23 अप्रैल का इतिहास : प्रमुख घटनाएं – 23 April History in Hindi

23 April ka Itihas‘ इस लेख में आप देश-दुनिया की 23 अप्रैल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 23 अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाएं, 23अप्रैल को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 23 अप्रैल के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.

तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और ‘ 23 April History in Hindi‘ यानी 23 अप्रैल का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 23 अप्रैल को घटी है, इसके के बारे में जानते है.

 

23 अप्रैल का इतिहास (23 April History in Hindi)

आज से पहले 23 अप्रैल के दिन यानी 23 अप्रैल के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-

23 अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाएँ

23 अप्रैल 1660 – स्वीडन और पोलैंड के बीच ओलिवा समझौते पर सहमति बनी.

23 अप्रैल 1661 – ब्रिटिश सम्राट चार्ल्स द्वितीय का लंदन में राज्याभिषेक.

23 अप्रैल 1774 – ब्रिटिश कमांडर कर्नल चैपमेन ने रोहिला सेना को हराकर रोहिलाखंड पर कब्जा किया.

23 अप्रैल 1891 – रुस की राजधानी मास्को से यहूदियों को निकाला गया.

23 अप्रैल 1908 – जर्मनी, डेनमार्क, ब्रिटेन, स्वीडन, हालैंड और फ्रांस के बीच उत्तरी अटलांटिक संगठन संधि पर हस्ताक्षर किये गये.

23 अप्रैल 1919 – एस्टोनिया की सविधान सभा का पहला सत्र शुरू हुआ था.

23 अप्रैल 1920 – अंकारा में तुर्की की ग्रैंड नॅशनल असेम्बली (टीबीएमएम्) की स्थापना की गई थी.

23 अप्रैल 1935 – यूरोपीय देश पोलैंड ने संविधान अपनाया.

23 अप्रैल 1939 – मिसिसिपी के नानचेज के एक क्लब में आग लगने से 198 लोग मारे गए थे.

23 अप्रैल 1981 – सोवियत यूनियन ने अंडरग्राउंड न्यूक्लियर टेस्ट किया.

23 अप्रैल 1984 – वैज्ञानिकों ने एड्स के वायरस के बारे में पता लगाया.

23 अप्रैल 1985 – कोल्ड ड्रिंक्स कंपनी कोकाकोला ने 99 साल बाजार में रहने के बाद एक नए फार्मूले के साथ नया कोक मार्केट में लाया.

23 अप्रैल 1990 – नामीबिया सं.रा. संघ का 160वां सदस्य बना.

23 अप्रैल 1992 – मैकडॉनल्ड्स ने चीन में अपना पहला फास्ट-फूड रेस्तरां खोला.

23 अप्रैल 1999 – उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) की स्थापना के लिए 50 वर्ष पूरे होने पर वांशिगटन में तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन का शुभारम्भ.

23 अप्रैल 2000 – बहमिन की खाड़ी में वायुसेना के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 124 लोगों की मौत हुई.

23 अप्रैल 2002 – पेइचिंग में भारत तथा चीन के बीच सीमापार आतंकवाद पर वार्ता.

23 अप्रैल 2003 – कुर्द और अरब विवादों को निपटाने के लिए आयोग गठित करने का निर्णय.

23 अप्रैल 2005 – यूट्यूब पर पहला वीडियो अपलोड हुआ.

23 अप्रैल 2008 – क्षेत्रीय अनुसंधान और विश्लेषण केन्द्र, लखनऊ को केन्द्र सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ने मान्यता दी.

23 अप्रैल 2008 – इंडियन फरमर्स फर्टिलाइजर (इफ्को) और मिस्र की सेन्ट्रल एग्रीकल्चर व कोआपरेटिव यूनियन (कांकू) ने सहकारिता के क्षेत्र में नई परियोजनाओं के लिए एक समझौता किया.

23 अप्रैल 2008 – अमेरिकी कांग्रेस ने म्यांमार की लोकतंत्र समर्थक नेता आंग सांग सूकी को शीर्ष नागरिक सम्मान अमेरिकी कांग्रेस स्वर्णपदक से सम्मानित करने की घोषणा की.

