“4 July History in Hindi – 4 जुलाई का इतिहास” आज से पहले 4 जुलाई के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 4 जुलाई को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.
“4 July Ka Itihas” इस लेख में आप देश-दुनिया की 4 जुलाई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 4 जुलाई की ऐतिहासिक घटनाएं, 4 जुलाई को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 4 जुलाई के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.
तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और 4 July History in Hindi यानी 4 जुलाई का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 4 जुलाई को घटी है, इसके के बारे में जानते है.
4 जुलाई का इतिहास (4 July History in Hindi)
आज से पहले 4 जुलाई के दिन यानी 4 जुलाई के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-
4 जुलाई की ऐतिहासिक घटनाएँ
➡ 4 जुलाई 1698 – ब्रिटेन के थॉमस सेवरी ने पहले व्यवसायिक स्टीम इंजन का पेटेंट हासिल किया.
➡ 4 जुलाई 1751 – स्वीडन के रसायनशास्त्री और खदान विशेषज्ञ फ्रेडरिक क्रोन्स्टलर निकेल नामक धातु का पता लगाने सफल हुए.
➡ 4 जुलाई 1760 – मीर जाफर के बेटे मिरान की गंडक नदी के किनारे बिजली गिरने से मौत हुई.
➡ 4 जुलाई 1776 – अमरीका के 13 राज्यों के प्रतिनिधियों ने फिलाडेल्फिया नगर में इस देश की स्वतंत्रता के घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किये. इसी लिए इस दिन को अमेरिका की आजादी के तौर पर जाना जाता है.
➡ 4 जुलाई 1778 – पर्शिया ने अर्जेटिना के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.
➡ 4 जुलाई 1789 – ईस्ट इंडिया कंपनी ने पेशवा और निजाम के साथ टीपू सुल्तान के खिलाफ संधि की.
➡ 4 जुलाई 1838 – ब्रिटेन में हसकर कोयला खान दुर्घटना में 26 बच्चों की मौत हुई.
➡ 4 जुलाई 1865 – मशहूर अंग्रेजी उपन्यास एलिस इन वंडरलैड का प्रकाशन हुआ.
➡ 4 जुलाई 1886 – कनाडा की पहली अंतरमहाद्यीपीय ट्रेन ब्रिटिश कोलंबिया के पोर्ट मूडी पहुंची.
➡ 4 जुलाई 1901 – विलियम हावर्ड टाफ्ट फिलीपींस के अमेरिकी गवर्नर बन गए थे.
➡ 4 जुलाई 1910 – अफ्रीकी-अमेरिकी मुक्केबाज जैक जॉनसन ने हेवीवेट मुक्केबाजी मैच में व्हाइट बॉक्सर जिम जेफ़रीज़ को हराया था.
➡ 4 जुलाई 1911 – उत्तरपूर्वी संयुक्त राज्य अमेरिका में भारी गर्मी की लहर ने 11 दिनों में 380 लोगों की हत्या कर दी थी.
➡ 4 जुलाई 1914 – बर्दुन का युद्ध समाप्त हुआ.
➡ 4 जुलाई 1934 – लियो जिलार्ड ने परमाणु बम के चेन रिएक्शन का पेटेंट कराया.
➡ 4 जुलाई 1946 – द्वीप समूह फिलीपीन को अमरिका से स्वतंत्रता मिली.
➡ 4 जुलाई 1947 – ब्रिटिश संसद के सामने भारतीय स्वतंत्रता बिल का प्रस्ताव रखा गया था. जिसके तहत देश का भारत और पाकिस्तान में बंटवारा हुआ.
➡ 4 जुलाई 1968 – वियतनाम पर युद्ध में मारे गए अमेरिकी सैनिकों के आंकड़े जारी होने के बाद युद्ध बंद करने का दवाब बढ़ा
➡ 4 जुलाई 1996 – रूस के राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन पुन: चार वर्ष हेतु राष्ट्रपति निर्वाचित.
➡ 4 जुलाई 1997 – अमेरिकी यान सोजर्नर’ मंगल ग्रह पर पहुँचा.
➡ 4 जुलाई 1998 – चेक गणराज्य की याना नावोत्ना ने विम्बलडन टेनिस का एकल ख़िताब जीता.
➡ 4 जुलाई 1998 – जापान ने मंगल ग्रह के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए ‘प्लेनेट-बी’ नामक अपना प्रथम अंतराग्रहिक मिशन भेजा.
➡ 4 जुलाई 1998 – ब्रिटेन के एक पावरबोट ‘द केवल एंड वायरलेस एडवेंचर’ ने 74 दिन 20 घंटे व 38 मिनट में यात्रा पूरी करके सबसे शीघ्र विश्व भ्रमण का रिकार्ड तोड़ा.
➡ 4 जुलाई 1999 – पेस और भूपति ने विंबल्डन में पुरुष युगल का खिताब जीता.
➡ 4 जुलाई 2001 – भारत द्वारा पाकिस्तान के नागरिकों (बंदियों) की रिहाई के निर्देश हुये.
➡ 4 जुलाई 2003 – पाकिस्तान में शिया मस्जिद पर हुए हमले में 44 लोग मारे गये.
➡ 4 जुलाई 2005 – ऑस्ट्रेलिया में डाल्फ़िन की एक नई प्रजाति स्नबफ़िन खोजी गई.
➡ 4 जुलाई 2007 – वेबसाइट सेंटिडो कॉमन के मुताबिक मैक्सिको के कॉर्लोस स्लिम दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने.
➡ 4 जुलाई 2008 – लगभग आठ साल बाद चीन की मुख्य भूमि और ताईवान के बीच नियमित सीधी विमान सेवा का पहला विमान ताइवान के तायोयुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा.
➡ 4 जुलाई 2010 – एक परीक्षा पत्र में कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद का अपमान करने के आरोप की वजह से आठ हमलावरों ने एक प्रोफ़ेसर पर हमला कर उनके हाथ काट दिए.
➡ 4 जुलाई 2019 – भारत की स्प्रिंटर हिमा दास ने पोलैंड में पोजनान एथलेटिक्स ग्रां प्री में महिलाओं की 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
➡ 4 जुलाई 2019 – नासा ने ओरियन कैप्सूल के लिए एक लॉन्च-एबॉर्ट सिस्टम का परीक्षण एसेंट एबॉर्ट -2 का सफल परीक्षण किया.
4 जुलाई को जन्मे प्रमुख व्यक्ति
➡ 4 जुलाई 1883 – चेक गणराज्य के विख्यात लेखक फ्रैन्टस कैफ़का का जन्म.
➡ 4 जुलाई 1897 – प्रसिद्ध दक्षिण भारतीय स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू का जन्म.
➡ 4 जुलाई 1898 – भारत के भूतपूर्व कार्यवाहक प्रधानमंत्री गुलज़ारीलाल नन्दा का जन्म.
➡ 4 जुलाई 1916 – हिन्दी फ़िल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री नसीम बानो का जन्म.
➡ 4 जुलाई 1943 – भाषाविज्ञान, कोश निर्माण, पाठालोचन, अनुवाद और सांस्कृतिक अध्ययन के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान करने वाले भारतीय विमलेश कांति वर्मा का जन्म.
➡ 4 जुलाई 1945 – हिन्दी फ़िल्मों के अभिनेता सुशील कुमार का जन्म.
➡ 4 जुलाई 1962 – टेनिस खिलाड़ी पाम श्राइवर का जन्म.
4 जुलाई को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति
➡ 4 जुलाई 1848 – जिन्होने फ़्रांसीसी साहित्य की सराहनीय सेवा की, उस फ्रांसवा शाटोब्रेयां नामक फ़्रांसीसी शायर का निधन.
➡ 4 जुलाई 1902 – साहित्य, दर्शन और इतिहास के प्रकाण्ड विद्वान स्वामी स्वामी विवेकानन्द का निधन.
➡ 4 जुलाई 1904 – अंतर्राष्ट्रीय ज़ायोनिज़्म के संस्थापक थ्योडोर हर्टज़ल का निधन.
➡ 4 जुलाई 1963 – राष्ट्रीय ध्वज को डिजाइन करने वाले स्वतंत्रता सेनानी पिंगली वेंकैया का निधन.
➡ 4 जुलाई 1982 – बॉलीवुड फिल्म जगत के प्रसिद्ध गीतकार भरत व्यास का निधन.
➡ 4 जुलाई 2006 – गांधी शांति पुरस्कार विजेता व भारत में जर्मनी के पूर्व राजदूत गरहार्ड फ़िशर का निधन.
4 जुलाई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
➡ स्वामी विवेकानंद स्मृति दिवस
➡ अमेरिकी स्वतन्त्रता दिवस
➡ पिंगलि वेंकय्या समृति दिवस
अंतिम शब्द
4 July History in Hindi : 4 जुलाई का इतिहास – इस लेख में हमने 4 जुलाई को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.
यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.
इसके अलावा अगर आपको “4 जुलाई का इतिहास” इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.
यह भी पढ़े
- 3 जुलाई का इतिहास
- 2 जुलाई का इतिहास
- 1 जुलाई का इतिहास
- 30 जून का इतिहास
- 29 जून का इतिहास
- 28 जून का इतिहास
- 27 जून का इतिहास
- 26 जून का इतिहास
- 25 जून का इतिहास
- 24 जून का इतिहास
- 23 जून का इतिहास
- 22 जून का इतिहास
- 21 जून का इतिहास
- 20 जून का इतिहास
- 19 जून का इतिहास
- 18 जून का इतिहास
- 17 जून का इतिहास
- 16 जून का इतिहास
- 15 जून का इतिहास
- 14 जून का इतिहास
- 13 जून का इतिहास
- 12 जून का इतिहास
- 11 जून का इतिहास
- 10 जून का इतिहास
- 9 जून का इतिहास
- 8 जून का इतिहास
- 7 जून का इतिहास
- 6 जून का इतिहास
- 5 जून का इतिहास
- 4 जून का इतिहास
People also search: 4 जुलाई का इतिहास, 4 जुलाई विश्व का इतिहास, 4 जुलाई देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 4 जुलाई,4 जुलाई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 4 जुलाई की ऐतिहासिक घटनाएं, 4 July ka Itihas, 4 July history in hindi, 4 July day, 4 July historical events.