21 June History in Hindi – 21 जून का इतिहास” आज से पहले 21 जून के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 21 जून को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.

21 June Ka Itihas” इस लेख में आप देश-दुनिया की 21 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 21 जून की ऐतिहासिक घटनाएं, 21 जून को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 21 जून के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.

तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और 21 June History in Hindi यानी 19 जून का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 21 जून को घटी है, इसके के बारे में जानते है.

 

21 जून का इतिहास (21 June History in Hindi)

आज से पहले 21 जून के दिन यानी 21 जून के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-

21 जून की ऐतिहासिक घटनाएँ

21 जून 1576 – मुल्दल सेना ने हल्दीघाटी की लड़ाई में राणा प्रताप सिंह को परास्त कर दिया.

21 जून 1756 – जॉन जेड हाॅलवेल के नेतृत्व वाली अंग्रेज सैन्य टुकड़ी ने बंगाल के नबाव सिराजउद्दौला के समक्ष आत्मसमर्पण किया. उसी रात हुई एक नृशंस घटना में 123 अंग्रेज कैदियों की मौत हो गयी.

21 जून 1768 – मेडिकल में बैचलर डिग्री हासिल करने वाले जॉन आर्चर पहले अमेरिकी बने.

21 जून 1796 – ब्रिटिश एक्सप्लोरर मुन्गो पार्क नाइजर नदी तक पहुंचने वाले पहले यूरोपीय बन गए.

21 जून 1862 – ज्ञानेंद्र मोहन टैगोर ‘लिंकन्स इन’ से वकालत की डिग्री हासिल करने वाले प्रथम भारतीय बने.

21 जून 1929 – अमेरिकी राजदूत ड्वाइट व्हिटनी मोरो द्वारा ब्रोकर्ड किए गए एक समझौते ने मैक्सिको में क्रिस्टो युद्ध को समाप्त किया था.

21 जून 1930 – फ्रांस में एक वर्ष का शिलालेख लागू हुआ.

21 जून 1948 – मैनचेस्टर स्माल-स्केल एक्सपेरिमेंटल मशीन, जो दुनिया का पहला स्टोर प्रोग्राम कंप्यूटर है, ने अपना पहला कंप्यूटर प्रोग्राम चलाया.

21 जून 1949 – राजस्थान उच्च न्यायालय की स्थापना की गई थी

21 जून 1862 – ज्ञानेंद्र मोहन टैगोर ‘लिंकन्स इन’ से वकालत की डिग्री हासिल करने वाले प्रथम भारतीय बने.

21 जून 1898 – संयुक्त राज्य अमेरिका ने स्पेन को हराकर गुआम पर कब्जा किया.

21 जून 1944 – बर्लिन पर भाड़ी मात्रा में बमबारी की गई.

21 जून 1947 – कनाडाइ संसद ने एकमत होकर शरणार्थियों को देश से बाहर करने का कानून पास किया.

21 जून 1948 – सी. राजगोपालाचारी भारत के अंतिम गर्वनर जनरल बने.

21 जून 1949 – राजस्थान उच्च न्यायालय की स्थापना.

21 जून 1957 – एलेन फेयरक्लो ने कनाडा की पहली महिला कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.

21 जून 1963 – कार्डिनल जियोवानी बैट्टिस्टा मोन्टिनी पोप पॉल षष्ठम चुने गए.

21 जून 1970 – पेन सेंट्रल ने धारा 77 दिवालियापन की घोषणा की थी.

21 जून 1975 – वेस्टइंडीज टीम ने पहला वर्ल्ड कप जीतने का गौरव हासिल किया था.

21 जून 1977 – मुस्तफा बुलेंट एसविट ने तुर्की में सरकार का गठन किया.

21 जून 1991 – पी. वी. नरसिम्हाराव भारत के नौंवे प्रधानमंत्री बनें.

21 जून 1998 – तमिलनाडु के कुडनकुलम में परमाणु ऊर्जा केंद्र स्थापित करने के लिए भारत और रूस 2.5 अरब डॉलर के एक समझौते पर हस्ताक्षर किए.

21 जून 1999 – मनमोहन सिंह भारत के वित्तमंत्री बने.

21 जून 1999 – कोसोवो लिबरेशन आर्मी (के.एल.ए.) तथा कोसोवो शांति सैनिक बल के बीच विसैन्यीकरण समझौता संपन्न हुआ.

21 जून 2001 – पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ ने आतंकवादी विरोधी क़ानून बहाल किया, अमेरिका मुशर्रफ़ के राष्ट्रपति बनने से नाराज़.

21 जून 2002 – ज़मीरुद्दीन सरकार बांग्लादेश के राष्ट्रपति बने.

21 जून 2002 – यूरोपियन यूनियन के 15 राष्ट्राध्यक्षों की सेविलिया (स्पेन) में बैठक शुरू.

21 जून 2003 – जेके रोलिंग की पांचवी किताब हैरी पॉटर एंड द ऑर्डर ऑफ द फोनिक्स जारी हुई.

21 जून 2004 – चीन ने भारत और पाकिस्तान वार्ता का समर्थन किया.

21 जून 2005 – डोनाल्ड त्यांग हांगकांग के नये प्रशासक बने.

21 जून 2008 – फ़िलिपीन्स में विनाशकारी तूफ़ान फेंगसेन की चपेट में आने से सैकड़ों लोगों की मृत्यु.

21 जून 2009 – भारत की बैडमिंटन स्टार खिलाड़ी सायना नेहवाल ने सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीता. ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय महिला हैं.

21 जून 2012 – आस्ट्रेलिया जा रही नौका के डूबने से 90 शरणार्थियों की मौत.

21 जून 2012 – भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने 11 सीमेंट कंपनियों को व्यापार संघ बनाकर कीमत का निर्धारण करने का दोषी ठहराते हुए 6000 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया.

21 जून 2013 – पाकिस्तान के पेशावर में एक मस्जिद में बम विस्फोट में बड़ी संख्या में लाेगों की मौत.

21 जून 2014 – संयुक्त राष्ट्र में 193 सदस्यों द्वारा 21 जून को “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” को मनाने के प्रस्ताव को 11 दिसम्बर को मंजूरी मिली.

21 जून 2015 – अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर दुनियाभर में मनाया गया था.

 

21 जून को जन्मे प्रमुख व्यक्ति 

21 जून 1905 – नोबेल पुरस्कार (साहित्य) विजेता ज्यां-पाल सार्त्र का जन्म.

21 जून 1912 – प्रसिद्ध हिन्दी साहित्यकार, नाटककार और कहानीकार विष्णु प्रभाकर का जन्म.

21 जून 1927 – रेमन मैग्सेसे पुरस्कार सम्मनित एक वरिष्ठ पत्रकार बी. जी. वर्गीज का जन्म.

21 जून 1933 – भारत के प्रसिद्ध लेखक, उपन्यासकार, नाटककार, आलोचक तथा व्यंग्यकार मुद्राराक्षस का जन्म.

21 जून 1953 – दो बार पाकिस्तान की प्रधानमंत्री बननेवाली बेनजीर भुट्टो का जन्म.

21 जून 1967 – थाईलैण्ड की प्रथम महिला प्रधानमंत्री यिंगलक शिनावात्रा का जन्म.

21 जून 1970 – इण्डोनेशिया के प्रथम राष्ट्रपति सुकर्णो का जन्म.

 

21 जून को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति

21 जून 1527 – इटली का राजनयिक एवं राजनैतिक दार्शनिक, संगीतज्ञ, कवि एवं नाटककार निकोलो मैकियावेली का निधन.

21 जून 1932 – आधुनिक युग के श्रेष्ठ ब्रजभाषा कवि जगन्नाथदास रत्नाकर का निधन.

21 जून 1940 – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार का निधन.

 

21 जून के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

विश्व संगीत दिवस

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस

विश्व सेल्फी दिवस

 

अंतिम शब्द

21 June History in Hindi : 21 जून का इतिहास  इस लेख में हमने 21 जून को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.

यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.

इसके अलावा अगर आपको “21 जून का इतिहास” इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.

 

यह भी पढ़े

People also search: 21 जून का इतिहास, 21 जून  विश्व का इतिहास, 21 जून देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 21 जून, 21 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 21 जून की ऐतिहासिक घटनाएं, 21 June ka Itihas, 21 June history in hindi, 21 June day, 21 June historical events.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *