24 June History in Hindi – 24 जून का इतिहास” आज से पहले 24 जून के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 24 जून को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.

24 June Ka Itihas” इस लेख में आप देश-दुनिया की 24 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 24 जून की ऐतिहासिक घटनाएं, 24 जून को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 24 जून के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.

तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और 24 June History in Hindi यानी 24 जून का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 24 जून को घटी है, इसके के बारे में जानते है.

 

24 जून का इतिहास (24 June History in Hindi)

आज से पहले 24 जून के दिन यानी 24 जून के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-

24 जून की ऐतिहासिक घटनाएँ

24 जून 451 – हैली के धूमकेतु के 10 वें रिकॉर्डेड पेरीहेलियन मार्ग को देखा गया.

24 जून 1206 – दिल्ली सल्तनत के पहले सुल्तान कुतबुद्दीन ऐबक की लाहाैर (अब पाकिस्तान) में ताजपोशी हुई.

24 जून 1564 – भारत की वीरांगना रानी दुर्गावती मुगलों से जंग के दौरान शहीद हुई.

24 जून 1571 – गिमुएल लोपेज डी लेगाजी ने फिलीपींस की राजधानी मनीला को खोज लिया.

24 जून 1717 – इंग्लैंड का प्रीमियर ग्रैंड लॉज आधुनिक और पहला फ्री-मैसन ग्रांड लॉज (जो 1813 में इंग्लैंड के प्राचीन ग्रैंड लॉज की इंग्लैंड के साथ ग्रैंड लॉज के साथ विलय) लंदन में स्थापित किया गया.

24 जून 1725 – डब्लिन में आयरलैंड के ग्रैंड लॉज की पहली बैठक हुई.

24 जून 1731 – फिलाडेल्फिया के फ्रीमेसन और मेयर विलियम एलेन को पेंसिल्वेनिया के प्रांतीय ग्रैंड मास्टर नियुक्त किया गया.

24 जून 1748 – किंग्सवुड स्कूल ब्रिस्टल में जॉन वेस्ले और उनके भाई चार्ल्स वेस्ले द्वारा खोला गया.

24 जून 1778 – डेविड रितनहाउस ने फिलाडेल्फिया में कुल सौरग्रहण ग्रहण किया.

24 जून 1793 – फ्रांस ने पहली बार रिपब्लिकन संविधान को अपनाया.

24 जून 1812 – फ्रांस के तानाशाह नेपोलियन बोनापार्ट ने साढ़े तीन लाख की सेना के साथ रूस पर आक्रमण आरंभ किया.

24 जून 1812 – वेनेज़ोएला की राजधानी काराकास पर स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान विख्यात स्वतंत्रता प्रेमी नेता साइमन बोलिवर का अधिकार हो गया.

24 जून 1843 – वीन्सेन्ज़ो सॉलिवा ने घोषणा किया की कोई यहूदी इटली में यहूदी बस्ती के बाहर नहीं रह सकता.

24 जून 1859 – फ़्रांस और सारदेनिया के साथ ऑस्ट्रिया का सोल्फ़ोरीनो युद्ध हुआ.

24 जून 1902 – यूनाइटेड किंगडम के किंग एडवर्ड VII ने एपेंडिसाइटिस विकसित किया था.

24 जून 1904 – हैरिस ने द जंगल बुक के बल्‍लू और रॉबिन हुड के लिटिल जॉन को आवाज दी थी.

24 जून 1913 – ग्रीस और सर्बिया ने बुल्गारिया के साथ अपना गठबंधन रद्द कर दिया था.

24 जून 1916 – मैरी पिकफोर्ड दस लाख डॉलर के अनुबंध पर हस्ताक्षर करने वाली पहली महिला फिल्म स्टार बन गईं.

24 जून 1918 – कनाडा में मॉन्ट्रियल से टोरंटो के बीच पहली एयरमेल सेवा की शुरुआत हुई.

24 जून 1922 – अमेरिकन प्रोफेशनल फुटबॉल एसोसिएशन का नाम बदलकर राष्ट्रीय फुटबॉल लीग रखा गया था.

24 जून 1922 – वेमर गणराज्य के विदेश मंत्री वाल्टर रथेनाउ की हत्या कर दी गई, हत्यारों को 17 जुलाई को गिरफतार कर लिया गया.

24 जून 1948 – विश्व स्वास्थ्य संगठन की पहली विश्व स्वास्थ्य परिषद जीनेवा में आयोजित की गई.

24 जून 1961 – भारत के पहले स्वदेशी एचएफ 24 सुपरसोनिक लड़ाकू विमान ने उड़ान भरी.

24 जून 1961 – भारत ने पहली बार सुपरसोनिक फाइटर एचएफ 24 मक्खियों का निर्माण किय.

24 जून 1963 – डाक एवं टेलिग्राफ विभाग ने राष्ट्रीय टेलेक्स सेवा की शुरूआत की.

24 जून 1966 – मुम्बई से न्यूयार्क जा रहे एयर इंडिया के विमान के स्विट्ज़रलैण्ड के माउंट ब्लैंक में दुर्घटनाग्रस्त होने से 117 लोगों की मौत.

24 जून 1975 – न्यूयॉर्क के जेएफके हवाई अड्डे पर ईस्टर्न 727 विमान दुर्घटना में 113 लोग मारे गये.

24 जून 1986 – सरकार ने घोषणा की है कि अविवाहित माता अपनी रोजगार योजना के तहत भी मातृत्व अवकाश प्राप्त करेगी.

24 जून 1989 – बोफोर्स बंदूक सौदे पर कैग की रिपोर्ट के मुद्दे पर बहुमत वाले विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा से इस्तीफा दे दिया.

24 जून 1990 – रक्षा वैज्ञानिकों ने देश की पहली तीसरी पीढ़ी के एंटी टैंक मिसाइल ‘एनएजी’ की सफलतापूर्वक जांच की.

24 जून 2002 – अफ्रीकी देश तंजानिया में ट्रेन दुर्घटना में 281 लोगाें की मौत.

24 जून 2004 – जॉन नेग्रोपोटे ईराक में अमेरिका के पहले राजदूत बने.

24 जून 2005 – अमेरिका द्वारा भारत को सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता की दावेदारी को मान्यता मिली.

24 जून 2006 – फ़िलिपीन्स में मौत की सज़ा समाप्त.

24 जून 2007 – इराकी हाई ट्रिब्यूनल ने सद्दाम हुसैन के चचेरे भाई अली हसन अल माजिद उर्फ़ केमिकल अली सहित तीन लोगों को फ़ांसी की सज़ा सुनाई.

24 जून 2008 – नेपाल के प्रधानमंत्री गिरिजा प्रसाद कोइराला ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया.

24 जून 2010 – जूलिया गिलार्ड ऑस्ट्रेलिया की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं.

24 जून 2012 – मिस्र में पहली बार हुए राष्ट्रपति चुनाव में मुस्लिम ब्रदरहुड के मुहम्मद मुर्सी 51.73% मत पाकर निर्वाचित हुए.

24 जून 2016 – ब्रिटेन में यूरोपीय संघ से संबंध के प्रश्न पर हुए 23 जून के जनमत-संग्रह में 52% लोगों ने अलगाव के पक्ष में मत दिया.

 

24 जून को जन्मे प्रमुख व्यक्ति 

24 जून 1863 – प्रसिद्ध भारतीय लेखक, इतिहासकार, श्रेष्ठ वक्ता और विद्वान् विश्वनाथ काशीनाथ राजवाडे का जन्म.

24 जून 1869 – भारत के क्रांतिकारी अमर शहीदों में से एक दामोदर हरी चापेकर का जन्म

24 जून 1885 – प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ तथा कट्टर सिक्ख नेता तारा सिंह का जन्म.

24 जून 1897 – प्रसिद्ध शिक्षाशास्त्री, संगीतज्ञ एवं हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायक ओंकारनाथ ठाकुर का जन्म.

24 जून 1904 – अमेरिकी गायक, अभिनेता और हास्‍य कलाकार फिल हैरिस का जन्म.

24 जून 1922 – इतालवी गायक और गीतकार (क्वारटेट्टोसेट्रा) टाटा जायकोबेट्टी का जन्म.

24 जून 1970 – भारतीय फिल्‍म अभिनेता, निर्माता, निर्देशक अतुल अग्निहोत्री का जन्म.

24 जून 1984 – भारतीय फिल्‍म संगीतकार, गायक – सोहैल सेन का जन्म.

24 जून 1987 – खिलाड़ी अर्जेण्टीना लियोनेल मेस्सी का जन्म.

24 जून 1988 – भारतीय अभिनेत्री सुमोना चक्रवर्ती का जन्म.

 

24 जून को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति

24 जून 1564 – भारतीय इतिहास की प्रसिद्ध वीरागंना रानियों में से एक रानी दुर्गावती का निधन.

24 जून ‘1881 – ओम जय जगदीश हरे’ आरती के रचयिता तथा हिन्दी, पंजाबी के प्रसिद्ध साहित्यकार और स्वतंत्रता सेनानी पंडित श्रद्धाराम शर्मा का निधन.

24 जून 1980 – भारत के चौथे राष्ट्रपति व्ही.व्ही. गिरी का निधन.

24 जून 1984 – ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री, नवकृष्ण चौधरी का निधन.

24 जून 2014 – संयुक्त राज्य अमेरिका के अभिनेता एली वालच का निधन.

24 जून 2019 – राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य मदनलाल सैनी का निधन.

24 जून 2020 – कोविड-19 से संक्रमित तृणमूल कांग्रेस के विधायक तमोनाश घोष का अस्पताल में निधन.

 

24 जून के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस

 

अंतिम शब्द

24 June History in Hindi : 24 जून का इतिहास  इस लेख में हमने 24 जून को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.

यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.

इसके अलावा अगर आपको “24 जून का इतिहास” इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.

 

यह भी पढ़े

People also search: 24 जून का इतिहास, 24 जून  विश्व का इतिहास, 24 जून देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 24 जून, 24 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 24 जून की ऐतिहासिक घटनाएं, 24 June ka Itihas, 24 June history in hindi, 24 June day, 24 June historical events.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *