“19 June History in Hindi – 19 जून का इतिहास” आज से पहले 19 जून के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 19 जून को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.
“19 June Ka Itihas” इस लेख में आप देश-दुनिया की 19 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 19 जून की ऐतिहासिक घटनाएं, 19 जून को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 19 जून के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.
तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और 19 June History in Hindi यानी 19 जून का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 19 जून को घटी है, इसके के बारे में जानते है.
19 जून का इतिहास (16 June History in Hindi)
आज से पहले 19 जून के दिन यानी 19 जून के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-
19 जून की ऐतिहासिक घटनाएँ
➡ 19 जून 1269 – फ्रांस के राजा लुई ने सभी यहुदियों को शर्म का बिल्ला पहनने का फऱमान जारी कर दिया.
➡ 19 जून 1754 – अल्बानी कांग्रेस सात ब्रिटिश उपनिवेशों और इरकौई इंडियनों द्वारा आयोजित की गयी.
➡ 19 जून 1770 – नई यरूशलेम: जनरल चर्च की स्थापना.
➡ 19 जून 1816 – सात ओक्स की लड़ाई में ‘हडसन बे कंपनी’ को उत्तर पश्चिम कंपनी द्वारा विन्निपेग के नजदीक कनाडा में पराजित किया गया.
➡ 19 जून 1843 – ‘दास कैपिटल’ के लेखक और समाजशास्त्री काल मार्क्स ने विवाह किया.
➡ 19 जून 1861 – फ्रांसिस पीरपॉन्ट वेस्ट वर्जीनिया के अनंतिम गवर्नर चुने गए.
➡ 19 जून 1865 – यूनियन जनरल ग्रैनर ने टेक्सास के सभी गुलामों को आजाद किया.
➡ 19 जून 1875 – प्रेसीडियो में अमेरिकी मरीन अस्पताल का औपचारिक उद्घाटन किया गया.
➡ 19 जून 1899 – एडवर्ड एल्गर का एनिग्मा वैरिएशंस लंदन में प्रीमियर हुआ.
➡ 19 जून 1903 – बेनिटो मुसोलिनी को हिंसक जनरल स्ट्राइक की वकालत के लिए बर्न पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया.
➡ 19 जून 1910 – पहला फादर्स डे वाशिंगटन में मनाया गया.
➡ 19 जून 1913 – दक्षिण अफ्रीका में मूल निवासी अधिनियम 1913 को लागू किया गया.
➡ 19 जून 1921 – तुर्की और फिलीस्तीन के ईसाइयों ने यहूदियों के खिलाफ मैत्री समझौते पर हस्ताक्षर किया.
➡ 19 जून 1933 – आस्ट्रिया की सरकार ने नाजी संगठनों पर प्रतिबंध लगाया.
➡ 19 जून 1938 – इटली ने हंगरी को 4-2 रनो से हराकर विश्व कप जीता.
➡ 19 जून 1948 – सोवियत संघ ने पश्चिमी बर्लिन की ओर जाने वाली सड़कों को बंद कर दिया.
➡ 19 जून 1948 – पनामा और कोस्टारिका ने इजरायल को मान्यता दी.
➡ 19 जून 1949 – फ्रांस की उपनिवेश चंदरनगर की जनता ने भारतीय संघ के साथ जुड़ने का निर्णय लिया.
➡ 19 जून 1949 – पहली बार NASCAR दौड़ शार्लोट मोटर स्पीडवे पर आयोजित की गई.
➡ 19 जून 1961 – कुवैत ने इंग्लैंड से स्वतंत्र होने की घोषणा की.
➡ 19 जून 1968 – मार्टिन लूथर किंग के नेतृत्व में आर्थिक न्याय के लिए 50,000 लोगों ने प्रदर्शन किया.
➡ 19 जून 1981 – भारत ने एप्पल उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया.
➡ 19 जून 1982 – हिजबुल्लाह ने आतंकी हमला करके बेरुत यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष को अगवा कर लिया था.
➡ 19 जून 1987 – लुई चतुर्थ की फ्रांस के राजा के रूप में ताजपोशी हुई.
➡ 19 जून 1991 – सोवियत संघ ने हंगरी को अपने कब्जे से आजाद किया था.
➡ 19 जून 1996 – प्रसिद्ध अंपायर डिकी बर्ड एम.सी.सी. को आजीवन सदस्यता से सम्मानित किया गया.
➡ 19 जून 1996 – बौद्धिक संपदा क़ानून (आई.पी.आर.) पर चीन एवं सं.रा. अमेरिका में समझौते.
➡ 19 जून 1999 – कोलोन (जर्मनी) में समूह-8 की शिखर बैठक प्रारम्भ हुयी.
➡ 19 जून 2002 – पाकिस्तान के विदेश सचिव इनामुल हक को पाकिस्तान का विदेश मंत्री बनाया गया.
➡ 19 जून 2003 – फ़िनलैंड की प्रथम महिला प्रधानमंत्री एनेली जाटिनमांकी ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया.
➡ 19 जून 2005 – फ़ोर्ब्स पत्रिका ने ओफ़्रा विनफ़े को दुनिया की सौ ताकतवर हस्तियों में पहला स्थान दिया.
➡ 19 जून 2006 – जापान ने उत्तरी कोरिया को परमाणु परीक्षण मामले पर कड़ी चेतावनी दी.
➡ 19 जून 2007 – पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ ने सूचना मंत्री के पद से मोहम्मद अली दुर्रानी को हटाया.
➡ 19 जून 2007 – विश्व में राजनीतिक रूप से अस्थिर देशों की सूची में पाकिस्तान को 12वाँ स्थान प्राप्त हुआ.
➡ 19 जून 2008 – उत्तराखण्ड सरकार ने गंगा पर निर्माणाधीन 480 मेगावाट की पाला मनेरी व 380 मेगावाट की भैरोंधारी परियोजना को स्थगित किया.
➡ 19 जून 2008 – गाजापट्टी में हिंसक संघर्ष रोकने के लिए इस्रायल व हमास के बीच युद्ध विराम समझौता लागू हुआ.
➡ 19 जून 2012 – पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय ने अवमानना के मामले में दोषी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को पद पर बने रहने के लिए गत 26 अप्रैल से ही अयोग्य करार दिया है.
➡ 19 जून 2019 – भाजपा सांसद और एनडीए के उम्मीदवार ओम बिरला को सर्वसम्मति से लोकसभा अध्यक्ष चुन लिया गया.
➡ 19 जून 2019 – श्रीलंका ने स्वदेश निर्मित अपना पहला सेटेलाइट रावन-1 कक्षा में लांच किया.
➡ 19 जून 2019 – भारत सरकार ने बांग्लादेश और दक्षिण कोरिया के साथ समझौते किए, इनके तहत दूरदर्शन (डीडी) इंडिया का प्रसारण उन देशों में किया जाएगा.
➡ 19 जून 2020 – आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय और भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया.
➡ 19 जून 2020 – उर्जित पटेल को Economic Think Tank NIPFP के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया.
19 जून को जन्मे प्रमुख व्यक्ति
➡ 19 जून 1871 – राष्ट्रभाषा हिन्दी के उन्नायक, प्रखर चिंतक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी माधवराव सप्रे का जन्म.
➡ 19 जून 1922 – डेनमार्क के भौतिक विज्ञानी, नोबेल पुरस्कार विजेता आजे नील्स बोर का जन्म.
➡ 19 जून 1931 – उत्तराखंड और सिक्किम के पूर्व राज्यपाल सुदर्शन अग्रवाल का जन्म.
➡ 19 जून 1945 – कई साल कैद और घर में नजरबंद रहने के बावजूद दुनिया में आजादी का प्रतीक बनकर उभरीं आंग सान सू की का जन्म.
➡ 19 जून 1947- मशहूर ब्रिटिश-भारतीय लेखक और उपन्यासकार सलमान रश्दी का जन्म.
➡ 19 जून 1948 – भारतीय राजनीतिज्ञ तथा मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री ओकरम इबोबी सिंह का जन्म.
➡ 19 जून 1962 – फ़िल्म अभिनेता आशीष विद्यार्थी का जन्म.
➡ 19 जून 1970 – भारतीय नेता और भारत की संसद के सदस्य राहुल गांधी का जन्म.
➡ 19 जून 1985 – भारतीय फिल्म अभिनेत्री काजल अग्रवाल का जन्म.
➡ 19 जून 1991 – भारतीय फिल्म अभिनेत्री शिवानी रघुवंशी का जन्म.
➡ 19 जून 1991 – शंकी सिंह, भारतीय पेशेवर पहलवान का जन्म.
➡ 19 जून 2001 – भारतीय फिल्म अभिनेत्री सलोनी दानी का जन्म.
19 जून को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति
➡ 19 जून 1949 – बीसवीं सदी के एक प्रमुख पाकिस्तानी मुस्लिम दार्शनिक सैयद ज़फ़रुल हसन का निधन.
➡ 19 जून 2008 – पत्रकार वरुन सेन गुप्ता का निधन.
➡ 19 जून 2013 – अभिनेता संयुक्त राज्य अमेरिका जेम्स गंडॉल्लिनी का निधन.
➡ 19 जून 2020 – वयोवृद्ध अर्थशास्त्री और 10 वें वित्त आयोग के सदस्य बी.पी.आर. विट्ठल बारू का निधन.
➡ 19 जून 2020 – पद्म श्री अवार्डी और सामाजिक कार्यकर्ता विद्याबेन शाह का निधन.
19 जून के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
➡ विश्व एथनिक दिवस
➡ विश्व जातीय दिवस
अंतिम शब्द
19 June History in Hindi : 19 जून का इतिहास – इस लेख में हमने 19 जून को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.
यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.
इसके अलावा अगर आपको “19 जून का इतिहास” इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.
यह भी पढ़े
- 18 जून का इतिहास
- 17 जून का इतिहास
- 16 जून का इतिहास
- 15 जून का इतिहास
- 14 जून का इतिहास
- 13 जून का इतिहास
- 12 जून का इतिहास
- 11 जून का इतिहास
- 10 जून का इतिहास
- 9 जून का इतिहास
- 8 जून का इतिहास
- 7 जून का इतिहास
- 6 जून का इतिहास
- 5 जून का इतिहास
- 4 जून का इतिहास
- 3 जून का इतिहास
- 2 जून का इतिहास
- 1 जून का इतिहास
- 31 मई का इतिहास
- 30 मई का इतिहास
- 29 मई का इतिहास
- 28 मई का इतिहास
- 27 मई का इतिहास
- 26 मई का इतिहास
- 25 मई का इतिहास
- 24 मई का इतिहास
- 23 मई का इतिहास
- 22 मई का इतिहास
- 21 मई का इतिहास
- 20 मई का इतिहास
- 19 मई का इतिहास
People also search: 19 जून का इतिहास, 19 जून विश्व का इतिहास, 19 जून देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 19 जून, 19 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 19 जून की ऐतिहासिक घटनाएं, 19 June ka Itihas, 19 June history in hindi, 19 June day, 19 June historical events.