24 अप्रैल का इतिहास : प्रमुख घटनाएं – 24 April History in Hindi

24 April ka Itihas‘ इस लेख में आप देश-दुनिया की 24 अप्रैल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 24 अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाएं, 24 अप्रैल को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 24 अप्रैल के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.

तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और ‘24 April History in Hindi‘ यानी 24 अप्रैल का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 24 अप्रैल को घटी है, इसके के बारे में जानते है.

 

24 अप्रैल का इतिहास (24 April History in Hindi)

आज से पहले 24 अप्रैल के दिन यानी 24 अप्रैल के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-

24 अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाएँ

24 अप्रैल 1815 – भारतीय सेना की पहली और सबसे बहादुर बटालियन मानी जाने वाली गोरखा रेजीमेंट ने 200 साल पूरे किए.

24 अप्रैल 1877 – रुस ने ओटोमन साम्राज्य के खिलाफ लड़ाई की घोषणा की.

24 अप्रैल 1885 – अमेरिकी शार्पशूटर एनी ओकले को नाट साल्सबरी द्वारा बफेलो बिल के वाइल्ड वेस्ट का हिस्सा बनने के लिए किराये पर लिया गया था.

24 अप्रैल 1898 – स्पेन ने अमेरिका के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.

24 अप्रैल 1915 – जर्मनी की सेना ने बेल्जियम के फ्लेमिस प्रांत के आइपर क्षेत्र में क्लोरोफोर्म गैस छोडी.

24 अप्रैल 1920 – पोलैंड की सेना ने यू्क्रेन पर हमला किया.

24 अप्रैल 1926 – आज के ही दिन ट्रेट्री ऑफ बर्लिन साइन की गई थी.

24 अप्रैल 1954 – ऑस्ट्रेलिया और सोवियत संघ ने  राजनयिक संबंध समाप्त किये.

24 अप्रैल 1960 – दक्षिण पर्सिया में आये भयंकर भूकंप से लगभग 500 लोगों की जान गई.

24 अप्रैल 1962 – एमआईटी ने पहली बार सेटेलाइट द्वारा टीवी सिग्नल भेजा.

24 अप्रैल 1967 – सोवियत संघ के अंतरिक्ष यात्री व्लादिमीर कोमारोव एक अंतरिक्ष अभियान के दौरान दम तोड़ने वाले पहले व्यक्ति थे. पृथ्वी के वातावरण में प्रवेश करने के कुछ देर बाद उनके अंतरिक्ष यान के पैराशूट के तार उलझ गए और वह कई मील की ऊंचाई से धरती पर आ गिरे.

24 अप्रैल 1970 – पहला चाइनीज सेटेलाइट डांग फांग हांग लांच किया गया.

24 अप्रैल 1982 – 15 वर्षों के इजरायली आधिपत्य के बाद सिनाई प्राय:द्वीप क्षेत्र मिस्र को वापस.

24 अप्रैल 1998 – भारतीय क्रिकेट टीम ने शारजाह में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर कोका कोला कप जीता.

24 अप्रैल 2002 – अर्जेन्टीना में बैंक अनिश्चित काल के लिए बंद.

24 अप्रैल 2003 – तमिल विद्रोहियों का मानवीय मसलों पर होने वाली 17वें दौर (थाइलैंड) की वार्ता में भाग लेने से इन्कार.

24 अप्रैल 2006 – नेपाल में संसद बहाल.

24 अप्रैल 2007 – हमास ने इस्रायल पर हमला करके युद्ध विराम को तोड़ा.

24 अप्रैल 2008 – नेपाल में नई सरकार का गठन करने जा रहे माओवादी नेता पुष्पकमल दहल उर्फ प्रचण्ड ने भारत व नेपाल के मध्य 1950 में हुई संधि को समाप्त करने की घोषणा की.

24 अप्रैल 2013 – ढाका में एक बिल्डिंग गिरी जिससे लगभग 1129 लोगों की मौत हो गई और 2500 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

24 अप्रैल 2013 – अफगानिस्तान के जलालाबाद में 5.7 तीव्रता के भीषण भूकंप में 33 लोगों की मौत, 115 घायल.

 

24 अप्रैल को जन्मे प्रमुख व्यक्ति

24 अप्रैल 1888 – भारतीय राजनीतिज्ञ, स्वतंत्रता सेनानी और असम के दूसरे मुख्यमंत्री विष्णु राम मेधी का जन्म.

24 अप्रैल 1908 – भारतीय अधिवक्ता, पत्रकार और राजनीतिज्ञ वायलेट अल्वा का जन्म.

24 अप्रैल 1909 – राजस्थान के भूरपूर्व चौथे मुख्यमंत्री टीका राम पालीवाल का जन्म.

24 अप्रैल 1922 – इतालवी राजनेता सुज़ान्ना अग्नेली का जन्म.

24 अप्रैल 1928 – प्रसिद्ध कन्नड़ अभिनेता राजकुमार का जन्म.

24 अप्रैल 1929 – भारतीय फ़िल्म अभिनेत्री शम्मी का जन्म.

24 अप्रैल 1940 – मिजोरम के पूर्व राज्यपाल अज़ीज़ क़ुरैशी का जन्म.

24 अप्रैल 1945 – अमेरिका के एक कम्प्यूटर वैज्ञानिक लैरी टेस्लर का जन्म.

24 अप्रैल 1956 – छत्तीसगढ़ राज्य की पहली महिला कलाकार और गायिका तीजनबाई का जन्म.

24 अप्रैल 1973 – भारतीय राजनीतिज्ञ और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत का जन्म.

24 अप्रैल 1973 – विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिने जाने वाले देश के महान क्रिकेटर सचिन रमेश तेंदुलकर का जन्म.

 

24 अप्रैल को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति

24 अप्रैल 1934 – भारतीय न्यायाधीश एवं राजनेता सी. शंकरन नायर का निधन.

24 अप्रैल 1942 – मराठी रंगमंच के प्रसिद्ध अभिनेता, गायक, शास्त्रीय संगीतज्ञ तथा नाट्य संगीतकार दीनानाथ मंगेशकर का निधन.

24 अप्रैल 1944 – हिन्दी के समाचार पत्र ‘दैनिक आज’ के संस्थापक और प्रसिद्ध क्रान्तिकारी शिवप्रसाद गुप्त का निधन.

24 अप्रैल 1960 – प्रसिद्ध लेखक और सार्वजनिक कार्यकर्ता अन्ना साहब भोपटकर का निधन.

24 अप्रैल 1972 – भारत के प्रसिद्ध चित्रकार जामिनी रॉय का निधन.

24 अप्रैल 1974 – हिन्दी कवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ का निधन.

24 अप्रैल 2009 – एक यशस्वी लेखक, कवि तथा ओजस्वी वक्ता महात्मा रामचन्द्र वीर का निधन.

24 अप्रैल 2011 – आध्यात्मिक गुरु सत्य साईं बाबा का निधन.

 

अंतिम शब्द

24 April History in Hindi24 अप्रैल का इतिहास  इस लेख में हमने 24 अप्रैल को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.

यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.

इसके अलावा अगर आपको ‘24 अप्रैल का इतिहास’ इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.

 

यह भी पढ़े

People also search: 24 अप्रैल का इतिहास, 24 अप्रैल विश्व का इतिहास, 24 अप्रैल देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 24 अप्रैल, 24 अप्रैल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 24 अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाएं, 24 April ka Itihas, 24 April history in hindi, 24 April day, 24 April historical events.

Leave a Comment