंदी।

 

Aerospace Engineer Kaise Bane

 

एयरोस्पेस इंजीनियर कैसे बने (Aerospace Engineer Kaise Bane)

नमस्कार दोस्तों Abletricks.Com में आपका स्वागत है। आज हम इस आर्टिकल में एजुकेशनल टिप्स के बारे में जानने वाले है। इस आर्टिकल का टॉपिक है, एयरोस्पेस इंजीनियर कैसे बने (Aerospace Engineer Kaise Bane) एयरोस्पेस इंजीनियर बनने के लिए क्या करे, इस बारे में पूरी जानकारी।

दोस्तों, जब भी हम “एयरोस्पेस” यह नाम सुनते है तब हमारे मन में “अन्तरिक्ष की परी कल्पना चावला” का नाम जुबां पर आता है। कल्पना चावला नासा की अंतरिक्ष वैज्ञानिक (Space scientist) थी जिसने अपने कल्पना को पंख देकर भारत देश को गौरवान्वित किया था। ठीक उसी तरह एयरोस्पेस नाम लेते ही मिसाइल मैन अब्दुल कलाम जी भी याद आते है, हम सभी को इन दोनों की जीवनी एक बार तो पढ़ना ही चाहिए। 

आइये अब आगे जानते है, एयरोस्पेस क्या है, एयरोस्पेस इंजीनियर कैसे बने (Aerospace Engineer Kaise Bane) एयरोस्पेस इंजीनियर बनने के लिए क्या करे, इस बारे में पूरी जानकारी।

.

एयरोस्पेस क्या है, एयरोस्पेस इंजीनियरिंग क्या है (Aerospace Kya Hai, Aerospace Engineering Kya Hai)

एयरोस्पेस क्या है यदि आप इसके बारे में जानना चाहते है तो यहां क्लिक करे, आपको इसके बारे में पूरी जानकारी मिल जायेगी। यदि आप एयरोस्पेस इंजीनियरिंग (Aerospace engineering) क्या है, इसके बारे में पुरी जानकारी चाहते है तो यहां क्लिक करे आपको पूरी जानकारी मिल जायेगी।

एयरोस्पेस इंजीनियरिंग विमान और अंतरिक्ष यान के विकास से जुड़ा प्राथमिक क्षेत्र है, इसमें हवाई जहाज, उपग्रह, रॉकेट या अंतरिक्ष यान के विकास से जुडी स्टडी होती है। एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के 2 ब्रान्चेस है, एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग और एस्ट्रोनॉटिकल इंजीनियरिंग। 

1. एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग (Aeronautical engineering)
2. एस्ट्रोनॉटिकल इंजीनियरिंग (Astronautical Engineering)

एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग और एस्ट्रोनॉटिकल इंजीनियरिंग क्या है इस इंजीनियरिंग क्षेत्र में किस प्रकार की स्टडी कराया जाता है, इसकी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे, आपको सविस्तर जानकारी मिल जायेगी। आइये अब आगे जानते है, एयरोस्पेस इंजीनियर क्या करते है अर्थात इनके कौनसे कार्य होते है, इसके बारे में जानते है।

.

एयरोस्पेस इंजीनियर के कार्य (Work Of Aerospace Engineers)

एयरोस्पेस इंजीनियर्स के कई प्रकार के कार्य होते है उसमे से उनके मुख्य कार्य एयरक्राफ्ट, स्पेस क्राफ्ट, उपग्रह और मिसाइलों को डिजाइन करना और उनके कई तरह के परिक्षण करना, उनकी क्षमता को परखना, उनके सभी पार्ट्स की जांच करना, इसके बारे में कई तरह के रिसर्च करना, आदि कई सारे कार्य एयरोस्पेस इंजीनियर के होते है।

.

नौकरी की संभावनाएं (Carier in Aerospace Engineering)

Job prospects: एयरोस्पेस इंजीनियर्स के लिए बहुत से विभागों में बहुत सी नौकरी की संभावनाए होती है, जैसे- एयरलाइंस, एयर फ़ोर्स, सरकारी अनुसंधान, कॉर्पोरेट अनुसंधान, हेलीकॉप्टर कंपनियां, फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट, रक्षा मंत्रालय, मिसाइल, एयरशिप्स, विमानन कंपनियां, उपग्रह, अंतरिक्ष यान, अंतरिक्ष शिल्प, अंतरिक्ष यात्री, आदि कई सारे क्षेत्रों में । 

.

एयरोस्पेस इंजीनियर कैसे बने (Aerospace Engineer Kaise Bane)

एयरोस्पेस इंजीनियर बनने के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यताप्राप्त बोर्ड से भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित विषय में 12 कक्षा पास होना चाहिए। उसके बाद उसे ग्रेजुएट लेवल पे  बीई/बी टेक (BE/B.tech) में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में एडमिशन लेना है। इसके अलावा उम्मीदवार पोस्ट ग्रेजुएट लेवल पे एम्ई/एमटेक (ME/M.Tech) यरोस्पेस इंजीनियरिंग में एडमिशन ले सकते है।

.

एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में एडमिशन हेतु प्रवेश परीक्षा

  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे (IIT), मुंबई
  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर (IIT), कानपुर
  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास (IIT), चेन्नई
  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर (IIT), खड़गपुर
  • एसआईएलईटी इंट्रेंस एग्जाम (एसईटी)
  • आईआईटी द्वारा आयोजित जेईई
  • ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट)
  • पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज पीएचडी इंट्रेंस एग्जाम 
  • सत्यबामा यूनिवर्सिटी एमई इंट्रेंस एग्जाम

.

एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में एडमिशन हेतु संस्थान

  • वी.एस.एम. इंस्टीट्यूट ऑफ़ एयरोस्पेस इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, बैंगलोर
  • गुरु ग्राम इंस्टिट्यूट ऑफ एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, नागपुर
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, पुणे (महाराष्ट्र)
  • साई फ्लाईटेक एविएशन प्राइवेट लिमिटेड, बिलासपुर
  • स्कूल ऑफ एरोनॉटिक्स, द्वारका (गुजरात)
  • गुरू ग्राम इंस्टिट्यूट ऑफ एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, गुड़गांव
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएस), बैंगलोर
  • हिंदुस्तान इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग टैक्नोलॉजी (एचआईईटी), चेन्नई
  • एम.एन.आर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, हैदराबाद
  • पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज, चंडीगढ़

.

एयरोस्पेस इंजीनियर की सैलरी (Salary of aerospace engineer)
हर अलग क्षेत्र के अनुसार एक एयरोस्पेस इंजीनियर को उसके काम के अनुसार ठीक ठाक सैलरी मिल जाती है। आपको बता दे की सैलरी की जानकारी देने वाली एक वेबसाइट PayScale के अनुसार एक एयरोस्पेस इंजीनियर साल में 8 से 10 लाख रुपये सैलरी पाप्त कर सकता है।

Salary of aerospace engineer

इसके अलावा कुछ वेबसाइटो ने बताया है की एक एयरोस्पेस इंजीनियर अपने काम के अनुभव के अनुसार 10 लाख रुपये से करोडो रुपये सालाना सैलरी पाप्त कर सकता है। निचे दिया हुवा स्क्रीनशॉट जरुर देखे।

Salary of aerospace engineer

इससे यह पता चलता है की एक अनुभवी एयरोस्पेस इंजीनियर (Experienced Aerospace Engineer) अपने काम के अनुसार ठीक ठाक वेतन प्राप्त कर सकता है। लेकिन वह कहां नौकरी करता है, यह सबसे महत्वपूर्ण है। क्योंकि एयरोस्पेस इंजीनियर को हर क्षेत्र में अलग अलग वेतन दिया जाता है।

 

यह भी पढ़े:

Tags: Online Colleges, Degree Course, Classes, Salary, Jobs, Personal, Car, Motor Loan Insurance, Government IB Jobs.

Related keyword एयरोस्पेस इंजीनियर कैसे बने, एयरोस्पेस इंजीनियर कैसे बनते है (Aerospace Engineer Kaise Bane) एयरोस्पेस इंजीनियर बनने के लिए क्या करे पूरी जानकारी।

दोस्तों, यदि आपको “Aerospace Engineer Kaise Bane” यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे अपने दोस्तों में एवं परिचित लोगों में शेयर जरुर करे तथा इस आर्टिकल से रिलेटेड आपका कोई भी सुझाव या सवाल हो तो आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें पुछ सकते है।

ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े:

कंप्यूटर इंजीनियर कैसे बने न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने
आर्मी भर्ती की तैयारी कैसे करे 12 वी के बाद नेवी में जॉब कैसे पाए
एयरफ़ोर्स में जॉब कैसे पाए Raw एजेंट कैसे बने
बैंक में क्लर्क की जॉब कैसे पाए बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर कैसे बने
RTO ऑफिसर कैसे बने DSP कैसे बने
फ़ॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने आर्किटेक्चर कैसे बने
वेब डेवलपर कैसे बने जिला मजिस्ट्रेट कैसे बने
डीएम कैसे बने कॉल सेंटर में जॉब कैसे पाए
रेलवे में जॉब कैसे पाए गूगल में जॉब कैसे पाए
 रेलवे में टीसी कैसे बने Government जॉब पाने के ट्रिक्स
पायलट कैसे बने  बैंक में नौकरी कैसे पाए

इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे व इस जानकारी को अपने मित्र व Social sites पर शेयर करे।

4 thoughts on “एयरोस्पेस इंजीनियर कैसे बने : Aerospace Engineer Kaise Bane in Hindi”
  1. Ravi disuja says:

    Nice information sir ji. Mai ” Aerospace engineer” banna chahta hu.

  2. Shailesh Rawat says:

    “Aerospace engineers kaise bane” Good job Tricks king bhai, aise hi students ki help kiya karo, bhagwan apki help karenge.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *