26 April ka Itihas‘ इस लेख में आप देश-दुनिया की 26 अप्रैल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 26 अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाएं, 26 अप्रैल को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 26 अप्रैल के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.

तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और ‘26 April History in Hindi‘ यानी 26 अप्रैल का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 26 अप्रैल को घटी है, इसके के बारे में जानते है.

 

26 अप्रैल का इतिहास (26 April History in Hindi)

आज से पहले 26 अप्रैल के दिन यानी 26 अप्रैल के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-

26 अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाएँ

26 अप्रैल 1654 – यहूदियों को ब्राजील से निकाला गया.

26 अप्रैल 1755 – रूस का पहला विश्वविद्यालय राजधानी मॉस्को में खोला गया.

26 अप्रैल 1828 – यूनान की आजादी के समर्थन में रूस की तुर्की के खिलाफ युद्ध की घोषणा.

26 अप्रैल 1841 – बॉम्बे गैजेट अखबार पहली बार रेशम के कपड़े पर प्रकाशित किया गया.

26 अप्रैल 1903 – गांधी जी ने दक्षिण अफ्रीका में वकालत शुरू की और वहां ब्रिटिश इंडियन असोसिएशन की स्थापना की.

26 अप्रैल 1903 – एटलेटिको मैड्रिड एसोसिएशन फुटबॉल क्लब की स्थापना की गई.

26 अप्रैल 1926 – जर्मनी और रूस ने शांति समझौते पर हस्ताक्षर किये.

26 अप्रैल 1928 – मोम की मूर्तियों के लिये मशहूर ‘मैडम तुसाद प्रदर्शनी लंदन में दिखायी गई.

26 अप्रैल 1929 – इंग्लैंड से भारत की पहली नॉन-स्टॉप उड़ान पूरी हो गई थी.

26 अप्रैल 1959 – क्यूबा ने पनामा पर आक्रमण किया.

26 अप्रैल 1962 – अंतरिक्ष यान रेंजर-4 ने चांद की सतह पर कदम रखा. चांद तक पहुंचने वाला यह पहला अमेरिकी अंतरिक्ष यान था. लेकिन तकनीकी गड़बड़ी के कारण इसका संपर्क पृथ्वी से टूट गया और यह चांद की सतह के चित्र नहीं भेज सका.

26 अप्रैल 1964 – तंगांयिका और जंजीबार के विलय के बाद तंजानिया संयुक्त गणराज्य की स्थापना हुई और जूलियस न्येरेरे इसके प्रथम राष्ट्रपति बने.

26 अप्रैल 1974 – माल्टा ने संविधान अंगीकार किया.

26 अप्रैल 1975 – सिक्किम भारत का 22वां राज्य बना.

26 अप्रैल 1980 – स्थितीय खगोल विज्ञान केंद्र कलकत्ता (अब कोलकाता) में स्थापित किया गया.

26 अप्रैल 1984 – अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने चीन की यात्रा की.

26 अप्रैल 1986 – तत्कालीन सोवियत संघ के यूक्रेन प्रांत के चेरनोबिल में परमाणु हादसा हुआ, जिससे बड़ी मात्रा में रेडियोधर्मी विकिरण हुआ.

26 अप्रैल 1990 – वीआरपी मेनन ने लगातार 463 घंटे डिस्को डांस कर विश्व रिकार्ड बनाया.

26 अप्रैल 1993 – महाराष्ट्र के औरंगाबाद में बोइंग-737 विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से करीब 60 लोग मारे गये.

26 अप्रैल 2004 – ईराक के नये झंडे को मान्यता मिली.

26 अप्रैल 2006 – भारत और उज़बेकिस्तान ने 6 संधी पर हस्ताक्षर किए.

26 अप्रैल 2007 – जापानी कंपनी सोनी ने भारत में वर्ष 2010 तक 2 अरब डॉलर का व्यापार लक्ष्य रखा.

26 अप्रैल 2008 – प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जम्मू-कश्मीर में बना 390 मेगावाट का दुलहस्ती हाइडल पावर प्रोजेक्ट देश को समर्पित किया.

26 अप्रैल 2008 – अमेरिका ने भारत के साथ किये गए 123 समझौते में किसी भी परिवर्तन की सम्भावना से इन्कार किया.

26 अप्रैल 2010 – बिहार सरकार ने बिहार के प्रसिद्ध चिनिया केले की ब्रांडिंग ‘गंगा केला’ के रूप में करने का फैसला किया.

 

26 अप्रैल को जन्मे प्रमुख व्यक्ति

26 अप्रैल 1864 – स्वामी दयानन्द सरस्वती के शिष्य तथा आर्य समाज के पाँच प्रमुख नेताओं में से एक पण्डित गुरुदत्त विद्यार्थी का जन्म.

26 अप्रैल 1892 – भारत के स्वतंत्रता सेनानियों में से एक कृष्ण चन्द्र गजपति का जन्म.

26 अप्रैल 1942 – भारतीय अभिनेत्री मीनू मुमताज का जन्म.

26 अप्रैल 1953 – भारतीय फ़िल्म अभिनेत्री मोंगूमी चटर्जी का जन्म.

26 अप्रैल 1997 – प्रसिद्ध फ़िल्म निर्देशक, छायाकार और लेखक नितिन बोस का जन्म.

 

26 अप्रैल को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति

26 अप्रैल 1748 – मुग़ल वंश का 14वाँ बादशाह मुहम्मदशाह रौशन अख़्तर का निधन.

26 अप्रैल 1920 – महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजम का निधन.

26 अप्रैल 1961 – जम्मू और कश्मीर के रियासत के आखिरी शासक महाराज हरी सिंह का निधन.

26 अप्रैल 1969 – शिरोमणि अकाली दल के राजनीतिज्ञ लछमन सिंह गिल का निधन.

26 अप्रैल 1982 – प्रतिष्ठित कवि और आलोचक मलयज का निधन.

26 अप्रैल 1987 – भारतीय संगीत निर्देशक शंकर रघुवंशी का निधन.

26 अप्रैल 1999 – नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री तथा नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी के अध्यक्ष मनमोहन अधिकारी का निधन.

26 अप्रैल 2005 – ‘रामकृष्ण संघ’ के हिन्दू संन्यासी स्वामी रंगनाथानन्द का निधन.

26 अप्रैल 2010 – राजस्थान की राज्यपाल प्रभा राव का निधन.

 

26 अप्रैल के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

चेरनोबिल दिवस.

बौद्विक सम्‍पदा अधिकार दिवस.

 

अंतिम शब्द

26 April History in Hindi26 अप्रैल का इतिहास  इस लेख में हमने 26 अप्रैल को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.

यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.

इसके अलावा अगर आपको ‘26 अप्रैल का इतिहास’ इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.

 

यह भी पढ़े

People also search: 26 अप्रैल का इतिहास, 26 अप्रैल विश्व का इतिहास, 26 अप्रैल देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 26 अप्रैल, 26 अप्रैल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 26 अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाएं, 26 April ka Itihas, 26 April history in hindi, 26 April day, 26 April historical events.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *