“3 July History in Hindi – 3 जुलाई का इतिहास” आज से पहले 3 जुलाई के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 3 जुलाई को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.
“3 July Ka Itihas” इस लेख में आप देश-दुनिया की 3 जुलाई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 3 जुलाई की ऐतिहासिक घटनाएं, 3 जुलाई को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 3 जुलाई के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.
तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और 3 July History in Hindi यानी 3 जुलाई का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 2 जुलाई को घटी है, इसके के बारे में जानते है.
3 जुलाई का इतिहास (3 July History in Hindi)
आज से पहले 3 जुलाई के दिन यानी 3 जुलाई के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-
3 जुलाई की ऐतिहासिक घटनाएँ
➡ 3 जुलाई 1661 – पुर्तगाल ने मुंबई और तंजौर इंग्लैंड के राजा चार्ल्स द्वीतीय को सौप दिया.
➡ 3 जुलाई 1746 – मुगल सम्राट के आदेश पर बाबा बंदासिंह बहादुर को फाँसी दे दी गयी.
➡ 3 जुलाई 1760 – मराठा सेना ने दिल्ली पर कब्जा किया.
➡ 3 जुलाई 1767 – पिटकेर्न द्वीप की खोज की गई.
➡ 3 जुलाई 1778 – पर्शिया ने अर्जेटिना के खिलाफ युद्ध की घोषणा की थी.
➡ 3 जुलाई 1819 – अमेरिका ने पहला बचत बैंक ‘बैंक ऑफ सेविंग इन न्यूयॉर्क’ शुरू किया.
➡ 3 जुलाई 1879 – स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बासुदेव बलवंत फड़के को गिरफ्तार कर लिया गया.
➡ 3 जुलाई 1884 – स्टॉक एक्सचेंज दाउ जोंस ने अपना पहला स्टॉक इंडेक्स प्रकाशित किया.
➡ 3 जुलाई 1886 – न्यूयॉर्क ट्रिब्यून छपाई मशीन का इस्तेमाल करने वाला पहला अखबार बना.
➡ 3 जुलाई 1890 – इडाहो अमेरिका का 43वां प्रांत बना.
➡ 3 जुलाई 1897 – इतावली वैज्ञानिक मार्कोनी ने लंदन में रेडियो का पेटेंट कराया.
➡ 3 जुलाई 1908 – बाल गंगाधर तिलक को अंगरेज सरकार ने देशद्रोह का आरोप लगाकर गिरफ्तार किया.
➡ 3 जुलाई 1928 – लंदन में पहली बार रंगीन टीवी कार्यक्रम का प्रसारण हुआ.
➡ 3 जुलाई 1934 – बैंक ऑफ कनाडा अधिनियम कनाडा में पारित किया गया.
➡ 3 जुलाई 1938 – संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट ने शाश्वत लाइट पीस मेमोरियल को समर्पित किया था.
➡ 3 जुलाई 1952 – अमेरिकी कांग्रेस ने प्यूर्टो रिको के संविधान को मंजूरी दी.
➡ 3 जुलाई 1962 – जैकी रॉबिन्सन नेशनल बेसबॉल हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले पहले अफ्रीकी अमेरिकी बन गए.
➡ 3 जुलाई 1962 – फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने अल्जीरिया की आजादी की घोषणा की.
➡ 3 जुलाई 1970 – 105 यात्रियों वाला हवाई जहाज स्पेन में लापता हो गया.
➡ 3 जुलाई 1970 – द ट्रबलल्स: द फॉल्स कर्फ्यू उत्तरी आयरलैंड के बेलफास्ट में शुरू हुआ.
➡ 3 जुलाई 1971 – अमेरिकी रॉक बैंड ‘द डोर्स’ के प्रसिद्ध गायक जिम मॉरिसन अपने पेरिस स्थित घर में मृत पाए गए.
➡ 3 जुलाई 1972 – भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद शिमला समझौता पर हस्ताक्षर हुए.
➡ 3 जुलाई 1972 – भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी और पाकिस्तान के बीच कश्मीर संबंधी निःशस्त्र समझौता हुआ.
➡ 3 जुलाई 1979 – कोलकाता में दूसरे हावड़ा पुल के नाम से मशहूर विद्यासागर सेतु का निर्माण शुरु हुआ.
➡ 3 जुलाई 1988 – संयुक्त राज्य अमेरिका नेवी युद्धपोत यूएसएस विनसेन ने फारस की खाड़ी पर ईरान एयर फ्लाइट 655 को गोली मार दी जिसमें सभी 290 लोग मारे गए थे.
➡ 3 जुलाई 1990 – मक्का से मीना जाने वाली सुरंग में भगदड़ मचने से 1,426 हज यात्रियों की मौत हुई.
