टिक टॉक से पैसे कैसे कमाए? (TikTok se paise kaise kamaye) (How to earn money with Tik tok app) टिक टोक ऐप से पैसे कमाने के तरीके.
टिक टॉक से पैसे कैसे कमाए (TikTok se paise kaise kamaye? in Hindi)
बहुत से लोग अपने दैनिक जीवन में सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं, लेकिन उनमें से अधिकतर केवल मनोरंजन के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं. इसी तरह, टिक टोक ऐप दुनिया के अधिकांश लोगों के लिए एक मनोरंजन ऐप बन गया है. वर्तमान में, यह ऐप बहुत ही लोकप्रिय है, निश्चित ही आप में से कई लोग इसका इस्तेमाल भी करते होंगे.
यही नहीं, कुछ लोग टिक टोक ऐप के जरिए पैसा भी कमा रहे हैं. जी हां, अब आप भी टिक टोक ऐप के जरिए पैसे कमा सकते हैं. टिक टोक ऐप से पैसे कैसे कमा सकते है? ये जानने के लिए इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े.
टिक टॉक ऐप से पैसे कैसे कमाए? (TikTok se paise kaise kamaye) ये बताने से पहले, हम आपको टिक टोक ऐप क्या है? यह कैसे काम करता है? इससे जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी से परिचित कराते हैं. तो चलिए अब आगे बढ़ते है और जानते है कि टिक टोक ऐप क्या है? (What is Tik Tok App) इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी.
टिक टोक ऐप क्या है? (What is Tik Tok App? info in Hindi)
वर्तमान में टिक टोक सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप है. यह ऐप शॉर्ट वीडियो बनाने और उन्हें शेयर करने के लिए अधिक प्रसिद्ध है. इस ऐप में विभिन्न ऐसे टूल हैं जिनकी मदद से आप वीडियो बनाकर अपने वीडियो को बेहतर बना सकते हैं. जानकारी के लिए आपको बता दें कि टिक टोक ऐप भारत का नहीं है, इसे चीन की एक कंपनी “ByteDance” ने सन 2016 में बनाया है.
शुरुआत में इस एप्प का नाम “Musically” था, लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर “Tik Tok” रखा गया है. अब यह ऐप इतना मशहूर हो चुका है कि करोड़ों लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. आप गूगल प्ले स्टोर पर इसकी डाउनलोडिंग और रेटिंग स्टेटस देख सकते हैं.
यही नहीं, कई लोग इस ऐप के जरिए बहुत मशहूर भी हुए हैं. जिन्हें आज “टिक टोक स्टार” कहा जाता है. अगर आप अच्छे अच्छे वीडियो बनाने के शौकीन हैं, तो आप भी इस ऐप के जरिए अपना नाम और पैसा कमा सकते हैं.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस ऐप में आप 30 सेकंड के छोटे छोटे वीडियो बनाकर फ्री में अपलोड कर सकते हैं. यह ऐप बिल्कुल फ्री है और आप इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से भी फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. यही नहीं, आप इस ऐप से पैसे भी कमा सकते हैं, जिसके बारे में हम आगे जानने वाले हैं.
आपको बता दें कि टिक टोक के दुनियाभर में ऑफ़िस उपलब्ध हो चुके हैं, जिनमें लॉस एंजेलिस, न्यूयॉर्क, लंदन, पेरिस, बर्लिन, दुबई, मुम्बई, सिंगापुर, जकार्ता, सिओल, और टॉक्यो शामिल हैं. आप इस एप्प के बारे में अधिक जानकारी tiktok.com इस वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते है.
टिक टोक एक ब्रांड है (Tik Tok is a brand)
इस ऐप में हर कोई अपना वीडियो बनाकर अपलोड कर सकता है. इसके लिए आपको इसमें अकाउंट बनाना होगा, तभी आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. बता दें कि पिछले कुछ वर्षों में टिक टोक उपयोगकर्ताओं की संख्या में इतनी वृद्धि हुई है कि आज यह ऐप दुनिया में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप बन गया है.
हालांकि, कुछ महीने पहले इस ऐप को बैन भी कर दिया गया था. जिसके कारण लोगों ने सरकार के इस फैसले पर नाराजगी जताई. लेकिन टिक टोक प्रशंसकों की नाराजगी को देखते हुए फिर से इस एप्प को शुरू किया गया. यही वजह है कि आज टिक टोक लोगों में एक ब्रांड बन चुका है.
टिक टॉक पर डुएट वीडियो (Duet Video) कैसे बनाए
टिक टोक पर नार्मल विडियो कोई भी बना सकता है, लेकिन यकीनन, “डुएट वीडियो” बनाना सभी को नहीं आता होगा. लेकिन यह विडियो बनाना भी ज्यादा कठिन नहीं है. इसके लिए निम्नलिखित जानकारी को फॉलो करे.
- सबसे पहले कोई भी अच्छा सा एक विडियो चुने.
- उसके बाद, शेयर बटन पे क्लिक करे.
- अब नीचे की ओर देखे आपको “Duet” आप्शन दिखाई देगा.
- अब उस “Duet” आप्शन पे क्लिक करे.
- उसके बाद, उसमे आपको अपने हिसाब से इफेक्ट, फ़िल्टर, स्पीड ऐड करना है.
- उसके बाद, रिकॉर्डिंग बटन पे क्लिक करना है, आपकी विडियो रिकॉर्ड होना शुरू हो जायेगी.
- विडियो कम्प्लीट करने के बाद, आपको “टिक” के आयकॉन पे क्लिक करके आगे बढ़ना है.
- उसके बाद “Next” बटन पे क्लिक करना है.
- फिर उसके बाद, टाइटल, हैशटैग आदि डालना है और पोस्ट पे क्लिक करना है.
इस तरह आप टिक टोक पर “डुएट वीडियो” वीडियो बना सकते हैं. डुएट वीडियो बनाने के लिए, आपके द्वारा चुने गए वीडियो के समान ही आपको वीडियो रिकॉर्ड करना चाहिए, तभी वह वीडियो अच्छी बनेगी. अधिक जानकारी के लिए टिक टोक पर पहले से बने हुए डुएट वीडियो जरुर देखे.
टिक टॉक ऐप से पैसे कैसे कमाए (TikTok se paise kaise kamaye? in Hindi)
अगर आप टिक टोक से पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको थोड़ा धैर्य रखना होगा क्योंकि यह काम इतना आसान भी नहीं है. टिक टोक से पैसा कमाने के लिए आपको धैर्य के साथ कड़ी मेहनत भी करनी पड़ सकती है, नए नए तरीकों का इस्तेमाल करना पड़ सकता है. आइये आगे बढ़ते है और जानते है कि टिक टोक से पैसे कैसे कमाए (How to earn money with Tik tok? info in Hindi) इसके बारे में विस्तृत जानकारी.
आज दुनिया के हर गाँव, शहर और हर राज्य के लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं और वही लोग ज्यादातर टिक टोक ऐप का भी इस्तेमाल करते हैं. हालाँकि, कई लोग इसका इस्तेमाल केवल मनोरंजन के लिए ही करते हैं. लेकिन बता दें कि इस ऐप के जरिए भी पैसे कमाए जा सकते हैं. हम इस लेख में यही बात बताने जा रहे हैं. तो चलिए अब बिना देर किए जानते हैं कि “टिक टॉक ऐप से पैसे कैसे कमाए” (TikTok se paise kaise kamaye) के बारे में जानकारी.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि आप टिक टोक (TikTok) के तीन विशेष कार्यक्रम के तहत कमाई कर सकते हैं, पैसे कमा सकते है, जो निम्नलिखित है-
- लाइव विडियो से पैसे कमाना
- हैशटैग से पैसे कमाना
- स्पोंसरशिप से पैसे कमाना
1. लाइव विडियो से पैसे कमाये (Earn money from live video)
अगर आप टिक टोक पर लाइव वीडियो से पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपके पास कम से कम 1000 फॉलोअर्स होने चाहिए. तभी आप टिक टोक पर लाइव आ सकते हैं और वीडियो बनाकर पैसे भी कमा सकते हैं. जब आपके टिक टोक खाते में 1000 फॉलोअर्स हो जाते हैं, तभी आपको यह “Live” आप्शन दिखाई देता है, उससे पहले आपको यह आप्शन दिखाई नहीं देगा.
जब आप लाइव आते है तो आपके फॉलोअर्स आपको इमोजी भेजते है, जिससे आपकी कमाई होती है. क्योंकि ये इमोजी फ्री में नहीं मिलते है, इन्हें खरीदना पड़ता है. हर इमोजी की कीमत अलग अलग होती है. आपको जितने अधिक इमोजी प्राप्त होते है उतनी ही अधिक आपकी कमाई होती है. बता दें कि टिक टोक से ज्यादा पैसे कमाने के लिए आपके पास अधिक संख्या में फॉलोअर्स होने चाहिए.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इमोजी (Emoji) से होने वाली कमाई कॉइन के रूप में होती है जिन्हें आप पैसे में रूपांतरित कर अपने बैंक अकाउंट में ले सकते है. अगर आप कॉइन के कीमत की जानकारी चाहते है तो टिक टोक एप्प डाउनलोड करके वहां देख सकते है. या फिर निचे दिया हुआ स्क्रीनशॉट देख सकते है.
अगर आप टिक टोक पर लाइव विडियो (Live video) कैसे बनाते है? या लाइव विडियो बनाने से संबंधित विस्तृत जानकारी चाहते है तो निम्नलिखित जानकारी को फॉलो करे.
टिक टोक पर लाइव विडियो (Live video) कैसे बनाते है?
- अगर आपके 1000 फॉलोअर्स हो गए है तो आप लाइव विडियो बना सकते है.
- इसके लिए, टिक टोक एप्प को ओपन करे.
- उसके बाद, उस एप्प मे Sign in करे.
- उसके बाद, होम पेज के प्लस “+” आयकॉन पे क्लिक करे.
- अब आपके फ़ोन का कैमरा शुरू हो जाएगा.
- वहां आपको 2 आप्शन दिखाई देंगे, उसमे से आपको “Live” पे क्लिक करना है.
- उसके बाद, वहां एक टाइटल लिखकर “Go live” पे क्लिक करना है.
- अब आप लाइव विडियो बना सकते है.
- यहां आपको विडियो एडिटिंग के लिए कई आप्शन मिल जाते है, जिनके प्रयोग से विडियो को बेहतर बनाया जा सकता है.
2. हैशटैग से पैसे कमाये (Earn money from hashtags)
बता दें कि टिक टोक पर समय-समय पर “हैशटैग कांटेस्ट” होते रहते हैं. यदि आप हैशटैग का उपयोग करके किसी वीडियो को वायरल करते हैं और वह पहले स्थान पर आता है, तो आपको टिक टोक की तरफ से काफी अच्छे अच्छे उपहार और पुरस्कार दिए जाते हैं.
लेकिन आपको बता दें कोई भी विडियो तब वायरल हो सकता है, जब वह बहुत अच्छा हो, दिलचस्प हो, एकदम नया हो, ऐसा विडियो जिसे लोग शेयर करने को मजबूर हो जाए. बता दें कि ऐसे कई शार्ट विडियो कई लोग वायरल कर चुके है और हैशटैग कांटेस्ट में वीनर बन चुके है, आप भी वीनर बन सकते है.
3. स्पोंसरशिप से पैसे कमाएं (Earn money from sponsorship)
टिक टोक पर स्पोंसरशिप के माध्यम से, आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपके लाखों में फॉलोअर्स होने चाहिए. बता दें कि यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम की तरह अब कई प्रोडक्ट कंपनियों ने भी टिक टोक पर अपनी स्पोंसरशिप देना शुरू कर दिया है. लेकिन यह कंपनियां केवल उन लोगों को ही अपनी स्पोंसरशिप देती हैं जिनके पास अधिक संख्या फॉलोअर्स होते हैं. इसलिए अधिक से अधिक फॉलोअर्स बनाने का प्रयास करे.
जितने ज्यादा फॉलोअर्स उतनी ज्यादा कमाई (More followers, More earnings)
बता दें कि किसी भी सोशल प्लेटफार्म से अधिक पैसा तभी कमाया जा सकता है जब अधिक फॉलोअर्स होंगे. उसी तरह, यदि आप टिक टोक से अधिक पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपके पास अधिक फॉलोअर्स होने चाहिए. यदि आप टिक टोक पर अधिक फॉलोअर्स बनाने में कामयाब हो जाते है तो आप इससे और भी कई तरीकों से कमाई कर सकते है, जिसकी जानकारी निचे दी गई है.
इन 6 तरीकों से भी कर सकते है टिक टोक से कमाई (6 ways to make money)
- किसी ब्लॉगर की वेबसाइट प्रमोट करके कमाई कर सकते है.
- किसी यूट्यूबर की यूट्यूब चैनल प्रमोट करके कमाई कर सकते है.
- एफिलियेट मार्केटिंग से कमाई कर सकते है.
- अपने या किसीके प्रोडक्ट सेल करके कमाई कर सकते है.
- अपने अन्य सोशल प्लेटफार्म पर फॉलोअर्स बढाकर पैसे कमा सकते है.
टिक टोक पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाये (How to increase followers on Tik Tok)
- टिक टोक में आपके द्वारा बनाए गए सभी वीडियो अच्छी गुणवत्ता के होने चाहिए.
- आपके द्वारा बनाया गया हर वीडियो बहुत अच्छा और दिलचस्प होना चाहिए.
- विडियो अपलोड करते समय रिलेटेड या ट्रेडिंग हैशटैग का उपयोग जरुर करे.
- आप टिक टोक पर “Duet Video”विडियो बनाकर भी फॉलोअर्स बढ़ा सकते है.
- टिक टोक पर रोजाना अच्छे अच्छे और अधिक विडियो अपलोड करने का प्रयास करे.
- अपने टिक टोक विडियोज को अन्य सोशल प्लेटफार्म पर भी शेयर जरुर करे.
यकीनन, इन तरीकों से आप अपने टिक टोक खाते में फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं. कई TikToker इन तरीकों का उपयोग करते हैं, आप यह भी कर सकते हैं और फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं.
इन एप्प से भी कमा सकते है पैसे-
रोजधन ऐप से पैसे कैसे कमाये- आप रोजधन ऐप से मनोरंजन के साथ पैसे भी कमा सकते हैं. अगर इस ऐप को मनी मेकिंग ऐप कहा जाए, तो कहना गलत नहीं होगा. क्योंकि इस ऐप से आप घर बैठे हजारों रुपये कमा सकते हैं और इससे पैसे कमाना भी बहुत आसान है. आपको ज्यादा दिमाग लगाने की जरूरत नहीं है, इसकी अवधारणा स्पष्ट है.
बता दें कि रोजधन ऐप एक बहुत ही अच्छा और भरोसेमंद ऐप है, आप इसकी रिव्यु गूगल प्ले स्टोर पर देख सकते हैं. इस ऐप के बारे में किसी ने भी गलत नहीं लिखा है, जबकि 60 हजार से ज्यादा लोगों ने इसकी रिव्यु लिखी है. इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में अपने मोबाइल में इंस्टाल कर सकते हैं, इस ऐप को कई मिलियन्स लोग इस्तेमाल कर रहे हैं, आप भी कर सकते हैं.
विगो ऐप से पैसे कैसे कमाए- “विगो वीडियो ऐप” जिसे आप मनोरंजन का साधन मानते हैं लेकिन यह ऐप आपको मनोरंजन के साथ पैसा कमाने का अवसर भी देता है. जी हां, इस ऐप के जरिए आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं.
वीगो ऐप एक शॉर्ट वीडियो शेयरिंग ऐप है. इसे हांगकांग की एक टेक कंपनी ने बनाया है. इसे पहले “हाइपस्टार” नाम से लॉन्च किया गया था, लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर “वीगो” कर दिया गया है. इस ऐप में 30 सेकंड तक के शॉर्ट वीडियो बनाए जा सकते हैं और उन्हें व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर साझा भी कर सकते हैं.
अंतिम शब्द (Last Word)
दोस्तों, इस लेख में हमने, टिक टॉक से पैसे कैसे कमाए? इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि TikTok se paise kaise kamaye? यह लेख बहुत से लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह लेख भी जरुर पढ़े
- नौकरी चाहिए तो इन बातों का रखें ध्यान
- सरकारी इंजीनियर कैसे बने
- पीएचडी क्या है? कैसे करे?
- इंडियन नेवी कैसे ज्वाइन करे
- आईटी इंजीनियर कैसे बने
- हार्डवेयर इंजीनियर कैसे बने
- बीई/बीटेक क्या है कैसे करे?
- किसानों को मिलेंगे 50 हजार रुपये
- NIA में नौकरी कैसे पाए
- IT के 5 बेस्ट कोर्स
- 12 वीं के बाद मर्चेंट नेवी में नौकरी
Tags: टिक टॉक से पैसे कैसे कमाए? (TikTok se paise kaise kamaye) (How to earn money with Tik tok app) टिक टोक ऐप से पैसे कमाने के तरीके.
Live ka option kaha hota hai, nahi dikh raha hai, plz tell me, fast
आर्टिकल में देखिये, लाइव विडियो कैसे बनाये? के बारे में जानकारी दी गई है. ये आप्शन 1000 Followers के बाद ही दिखाई देता है.
Ab hashtag ka contest kab aayega? kya koi bhi isme apply kar sakta hai.
कांटेस्ट इवेंट में आता है. हां कोई भी अप्लाई कर सकता है.
Tik tok paise kamana chahta hu, jankari de.
आर्टिकल में इसी के बारे में ही तो जानकारी दी गई है.
Hello sir, my name is Garima. mere tik tok par 20k follower h ab aage badh nahi rahe hai. kya karu?
Garima जी, आर्टिकल में Followers बढ़ाने का तरीका बताया गया है फॉलो करे.
Hi sir, i am Sophia. I am a tiktok user. I have good followers but earning very little. Tell me any good tricks to increase your earnings, sir.
Sophia, there is no advance way, you continue your, gradually the earnings will also start increasing.
Kya sir, aap sabhi ki help karte hai, but meri nahi karte hai. koi follower badhane ka best tarika bata dijiye, jo mujhe pata nahi hai.
अरे, ऐसा कुछ नहीं है, हम सभी की हेल्प करते है. आप फेसबुक, इंस्टाग्राम पर अपने TIK TOK विडियो शेयर किया करो, विडियो के साथ अपनी टिक टोक लिंक भी शेयर जरुर करे. जिसपे क्लिक करके विजिटर आपके टिक टोक टाइमलाइन पर पहुचे. इसके लिए “Click here and follow me on Tiktok” यह MSG जरुर लिखे.
Thanks a lot. Sir, I need your guidance even further.
video upload karna hai + tiktok link+msg. aisa hi karna hai na sir. vaise mujhe ye tarika bahut achcha laga. Thanks again.
हां ऐसे ही करना है..
Sir, mere pas bhi bahut se follower hai, but earning kyo nahi jyada ho rahi hai? har din 2-4 video dalti hu. fir bhi earning low hi hai.
Nisha जी, अर्निंग एकदम से नहीं बढती है, आप अपना काम करते रहे, धीरे धीरे आपकी अर्निंग बढ़ते जायेगी. और हां, आर्टिकल को अच्छी तरह पढ़े, TikTok से पैसे कमाने के और भी तरीके है, वो तरीके भी अपनाए.
Sir india me affiliate kaun si best hai?
Amazon affiliate. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे.
Thank you sir
Sir, aap meri help kar do, mere ko ek problems bar bar ho rahi hai. mai titok account me login hoti hu to automatic sign out ho jati hai? 4-5 dino se yah problem aa rahi hai. mai tik tok se kafi achchi earning kar rahi hu. kya koi meri id hack to nahi kar raha hoga na. mai bahut dari hui hu. bahut mehnat kar rahi hu tiktok par. plz help me.
आप Privacy setting में जाए और Cache clear करे. उसके बाद अपने अकाउंट का पासवर्ड चेंज कर दीजिये.
Cache me 80 mb likha hai, clear karungi to mere video delete to nahi honge na.
Video delete नहीं होंगे.
Thank you so much sir, Cache clear kar diya. ab thik chal raha hai. thank u, thank u, thank u sir.
Sir achanak mere 2000 follower kam ho gaye kya karu. abhi sirf 52k follower hi hai. ye kaise ho gaya?
आपने शायद बहुत दिनों से नए विडियो नहीं बनाये है, इस वजह से यह समस्या हुई है. अगर आप अपना काम रेगुलर करते रहेंगे तो सब ठीक हो जाएगा. Follower भी बढ़ेंगे.
Ok sir. thank u sir.
Sir singh in aata kaha hai tink tok par
TikTok पर पहले आपको “Me” आप्शन में जाकर अपना Registration करना होगा, उसके बाद ही आप Sign कर सकेंगे.
Sir tik tok se achchi khasi earning kar raha tha. pichhle 2 dino se mere account ke follower automatic kam ho rahe hai. aur video delete bhi hui hai. mujhe samaj nahi aa raha hai meri kya mistake hui.
sir mere family ka gujara tik tok se chalta hai. help me. aapne kafi logo ki help ki hai, plz meri bhi help kar dijiye. mai aapka ahsan kabhi nahi bhulunga.
शर्मा जी. अगर आप रोजाना दिलचस्प वीडियो अपलोड करते है तो यकीनन आपके फोल्लोवेर में बढ़ोत्तरी होगी. आपके रोजाना फोल्लोवेर कम होने की वजह इनमे से एक हो सकती है-
.
1. आप अच्छे और दिलचस्प विडियो अपलोड नहीं कर रहे है, यानी की आप बोरिंग या अनुपयोगी विडियो अपलोड कर रहे है. आपके कुछ अच्छे विडियो देखकर पहले उन्होंने आपको फॉलो किया था, अब शायद आप उस तरह के विडियो अपलोड नहीं कर रहे है. इसलिए उन्होंने आपको अनफॉलो किया होगा.
.
2. आप Tiktok के community guidelines का पालन नहीं कर रहे है. इसमें टिक टोक ने कई तरह के विडियो पोस्ट करने से मना किया है . आपको Tiktok community guidelines पढनी चाहिए.
Sir Tik tok guidelines kaha se padhu.
आपके ईमेल पर Tik tok guidelines की लिंक भेजी गई है. चेक कीजिये.