7 July History in Hindi – 7 जुलाई का इतिहास” आज से पहले 7 जुलाई के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 7 जुलाई को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.

7 July Ka Itihas” इस लेख में आप देश-दुनिया की 7 जुलाई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 7 जुलाई की ऐतिहासिक घटनाएं, 7 जुलाई को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 7 जुलाई के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.

तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और 7 July History in Hindi यानी 7 जुलाई का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 7 जुलाई को घटी है, इसके के बारे में जानते है.

 

7 जुलाई का इतिहास (7 July History in Hindi)

आज से पहले 7 जुलाई के दिन यानी 7 जुलाई के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-

7 जुलाई की ऐतिहासिक घटनाएँ

7 जुलाई 1753 – संसद के एक अधिनियम द्वारा ब्रिटिश संग्रहालय स्थापित किया गया.

7 जुलाई 1763 – मीर जाफर की बंगाल के नवाब के रूप में दोबारा ताजपोशी हुई.

7 जुलाई 1768 – थॉमस मान के उपन्यास में जोहान बडेब्रुक की फर्म की स्थापना हुई.

7 जुलाई 1777 – अमेरिकी रिवोल्यूशनरी वॉर-ब्रिटिश सेनाओं ने टिकरनडोगा से वापसी करने वाले अमेरिकन सैनिकों को पकड़ लिया.

7 जुलाई 1799 – महाराजा रणजीत सिंह ने लाहौर पर कब्जा किया.

7 जुलाई 1838 – सेंट्रल अमेरिकन फेडरेशन भंग कर दिया गया.

7 जुलाई 1846 – मैक्सिकन-अमेरिकी युद्ध-अमेरिकी सेनाओं का नेतृत्व कमोडोर जॉनडी ने किया.

7 जुलाई 1846 – स्लोट ने मोन्टेरी पर कब्जा कर लिया.

7 जुलाई 1846 – कैलिफोर्निया के उद्घोषणा की शुरुआत की.

7 जुलाई 1892 – फिलीपीन क्रांतिकारी गुप्त समाज कतिपुनान की स्थापना मनीला में स्पेनिश विरोधी फिलिपिनो द्वारा की गई थी.

7 जुलाई 1907 – फ्लोरेंज ज़िगफेल्ड जूनियर ने न्यूयॉर्क शहर में न्यूयॉर्क थिएटर की छत पर अपनी पहली फॉलीज़ का मंचन किया था.

7 जुलाई 1915 – आइसोज़ो की पहली लड़ाई समाप्त हुई थी.

7 जुलाई 1916 – न्यूजीलैंड श्रम पार्टी की स्थापना वेलिंगटन में हुई थी.

7 जुलाई 1941 – नाजियों ने यूरोपीय देश लिथुआनिया में पांच हजार यहूदियों को मौत के घाट उतारा.

7 जुलाई 1946 – मदर फ्रांसेस्का एस कैब्रिनी कैनोनिज्ड होने वाला पहला अमेरिकी बन गया था.

7 जुलाई 1948 – दामोदर घाटी निगम की स्थापना हुई.

7 जुलाई 1978 – सोलोमन द्वीप ने ब्रिटेन से स्वतंत्रता हासिल की.

7 जुलाई 1979 – सोवियत संघ ने पूर्वी कजाख में परमाणु परीक्षण किया.

7 जुलाई 1980 – ईरान में शरिया कानून लागू हुआ.

7 जुलाई 1998 – पं. विश्वमोहन भट्ट को सं.रा. अमेरिका का प्रतिष्ठित दशाब्दी का सर्वाधिक प्रशंसित व्यक्ति सम्मान मिला.

7 जुलाई 1999 – फ़्रांसीसी वैज्ञानिकों द्वारा पेचिस के नये टीके की खोज की.

7 जुलाई 2003 – यूनाइटेड कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ अर्मेनिया का गठन हुआ था.

7 जुलाई 2003 – नासा के ऑपर्च्युनिटी अंतरिक्ष यान ने मंगल ग्रह के लिए उड़ान भरी थी.

7 जुलाई 2007 – अमेरिका के दूरसंचार उपग्रह डायरेक्ट वी-10 को रूस के प्रोटान-एम रॉकेट द्वारा प्रक्षेपित किया गया.

7 जुलाई 2007 – पहला लाइव अर्थ लाभ संगीत कार्यक्रम दुनिया भर के 11 स्थानों में आयोजित किया गया था.

7 जुलाई 2008 – काबुल (अफ़ग़ानिस्तान) में हुए भारतीय दूतावास पर हमले में 41 लोग मारे गये.

7 जुलाई 2011 – हैरी पॉटर सीरीज की अंतिम फिल्म ‘हैरी पॉटर एंड द डेथली हैलोज़ पार्ट 2’ का लंदन में प्रीमियर हुआ.

7 जुलाई 2012 – रूस में भयंकर बाढ़ आने से 140 लोग मरे.

7 जुलाई 2013 – विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में नोवाक जोकोविच को हराकर एंडी मरे वर्ष 1936 के बाद से इस खिताब पर कब्जा जमाने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बने.

 

7 जुलाई को जन्मे प्रमुख व्यक्ति 

7 जुलाई 1656 – सिक्खों के आठवें गुरु गुरु हर किशन सिंह का जन्म.

7 जुलाई 1854 – भारतीय स्वतंत्रता सेनानी मोहम्मद बरकतउल्ला का जन्म.

7 जुलाई 1878 – प्रसिद्ध सिख नेता और क्रांतिकारी रणधीर सिंह का जन्म.

7 जुलाई 1883 – प्रसिद्ध साहित्यकार चन्द्रधर शर्मा गुलेरी का जन्म.

7 जुलाई 1898 – आज़ेन्शटाइन नामक रुसी फिल्म निर्देशक का जन्म.

7 जुलाई 1900 – दक्षिण भारत के एक प्रमुख राजनैतीक कार्यकर्ता काला वेंकटराव का जन्म.

7 जुलाई ‘1934 – भारतीय जनता पार्टी’ के नेता राघवजी का जन्म.

7 जुलाई 1981 – प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी का जन्म.

7 जुलाई 1883 – प्रसिद्ध साहित्यकार चन्द्रधर शर्मा गुलेरी का जन्म.

7 जुलाई 1878 – प्रसिद्ध सिख नेता और क्रांतिकारी रणधीर सिंह का जन्म.

7 जुलाई 1914 – प्रसिद्ध संगीतकार अनिल बिस्वास का जन्म.

7 जुलाई 1959 – अनेक शोध-निबंध स्तरीय भारतीय एवं विदेशी शोध-पत्रिकाओं में प्रकाशित अशोक कुमार सिंह का जन्म.

 

7 जुलाई को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति

7 जुलाई 1926 – ब्रिटेन के पूर्वी मामलों के विशेषज्ञ एडवर्ड ब्राउन का निधन.

7 जुलाई 1965 – इज़राइल के द्वितीय प्रधानमन्त्री मोशे शॅरेड का निधन.

7 जुलाई 1990 – मिज़ोरम राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री, लालडेंगा का निधन.

7 जुलाई 1999 – भारतीय सैनिक विक्रम बत्रा का निधन.

7 जुलाई 2011 – उर्दू भाषा के प्रसिद्ध लेखक व शायर अब्दुल क़ावी देसनावी का निधन.

7 जुलाई 2011 – रसिका जोशी एक प्रसिद्ध मराठी और हिंदी फिल्म अभिनेत्री का निधन.

7 जुलाई 2014 – हिंदी और रूसी साहित्‍य के आधुनिक सेतु निर्माताओं में से एक मदन लाल मधु का निधन.

 

7 जुलाई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

 

अंतिम शब्द

7 July History in Hindi : 7 जुलाई का इतिहास  इस लेख में हमने 7 जुलाई को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.

यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.

इसके अलावा अगर आपको “7 जुलाई का इतिहास” इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.

 

यह भी पढ़े

People also search: 7 जुलाई का इतिहास, 7 जुलाई विश्व का इतिहास, 7 जुलाई देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 7 जुलाई,7 जुलाई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 7 जुलाई की ऐतिहासिक घटनाएं, 7 July ka Itihas, 7 July history in hindi, 7 July day, 7 July historical events.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *