PF बैलेंस चेक करना हुवा आसान, SMS से मिलेगी PF बैलेंस की जानकारी, SMS se pata kare apne pf account balance जाने स्टेप बाय स्टेप हिंदी में !
PF बैलेंस चेक करना हुवा आसान, SMS से मिलेगी PF बैलेंस की जानकारी
आज हम इस लेख में जानेंगे की, SMS के द्वारे PF Balance कैसे चेक किया जाता है व पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए क्या क्या Requirement है इसकी जानकारी हम इस आर्टिकल में जानने वाले है। PF account balance kaise check kare in hindi, How to check PF account balance in hindi
कई सारे लोगों के पास पीएफ अकाउंट है, उनके सैलरी से पीएफ का पैसा हर महीने काटा जाता है। कई सारे लोग इस योजना का लाभ भी ले रहे है लेकिन अगर उन्हें उनके फॅमिली के किसी मेम्बर ने उन्हें पूछा की आपके पीएफ अकाउंट बैलेंस कितना जमा हुवा.. तो वे नहीं बता पाते है, क्योंकि उन्हें अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करते है इसकी जानकारी बिलकुल भी नहीं होती है।
यह समस्या किसी एक व्यक्ति की नहीं है ऐसे कई सारे लोग आपको मिल जाएंगे जिनके पास PF Account तो है लेकिन उन्हें PF Account का बैलेंस कैसे चेक करते है इसकी जानकारी उन्हें बिलकुल भी नहीं होती है। वैसे हम आपको बता दे की.. जितना मोबाइल का बैलेंस चेक करना आसान है उतना ही PF Account का बैलेंस चेक करना आसान है।
जो लोग मोबाइल का बैलेंस चेक कर सकते है, एसएमएस भेज सकते है वो लोग अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस भी बहुत ही आसानी से चेक कर सकते है। बहुत आसान है यह प्रक्रिया.. इसके बारे में हम आगे जरुर जानेंगे लेकिन उससे पहले आपको एक जरुरी बात बतानी है जिसके बिना आप अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक ही नहीं सकते है।
एसएमएस के द्वारे या घर बैठे पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए आपके पीएफ अकाउंट में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना बहुत जरुरी है, अगर आपका मोबाइल नंबर आपके पीएफ अकाउंट में ऐड नहीं है तो आप इस सुविधा का लाभ नहीं ले सकते। इसलिए अगर आपका मोबाइल नंबर आपके पीएफ अकाउंट में ऐड नहीं है ऐड करवा लीजिये और इस सुविधा लाभ घर बैठे ले।
अगर आप पहली बार अपने पीएफ अकाउंट में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कर रहे है तो आपको अपने कंपनी से बात करनी होगी जो कंपनी आपके सैलरी में से PF काटती है। क्योंकि ये सुविधा ग्राहंको के लिए ऑनलाइन नहीं है लेकिन अगर आपका पहले से कोई मोबाइल नंबर आपके पीएफ अकाउंट में ऐड है तो उसे आप Updates / changes कर सकते है।
चलिए आगे जानते है.. पीएफ बैलेंस कैसे चेक करते है इस बारे में.. इस टेक्नोलॉजी के ज़माने में पीएफ बैलेंस चेक करना बहुत आसान हो गया है, हम अपने घर पर की अपने PF Account का Balance चेक कर सकते है।
.
PF Account Balance Kaise Check Kare In Hindi
PF Account बैलेंस चेक करने के लिए वैसे तो कई सरे तरीके है पर हम यहाँ सबसे आसान तरीका आपनाकर PF बैलेंस बहुत ही आसानी से चेक कर सकते है।
SMS के द्वारे PF Account बैलेंस कैसे चेक करें
महत्वपूर्ण सूचना :
एसएमएस के द्वारे PF बैलेंस चेक करने के लिए हमारे पास UAN Number होना चाहिए अर्थात सभी PF खातेदारों को अपने PF खाते का UAN No. पता होना चाहिए, Universal Account Number यह एक यूनिक नंबर होता है, जो सभी निवेशक को मिलता है, यह नंबर आपके सैलरी स्लिप में भी लिखा होता है।
UAN Number जो की किसी भी समय अपने द्वारा किये गए निवेष की जानकारी देता है। यदि आपको यह नंबर पता है तो आप SMS के जरिये अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते है।
यदि आपको आपका UAN नंबर मालूम नहीं है तो आप निचे दी गई लिंक पर जाकर अपने UAN नंबर की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
ऐसे पता करे अपने पीएफ खाते का बैलेंस
Follow Steps :
ENG का अर्थ ENGLISH है और HIN का HINDI.. कहने का मतलब आप अपनी भाषा के सुरुवाती 3 अक्षर लिखिए। उसी भाषा में आपको एसएमएस प्राप्त होगा। जानकारी के लिए हम आपको बता से की आप PF Balance की जानकारी अंग्रेजी, हिन्दी, तेलुगु, पंजाबी, गुजराती, मराठी, कन्नड, मलयालम, तमिल और बंगाली भाषा में प्राप्त कर सकते हैं।
- EPF खाते में अपना मोबाइल नंबर Add, Change Or Update कैसे करे
- UAN Registration And UAN Activation Kaise Kare In Hindi
- पीएफ खाते में नाम, जन्मतारीख, या जेंडर मिस्टेक है तो ऐसे सुधारे
अगर उपरोक्त जानकारी अच्छी लगी तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेअर करे तथा इस लेख संबंधी अगर किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वो हमें कमेंट कर के पूछ सकते है।
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े :
ankit says
Bhopal
Ram Avtar Yadav says
Dikshit private limited company
Ujval kumar patel says
Ujjwal patel
rohit kumar says
too good
nitin says
thanks dear for sharing this wonderful information, It helped
Tricks King says
Thanks, you too.. Nitin Ji
Girdhari Singh rawat says
Girdhari Singh
ravi singh says
Keep up the good work sir … you are helping most of the people