locate the vehicle owner by vehicle number : दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएँगे की, गाड़ी नंबर से गाड़ी के मालिक का पता लगा कैसे लगाते है, गाड़ी नंबर के जरिये किसी भी गाड़ी के Owner की जानकारी कैसे प्राप्त करते है। यह सुविधा ऑनलाइन होने की वजह से हम किसी भी Car, bike या अन्य गाड़ियों के Owner का पता चुटकियों में लगा सकते है।
गाड़ी के नंबर से मालिक का पता कैसे करते हैं, गाड़ी नंबर से गाड़ी मालिक के बारे मे जाने, वाहन की पूरी डिटेल हासिल करने का तरीका : How to check vehicle owner name by using vehicle number online in Hindi.
वाहन नंबर से वाहन के मालिक का पता लगाने का तरीका – How to locate the vehicle owner by vehicle number
Vehicle number se vehicle owner pata kaise lagaye : कई बार हमारे सामने ऐसे हादसे हो जाते है, जिसके वजह से हमें गाड़ी के Owner की जानकारी पता करना आवश्यक हो जाता है। जैसे कभी कभी कोई एक्सीडेंट करके भाग जाता है, कोई बाइक पर बैठकर चोरी करके भाग जाता है, ऐसे कई हादसे हमारे सामने होते है, उनके गाड़ी का नंबर हम नोट कर लेते है लेकिन वह गाड़ी किसकी है, गाड़ी का मालिक कौन है, एक्सीडेंट करनेवाला कौन था यह हमें 2 – 4 दिनों के बाद पोलिस वाले बताते है। वो भी जानकारी हमें तब मिलती जब हम इसकी जानकारी हम पोलिस को देते है।
जरुरी नहीं की गाड़ी नंबर के द्वारे उपरोक्त कारण के लिए ही इस तरीके का इस्तेमाल किया जाये, इसके और भी कई कारण हो सकते है। जैसे पुरानी कार, बाइक या अन्य गाड़ी खरीदने से पहले हमें ये जानना जरुरी होता है की, गाड़ी किसके नाम पर रजिस्टर्ड है, गाड़ी का मालिक कौन है, या फिर अपने खुद के ही गाड़ी का रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक कर सकते है, ऐसे कई कारण है जिसके लिए हमें इस आर्टिकल में बताये गए तरीके की जरुरत पड़ सकती है।
.
इस ट्रिक से हम नीचे दिए हुए ऑप्शन पता कर सकते है –
➔ Vehicle Owner Details – गाड़ी के मालिक का पता लगा सकते है !
➔ Vehicle registration date – गाड़ी का रजिस्ट्रेशन अर्थात गाड़ी कितनी तारीख को रजिस्टर्ड हुई यह चेक कर सकते है !
➔ Vehicle model number – गाड़ी का मॉडल नंबर पता कर सकते है !
➔ Petrol and diesel – गाड़ी पेट्रोल वाली है या डीजल वाली यह चेक कर सकते है !
.
वाहन नंबर से वाहन के मालिक का पता लगाने का तरीका – locate the vehicle owner by vehicle number
1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से “RTO Vehicle Information” एप्प इनस्टॉल करे !
2. उसके बाद उसे ओपन करे, एप्प ओपन होने के बाद 2 आप्शन दिखाई देंगे, उसमे से आपको Search vehicle information ऑप्शन पर क्लिक करे !
3. उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, उसमे गाड़ी का नंबर दर्ज करे राज्य के कोड के साथ !
4. गाड़ी नंबर राज्य के कोड के साथ दर्ज करे, जैसे – AP01BB0000 इस तरह लिखे और Search बटन पर क्लिक करे ! सर्च आप्शन पे क्लिक करते ही गाड़ी व गाड़ी मालक की डिटेल्स मोबाइल स्क्रीन पर आ जायेगी !
इस तरह आप बहुत ही आसानी से वाहन नंबर से वाहन के मालिक का पता लगा सकते है, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन, गाड़ी का मॉडल नंबर आदि जानकारी पता कर सकते है।
दोस्तों अगर आपको यह लेख अच्छा लगे हमें कमेंट करके जरुर बताये एवं इस लेख को अपने मित्रों में जरुर करे साथ ही इस लेख जुड़ा किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वह हमें कमेंट करके पूछ सकते है।
.
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े :
Gaurav says
badiya jaankari hai. bhut helpful post hai mere liye.