17 April ka Itihas‘ इस लेख में आप देश-दुनिया की 17 अप्रैल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 17 अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाएं, 17 अप्रैल को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 17 अप्रैल के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.
तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और ‘17 April History in Hindi‘ यानी 17 अप्रैल का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 17 अप्रैल को घटी है, इसके के बारे में जानते है.
17 अप्रैल का इतिहास (17 April History in Hindi)
आज से पहले 17 अप्रैल के दिन यानी 17 अप्रैल के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-
17 अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाएँ
➡ 17 अप्रैल 1524 – जियोवान्नी वेराजानो ने न्यूयॉर्क खाड़ी की खोज की.
➡ 17 अप्रैल 1799 – रंगपतनम की घेराबंदी शुरू.
➡ 17 अप्रैल 1864 – अमेरिकी गृहयुद्ध; संघीय सेना ने प्लायमाउथ उत्तरी कैरोलिना पर हमला किया.
➡ 17 अप्रैल 1875 – सर नेविले चैंबरलिन ने स्नूकर का अविष्कार किया.
➡ 17 अप्रैल 1895 – चीन और जापान के बीच शिमोनोसेकी का समझौता हुआ.
➡ 17 अप्रैल 1899 – कलकत्ता को पनबिजली मिली.
➡ 17 अप्रैल 1912 – उत्तर पूर्वी साइबेरिया में हड़ताली गोल्डफील्ड श्रमिको को रुसी सैनिको ने आग लगा दी, जिसमे कम से कम 150 लोग मारे गए थे.
➡ 17 अप्रैल 1941 – द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान यूगोस्लाविया ने जर्मनी के समक्ष आत्मसमर्पण किया.
➡ 17 अप्रैल 1946 – सीरिया ने फ्रांस से आजादी मिलने की घोषणा की.
➡ 17 अप्रैल 1951 – पीक जिला युनाटेड किंगडम का पहला राष्ट्रीय उद्यान बना.
➡ 17 अप्रैल 1964 – न्यूयार्क वर्ल्ड फेयर में फोर्ड मस्टैंग कार को सार्वजनिक तौर पर प्रस्तुत किया गया.
➡ 17 अप्रैल 1971 – लीबिया, मिस्र और सीरिया ने मिल कर यूनाइटेड अरब स्टेट बनाने के लिए संघ का गठन किया.
➡ 17 अप्रैल 1977 – स्वतंत्रता पार्टी का जनता पार्टी में विलय.
➡ 17 अप्रैल 1982 – कनाडा ने संविधान अपनाया.
➡ 17 अप्रैल 1982 – अमेरिका ने नेवादा परीक्षण स्थल पर परमाणु परीक्षण किया.
➡ 17 अप्रैल 1983 – भारत ने एसएलवी-3” राकेट का प्रक्षेपण किया.
➡ 17 अप्रैल 1986 – सिसली और नीदरलैंड देशों के बीच युद्ध की स्थिति को खत्म करने की घोषणा करते हुए शांति बहाल की.
➡ 17 अप्रैल 1993 – अंतरिक्ष यान“एसटीएस-56 डिस्कवरी धरती पर वापस लौटा.
➡ 17 अप्रैल 1995 – पाकिस्तान में बाल मज़दूरी को समाप्त करने वाले युवा कार्यकर्ता इक़बाल मसीह की हत्या हुई.
➡ 17 अप्रैल 2003 – लगभग 55 वर्षों बाद भारत-ब्रिटेन संसदीय मंच का गठन हुआ.
➡ 17 अप्रैल 2006 – सूडान के रवैये से चाड अफ़्रीकी संघ शांति वार्ता से हटा.
➡ 17 अप्रैल 2007 – 2014 के एशियाड के लिए दक्षिण कोरिया को मेजबानी मिली.
➡ 17 अप्रैल 2008 – ब्राजील व भारत के बीच चार महत्त्वपूर्ण संधी पर हस्ताक्षर किये गए.
➡ 17 अप्रैल 2008 – मुद्रास्फीति की दर 0.27% गिरकर 7.14% हुई.
➡ 17 अप्रैल 2008 – हानुंग टामस एण्ड टेक्सटाइल्स लिमिटेड ने चीन की कम्पनी को ख़रीदने के लिए सहमति ज्ञापन दिया.
➡ 17 अप्रैल 2011 – गेम्स ऑफ़ थ्रोंस का पहला एपीसोड एचबीओ में दिखाया गया.
➡ 17 अप्रैल 2019 – जेट एयरवेज के विमान ने अपनी आखरी उडान भरी, इसके बाद कंपनी की सेवाए अनिश्चितकाल के लिए बंद हो गई.
17 अप्रैल को जन्मे प्रमुख व्यक्ति
➡ 17 अप्रैल 1900 – बिहार के भूतपूर्व तीसरे मुख्यमंत्री बिनोदानन्द झा का जन्म.
➡ 17 अप्रैल 1941 – आसाराम बापू का जन्म.
➡ 17 अप्रैल 1947 – श्रीलंका के महानतम खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन का जन्म.
➡ 17 अप्रैल 1961 – भारत के बिलियर्ड्स और स्नूकर गीत सेठी का जन्म.
➡ 17 अप्रैल 1990 – भारत की पहली पूरी तरह से दृष्टिहीन आईएफ़एस अधिकारी बेनो ज़ेफाइन का जन्म.
17 अप्रैल को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति
➡ 17 अप्रैल 1908 – उड़िया भाषा और साहित्य के प्रमुख कवि राधानाथ राय का निधन.
➡ 17 अप्रैल 1946 – भारत के समाज सुधारक वी. एस. श्रीनिवास शास्त्री का निधन.
➡ 17 अप्रैल 1975 – भारत के द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन का निधन.
➡ 17 अप्रैल 1997 – प्रसिद्ध भारतीय राजनीतिज्ञ, सामाजिक कार्यकर्ता तथा उड़ीसा के भूतपूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक का निधन.
➡ 17 अप्रैल 2001 – हिन्दी के उपन्यासकार, कहानीकार, नाटककार एवं व्यंग्यकार नरेंद्र कोहली का निधन.
➡ 17 अप्रैल 2005 – राजनीतिज्ञ एवं साहित्यकार उत्तर प्रदेश एवं हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल रहे विष्णु कांत शास्त्री का निधन.
➡ 17 अप्रैल 2013 – भारत की प्रथम महिला मुख्य चुनाव आयुक्त वी. एस. रमादेवी का निधन.
➡ 17 अप्रैल 2014 – प्रसिद्ध कोलंबियाई उपन्यासकार ग्रैबिएल मार्क़ेज का निधन.
17 अप्रैल के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
➡ 17 अप्रैल – विश्व हिमोफोलिया दिवस.
अंतिम शब्द
17 April History in Hindi – 17 अप्रैल का इतिहास – इस लेख में हमने 17 अप्रैल को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.
यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.
इसके अलावा अगर आपको ‘17 अप्रैल का इतिहास’ इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.
यह भी पढ़े
- 16 अप्रैल का इतिहास
- 15 अप्रैल का इतिहास
- 14 अप्रैल का इतिहास
- 13 अप्रैल का इतिहास
- 12 अप्रैल का इतिहास
- 11 अप्रैल का इतिहास
- 10 अप्रैल का इतिहास
- 9 अप्रैल का इतिहास
- 8 अप्रैल का इतिहास
- 7 अप्रैल का इतिहास
- 6 अप्रैल का इतिहास
- 5 अप्रैल का इतिहास
- 4 अप्रैल का इतिहास
- 3 अप्रैल का इतिहास
- 2 अप्रैल का इतिहास
- 1 अप्रैल का इतिहास
- 31 मार्च का इतिहास
- 30 मार्च का इतिहास
- 29 मार्च का इतिहास
- 28 मार्च का इतिहास
- 27 मार्च का इतिहास
- 26 मार्च का इतिहास
- 25 मार्च का इतिहास
- 24 मार्च का इतिहास
- 23 मार्च का इतिहास
- 22 मार्च का इतिहास
- 21 मार्च का इतिहास
- 20 मार्च का इतिहास
- 19 मार्च का इतिहास
- 18 मार्च का इतिहास
- 17 मार्च का इतिहास
- 16 मार्च का इतिहास
- 15 मार्च का इतिहास
- 14 मार्च का इतिहास
- 13 मार्च का इतिहास
- 12 मार्च का इतिहास
- 11 मार्च का इतिहास
- 10 मार्च का इतिहास
- 9 मार्च का इतिहास
- 8 मार्च का इतिहास
People also search: 17 अप्रैल का इतिहास, 17 अप्रैल विश्व का इतिहास, 17 अप्रैल देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 17 अप्रैल, 17 अप्रैल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 17 अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाएं, 17 April ka Itihas, 17 April history in hindi, 17 April day, 17 April historical events.