19 अप्रैल का इतिहास : प्रमुख घटनाएं – 19 April History in Hindi

19 April ka Itihas‘ इस लेख में आप देश-दुनिया की 19 अप्रैल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 19 अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाएं, 19 अप्रैल को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 19 अप्रैल के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.

तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और ‘19 April History in Hindi‘ यानी 19 अप्रैल का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 19 अप्रैल को घटी है, इसके के बारे में जानते है.

 

18 अप्रैल का इतिहास (19 April History in Hindi)

आज से पहले 19 अप्रैल के दिन यानी 19 अप्रैल के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-

19 अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाएँ

19 अप्रैल 1451 – बहलोल लोदी ने दिल्ली पर कब्जा किया.

19 अप्रैल 1770 – कैप्टन जेम्स कुक ऑस्ट्रेलिया पहुंचने वाले पहले पश्चिमी व्यक्ति बने.

19 अप्रैल 1775 – अमेरिकी क्रांति की शुरुआत.

19 अप्रैल 1839 – लंदन की संधि ने बेल्जियम को एक राज्य के रूप में स्थापित किया था.

19 अप्रैल 1852 – कैलिफोर्निया हिस्टोरिकल सोसायटी का गठन हुआ.

19 अप्रैल 1882 – कलकत्ता में पहले प्रसूति अस्पताल की शुरुआत.

19 अप्रैल 1910 – हैली पुच्छल तारा पहली बार खुली आँखों से देखा गया.

19 अप्रैल 1919 – अमेरिका के लेस्ली इरविन ने पैराशूट से पहली छलांग लगाई.

19 अप्रैल 1936 – फिलिस्तीन में यहूदी विरोधी दंगे शुरू हुए.

19 अप्रैल 1948 – च्यांग काई शेक चीन के राष्टपति बने.

19 अप्रैल 1950 – श्यामा प्रसाद मुखर्जी इस्तीफा देने वाले पहले कैबिनेट मंत्री बने.

19 अप्रैल 1956 – अभिनेत्री ग्रेस केली ने मोनाको के राजकुमार रेनियर से शादी की.

19 अप्रैल 1971 – भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर टेस्ट क्रिकेट श्रृंखला जीती.

19 अप्रैल 1971 – पहला अन्तरिक्ष स्टेशन सैलूट 1 लांच किया गया.

19 अप्रैल 1972 – बांग्लादेश राष्ट्रमंडल का सदस्य बना.

19 अप्रैल 1975 – तत्कालीन सोवियत रूस की मदद से पहला भारतीय उपग्रह आर्यभट्ट प्रक्षेपित किया गया.

19 अप्रैल 1977 – सेटेलाइट कम्युनिकेशन का प्रारम्भ.

19 अप्रैल 1982 – नासा ने सैली राइड को पहली महिला अंतरिक्ष यात्री होने का नाम दिया.

19 अप्रैल 1989 – अफ्रीकी देश सिएरा लियोन ने 1989 में गणतंत्र की घोषणा की.

19 अप्रैल 1999 – बी.बी.सी. द्वारा अंतर्राष्ट्रीय समाचार पत्रिका आरम्भ करने की योजना बनाई गई.

19 अप्रैल 2001 – बी.एस.एफ़. ने मेघालय के एक गांव से बांग्लादेशी सेना को मार भगाया था.

19 अप्रैल 2003 – चीन की महिला भारोत्तोलक बांग मिंग च्यान ने विश्व रिकार्ड बनाया.

19 अप्रैल 2005 – जर्मनी के कार्डिनल योसिफ़ रान्सिंगर रोमन कैथोलिक चर्च के नये पोप चुने गये.

19 अप्रैल 2006 – प्रथम अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग को उनके द्वारा ही लाया गया चांद टुकड़ा भेंट किया गया.

19 अप्रैल 2008 – उत्तर प्रदेश सरकार ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भूमि अधिग्रहण करने के लिए नई कमेटी बनाने की घोषणा की.

19 अप्रैल 2008 – पाकिस्तान ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम 2000 किलोमीटर की मारक क्षमता वाले प्रक्षेपास्त्र शहीन-2 का सफल परीक्षण किया.

19 अप्रैल 2008 – फ़्रेंच गुयाना स्थित यूरोप के अंतरिक्ष केन्द्र कौरू से एरियन-5 रॉकेट से ब्राजील व वियतनाम के दो दूर संचार उपग्रह एक साथ प्रक्षेपित किये गए.

19 अप्रैल 2011 – क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो ने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ क्यूबा की केन्द्रीय समिति में 45 वर्षों तक बने रहने के बाद पद से इस्तीफा दिया.

 

19 अप्रैल को जन्मे प्रमुख व्यक्ति

19 अप्रैल 1864 – पंजाब के प्रसिद्ध आर्य समाजी नेता, समाज सुधारक और शिक्षाविद महात्मा हंसराज का जन्म.

19 अप्रैल 1922 – द्वितीय विश्व युद्ध में जर्मन लड़ाकू विमान चालक एरिच हार्टमैन का जन्म.

19 अप्रैल 1945 – भारतीय अभिनेत्री और टेलीविजन कलाकार सुरेखा सीकरी का जन्म.

19 अप्रैल 1950 – भारत के भूतपूर्व 19वें मुख्य चुनाव आयुक्त एच. एस. ब्रह्मा का जन्म.

19 अप्रैल 1968 – बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी का जन्म.

19 अप्रैल 1977 – भारत की प्रसिद्ध एथलेटिक्स खिलाड़ी अंजू बॉबी जॉर्ज का जन्म.

 

19 अप्रैल को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति

19 अप्रैल 1728 – घोषचन्द्र वंशीय नरेश, कीरत सिंह जू देव का निधन.

19 अप्रैल 1882 – प्रसिद्ध जीवविज्ञानी चार्ल्स डार्विन का निधन.

19 अप्रैल 1910 – देश की आज़ादी के लिए शहीद होने वाले युवा क्रांतिकारी अनंत लक्ष्मण कन्हेरे का निधन.

19 अप्रैल 1933 – भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सैयद हसन इमाम का निधन.

19 अप्रैल 1943 – प्रसिद्ध राष्ट्रीय नेता सी. विजय राघवा चारियर का निधन.

19 अप्रैल 1955 – प्रसिद्ध चिकित्सक और संरक्षणवादी जिम कार्बेट का निधन.

19 अप्रैल 2007 – द विजार्ड आफ़ आईडी सीरीज के कार्टूनिस्ट ब्रैंड पार्कर का निधन.

19 अप्रैल 2021 – सुप्रसिद्ध मराठी फिल्म निर्माता सुमित्रा भावे का निधन.

 

19 अप्रैल के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

भारत द्वारा उपग्रह क्षेत्र में प्रवेश दिवस (1975)

विश्व यकृत दिवस.

साइकिल दिवस.

 

अंतिम शब्द

19 April History in Hindi19 अप्रैल का इतिहास  इस लेख में हमने 19 अप्रैल को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.

यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.

इसके अलावा अगर आपको ‘19 अप्रैल का इतिहास’ इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.

 

यह भी पढ़े

People also search: 19 अप्रैल का इतिहास, 19 अप्रैल विश्व का इतिहास, 19 अप्रैल देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 19 अप्रैल, 19 अप्रैल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 19 अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाएं, 19 April ka Itihas, 19 April history in hindi, 19 April day, 19 April historical events.

Leave a Comment