28 June History in Hindi – 28 जून का इतिहास” आज से पहले 28 जून के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 28 जून को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.

28 June Ka Itihas” इस लेख में आप देश-दुनिया की 28 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 28 जून की ऐतिहासिक घटनाएं, 28 जून को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 28 जून के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.

तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और 28 June History in Hindi यानी 28 जून का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 28 जून को घटी है, इसके के बारे में जानते है.

 

28 जून का इतिहास (28 June History in Hindi)

आज से पहले 28 जून के दिन यानी 28 जून के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-

28 जून की ऐतिहासिक घटनाएँ

28 जून 1748 – एम्सटरडेम में दो लाेगों को सार्वजनिक रूप से फांसी दिये जाने के विरोध में भडके दंगो में 200 से अधिक लोग मारे गए.

28 जून 1813 – यूनाइटेड किंगडम (ब्रिटेन) में पहली बार ‘प्राइड एंड प्रेजुडिस’ किताब का प्रकाशन हुआ.

28 जून 1820 – टमाटर को बिना जहर वाली सब्जी साबित किया गया.

28 जून 1838 – ब्रिटेन की महारानी क्वीन विक्टोरिया की ताजपोशी लंदन के वेस्टमिंस्टर एब्बे में की गयी.

28 जून 1846 – एंटोइन जोसेफ सैक्स ने सैक्सोफोन का पेटेंट कराया.

28 जून 1860 – ब्रिटेन ने औपचारिक रूप से निकारागुआ को मास्क्विटो तट लौटा दिया.

28 जून 1878 – ‘येल डेली न्यूज़’ अमेरिका में प्रकाशित होने वाला पहला दैनिक समाचारपत्र बना.

28 जून 1878 – अमेरिका के न्यू हेवन में पहला टेलीफोन एक्सचेंज बना.

28 जून 1887 – फ्रांस की राजधानी पेरिस में एफिल टाॅवर का काम शुरू.

28 जून 1902 – यू.एस. कांग्रेस ने स्पाउनर एक्ट पास किया जिसमें राष्ट्रपति थिओडोर रूजवेल्ट को पनामा नहर के लिए कोलम्बिया से अधिकार प्राप्त करने के लिए अधिकृत किया गया.

28 जून 1909 – क्यूबा देश पर से अमेरिका का नियंत्रण समाप्त हो गया.

28 जून 1917 – प्रथम विश्व युद्ध: ग्रीस ने केंद्रीय शक्तियों को युद्ध घोषित किया था.

28 जून 1919 – वर्साय शांति संधि पर दस्तखत के साथ प्रथम विश्वयुद्ध खत्म हो गया.

28 जून 1922 – आयरिश नागरिक युद्ध शुरू हुआ.

28 जून 1926 – मर्सिडीज-बेंज का गठन गॉटलिब डेमलर और कार्ल बेंज ने अपनी दो कंपनियों को विलय करके किया था.

28 जून 1932 – इंग्लैंड ने लॉडर्स में तीन दिन के टेस्ट मैच में भारत को 158 रनो से हराकर एक टेस्ट की सीरीज जीती थी, जिसमें दोनों टीमों के कई खिलाड़ियों ने पदार्पण किया था.

28 जून 1933 – चौधरी रहमत अली ख़ाँ ने मुस्लिम लीग की मांग के तहत बनने वाले अलग राष्ट्र के लिए पाकिस्तान का नाम सुझाया.

28 जून 1935 – आइसलैंड गर्भपात को क़ानूनी स्वीकृति देने वाला पहला देश बना.

28 जून 1940 – रोमानिया ने अल्टीमेटम का सामना करने के बाद सोवियत संघ में बेस्सारबिया (वर्तमान में मोल्दोवा) को समर्पित किया था.

28 जून 1941 – जर्मनी और रोमानिया के सैनिकों ने रूसी साम्राज्य के बेस्सारेबिया प्रांत की राजधानी किशिनेव में 11 हजार यहूदियों की हत्या कर दी.

28 जून 1941 – जर्मनी की सेना ने पोलैंड के गैलिसिया पर कब्जा जमाया.

28 जून 1952 – दक्षिण अफ्रीका नेता नेल्सन मंडेला को पहली बार जेल में डाला गया.

28 जून 1956 – पोलैंड के पोज़नेन में दंगे भड़कने से 38 लोग मारे गये.

28 जून 1960 – वेल्स के मोनमाउथशर की एक कोयला खदान में गैस से हुए धमाके में 37 खनिकों की मौत हो गई.

28 जून 1965 – पहली कमर्शियल सैटेलाइट अर्ली बर्ड (Intelsat I) ने कम्यूनिकेशन सर्विस शुरू की.

28 जून 1976 – अमेरिका के एयरफोर्स एकेडमी में पहली महिला का प्रवेश हुआ.

28 जून 1981 – ईरान में एक हमले में 74 सरकारी अधिकारियों की मौत हो गयी.

28 जून 1981 – चीन ने कैलाश और मानसरोवर के लिये सड़क मार्ग खोला.

28 जून 1999 – रूमानिया ने अपनी वायु सेना में रूसी विमानों की उड़ान पर रोक लगाई.

28 जून 2003 – इस्रायल-फ़िलिस्तीन पश्चिम एशिया में खून-ख़राबा रोकने के लिए क़दम उठाने पर सहमत.

28 जून 2004 – इराक की राजधानी बग़दाद में एक छोटे से समारोह में अमेरीका ने इराक के शासन की बागडोर दोबारा इराकी लोगों को सौंप दी.

28 जून 2004 – तुर्की के इस्तांबुल में उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) का 17वां शिखर सम्मेलन शुरु हुआ.

28 जून 2004 – अमेरिकी गठबंधन की सेना ने ईराक की अंतरिम सरकार को संप्रभुता सौंपी.

28 जून 2005 – रूस द्वारा ईरान के लिए छह परमाणु रिएक्टर बनाने की घोषणा की.

28 जून 2007 – आईफोन के नाम से जाना जाने वाला ऐपल का पहला स्मार्टफोन बाजार में आया.

28 जून 2008 – बैंक आफ इण्डिया के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक टी. एस. नारायण स्वामी को इण्डियन बैंकर्स एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया.

28 जून 2008 – लंदन में एक समारोह में नासिरा शर्मा को उनके उपन्यास कुईयां जान के लिए 14वां अंतर्राष्ट्रीय इंदुशर्मा कथा सम्मान प्रदान किया गया.

28 जून 2010 – हावड़ा से मुंबई (कुर्ला) जा रही मिदनापुर ज़िले में हावड़ा कुर्ला लोकमान्य तिलक ज्ञानेश्वरी सुपर डीलक्स एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए जिन्हें विपरीत दिशा से आ रही एक मालगाड़ी ने ज़ोरदार टक्कर मारी जिससे 149 यात्रियों की मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हो गए.

28 जून 2012 – इराक में 2012 को हुए सिलसिलेवार बम धमाके में 14 लोग मारे गये और लगभग 50 से ज्यादा घायल हो गये.

 

28 जून को जन्मे प्रमुख व्यक्ति 

28 जून 1873 – सजीव अंगों को सुरक्षित रखने की खोज करनेवाले जीव विज्ञानी एलेक्स कार्ल का जन्म.

28 जून 1883 – हिन्दी के समाचार पत्र ‘दैनिक आज’ के संस्थापक और प्रसिद्ध क्रान्तिकारी शिवप्रसाद गुप्त का जन्म.

28 जून 1921 – भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पी. वी. नरसिंह राव का जन्म.

28 जून 1926 – गोतलिएब डैमलर और कार्ल ब्रेंज की कंपनियों के विलय के साथ मर्सिडीज बेंज का जन्‍म.

28 जून 1960 – भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ राजनीतिज्ञ प्रहलाद सिंह पटेल का जन्म.

28 जून 1976 – भारत के प्रसिद्ध निशानेबाज जसपाल राणा का जन्म.

28 जून 1988 – भारतीय टेलीविजन अभिनेता विवियन डीसेना का जन्म.

28 जून 1990 – भारतीय अभिनेत्री जैस्मीन भसीन का जन्म.

28 जून 1991 – भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री विनी अरोड़ा का जन्म.

28 जून 1995 – भारत के ऊँची कूद के खिलाड़ी मरियप्पन थंगावेलु का जन्म.

 

28 जून को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति

28 जून 1972 – प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक एवं सांख्यिकीविद पी. सी. महालनोबिस का निधन.

28 जून 2007 – जापान के पूर्व प्रधानमंत्री किची मियाजावा का निधन.

28 जून 2012 – भारत के प्रसिद्ध साहित्यकार व उपन्यासकार अमर गोस्वामी का निधन.

 

28 जून के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

पी. वी. नरसिंह राव का जन्म दिवस

 

अंतिम शब्द

28 June History in Hindi : 28 जून का इतिहास  इस लेख में हमने 28 जून को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.

यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.

इसके अलावा अगर आपको “28 जून का इतिहास” इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.

 

यह भी पढ़े

People also search: 28 जून का इतिहास, 28 जून  विश्व का इतिहास, 28 जून देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 28 जून, 28 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 28 जून की ऐतिहासिक घटनाएं, 28 June ka Itihas, 28 June history in hindi, 28 June day, 28 June historical events.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *