27 April ka Itihas‘ इस लेख में आप देश-दुनिया की 27 अप्रैल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 27 अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाएं, 27 अप्रैल को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 27 अप्रैल के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.
तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और ‘27 April History in Hindi‘ यानी 27 अप्रैल का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 27 अप्रैल को घटी है, इसके के बारे में जानते है.
27 अप्रैल का इतिहास (27 April History in Hindi)
आज से पहले 27 अप्रैल के दिन यानी 27 अप्रैल के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-
27 अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाएँ
➡ 27 अप्रैल 1526 – मुगल साम्राज्य का शासक बाबर ने दिल्ली के सुल्तान को पराजित किया और वह नया बादशाह बन गया.
➡ 27 अप्रैल 1606 – शहजादा खुसरो को बादशाह जहांगीर ने गिरफ्तार किया.
➡ 27 अप्रैल 1662 – नीदरलैंड और फ्रांस ने सैन्य संधि पर हस्ताक्षर किये.
➡ 27 अप्रैल 1748 – मुगल शासक मुहम्मद शाह का दिल्ली में निधन हुआ.
➡ 27 अप्रैल 1805 – अमेरिकी नौसैनिकों ने त्रिपोली के तटीय क्षेत्रों में हमला किया.
➡ 27 अप्रैल 1861 – अमेरिकी राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन ने हबीस कार्पस के रिट को निलंबित कर दिया.
➡ 27 अप्रैल 1865 – न्यूयार्क राज्य सीनेट के कॉर्नेल विश्वविद्यालय को राज्य की भूमि अनुदान संस्था के रूप में बनाया था.
➡ 27 अप्रैल 1878 – कलकत्ता विश्वविद्यालय ने महिलाओं को विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में पात्रता के लिये पहली मंजूरी दी.
➡ 27 अप्रैल 1908 – लंदन में चौथे ओलंपिक खेल शुरू हुए.
➡ 27 अप्रैल 1940 – नाजियों ने पोलैंड के ओस्वीसिम में यातना शिविर का निर्माण शुरू किया.
➡ 27 अप्रैल 1941 – द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी की सेना ने एथेंस में प्रवेश किया.
➡ 27 अप्रैल 1942 – अमेरिका के ओकलाहोमा प्रांत में आये तूफान के कारण 100 लोग मारे गये.
➡ 27 अप्रैल 1945 – दूसरे विश्व युद्ध में नाजी नेता हिटलर की सेनाओं के खिलाफ अमेरिका, ब्रिटेन और सोवियत संघ की सेनाओं ने मिलकर मोर्चा बांधा.
➡ 27 अप्रैल 1945 – जर्मनी में एल्बे नदी के किनारे अमेरिका और सोवियत संघ की सेनाओं के बीच पहली मुलाक़ात.
➡ 27 अप्रैल 1960 – नेशनल डिफेंस कॉलेज की नई दिल्ली में स्थापना.
➡ 27 अप्रैल 1960 – फ़्रांसिसी प्रशासित संयुक्त राष्ट्र ट्रस्टीशिप से लोगों को आजादी मिली.
➡ 27 अप्रैल 1961 – अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने गामा किरणों के अध्ययन के लिये पृथ्वी की कक्षा में ‘एक्सप्लोरर 11’ लांच किया.
➡ 27 अप्रैल 1961 – सिएरा लियोन ने ब्रिटेन से स्वाधीनता की घोषणा की.
➡ 27 अप्रैल 1963 – क्यूबा के तत्कालीन प्रधानमंत्री फिदेल कास्त्रो रूस की अपनी यात्रा के दौरान राजधानी मॉस्को पहुंचे.
➡ 27 अप्रैल 1967 – अमेरिका ने 1967 में नेवादा परीक्षण स्थल पर परमाणु परीक्षण किया.
➡ 27 अप्रैल 1972 – अंतरिक्ष यान ‘अपोलो 16 पृथ्वी पर वापस लौटा.
