25 April ka Itihas‘ इस लेख में आप देश-दुनिया की 25 अप्रैल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 25 अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाएं, 25 अप्रैल को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 25 अप्रैल के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.

तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और ‘25 April History in Hindi‘ यानी 25 अप्रैल का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 25 अप्रैल को घटी है, इसके के बारे में जानते है.

 

25 अप्रैल का इतिहास (25 April History in Hindi)

आज से पहले 25 अप्रैल के दिन यानी 25 अप्रैल के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-

25 अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाएँ

25 अप्रैल 1678 – वाइप्रेस शहर पर फ्रांसीसी सेना ने कब्जा कर लिया.

25 अप्रैल 1867 – जापान की राजधानी टोक्यो में विदेशी व्यापार की अनुमति दी गई.

25 अप्रैल 1905 – दक्षिण अफ्रीका में श्वेतों को मताधिकार मिला.

25 अप्रैल 1925 – पॉल वाेन हिंडनबर्ग जर्मनी के राष्ट्रपति चुने गये.

25 अप्रैल 1944 – यूनाईटेड नेग्रो फंड कॉलेज की स्थापना हुई थी.

25 अप्रैल 1954 – बेल लैब्स ने न्यूयार्क में पहली बार सोलर बैटरी बनाने की घोषणा की.

25 अप्रैल 1957 – सोडियम परमाणु रिएक्टर पहली बार प्रायोगिक तौर पर संचालित किया गया.

25 अप्रैल 1961 – राबर्ट नोयस को एक एकीकृत सर्किट के लिए पेटेंट दिया गया था.

25 अप्रैल 1975 – तत्कालीन सोवियत रूस ने भूमिगत परमाणु परीक्षण किया.

25 अप्रैल 1981 – जापान के सुरूगा में एक परमाणु ऊर्जा संयंत्र में मरम्मत कार्य के दौरान 100 से अधिक मजदूर परमाणु विकिरण का शिकार हो गये.

25 अप्रैल 1982 – दिल्ली में टेलीविजन पर पहली बार रंगीन प्रसारण की शुरुआत हुई.

25 अप्रैल 1983 – जर्मन पत्रिका ‘स्टर्न’ ने हिटलर की विवादास्पद डायरी की पहली किस्त छापी थी.

25 अप्रैल 1999 – वेस्टइंडीज के आल राउंडर खिलाड़ी कार्ल हूपर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्न्यास की घोषणा.

25 अप्रैल 1999 – वाशिंगटन में तीन दिवसीय नाटो शिखर सम्मेलन समाप्त.

25 अप्रैल 1999 – इस्रायल के राष्ट्रपति आईजर विजमैन चीन की सात दिवसीय राजकीय यात्रा पर बीजिंग पहुँचे.

25 अप्रैल 2003 – फ़िलिस्तीन में नये मंत्रिमंडल के गठन पर सहमति होने के साथ ही अमेरिका समर्थित शांति योजना का रास्ता साफ.

25 अप्रैल 2004 – जिम्बाव्वे में श्रीलंका के ख़िलाफ़ एक दिवसीय मैचों में न्यूनतम 35 रनों का रिकार्ड बनाया.

25 अप्रैल 2004 – यूनानी साइप्रस ने एकीकरण योजना ठुकराई.

25 अप्रैल 2004 – चीन में सार्स की बीमारी एक बार फिर से फैलने की पुष्टि हुई.

25 अप्रैल 2005 – जापान में हुईं एक रेल दुर्घटना में तक़रीबन 100 लोगों की जान गई.

25 अप्रैल 2007 – विरला इंस्टीट्यूट आफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज का नया परिसर पनामा (बहरीन) में खुला.

25 अप्रैल 2008 – बालीवुड के प्रसिद्ध कलाकार व निर्देशक आमिर खान को सिनेमा के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण योगदान के लिए मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान का विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया.

25 अप्रैल 2010 – दक्षिण अमेरिकी राज्य मिसीसिपी में आए तूफान के कारण तीन बच्चों सहित दस लोगों की मौत हो गई.

25 अप्रैल 2010 – भारतीय नौसेना ने पुराने हो चुके चेतक हेलीकाप्टरों की जगह नए लाइट यूटिलिटी हेलीकाप्टर (एलयूएच) खरीदने की प्रक्रिया शुरू की.

25 अप्रैल 2013 – ब्रिटेन ने सोमालिया में अपना दूतावास 22 वर्षाेंं के अंतराल के बाद पुन: खोला.

25 अप्रैल 2013 – रूस के रामेन्स्की में एक अस्पताल में लगी भीषण आग में 38 लोग मारे गए.

 

25 अप्रैल को जन्मे प्रमुख व्यक्ति

25 अप्रैल 1900 – संयुक्त राष्ट्र के प्रथम महासचिव के चुनाव तक कार्यवाहक महासचिव रहे ग्लेडविन जेब का जन्म.

25 अप्रैल 1904 – साहित्यकार चन्द्रबली पाण्डेय का जन्म.

25 अप्रैल 1919 – उत्तर प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री रहने वाले जानेमाने राजनीतिज्ञ और राजनेता हेमवती नंदन बहुगुणा का जन्म.

25 अप्रैल 1969 – भारत के प्रसिद्ध फ़ुटबॉल खिलाड़ी आई. एम. विजयन का जन्म .

25 अप्रैल 1977 – दक्षिण अफ्रीका के टेनिस खिलाड़ी जैफ कोएत्ज़ी का जन्म.

 

25 अप्रैल को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति

25 अप्रैल 1968 – शास्त्रीय गायक बड़े ग़ुलाम अली ख़ाँ का निधन.

25 अप्रैल 1992 – भारत की प्रसिद्ध महिला क्रांतिकारियों में से एक उज्ज्वला मजूमदार का जन्म.

25 अप्रैल 2000 – भारतीय हिन्दी फ़िल्मों के सुप्रसिद्ध कथा, पटकथा और कहानी लेखक पण्डित मुखराम शर्मा का निधन.

25 अप्रैल 2005 – भारतीय संत स्वामी रंगनाथनंदा का निधन.

 

25 अप्रैल के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

विश्व मलेरिया दिवस

 

अंतिम शब्द

25 April History in Hindi25 अप्रैल का इतिहास  इस लेख में हमने 25 अप्रैल को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.

यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.

इसके अलावा अगर आपको ‘25 अप्रैल का इतिहास’ इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.

 

यह भी पढ़े

People also search: 25 अप्रैल का इतिहास, 25 अप्रैल विश्व का इतिहास, 25 अप्रैल देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 25 अप्रैल, 25 अप्रैल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 25 अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाएं, 25 April ka Itihas, 25 April history in hindi, 25 April day, 25 April historical events.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *