“2 July History in Hindi – 2 जुलाई का इतिहास” आज से पहले 2 जुलाई के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 2 जुलाई को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.
“2 July Ka Itihas” इस लेख में आप देश-दुनिया की 2 जुलाई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 2 जुलाई की ऐतिहासिक घटनाएं, 2 जुलाई को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 2 जुलाई के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.
तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और 2 July History in Hindi यानी 2 जुलाई का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 2 जुलाई को घटी है, इसके के बारे में जानते है.
2 जुलाई का इतिहास (2 July History in Hindi)
आज से पहले 2 जुलाई के दिन यानी 2 जुलाई के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-
2 जुलाई की ऐतिहासिक घटनाएँ
➡ 2 जुलाई 1306 – अलाउद्दीन ख़िलजी ने सिवाणा पर जब आक्रमण किया, तब यह दुर्ग कान्हड़देव के भतीजे चौहान सरदार शीतलदेव के अधिकार में था.
➡ 2 जुलाई 1698 – ब्रिटेन के थॉमस सेवरी ने पहले व्यवसायिक स्टीम इंजन का पेटेंट हासिल किया.
➡ 2 जुलाई 1757 – बंगाल के अंतिम नवाब सिराज उद्दौला की शरण में रह रहे एक व्यक्ति मोहम्मद बेग ने उनकी ही निर्ममतापूर्ण हत्या की.
➡ 2 जुलाई 1777 – अमेरिका के वोरमोंट शहर में दास प्रथा की समाप्ति हुई.
➡ 2 जुलाई 1781 – मैसूर के सुल्तान हैदर अली और अंग्रेज सेना में पोर्टो नोवो (अब परांगीपेट्टई) का युद्ध हुआ.
➡ 2 जुलाई 1862 – कलकत्ता उच्च न्यायालय का उद्घाटन हुआ.
➡ 2 जुलाई 1900 – पहली ज़ेपेल्लिन उड़ान जर्मनी के फ्रेडरिकशाफेन के पास लेक कॉन्स्टेंस पर हुई थी.
➡ 2 जुलाई 1900 – जीन सिबेलियस फिनलैंडिया ने रॉबर्ट काजनस द्वारा आयोजित हेलसिंकी फिलहर्मोनिक सोसाइटी के साथ हेलसिंकी में अपना प्रीमियर प्रदर्शन प्राप्त किया था.
➡ 2 जुलाई 1911 – संयुक्त राज्य अमेरिका ने कोलंबिया के साथ अपने राजनयिक संबंधों को समाप्त करके वहां के वाणिज्य दूतावास को भी बंद कर दिया.
➡ 2 जुलाई 1916 – भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की स्थापना हुई.
➡ 2 जुलाई 1940 – ब्रिटिश सरकार ने सुभाषचन्द्र बोस को विद्रोह भड़काने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.
➡ 2 जुलाई 1962 – पहला वॉलमार्ट स्टोर कारोबार के लिए रोजर अर्कंसास में खोला गया.
➡ 2 जुलाई 1966 – फ्रांस ने मुरूरोआ प्रशांत महासागर में परमाणु परीक्षण किया.
➡ 2 जुलाई 1972 – प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पाकिस्तान के राष्ट्रपति जुल्फिकार अली भुट्टो ने शिमला समझौते पर हस्ताक्षर किए.
➡ 2 जुलाई 1976 – वियतनाम गणराज्य का अंत हुआ.
➡ 2 जुलाई 1976 – साम्यवादी उत्तरी वियतनाम ने समाजवादी वियतनाम गणराज्य के साथ जुड़ने की घोषणा की.
➡ 2 जुलाई 1983 – स्वदेश निर्मित परमाणु बिजली केंद्र की पहली इकाई ने मद्रास के निकट कलपक्कम में काम करना शुरू किया.
➡ 2 जुलाई 1985 – आंद्रेई ग्रोमिको सोवियत संघ के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए.
➡ 2 जुलाई 2001 – फास्ट एंड फ्यूरियस सीरिज की पहली फिल्म रिलीज हुई थी.
➡ 2 जुलाई 2002 – स्टीव फोसेट गुब्बारे के जरिए दुनिया का भ्रमण करने वाले पहले व्यक्ति बने.
➡ 2 जुलाई 2004 – भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने जकार्ता में आपसी बातचीत की.
➡ 2 जुला 2004 – छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्टेशन को युनेस्को की विश्व धरोहर समिति द्वारा विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया.
➡ 2 जुलाई 2006 – इंग्लैंड फ़ुटबाल टीम के कप्तान डेविड बेखम ने अपना पद छोड़ा.
➡ 2 जुलाई 2010 – कांगो में टैंकर ट्रक विस्फोट में 230 लोगों की मौत हो गई.
➡ 2 जुलाई 2013 – अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ नाम प्लूटो के चौथे और पांचवें चंद्रमा, केर्बेरोज और स्टाइक्स की खोज की गई थी.
➡ 2 जुलाई 2015 – फिलीपींस में 220 यात्रियों से भरी नौका डूबने से 62 लोगों की मौत हुई.
➡ 2 जुलाई 2019 – सिंगापुर हाईकोर्ट ने पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी की बहन पूर्वी मोदी और उसके पति मयंक मेहता के खातों को फ्रीज करने का निर्देश दिया.
➡ 2 जुलाई 2019 – रूस / पनडुब्बी में आग लगने से 14 नौसैनिक शहीद.
➡ 2 जुलाई 2020 – दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कोविड 19 के रोगियों के इलाज के लिए देश के पहले प्लाजमा बैंक का उद्घाटन किया.
➡ 2 जुलाई 2020 – बिहार में वज्रपात ने फिर मचाई तबाही , 22 की मौत हुई.
➡ 2 जुलाई 2020 – वियतनाम में दुनिया के पहले सोने के होटल की ओपनिंग.
➡ 2 जुलाई 2020 – भारतीय रेलवे ने 2.8 किलोमीटर लंबी ट्रेन चलाई, जो भारतीय रेल के इतिहास में अब तक की सबसे लंबी ट्रेन है, इस ट्रेन को नाम ‘शेषनाग’ दिया गया.
➡ 2 जुलाई 2020 – कानपुर मेंदेर रात विकास दुबे के गैंग के साथ हुई मुठभेड़ में एक पुलिस उपाधीक्षक समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गये.
2 जुलाई को जन्मे प्रमुख व्यक्ति
➡ 2 जुलाई 1893 – आंध्र प्रदेश के पहले राज्यपाल चन्दूलाल माधवलाल त्रिवेदी का जन्म.
➡ 2 जुलाई 1925 – भारतीय योगाचार्य स्वामी राम का जन्म.
➡ 2 जुलाई 1941 – मराठी और हिंदी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक आशालता वाबगांवकर का जन्म.
➡ 2 जुलाई 1948 – प्रसिद्ध जनकवि आलोक धन्वा का जन्म.
➡ 2 जुलाई 1954 – भारत के प्रसिद्ध पार्श्वगायकों में से एक मोहम्मद अज़ीज़ का जन्म.
➡ 2 जुलाई 1956 – तेरहवीं और पंद्रहवीं लोकसभा के सदस्य तूफ़ानी सरोज का जन्म.
2 जुलाई को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति
➡ 2 जुलाई 1934 – भारत के महान क्रांतिकारियों में से एक असित भट्टाचार्य का निधन.
➡ 2 जुलाई 1843 – होमियोपैथी का अविष्कार करने वाले क्रिस्टियान फ्रीडरिष सामुएल हानेमान का फ्रांस के पैरिस में निधन.
➡ 2 जुलाई 1950 – स्वतंत्रता सेनानी तथा समाज सुधारक यूसुफ़ मेहरअली का निधन.
➡ 2 जुलाई 1961 – अमेरिकी उपन्यासकार, लघु कहानी लेखक और पत्रकार अर्नेस्ट हेमिंग्वे का निधन.
2 जुलाई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
➡ अन्तरराष्ट्रीय खेल पत्रकार दिवस
➡ विश्व यूएफओ दिवस
अंतिम शब्द
2 July History in Hindi : 2 जुलाई का इतिहास – इस लेख में हमने 2 जुलाई को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.
यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.
इसके अलावा अगर आपको “2 जुलाई का इतिहास” इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.
यह भी पढ़े
- 1 जुलाई का इतिहास
- 30 जून का इतिहास
- 29 जून का इतिहास
- 28 जून का इतिहास
- 27 जून का इतिहास
- 26 जून का इतिहास
- 25 जून का इतिहास
- 24 जून का इतिहास
- 23 जून का इतिहास
- 22 जून का इतिहास
- 21 जून का इतिहास
- 20 जून का इतिहास
- 19 जून का इतिहास
- 18 जून का इतिहास
- 17 जून का इतिहास
- 16 जून का इतिहास
- 15 जून का इतिहास
- 14 जून का इतिहास
- 13 जून का इतिहास
- 12 जून का इतिहास
- 11 जून का इतिहास
- 10 जून का इतिहास
- 9 जून का इतिहास
- 8 जून का इतिहास
- 7 जून का इतिहास
- 6 जून का इतिहास
- 5 जून का इतिहास
- 4 जून का इतिहास
- 3 जून का इतिहास
- 2 जून का इतिहास
People also search: 2 जुलाई का इतिहास, 2 जुलाई विश्व का इतिहास, 2 जुलाई देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 2 जुलाई,2 जुलाई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 2 जुलाई की ऐतिहासिक घटनाएं, 2 July ka Itihas, 2 July history in hindi, 2 July day, 2 July historical events.