Correct the mistakes made in the PAN card, Pan card correction, Pan card mistakes, Kaise sudhare Pan Card, पैन कार्ड से दोष कैसे निकाले, पैन कार्ड में सुधार करे, पैन कार्ड की सभी जानकारी हिंदी में : कभी-कभी पैन कार्ड बनाते समय कुछ गलत जानकारियां अपने पैन कार्ड में दर्ज की जाती हैं, उन गलत जानकारियों को बदलना आवश्यक है। पैन एक सरकारी दस्तावेज है, इसलिए उस दस्तावेज़ में कुछ भी गलत जानकारी दर्ज नहीं होनी चाहिए। पैन कार्ड में जो भी दोष है जल्द से जल्द सुधारे।
पैन कार्ड क्या है (What is a PAN card)
पैन कार्ड एक सरकारी डॉक्यूमेंट है, जो कि आयकर विभाग द्वारा प्रमाणित है। पैन कार्ड इनकम टैक्स और बड़े बैंकिंग लेनदेन के अलावा पैन कार्ड फोटो पहचान और हस्ताक्षर प्रूफ के भी काम आता है। आधार कार्ड, मतदान कार्ड, राशन कार्ड पहचान प्रूफ है उसी तरह पैन कार्ड भी एक पहचान प्रूफ है। इसलिए पैन कार्ड में जो दोष दिखाई दे रहे हैं उन्हें जल्द से जल्द से सुधारे।
.
पैन कार्ड का उपयोग (Use of PAN card)
पैन कार्ड बेहद जरूरी दस्तावेजों में से एक है। इसका निम्नलिखित स्थानों पर उपयोग किया जाता है।
1. बैंक खाता खोलना और 50 हजार से ऊपर के लेनदेन के लिए
2. इनकम टैक्स रिटर्न के लिए
3. पहचान प्रूफ के लिए
4. आयकर रिटर्न के लिए
5. विदेशी लेनदेन के लिए
6. सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए
7. लोन लेने के लिए
8. लोन पर सब्सिडी पाने के लिए
9. भुगतान प्राप्त करने के लिए
10. ऑनलाइन भुगतान के लिए
.
पैन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज (Required Documents for PAN Card)
पैन कार्ड बेहद जरूरी दस्तावेजों में से एक है। पैन कार्ड बनाने और पैन कार्ड की गलतियों को सुधारने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज आवश्यक है।
(इनमे से कोई भी 2 दस्तावेज जो पहचान प्रूफ और पता प्रूफ दर्शाते हैं)
1. आधार कार्ड प्रतिलिपि
2. मतदान कार्ड पतिलिपि
3. राशन कार्ड प्रतिलिपि
4. जन्म प्रमाण पत्र
5. बिजली, पानी बिल या टेलीफोन बिल
6. घर टैक्स पावती
7. २ फोटोग्राफ (पासपोर्ट साइज)
8. स्कूल छोड़ने के प्रमाणपत्र
9. ड्राइविंग लाइसेंस प्रतिलिपि
10. बैंक पासबुक प्रतिलिप
यदि पैन आवेदक नाबालिग है तो उसके किसी भी पालक या अभिभावक का उपर्युक्त में से कोई भी दस्तावेज़ पहचान के प्रमाण सबूत के रूप में काम करेगा।
.
आधार नंबर के जरिये पैन कार्ड करेक्शन कैसे करे? जाने यहां
.
पैन कार्ड में छपी हुई गलत जानकारी में आसानी से सुधार किया जा सकता है। पैन कार्ड दोष सुधारने के लिए आगे स्टेप फॉलो करे।
1. सबसे पहले पैन कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट NSDL पर प्रवेश करें।
2. अब उस वेबसाइट पर रजिस्टर / लॉग इन करें।
3. अब उसमे Change or correction in pan details विकल्प देख उसपे क्लिक करे।
4. अब एक पेज खुलेगा, उसमे सबसे निचे Individual सिलेक्ट करे।
5. अब एक फॉर्म खुलेगा, उसमे अपनी सभी जानकारी दर्ज करे, जानकारी ठीक से दर्ज की गई है या नहीं फिर से एक बार देख ले, और उसमे जो दस्तावेज मांग रहा है वह दस्तावेज प्रतिलिपि अटैच कर ले।
6. अब उसी फॉर्म में पेमेंट का विकल्प दिखाई दे रहा होगा, वहां पर पेमेंट १०७ रुपये करना होगा।
पेमेंट करने बाद आपको एक नंबर आपके कंप्यूटर स्क्रीन, मोबाइल, ईमेल पर आएगा वह नंबर सेव करके रखे। यदि १५ से ३० दिनों में पैन कार्ड आपके पत्ते पर नहीं पंहुचा तो आप उस नंबर से Pan card status चेक कर सकते है।
इस तरह से हम ऊपर दिए गए स्टेप को अनुसरण करके अपने घर पर ही अपने पैन कार्ड में छपी हुई गलत जानकारी बदल सकते हैं या अपनी पैन कार्ड सुधार कर सकते हैं।
.
इन्हें भी जरूर पढ़े :
- iWriter से पैसे कैसे कमाए
- बिना पैसा लगाए पैसा कमाए
- फेसबुक पैसे कैसे कमाती है
- गूगल से लाखो रुपये कमाए
- फ्लिपकार्ट से पैसे कमाए
दोस्तों उपरोक्त जानकारी यदि पसंद आये तो इस लेख को अधिक से अधिक लोगों तक साझा करें। ताकि पैन कार्ड के बारे में अधिक लोगो को जानकारी मिल सके, तथा किसी का इस लेख संबंधी कोई भी सुझाव या सवाल है तो वो हमें टिप्पणी कर के जरूर बताये।
Hrishchandgond says
Photo
Tricks King says
कहना क्या चाहते है आप
ASHOK KUMAR says
Pancard sudhaar krne me Shar pahile pez jo khulega new name hona chahiye ki jo ki pancard me he whi ( PURANE NAME ASHOK MANDAL)( New ASHOK KUMAR
Tricks King says
अगर पैन कार्ड में आपके शहर का नाम गलत दर्ज हो गया है तो से सुधार सकते है.
arpit says
Arpit patidar
pen card main hui galti ko offline bhi suddhar kr sakte hain
Tricks King says
Yes, सुधार सकते है.
hari om mishra says
sar maine apna pan card apply kar ke pement bhi kar diya hai lekin esme glti ho gai he kya vah ab sahi ho sakta he main ajha apply kiya tha
Tricks King says
आपने कब अप्लाई किया है?