➡ 27 अप्रैल 1978 – अफगानिस्तान में सौर क्रांति शुरू हुई.
➡ 27 अप्रैल1984 – लंदन के सेंट जेम्स स्क्वेयर पर स्थित लीबियाई दूतावास पर 11 दिन तक चले क़ब्ज़े का अंत हुआ और वहां बंधक बनाए गए कूटनयिक चल कर बाहर आ गए.
➡ 27 अप्रैल 1989 – बांग्लादेश में आये तूफान से 500 लोगों की मौत.
➡ 27 अप्रैल 1993 – अफगानिस्तानी विमान ‘एएनएस 32 दुर्घटनाग्रस्त होने से 76 लोगों की मौत.
➡ 27 अप्रैल 1994 – दक्षिण अफ्रीका का स्वतंत्रता दिवस.
➡ 27 अप्रैल 1999 – यूनेस्को द्वारा एक कोरियाई लोक गायक के नाम पर एक नये पुरस्कार अरिरंग की घोषणा.
➡ 27 अप्रैल 1999 – दक्षिण कोरिया एवं थाइलैंड के बीच प्रत्यर्पण संधि पर हस्ताक्षर.
➡ 27 अप्रैल 2005 – टुलुज (फ़्रांस) में एयरबस निर्मित दुनिया के सबसे बड़े विमान ए-380 ने पहली परीक्षण उड़ान भरी.
➡ 27 अप्रैल 2008 – राजस्थान सरकार ने प्रत्येक ज़िला मुख्यालय पर विकलांगों के लिए मोबाइल् कोर्ट स्थापित करने का निर्णय लिया.
➡ 27 अप्रैल 2008 – पाकिस्तान ने अपने विदेश सचिव रियाज मुहम्मद ख़ान को बर्ख़ास्त कर उनके स्थान पर चीन में पाकिस्तान के राजदूत सलमान बशीर को विदेश सचिव नियुक्त किया.
➡ 27 अप्रैल 2008 – मोरक्को की एक गद्दा फैक्ट्री में आग लगने से 55 लोगों की मृत्यु.
➡ 27 अप्रैल 2010 – यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) ने भारत के नागरिकों की पहचान का एक बड़ा सबूत बनने जा रहे यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर को अब नया ब्रांड नाम ‘आधार’ तथा नया लोगो पेश किया.
➡ 27 अप्रैल 2011 – अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने जन्म को लेकर हुए विवाद के बाद सार्वजनिक तौर पर जन्म प्रमाण पत्र की एक प्रति जारी की.
➡ 27 अप्रैल 2017 – हिन्दी फ़िल्म अभिनेता विनोद खन्ना लम्बे समय से कैंसर से पीड़ित 70 वर्ष की आयु में निधन.
27 अप्रैल को जन्मे प्रमुख व्यक्ति
➡ 27 अप्रैल 1820 – प्रसिद्ध शिक्षाविद, दार्शनिक तथा समाजशास्त्री हरबर्ट स्पेन्सर का जन्म.
➡ 27 अप्रैल 1912 – महान अभिनेत्री जोहरा सहगल का जन्म.
➡ 27 अप्रैल 1920 – प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी मनीभाई देसाई का जन्म.
➡ 27 अप्रैल 1922 – अमेरिकी अभिनेता (द ऑड कपल ऐंड क्विंज़ी, मी) जैक क्लगमैन का जन्म.
➡ 27 अप्रैल 1931 – हिन्दू संत और पेजावर मठ के प्रमुख स्वामी विश्वेशतीर्थ का जन्म
➡ 27 अप्रैल 1947 – उत्तराखंड के सातवें मुख्यमंत्री हरीश रावत का जन्म.
➡ 27 अप्रैल 1949 – भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश पी. सतशिवम का जन्म.
27 अप्रैल को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति
➡ 27 अप्रैल 1748 – मुगल बादशाह मोहम्मद शाह का निधन.
➡ 27 अप्रैल 1882 – अमरीकी दार्शनिक और लेखक रॉल्फ़ वाल्डो एमिरसन का निधन.
➡ 27 अप्रैल 1930 – केरल के प्रसिद्ध समाज सुधारक टी. के. माधवन का निधन.
➡ 27 अप्रैल 1960 – बंगाली लेखक राजशेखर बसु का निधन.
➡ 27 अप्रैल 1998 – वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव गुयेन वैन लिंह का निधन.
➡ 27 अप्रैल 2009 – हिंदी फिल्म अभिनेता, निर्देशक और निर्माता फिरोज खान का निधन.
➡ 27 अप्रैल 2010 – उड़िया फिल्म अभिनेता हेमंत दास का निधन.
➡ 27 अप्रैल 2017 – लम्बे समय से कैंसर से पीड़ित हिन्दी फ़िल्म अभिनेता विनोद खन्ना का 70 वर्ष की आयु में निधन.
➡ 27 अप्रैल 2021 – प्रसिद्ध उड़िया साहित्यकार मनोज दास का निधन.
27 अप्रैल के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
➡ दक्षिण अफ्रीका का स्वतंत्रता दिवस
अंतिम शब्द
27 April History in Hindi – 27 अप्रैल का इतिहास – इस लेख में हमने 27 अप्रैल को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.
यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.
इसके अलावा अगर आपको ‘27 अप्रैल का इतिहास’ इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.
यह भी पढ़े
- 26 अप्रैल का इतिहास
- 25 अप्रैल का इतिहास
- 24 अप्रैल का इतिहास
- 23 अप्रैल का इतिहास
- 22 अप्रैल का इतिहास
- 21 अप्रैल का इतिहास
- 20 अप्रैल का इतिहास
- 19 अप्रैल का इतिहास
- 18 अप्रैल का इतिहास
- 17 अप्रैल का इतिहास
- 16 अप्रैल का इतिहास
- 15 अप्रैल का इतिहास
- 14 अप्रैल का इतिहास
- 13 अप्रैल का इतिहास
- 12 अप्रैल का इतिहास
- 11 अप्रैल का इतिहास
- 10 अप्रैल का इतिहास
- 9 अप्रैल का इतिहास
- 8 अप्रैल का इतिहास
- 7 अप्रैल का इतिहास
- 6 अप्रैल का इतिहास
- 5 अप्रैल का इतिहास
- 4 अप्रैल का इतिहास
- 3 अप्रैल का इतिहास
- 2 अप्रैल का इतिहास
- 1 अप्रैल का इतिहास
- 31 मार्च का इतिहास
- 30 मार्च का इतिहास
- 29 मार्च का इतिहास
- 28 मार्च का इतिहास
- 27 मार्च का इतिहास
- 26 मार्च का इतिहास
- 25 मार्च का इतिहास
- 24 मार्च का इतिहास
- 23 मार्च का इतिहास
- 22 मार्च का इतिहास
- 21 मार्च का इतिहास
- 20 मार्च का इतिहास
- 19 मार्च का इतिहास
- 18 मार्च का इतिहास
- 17 मार्च का इतिहास
- 16 मार्च का इतिहास
- 15 मार्च का इतिहास
- 14 मार्च का इतिहास
- 13 मार्च का इतिहास
- 12 मार्च का इतिहास
- 11 मार्च का इतिहास
- 10 मार्च का इतिहास
- 9 मार्च का इतिहास
- 8 मार्च का इतिहास
People also search: 27 अप्रैल का इतिहास, 27 अप्रैल विश्व का इतिहास, 27 अप्रैल देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 27 अप्रैल, 27 अप्रैल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 27 अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाएं, 27 April ka Itihas, 27 April history in hindi, 27 April day, 27 April historical events.