“1 July History in Hindi – 1 जुलाई का इतिहास” आज से पहले 1 जुलाई के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 1 जुलाई को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.
“1 July Ka Itihas” इस लेख में आप देश-दुनिया की 1 जुलाई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 1 जुलाई की ऐतिहासिक घटनाएं, 1 जुलाई को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 1 जुलाई के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.
तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और 1 July History in Hindi यानी 1 जुलाई का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 1 जुलाई को घटी है, इसके के बारे में जानते है.
1 जुलाई का इतिहास (1 July History in Hindi)
आज से पहले 1 जुलाई के दिन यानी 1 जुलाई के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-
1 जुलाई की ऐतिहासिक घटनाएँ
➡ 1 जुलाई 1745 – युद्धपोत एलिजाबेथ को बोनी प्रिंस चार्ली की फ्रिगेट डौटल में शामिल किया गया.
➡ 1 जुलाई 1747 – लाफेल में लड़ाई: फ्रांस ने ब्रिटिश / डच सेना को हराया.
➡ 1 जुलाई 1781 – मैसूर के सुल्तान हैदर अली और अंग्रेज सेना के बीच पोर्टो नाेवो (अब परांगीपेट्टई) का युद्ध हुआ.
➡ 1 जुलाई 1820 – मीयूज की मेल अखबार का पहला संस्करण प्रकाशित हुआ.
➡ 1 जुलाई 1831 – एडमिरल जेम्स सी रॉस चुंबकीय उत्तरी ध्रुव पर पहुंच गया.
➡ 1 जुलाई 1839 – अब्दुल-मेद्जाद ने तुर्की के सुल्तान के रूप में महमूद द्वितीय का स्थान लिया.
➡ 1 जुलाई 1847 – संयुक्त राज्य अमेरिका ने अपनी पहली डाक टिकटों (चित्रित) का प्रकाशन किया.
➡ 1 जुलाई 1852 – सिन्ध के मुख्य आयुक्त सर बर्टलेफ्रोरे द्वारा सिर्फ़ सिंध राज्य में और मुंबई कराची मार्ग पर प्रयोग के लिए ‘ सिंध डाक (Scinde Dawk)’ नामक डाक टिकट जारी किया गया.
➡ 1 जुलाई 1862 – कलकत्ता उच्च न्यायालय का उद्घाटन हुआ.
➡ 1 जुलाई 1878 – कनाडा यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन शामिल हुआ.
➡ 1 जुलाई 1879 – भारत में पोस्टकार्ड की शुरुआत हुई.
➡ 1 जुलाई 1881- टेलीफोन पर पहली बार इंटरनेशनल कॉल की गई.
➡ 1 जुलाई 1907 – ऑरेंज रिवर कॉलोनी ने ऑरेंज फ्री स्टेट के रूप में स्वायत्तता हासिल की.
➡ 1 जुलाई 1907 – दुनिया में पहली महिला सांसद फिनलैंड में चुनी गई थी.
➡ 1 जुलाई 1908 – एसओएस को अंतर्राष्ट्रीय संकट संकेत के रूप में अपनाया गया था.
➡ 1 जुलाई 1921 – कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना की स्थापना हुई.
➡ 1 जुलाई 1922 – 1922 का ग्रेट रेल रोड स्ट्राइक संयुक्त राज्य अमेरिका में शुरू हुआ था.
➡ 1 जुलाई 1923 – कनाडाई संसद ने सभी चीनी आप्रवासन को निलंबित कर दिया था.
➡ 1 जुलाई 1927 – कनाडा में पहली तट-से-तट रेडियो नेटवर्क जोड़ने का काम डोमिनियन की 60 वीं वर्षगांठ के उत्सव के लिए किया गया.
➡ 1 जुलाई 1948 – मुहम्मद अली जिन्ना ने पाकिस्तान के सेंट्रल बैंक का उद्दघाटन किया.
➡ 1 जुलाई 1949 – त्रावनकोर-कोचीन राज्य बना दिया गया, किंतु मालाबार मद्रास प्रांत के अधीन रहा.
➡ 1 जुलाई 1951 – कनाडा और जर्मनी के बीच एक औपचारिक शांति समझौता हुआ.
➡ 1 जुलाई 1955 – इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया का राष्ट्रीयकरण कर इसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया नाम दिया गया.
➡ 1 जुलाई 1960 – अफ्रीकी देश घाना को गणराज्य घोषित किया गया.
➡ 1 जुलाई 1961 – न्यूयॉर्क के निकट ग्रांड द्वीप पर थीम पार्क खोला गया.
➡ 1 जुलाई 1963 – यूएस पोस्ट ऑफिस ने जिप कोड प्रणाली को लागू किया.
➡ 1 जुलाई 1964 – भारतीय औद्योगिक विकास बैंक की स्थापना हुई.
➡ 1 जुलाई 1968 – अमेरिका, ब्रिटेन, रूस और 59 अन्य देशों ने परमाणु हथियारों का प्रसार रोकने के लिए परमाणु अप्रसार संधि पर दस्तख्त किए.