➡ 3 जुलाई 1992 – रियो डि जेनरो (ब्राजील) में पृथ्वी सम्मेलन की शुरुआत हुई.
➡ 3 जुलाई 1999 – कुवैत में 50 सदस्यीय संसदीय चुनाव सम्पन्न हुआ.
➡ 3 जुलाई 2000 – लायसेनिया करासे फिजी के अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त.
➡ 3 जुलाई 2004 – रूस की मारिया शारापोवा महिला विम्बलडन चैम्पियन बनीं.
➡ 3 जुलाई 2005 – महेश भूपति और मेरी पियर्स ने विंबलडन टेनिस का मिश्रित युगल ख़िताब जीता.
➡ 3 जुलाई 2006 – स्पेन ने भारत को विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की उम्मीद जताई.
➡ 3 जुलाई 2007 – विवादास्पद लेखक सलमान रूश्दी ने अपनी पत्नी पद्म लक्ष्मी से तलाक लेने की घोणा की.
➡ 3 जुलाई 2008 – न्यूयार्क में दलितों का सम्मेलन शुरू हुआ.
➡ 3 जुलाई 2011 – विंबलडन ओपन ग्रैंडस्लेम के पुरुष वर्ग में नोवाक जोकोविच तथा महिला वर्ग में पेट्रा क्वीतोवा चैंपियन बने.
➡ 3 जुलाई 2017 – अचल कुमार ज्योति भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त हुए.
3 जुलाई को जन्मे प्रमुख व्यक्ति
➡ 3 जुलाई 1883 – गणराज्य के लेखक कैफका का जन्म.
➡ 3 जुलाई 1897 – भारत की प्रसिद्ध समाजसेवी, स्वतंत्रता सेनानी और शिक्षाविद हंसा मेहता का जन्म.
➡ 3 जुलाई 1941 – फ़िल्म निर्माता अदूर गोपालकृष्णन का जन्म.
➡ 3 जुलाई 1962 – हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता टॉम क्रूज का जन्म.
3 जुलाई को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति
➡ 3 जुलाई 1350 – मराठी निर्गुण संत कवि नामदेव का निधन.
➡ 3 जुलाई 1904 – अंतर्राष्ट्रीय ज़ायोनिज़्म के संस्थापक थ्योडोर हर्टज़ल का निधन.
➡ 3 जुलाई 1971 – अमेरिकी रॉक बैंड ‘द डोर्स’ के प्रसिद्ध गायक जिम मॉरिसन का निधन.
➡ 3 जुलाई 1996 – हिन्दी फ़िल्म अभिनेता राज कुमार का निधन.
➡ 3 जुलाई 1999 – परमवीर चक्र सम्मानित भारतीय सैनिक मनोज कुमार पांडेय का निधन.
➡ 3 जुलाई 2015 – भारत के सर्वोच्च न्यायालय के 36वें भूतपूर्व मुख्य न्यायाधीश योगेश कुमार सभरवाल का निधन.
➡ 3 जुलाई 2019 – उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और सिक्किम के भूतपूर्व राज्यपाल सुदर्शन अग्रवाल का निधन.
3 जुलाई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
अंतिम शब्द
3 July History in Hindi : 3 जुलाई का इतिहास – इस लेख में हमने 3 जुलाई को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.
यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.
इसके अलावा अगर आपको “3 जुलाई का इतिहास” इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.
यह भी पढ़े
- 2 जुलाई का इतिहास
- 1 जुलाई का इतिहास
- 30 जून का इतिहास
- 29 जून का इतिहास
- 28 जून का इतिहास
- 27 जून का इतिहास
- 26 जून का इतिहास
- 25 जून का इतिहास
- 24 जून का इतिहास
- 23 जून का इतिहास
- 22 जून का इतिहास
- 21 जून का इतिहास
- 20 जून का इतिहास
- 19 जून का इतिहास
- 18 जून का इतिहास
- 17 जून का इतिहास
- 16 जून का इतिहास
- 15 जून का इतिहास
- 14 जून का इतिहास
- 13 जून का इतिहास
- 12 जून का इतिहास
- 11 जून का इतिहास
- 10 जून का इतिहास
- 9 जून का इतिहास
- 8 जून का इतिहास
- 7 जून का इतिहास
- 6 जून का इतिहास
- 5 जून का इतिहास
- 4 जून का इतिहास
- 3 जून का इतिहास
People also search: 3 जुलाई का इतिहास, 3 जुलाई विश्व का इतिहास, 3 जुलाई देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 3 जुलाई,3 जुलाई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 3 जुलाई की ऐतिहासिक घटनाएं, 3 July ka Itihas, 3 July history in hindi, 3 July day, 3 July historical events.