आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले है जिससे आप अपने Aadhar card secure कर सकते है। इस तरीके से आप अपनी Aadhar card details secure कर सकते है।
Aadhar Card Secure करने का तरीका | Aadhar Card Lock/Unlock Trick In Hindi
आज के समय में आधार कार्ड का सभी जगह पर उपयोग किया जा रहा है, सभी Important documents के साथ लिंक किया जा रहा है, इसका मतलब अगर आपका Aadhar card hack हो गया तो सभी जो Important items आधार कार्ड के साथ लिंक है वो भी हैक हो सकते है, कहने का मतलब आपका Bank account hack हो सकता है, Pan Card hack हो सकता है, Driving licence hack हो सकता है, और भी जो आधार कार्ड से लिंक है वो भी हैक हो सकते है। इसलिए हमें अपने आधार कार्ड को सिक्योर करना बहुत जरुरी है।
आज तक ऐसा कभी हुवा नहीं है लेकिन होने को तो कुछ भी हो सकता है। इसलिए Aadhar card service ने एक Security features add किया है जिसे Biometric lock कहा जाता है। इस सर्विस के जरिये हम अपने आधार कार्ड को Lock – unlock कर सकते है, Aadhar card safe कर सकते है।
Biometric data lock करना क्यों जरुरी है ?
अगर आप Biometric data lock करते है तो आपके आधार कार्ड का कोई मिसयूज नहीं कर पायेगा। आपके आधार कार्ड में दर्ज डाटा के साथ कोई छेडछाड नहीं कर पायेगा। Bank account, pan card, driving licence और जो अन्य दस्तावेज जो आधार कार्ड के साथ लिंक है वो भी सरक्षित रहेंगे। हमारे इम्पोर्टेंट डॉक्यूमेंट कोई उपयोग नहीं कर पायेगा। आज के समय में Aadhar card ही सबसे Important documents है अगर ये सुरक्षित नहीं तो कुछ भी सुरक्षित नहीं है, इसलिए Biometric data lock करना जरुरी है।
Aadhar card biometric data lock कैसे करे ?
आधार कार्ड बायोमेट्रिक डाटा लॉक करना बहुत आसान है, आप अपने घर पर ही Biometric data lock – unlock कर सकते है, यह जानने के लिए निचे दिए हुए ट्रिक फॉलो करे।
1. सबसे पहले यहाँ क्लिक करे, यहाँ क्लिक करने पर आप Aadhar card की Official website पर पहुँच जाएंगे।
2. अब आपको वहां पर lock your Biometrics सेक्शन दिखाई दे रहा होगा।
3. अब Aadhaar number बॉक्स में अपना आधार नंबर दर्ज करे, उसके बाद Security code दर्ज करे और Send OTP पे क्लिक करे।
4. अब आपके आधार कार्ड में Link mobile number पे एक OTP आएगा वो OTP एंटर करे और Login बटन पर क्लिक करे।
5. अब एक नया पेज खुलेगा उसमे आपको एक सेक्युरिटी कोड बॉक्स – सेक्युरिटी कोड दिखाई देगा उसमे सेक्युरिटी कोड दर्ज करे और निचे दिए हुए Enable बटन पर क्लिक करे। Enable बटन पर क्लिक करते ही आपका बायोमेट्रिक डाटा लॉक हो जायेगा।
इस तरह आप अपने आधार कार्ड का बायोमेट्रिक डाटा लॉक करके अपने आधार कार्ड का मिसयूज होने से बचा सकते हो, अपने आधार कार्ड को सिक्योर कर सकते है।
Aadhar card biometric data Unlock कैसे करे ?
आधार कार्ड बायोमेट्रिक डाटा अनलॉक करना बहुत आसान है, आप अपने घर पर ही Biometric data Unlock कर सकते है, यह जानने के लिए निचे दिए हुए ट्रिक फॉलो करे।
1. सबसे पहले यहाँ क्लिक करे, यहाँ क्लिक करने पर आप Aadhar card की Official website पर पहुँच जाएंगे।
2. अब आपको वहां पर lock your Biometrics सेक्शन दिखाई दे रहा होगा।
3. अब Aadhaar number बॉक्स में अपना आधार नंबर दर्ज करे, उसके बाद Security code दर्ज करे और Send OTP पे क्लिक करे।
4. अब आपके आधार कार्ड में Link mobile number पे एक OTP आएगा वो OTP एंटर करे और Login बटन पर क्लिक करे।
5. अब एक नया पेज खुलेगा उसमे आपको एक सेक्युरिटी कोड बॉक्स – सेक्युरिटी कोड दिखाई देगा उसमे Security code दर्ज करे और फिर निचे दिए हुए Unlock – Disable बटन में से Unlock बटन पे क्लिक करे आपका बायोमेट्रिक डाटा 20 मिनट के लिए अनलॉक हो जाएगा। यदि आप हमेशा के लिए अनलॉक करना चाहते है तो Disable बटन पर क्लिक करे।
इस तरह आप अपने Aadhar card biometric data Unlock कर सकते है। लेकिन हम आपको सलाह देंगे की आप अपना Aadhar card biometric data lock ही रखे, जब भी आपको कोई काम रहेगा तब आप इसे अनलॉक कर सकते है।
aadhaar card ko secure karne ke bahetarin tarike share ki hai. aur isme bhi aadhaar card lock-unlock karne ki trick bahut hi useful hai, thanks sir useful jankari share karne ke liye….
Keep coming to the website.