➡ 1 जुलाई 1975 – तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने राष्ट्रीय विकास के लिए 20 सूत्रीय कार्यक्रमों की घोषणा की.
➡ 1 जुलाई 1979 – इलेक्ट्रानिक उपकरण बनाने वाली कंपनी सोनी ने वाकमैन पेश किया.
➡ 1 जुलाई 1987 – न्यूयॉर्क में खेल को समर्पित स्टेशन ‘डब्लूएएफएन’ स्थापित किया किया.
➡ 1 जुलाई 1990 – पूर्वी एवं पश्चिमी जर्मनी के बीच सीमा रेखा की समाप्ति एवं पश्चिमी जर्मनी की मुद्रा को पूर्वी जर्मनी में मान्यता मिली.
➡ 1 जुलाई 1991 – बारसा संधि भंग की गयी.
➡ 1 जुलाई 1994 – यासर अराफ़ात 27 साल के निर्वासन के बाद स्वदेश वापस लौटे थे.
➡ 1 जुलाई 1994 – रोमान हर्जोग द्वारा जर्मनी के नये राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की गयी.
➡ 1 जुलाई 1995 – सं.रा. अमेरिका ने ताईवान के ख़िलाफ़ लगाये गये प्रतिबंध को हटाया.
➡ 1 जुलाई 1996 – ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी प्रांत में स्वेच्छा मृत्यु क़ानून विश्व में पहली बार लागू.
➡ 1 जुलाई 1997 – ब्रिटिश सरकार ने हांगकांग का शासन चीन को सौंपा था.
➡ 1 जुलाई 1997 – देश की पहली साइंस सिटी कोलकाता में स्थापित की गई.
➡ 1 जुलाई 2000 – लार्ड्स के 100वें ऐतिहासिक टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को हराया.
➡ 1 जुलाई 2003 – समुद्र में सबसे गहराई तक जाकर विश्व कीर्तिमान बनाने वाली जापानी पनडुब्बी प्रशांत महासागर में लापता.
➡ 1 जुलाई 2004 – आसियान ने अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद से निपटने हेतु ऑस्ट्रेलिया से समझौता किया.
➡ 1 जुलाई 2006 – एशियाई युवा शतरंज चैम्पियनशिप में भारत ने 8 स्वर्ण जीते.
➡ 1 जुलाई 2006 – अमेरिकी संसद की समितियों ने भारत-अमेरिकी परमाणु समझौते को मंजूरी प्रदान की.
➡ 1 जुलाई 2006 – ईराक में अलकायदा के वांछित नेता अबू अमूब अल मसरी पर अमेरिका ने 50 लाख डालर का इनाम रखा.
➡ 1 जुलाई 2006 – परिमार्जन आज तक के सबसे कम उम्र के दूसरे ग्रैंडमास्टर बने.
➡ 1 जुलाई 2007 – इंग्लैंड में सार्वजनिक स्थलों पर स्मोकिंग पर प्रतिबंध प्रभावी हुआ.
➡ 1 जुलाई 2007 – दलाई लामा के मुद्दे पर चीन के अधिकारियों के साथ तिब्बत के दूतों की वार्ता प्रारम्भ.
➡ 1 जुलाई 2008 – गाजापट्टी के फलस्तीनी विद्रोहियों ने दक्षिणी इस्रायल पर रॉकेट दागा.
➡ 1 जुलाई 2013 – नेपच्यून के चंद्रमा एस/2004 एन 1 की खोज.
➡ 1 जुलाई 2013 – क्रोएशिया यूरोपीय संघ का 28 वा सदस्य बना.
➡ 1 जुलाई 2014 – मार्टिन शुल्ज यूरोपीय संसद के दोबारा राष्ट्रपति निर्वाचित किये गए.
➡ 1 जुलाई 2017 – भारत में अर्थव्यवस्था के एक महत्वपूर्ण सुधार के रूप में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू किया गया.
1 जुलाई को जन्मे प्रमुख व्यक्ति
➡ 1 जुलाई 1646 – जर्मन गणितज्ञ गॉट्फ्रीड लाइबनिझ का जन्म.
➡ 1 जुलाई 1742 – जर्मन भौतिकशास्त्री जॉर्ज क्रिस्तॉफ लिश्टेनबर्ग का जन्म.
➡ 1 जुलाई 1788 – फ्रेंच गणितज्ञ ज्याँ-व्हिक्टर पाँसेले का जन्म.
➡ 1 जुलाई 1882 – पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉक्टर बिधान चंद्र राय का जन्म.
➡ 1 जुलाई 1889 – भारतीय रिज़र्व बैंक के चौथे गवर्नर बेनेगल रामा राव का जन्म.
➡ 1 जुलाई 1906 – अमेरिकन उद्योगपती एस्टे लॉडर का जन्म.
➡ 1 जुलाई 1913 – महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री वसंतराव नाईक का जन्म.
➡ 1 जुलाई 1915 – वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव गुयेन वैन लिंह का जन्म.
➡ 1 जुलाई 1921 – बोत्स्वाना के प्रथम राष्ट्रपति सेरेत्से खामा का जन्म.
➡ 1 जुलाई 1925 – भारत के प्रसिद्ध हिन्दी कथा साहित्यकार अमरकांत का जन्म.
➡ 1 जुलाई 1927 – भारत के 8वें प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर सिंह का जन्म.
➡ 1 जुलाई 1927 – हिन्दी साहित्य की प्रमुख विधाओं के उत्कृष्ठ लेखक और सुधारक सुधाकर पाण्डेय का जन्म.
➡ 1 जुलाई 1928 – उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा मध्य प्रदेश के राज्यपाल राम नरेश यादव का जन्म.
➡ 1 जुलाई 1933 – परमवीर चक्र विजेता भारतीय सैनिक अब्दुल हमीद का जन्म.
➡ 1 जुलाई 1933 – वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार कन्हैयालाल नंदन का जन्म.
➡ 1 जुलाई 1935 – वाणिज्य स्नातक, विधि स्नातक, सातवीं लोकसभा के सदस्य जयपाल सिंह कश्यप का जन्म.
➡ 1 जुलाई 1938 – मशहूर बांसुरी वादक पंडित हरिप्रसाद चौरसिया का जन्म.
➡ 1 जुलाई 1949 – प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ एवं भारतीय जनता पार्टी के भूतपूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वेंकैया नायडू का जन्म.
➡ 1 जुलाई 1949 – दलित लेखन में अपना एक अलग स्थान रखने वाले साहित्यकार डॉ. तुलसीराम का जन्म.
➡ 1 जुलाई 1951 – अमेरिकन संगीतकार फ्रेड श्नायडर का जन्म.
➡ 1 जुलाई 1952 – मध्य प्रदेश सरकार में ‘पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री’ गोपाल भार्गव का जन्म.
➡ 1 जुलाई 1961 – भारतीय अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री और अंतरिक्ष शटल मिशन विशेषज्ञ कल्पना चावला का जन्म.
➡ 1 जुलाई 1961 – वेल्स राजकुमारी डायेना का जन्म.
➡ 1 जुलाई 1966 – प्रसिद्ध भारतीय शासत्रीय गायक एवं संगीतकार उस्ताद राशिद ख़ान का जन्म.
➡ 1 जुलाई 1973 – समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यादव के पुत्र अखिलेश यादव का जन्म.
1 जुलाई को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति
➡ 1 जुलाई 1941 – स्वतंत्रता पूर्व भारत के प्रतिष्ठित संपादकों तथा उदारवादी दल के संस्थापकों में से एक सी. वाई. चिन्तामणि का निधन.
➡ 1 जुलाई 1962 – आधुनिक भारत के प्रमुख स्वाधीनता सेनानियों में से एक पुरुषोत्तम दास टंडन का निधन.
➡ 1 जुलाई 1962 – भारत रत्न सम्मानित वरिष्ठ चिकित्सक, निर्भीक स्वतंत्रता सेनानी और कुशल राजनीतिज्ञ बिधान चंद्र राय का निधन.
➡ 1 जुलाई 1971 – ऑस्ट्रेलियन-ब्रिटिश भौतिकशास्त्री सर विल्यम लॉरेन्स ब्रॅग का निधन.
➡ 1 जुलाई 1994 – मराठी रंगकर्मी राजाभाऊ नातू का निधन.
1 जुलाई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
➡ राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (डॉक्टर विधान चंद्र राय जन्म दिवस)
➡ भारतीय स्टेट बैंक स्थापना दिवस
➡ अंतर्राष्ट्रीय चुटकुला दिवस
अंतिम शब्द
1 July History in Hindi : 1 जुलाई का इतिहास – इस लेख में हमने 1 जुलाई को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.
यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.
इसके अलावा अगर आपको “1 जुलाई का इतिहास” इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.
यह भी पढ़े
- 30 जून का इतिहास
- 29 जून का इतिहास
- 28 जून का इतिहास
- 27 जून का इतिहास
- 26 जून का इतिहास
- 25 जून का इतिहास
- 24 जून का इतिहास
- 23 जून का इतिहास
- 22 जून का इतिहास
- 21 जून का इतिहास
- 20 जून का इतिहास
- 19 जून का इतिहास
- 18 जून का इतिहास
- 17 जून का इतिहास
- 16 जून का इतिहास
- 15 जून का इतिहास
- 14 जून का इतिहास
- 13 जून का इतिहास
- 12 जून का इतिहास
- 11 जून का इतिहास
- 10 जून का इतिहास
- 9 जून का इतिहास
- 8 जून का इतिहास
- 7 जून का इतिहास
- 6 जून का इतिहास
- 5 जून का इतिहास
- 4 जून का इतिहास
- 3 जून का इतिहास
- 2 जून का इतिहास
- 1 जून का इतिहास
People also search: 1 जुलाई का इतिहास, 1 जुलाई विश्व का इतिहास, 1 जुलाई देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 1 जुलाई,1 जुलाई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 1 जुलाई की ऐतिहासिक घटनाएं, 1 July ka Itihas, 1 July history in hindi, 1 July day, 1 July historical events.