Download UAN Card – युएएन कार्ड कैसे बनाये, कैसे डाउनलोड करें, UAN Card banane ka tarika in hindi, UAN Card ऐसे डाउनलोड करे.. जाने स्टेप बाय स्टेप !
UAN Card kaise download kare. UAN Card kaise banaye. EPF UAN Unified Portal se UAN Card Kaise Download Kare. UAN download in hindi. How to Download and Print Your UAN Card. Downloading UAN Card. How to download PF UAN card in hindi.
नमस्कार.. आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे की EPF UAN Card download कैसे करते है, UAN Card Kaise बनाते है तथा इससे जुडी कुछ आवश्यक जानकारी।
क्या आप जानते है UAN क्या है, UAN का उपयोग कहा और किसलिए होता है.. चलिए अगर आप यह नहीं जानते है तो पहले यह जान लेते है। दोस्तों.. कई सारे लोगो के पीएफ अकाउंट है लेकिन अगर उन्हें UAN NUMBER के बारे में पूछा जाए तो उनका जवाब.. पता नहीं ये क्या है.. ऐसा होता है। चलिए आगे जानते है.. क्या है ये UAN number इसका कहा और किसलिए उपयोग होता है।
.
क्या है UAN और इसका उपयोग कैसे और कहा होता है
सभी इपीएफ खातेदारों को उनके पीएफ खाते का युएएन नंबर पता होना चाहिए, UAN का फुल फॉर्म है Universal Account Number । यह एक यूनिक नंबर होता है.. इसके द्वारे हम अपने पीएफ अकाउंट की सभी गतिविधियों पर नजर रख सकते है। जिन लोगों ने 2013 के बाद अर्थात 2014 में एपीएफ अकाउंट खोला है उन्हें यह नंबर दिया गया है।
इस नंबर के द्वारे हम अपने पीएफ अकाउंट की सभी जानकारी कहीं भी कभी भी देख सकते है और इसके अलावा और भी बहुत कुछ कर सकते है, जैसे –
- ऑनलाइन PF Balance Check कर सकते है
- किसी भी समय की निवेश की जानकारी प्राप्त कर सकते है
- ऑनलाइन PF Passbook Download कर सकते है
- ऑनलाइन PF Balance withdrawal – Transfer कर सकते हैकर सकते है
- ऑनलाइन KYC submit कर सकते है
- EPF खाते में l पर Mobile Number, Email Change / Update कर सकते है
- ऑनलाइन UAN Card Download कर सकते है
- EPF Account डिटेल्स करेक्शन कर सकते है
- नौकरी छोड़ने के EPF Account बंद कर सकते है
- EPF Account transfer कर सकते है
अगर आपको आपके एपीएफ अकाउंट का युएएन नंबर पता नहीं है तो निचे दिए लिंक कर जाके पता कर सकते है। यह नंबर 12 डिजिट का होता है.. वैसे जानकारी के लिए हम आपको बता दे की.. यह नंबर आपके सैलरी स्लिप में भी मेन्सन होता है।
यह भी जरुर पढ़े :
- Read : अपने EPF Account का UAN Number ऐसे पता करे
- Read : Online UAN Registration / Activation कैसे करे
अगर आपको आपके एपीएफ अकाउंट का युएएन नंबर पता नहीं है तो इस लिंक पर जाए और जाने की कैसे मिलेगी UAN Number की जानकारी घर बैठे। चलिए अब आगे जानते है की कैसे UAN Card कैसे डाउनलोड किया जाता है इस बारे में –
.
युएएन कार्ड कैसे बनाये / कैसे डाउनलोड करें जानिए स्टेप बाय स्टेप
1. सबसे पहले EPFO-Unified Portal वेबसाइट पर जाए।
2. अब Sign बॉक्स में UAN Number, Password और Captcha Code दर्ज करके Sign in करें।
3. अब आप Sign in हो चुके होंगे, अब उसमे UAN Card ऑप्शन पे क्लिक करें।
4. अब युएएन कार्ड पर क्लिक करने के बाद आपको वहां पर PDF में युएएन कार्ड दिखाई देगा अब उसके निचे Save या Download पे क्लिक करें।
5. अब आपका UAN Card Download हो जायेगा, अब आप उसे सेव करके या प्रिंट निकाल कर लेमिनेशन भी कर सकते है।
यह भी जरुर पढ़े :
- Read : Online PF Balance Check कैसे चेक करें
- Read : EPF Portal पर Mobile Number, Email Change / Update कैसे करे
इस तरह आप युएएन कार्ड बना कर उसे डाउनलोड कर सकते है। यदि इस लेख से जुड़ा किसका कोई भी सुझाव या सवाल है तो वो हमें कमेंट करके पूछ सकते है। अगर ये जानकारी अच्छी लगी या उपयोगी लगे तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले।
ये आर्टिकल भी जरुर पढ़े :
Leave a Reply