“14 May History in Hindi – 14 मई का इतिहास” आज से पहले 14 मई के दिन देश-दुनिया में जो भी महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटी हैं, वे सभी महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई हैं. इस लेख में हम आपको 14 मई को घटी उन्हीं ऐतिहासिक घटनाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं.
“14 May Ka Itihas” इस लेख में आप देश-दुनिया की 14 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ यानी 14 मई की ऐतिहासिक घटनाएं, 14 मई को जन्मे और निधन हुए प्रमुख व्यक्ति. इसके अलावा 14 मई के त्यौहार, उत्सव आदि के बारे में जानेंगे.
तो आइये अब बिना देर किये आगे बढ़ते है और 14 May History in Hindi‘ यानी 14 मई का इतिहास क्या है और कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 14 मई को घटी है, इसके के बारे में जानते है.
14 मई का इतिहास (14 May History in Hindi)
आज से पहले 14 मई के दिन यानी 14 मई के इतिहास में देश-विदेश में कई ऐतिहासिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-
14 मई की ऐतिहासिक घटनाएँ
➡ 14 मई 1607 – उत्तरी अमेरिका में अंग्रेजों ने अपना पहला स्थायी अड्डा स्थापित किया.
➡ 14 मई 1610 – फ्रांस में हेनरी IV की हत्या और लुईस XIII फ्रांस की गद्दी पर बैठा.
➡ 14 मई 1702 – नीदरलैंड और इंग्लैंड ने स्पेन और फ्रांस के खिलाफ़ युद्ध की घोषणा की.
➡ 14 मई 1811 – पराग्वे स्पेन की पराधीनता से मुक्त हुआ.
➡ 14 मई 1836 – वेलास्को, टेक्सास में वेलास्को की संधि पर हस्ताक्षर किए गए.
➡ 14 मई 1878 – पहली बार वैसलीन नाम को राबर्ट ए चेस ब्राफ ने पंजीकृत करवाया था.
➡ 14 मई 1879 – थॉमस एडिसन यूरोप की एडिसन टेलीफोन कंपनी से जुड़े.
➡ 14 मई 1908 – पहली बार व्यक्ति ने हवाई जहाज में उड़ान भरी.
➡ 14 मई 1913 – न्यूयॉर्क के गवर्नर विलियम सुल्जर ने रॉकफेलर फाउंडेशन के लिए चार्टर को मंजूरी दी.
➡ 14 मई 1941 – 36,000 परशियन यहूदी को गिरफ्तार किया गया.
➡ 14 मई 1944 – ब्रिटिश सैनिकों ने कोहिमा पर कब्जा किया.
➡ 14 मई 1948 – इज़राइल को एक स्वतंत्र राज्य घोषित किया गया था और एक अस्थायी सरकार स्थापित की गई थी.
➡ 14 मई 1955 – सोवियत संघ और पूर्वी यूरोप के उसके सहयोगी देशों ने पोलैंड की राजधानी वारसा में इस संधि पर हस्ताक्षर किए.
➡ 14 मई 1963 – कुवैत संयुक्त राष्ट्र का 111 वां सदस्य बना.
➡ 14 मई 1973 – अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने सेना में महिलाओं के समान अधिकार को मंजूरी दी.
➡ 14 मई 1981 – नासा ने स्पेश व्हिकल S-192 लांच किया.
➡ 14 मई 1992 – भारत ने तमिल टाइगर्स के नाम से मशहूर श्रीलंकाई विद्रोही संगठन एलटीटीई पर प्रतिबंध लगा दिया.
➡ 14 मई 2001 – भारत और मलेशिया में सात समझौते.
➡ 14 मई 2004 – डेली मिरर नामक पत्रिका ने ईराक में युद्धबंदियों पर कथित अत्याचार को दर्शाने वाली झूठी तस्वीरों के प्रकाशन के लिए ब्रिटेन से माफी मांगी.
➡ 14 मई 2007 – जापान ने अपने शांतिवादी संविधान में संशोधन सम्बन्धी विधेयक को मंजूरी दी.
➡ 14 मई 2008 – टाइम्स एनआईई ने इंटरनेशनल न्यूजपेपर मार्केटिंग एसोसियेशन अवार्ड – 2008 जीता.
➡ 14 मई 2010 – भारत-रूस के बीच रक्षा, परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, हाइड्रोकार्बन, व्यापार एवं निवेश आदि में 22 समझोते हुए.
➡ 14 मई 2012 – इजरायल की जेलों में बंद 1500 फिलीस्तीनी कैदी भूख हड़ताल समाप्त करने पर सहमत हुए.
➡ 14 मई 2013 – ब्राजील समलैंगिक विवाह को मान्यता देने वाला 15वां देश बना.
14 मई को जन्मे प्रमुख व्यक्ति
➡ 14 मई 1657 – शिवाजी के ज्येष्ठ पुत्र और उत्तराधिकारी संभाजी का जन्म.
➡ 14 मई 1883 – प्रसिद्ध न्यायविद, अधिवक्ता और शिक्षाशास्त्री अल्लादि कृष्णास्वामी अय्यर का जन्म.
➡ 14 मई 1892 – प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और राजनीतिक कार्यकर्ता अरुण चन्द्र गुहा का जन्म.
➡ 14 मई 1922 – क्रोएशिया के राष्ट्रपति फ़्रांजो टडमैन का जन्म.
➡ 14 मई 1923 – भारतीय फ़िल्मों के प्रसिद्ध निर्माता व निर्देशक मृणाल सेन का जन्म.
➡ 14 मई 1981 – भारतीय आविष्कारक और कंप्यूटर वैज्ञानिक प्रणव मिस्त्री का जन्म.
➡ 14 मई 1984 – फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग का जन्म.
14 मई को निधन हुए प्रमुख व्यक्ति
➡ 14 मई 1923 – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष एन.जी.चन्दावरकर का निधन.
➡ 14 मई 1943 – अंग्रेज़ी शासन के दौरान एक जमींदार, सरकारी ठेकेदार, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं राजनेता अल्ला बख़्श का निधन.
➡ 14 मई 1963 – प्रख्यात विद्वान् तथा राजनीतिक नेता डॉक्टर रघुवीर का निधन.
➡ 14 मई 1978 – प्रसिद्ध नाटककार जगदीशचन्द्र माथुर का निधन.
➡ 14 मई 2006 – न्यूयार्क टाइम्स के प्रबंध सम्पादक और पुलित्जर पुरस्कार विजेता ए.एम.रोसेंथल का निधन.
➡ 14 मई 2010 – ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित मराठी कवि वृंदा करंदीकर का निधन.
➡ 14 मई 2011 – किसान नेता महेन्द्र सिंह टिकैत का निधन.
➡ 14 मई 2016 – तमिल विद्वान् एवं लेखक कंडासामी कुप्पुसामी का निधन.
अंतिम शब्द
14 May History in Hindi : 14 मई का इतिहास – इस लेख में हमने 14 मई को घटी उन महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया है जिनका उल्लेख आज के इतिहास में होना तय है. इस लेख में, हमने आज के दिन हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख करने की पूरी कोशिश की है, फिर भी हम यहां उन सभी घटनाओं का उल्लेख नहीं कर सके जो आज के दिन हुई थीं.
यदि आप में से कोई आज के इतिहास की उन घटनाओं के बारे में जानता है जिनका उल्लेख इस लेख में नहीं किया गया है, तो कृपया कमेंट बॉक्स में उन घटनाओं का उल्लेख जरुर करें और इस लेख को बेहतर बनाने में हमारी सहायता करें.
इसके अलावा अगर आपको ’14 मई का इतिहास’ इस लेख में कुछ गलतियां नजर आती हैं तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताएं, ताकि हम इस लेख को और बेहतर बना सकें.
यह भी पढ़े
- 13 मई का इतिहास
- 12 मई का इतिहास
- 11 मई का इतिहास
- 10 मई का इतिहास
- 9 मई का इतिहास
- 8 मई का इतिहास
- 7 मई का इतिहास
- 6 मई का इतिहास
- 5 मई का इतिहास
- 4 मई का इतिहास
- 3 मई का इतिहास
- 2 मई का इतिहास
- 1 मई का इतिहास
- 30 अप्रैल का इतिहास
- 29 अप्रैल का इतिहास
- 28 अप्रैल का इतिहास
- 27 अप्रैल का इतिहास
- 26 अप्रैल का इतिहास
- 25 अप्रैल का इतिहास
- 24 अप्रैल का इतिहास
- 23 अप्रैल का इतिहास
- 22 अप्रैल का इतिहास
- 21 अप्रैल का इतिहास
- 20 अप्रैल का इतिहास
- 19 अप्रैल का इतिहास
- 18 अप्रैल का इतिहास
- 17 अप्रैल का इतिहास
- 16 अप्रैल का इतिहास
- 15 अप्रैल का इतिहास
- 14 अप्रैल का इतिहास
- 13 अप्रैल का इतिहास
- 12 अप्रैल का इतिहास
- 11 अप्रैल का इतिहास
- 10 अप्रैल का इतिहास
- 9 अप्रैल का इतिहास
- 8 अप्रैल का इतिहास
- 7 अप्रैल का इतिहास
- 6 अप्रैल का इतिहास
- 5 अप्रैल का इतिहास
- 4 अप्रैल का इतिहास
- 3 अप्रैल का इतिहास
- 2 अप्रैल का इतिहास
- 1 अप्रैल का इतिहास
People also search: 14 मई का इतिहास, 14 मई विश्व का इतिहास, 14 मई देश – दुनिया का इतिहास, इतिहास के पन्नों में 14 मई, 14 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ, 14 मई की ऐतिहासिक घटनाएं, 14 May ka Itihas, 14 May history in hindi, 14 May day, 14 May historical events.