23 अप्रैल 2013 – वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज शतक मात्र 30 गेंदों में जड़ा.

23 अप्रैल 2013 – फ्रांस ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मंजूरी दी.

23 अप्रैल 2014 – लोकतांत्रिक गणराज्य कांगो में हुई एक भीषण ट्रेन दुर्घटना में तक़रीबन 60 लोगों की जान गई और 80 से अधिक लोग घायल हो गए.

 

23 अप्रैल को जन्मे प्रमुख व्यक्ति

23 अप्रैल 1504 – सिखों के दूसरे धर्मगुरु अंगद का जन्म.

23 अप्रैल 1751 – ईस्ट इंडिया कंपनी के गवर्नर जनरल गिल्बर्ट एलियट मिंटो का जन्म.

23 अप्रैल 1858 – प्रख्यात भारतीय विदुषी महिला और समाज सुधारक पंडिता रमाबाई का जन्म.

23 अप्रैल 1873 – महाराष्ट्र के प्रसिद्ध और बड़े समाज सुधारकों में से एक विट्ठल रामजी शिंदे का जन्म.

23 अप्रैल 1889 – हिन्दी प्रसिद्ध साहित्यकार जी.पी. श्रीवास्तव का जन्म.

23 अप्रैल 1893 – भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिकों में से एक ज्ञानेन्द्र नाथ मुखर्जी का जन्म.

23 अप्रैल 1913 – बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर की जीवनी लिखने वाले साहित्यकार धनंजय कीर का जन्म.

23 अप्रैल 1915 – भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के राजनेता जगन्नाथ कौशल का जन्म.

23 अप्रैल 1927 – सुरबहार वाद्ययंत्र बजाने वाली एकमात्र महिला उस्ताद अन्नपूर्णा देवी का जन्म.

23 अप्रैल 1927 – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनीतिज्ञ, गोवा के भूतपूर्व मुख्यमंत्री रहे विल्फ़्रेड डिसूजा का जन्म.

23 अप्रैल 1954 – हिमाचल प्रदेश के नवनियुक्त राज्यपाल राजेन्द्र आर्लेकर का जन्म.

 

23 अप्रैल को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति

23 अप्रैल 1616 – अंग्रेजी साहित्य के महान कवि और नाटककार विलियम शेक्सपियर की मृत्यु.

23 अप्रैल 1857 – भारतीय स्वतंत्रता के प्रथम संग्रामी सिपाही बाबू कुंवर सिंह का निधन.

23 अप्रैल 1926 – राष्ट्रभाषा हिन्दी के उन्नायक, प्रखर चिंतक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी माधवराव सप्रे का निधन.

23 अप्रैल 1973 – हिन्दी और ब्रजभाषा के प्रसिद्ध कवि और लेखक धीरेन्द्र वर्मा का निधन.

23 अप्रैल 1992 – प्रसिद्ध भारतीय फिल्म निर्माता-निर्देशक भारत रत्न से सम्मानित सत्यजीत राय का निधन.

23 अप्रैल 2007 – रूस के पूर्व राष्ट्रपति बोरिस निकोलाइएविच ऐल्तसिन का निधन.

23 अप्रैल 2013 – हिन्दी फ़िल्मों की प्रसिद्ध पार्श्वगायिका शमशाद बेगम का निधन.

23 अप्रैल 2020 – प्रसिद्ध भारतीय रंगमंच की अभिनेत्री और निर्देशक उषा गांगुली का निधन.

 

23 अप्रैल के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

विश्व पुस्तक एवं कॉपीराइट दिवस.

 

अंतिम शब्द

23 April History in Hindi23 अप्रैल का इतिहास  इस लेख में हमने 23 अप्रैल को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.

यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.

इसके अलावा अगर आपको ‘23 अप्रैल का इतिहास’ इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.

 

यह भी पढ़े

People also search: 22 अप्रैल का इतिहास, 22 अप्रैल विश्व का इतिहास, 22 अप्रैल देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 22 अप्रैल, 22 अप्रैल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 22 अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाएं, 22 April ka Itihas, 22 April history in hindi, 22 April day, 22 April historical events.

Leave a Comment