सेबी में शिकायत कैसे दर्ज करे (SEBI Me Complain Kaise Kare? in Hindi) चिटफंड कंपनियों की शिकायत करने का तरीका (How to complain to SEBI) आगे पढ़े पूरी जानकारी.
सेबी से शिकायत कैसे करे (Sebi Me Complain Kaise Kare? in Hindi)
आज देश में ऐसी कई निवेश योजनाएं चल रही हैं जिनमें करोड़ों लोगों ने अपना पैसा लगाया है. अगर आप भी एक निवेशक हैं तो यह लेख आपके लिए ही है. यदि आप शेयर ट्रेडिंग करते हैं या म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं या अन्य निवेश प्रणाली में निवेश करते हैं, अगर आपको वहां किसी समस्या का सामना करना पड़ता है तो आप इस लेख में उस समस्या का समाधान पा सकते है.
सेबी क्या है? (What is SEBI)
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड जिसे “सेबी” के नाम से जाना जाता है. इसकी स्थापना 12 अप्रैल 1988 में हुई है और सेबी अधिनियम 1992 के तहत वैधानिक मान्यता 30 जनवरी 1992 को प्राप्त हुई है. इसका मुख्यालय महाराष्ट्र में मुंबई शहर में है और भारत भर में इसके कार्यालय नई दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बंगलौर, हैदराबाद, कोच्चि, विजयवाड़ा, शिमला, लखनऊ, जम्मू, देहरादून, चंडीगढ़ भुवनेश्वर, गुवाहाटी, पटना, रांची, रायपुर, पणजी, जयपुर, इंदौर, अहमदाबाद इन शहरों में है.
सेबी का प्रमुख उद्देश्य (Objective of SEBI)
बता दें कि सेबी का प्रमुख उद्देश्य भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों के हितों की रक्षा करना, पूंजी बाजार को विकसित करना, शेयर बाजार के सभी अंगों को सेबी के ढांचे के अधीन लाना, शेयर बाजार में अनैतिक व्यापार पर रोक लगाना, इनसाइडर ट्रेडिंग पर रोक लगाना, म्यूच्यूअल फंड सहित अन्य सामूहिक रत्नों का पंजीकरण करना है. सेबी के बारे में अधिक जाने.
सेबी में शिकायत कब कर सकते है? जाने यहां-
आज हम इस लेख, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (securities and exchange board) यानी सेबी में शिकायत कैसे दर्ज करे? इसके बारे में जानने वाले हैं. बैंकिंग क्षेत्र के अलावा, कई लोग कई निवेश कंपनियों में निवेश करते हैं, लेकिन कई बार उन्हें वहां कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जैसे-
- कई बार कुछ निवेश कंपनियां निवेशकों के साथ धोखाधड़ी भी करती हैं.
- कुछ निवेश प्रणालियाँ आपके निवेश के साथ छेड़छाड़ करती हैं.
- कई बार कुछ निवेश कंपनियां निवेश रिफंड करने से इंकार कर देती हैं.
- कई बार कुछ निवेश कंपनियां निवेश रिफंड करने में देरी कर देती है.
ऐसी स्थिति में, आप भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड यानी सेबी के पास उन निवेश कंपनियों की शिकायत दर्ज कर सकते हैं. वर्तमान समय में, निवेशकों को बहुत ही सावधानी से निवेश करने की आवश्यकता है, क्योंकि सैकड़ों निवेश कंपनियों ने निवेशकों के साथ धोखाधड़ी किया है और अभी भी ऐसा करना जारी है.
सेबी निवेशकों के हित में कार्य करता है-
- समय-समय पर सेबी सभी निवेश कंपनियों की जांच करता रहता है, अगर उसे किसी कंपनी के बारे में कोई ठोस शिकायत मिलती है, तो वह उस कंपनी का कामकाज रोक देता है.
- सेबी द्वारा ऐसे नियम बनाए हैं कि किसी भी निवेशक के साथ कभी भी धोखा नहीं होना चाहिए.
- सभी निवेश / चिटफंड कंपनियों पर सेबी की नजर रहती है.
- सेबी का काम निवेशकों के हितों की रक्षा करना है.
- सेबी निवेशकों के निवेश कंपनियों में फंसे पैसे निकालने में मदद करता है.
बता दें कि “सहारा” कंपनी में फंसे पैसे निकालने का श्रेय भी सेबी को जाता है. हालाँकि अभी भी सहारा कंपनी के सभी निवेशकों का पैसा वापस नहीं किया गया है, निवेशक अभी भी धन वापसी के लिए इंतजार कर रहे है.
अब सेबी द्वारा “PACL” कंपनी के निवेशकों को पैसा लौटाने की प्रक्रिया शुरू की गई है. इसी तरह, “पीयरलेस कंपनी” का पैसा लौटाने की प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू हो सकती है.
इसके अलावा, कई निवेश कंपनियों की संपत्ति सेबी द्वारा जब्त कर ली गई है, जल्द ही उन कंपनियों के निवेशकों को भी पैसा वापस कर दिया जा सकता है.
सेबी से शिकायत कैसे करे (SEBI Me Complain Kaise Kare? in Hindi)
- सबसे पहले https://scores.gov.in/ इस वेबसाइट पर जाए.
- अब उसमे “Register here” बटन पे क्लिक करे. या फिर यहां क्लिक करे.
- अब एक फॉर्म खुलेगा, उसमे मांगी गई सभी जरुरी जानकारी दर्ज करे.
- उसके बाद नीचे दिए गए “Submit” बटन पे क्लिक करे.
- अब आपका अकाउंट बन जाएगा, आपका “Username” और “Password” आपके ईमेल / मोबाइल पर मिल जाएगा.
- उसके बाद, आपको लेफ्ट साइट में दिए आप्शन में जाकर “यूजरनेम” और “पासवर्ड” से साइन इन करना है.
- अब आप साइन-इन हो जाएंगे, उसके बाद वहां आपको “Complaint registration” बटन पर क्लिक करना है.
- क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा, उसमें जो जो जानकारी मांगी गई है, उसे भरना जरुरी है.
- उसके बाद, उसमे नीचे देखे, कैटेगरी विकल्प है, उसमे अपने समस्या से संबंधित कैटेगरी का चयन करना है और उसपे क्लिक करना है.
- उसके बाद, कुछ और विकल्प आयेंगे, उन सभी में मांगी गई सभी जरुरी जानकारी भरना है और अपनी समस्या लिखनी है.
- सभी जानकारी अच्छी तरह से जांचकर भरने के बाद अंत में “Submit” बटन पर क्लिक करना है.
- अगर आप सारी जानकारी सही तरीके से भरते हैं तो आपकी शिकायत सेबी के पास दर्ज हो जाएगी और आपको एक “रजिस्ट्रेशन नंबर” दिया जाएगा.
- आप उस रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिये अपनी शिकायत की स्थिति जांच सकते हैं.
- आप “View Complaint Status” विकल्प में जाकर अपनी शिकायत की स्थिति देख सकते है.
- यहीं नहीं, आप “Send Reminder” विकल्प में जाकर सेबी को रिमाइंडर भेज सकते है.
नोट: सभी जरुरी जानकारी को सही तरह से भरना आवश्यक है, शिकायत को अच्छी और स्पष्ट भाषा में लिखना आवश्यक है. इससे संबंधित मदद के लिए आप सेबी के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके पूछ सकते हैं.
सेबी के बारे में अन्य जानकारी
- सेबी का टोल फ्री नंबर: 1800 266 7575 – 1800 22 7575
- अधिकारिक वेबसाइट: https://www.sebi.gov.in
- कार्यालयों का पत्ता: https://www.sebi.gov.in/contact-us.html
यदि आप सेबी में शिकायत दर्ज करना चाहते हैं या सेबी से संपर्क करना चाहते हैं, तो आप सेबी के मौजूदा कार्यालयों में जाकर भी अपनी शिकायत लिख सकते हैं या संपर्क कर सकते हैं. यहां क्लिक करने पर आपको सेबी के मौजूदा कार्यालयों की जानकारी मिल जाएगी. निवेशकों द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों की जानकारी यहां क्लिक करके प्राप्त कर सकते है. यहीं नहीं, आप उपरोक्त टोल फ्री नंबर पर कॉल करके भी काफी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है, या शिकायत दर्ज कराने सबंधी मदद ले सकते है.
अंतिम शब्द (Last Word)
दोस्तों, इस लेख में हमने, सेबी से शिकायत कैसे करे? इसके बारे में जानकारी दी है. हमें पूरी उम्मीद है कि “SEBI Me Complain Kaise Kare? in Hindi” यह लेख कई लोगो के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से सबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो वे हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
यह लेख भी जरुर पढ़े
Tags: सेबी में शिकायत कैसे दर्ज करे (SEBI Me Complain Kaise Kare? in Hindi) चिटफंड कंपनियों की शिकायत करने का तरीका (How to complain to SEBI) इन हिंदी.
Vibhuti Gupta says
sir mere paise sai prasad me fase hai, kya aap bata sakte hai ki sai prasad compani ke paise milenge ya nahi.
Tricks King says
जरुर मिलेंगे, सेबी ने साईप्रसाद कंपनी की प्रॉपर्टी अपने कब्जे में ले ली है. अभी उसकी नीलामी शुरू है.
Surendra Rahangdale says
Sir mere papa ne sahara aur pscl me paisa invest kiya tha, sahara ke paise mil gaye, pacl ke paise kab milenge.
Tricks King says
PACL के पैसे लौटने की प्रक्रिया शुरू हो गई है..
रिषभ कुमार says
कोलकाता की शारदा रियल्टी इंडिया लिमिटेड कंपनी का क्या हाल है?
Tricks King says
वर्ष 2015 के एक न्यूज़ में बताया गया था कि, ईडी और सेबी ने शारदा समूह की संपत्ति भी जब्त की है.
Nandkumar bhardwaj says
Bharat me bahut si fraud compnia hai. invester alert raha karo. ab bahut ho gaya aankh micholi. ab kisi ke upar trust mat karo. na kisi persen aur kisi compny par. ye dekho fraud compnia-
1 Sun-plant Agro Ltd.
2 NGHI Developers India Limited.
3 MPS Greenery Developers Limited.
4 Nicer Green Forest Ltd.
5 Maitreya Services Pvt. Ltd.
6 Osian’s Connoissurers of Art Ltd.
7 Saradha Realty India Ltd.
8 Alchemist Infra Realty Ltd.
9 Sumangal Industries Ltd.
10 Rose Valley Hotels & Entertainment Ltd.
11 HBN Dairies & Allied Ltd.
12 Maitreya Plotters & Structures Pvt. Ltd.
13 Samruddha Jeevan Foods India Ltd.
14 Servehit Housing & Infrastructure India Ltd.
15 Orient Resorts (India) Pvt. Ltd.
16 Green Ray International Limited.
17 Royal Twinkle Star Club Ltd.
18 Peers Allied Corportaion Ltd.
19 Green Buds Agro Farm I Ltd.
20 M/s. KBCL India Ltd.
21 Adel Landmarks Ltd (Era Landmarks Ltd).
22 JSR Dairies Ltd.
23 Nikhara Bharath Construction Company Ltd.
24 Haldhar Realty and Enterprises Ltd.
25 Rose Valley Real Estate & Constructions Ltd.
26 Beetal Livestocks & Farms (Pvt) Ltd.
27 Ramel Industries Ltd.
28 Remac Realty India Ltd.
29 Sunshine Agro Global Ltd.
30 Ally Multi-Trade India Pvt. Ltd.
31 Sai Prasad Corporation Ltd.
32 Nicer Green Housing and Infrastructure Developers Limited.
33 Dhanolty Developers Ltd.
34 JSV Developers India Ltd.
35 HNC Infrastructures and Shares India Ltd.
36 Shubham Kroti Foods Pvt. Ltd.
37 IHI Developers India Ltd.
38 PACL.
39 Step Up Marketing Pvt. Ltd.
40 SPNJ Land Projects and Developers India Ltd.
41 G N Dairies Limited.
42 Sheen Agro and Plantation Ltd.
43 Garima Real Estate and Allied Ltd.
44 Raghav Capital & Infrastructure Ltd.
45 Shree Sai Space Creation Ltd.
46 Arise Bhoomi Developers Ltd.
47 Vee Realties India Limited.
48 Sai Multi Services.
49 Kim Infrastructure & Developers Ltd.
50 KMJ Land Developers India Ltd.
51 Wisdom Agro Tech India Ltd.
52 Kalbut Real Estate Ltd.
53 Skylark Land Develpers Ltd.
54 Blessing Agro Farm India Ltd.
55 Ken Infratech Ltd.
56 MVL Limited.
57 Ecogreen Realestate (India) Limited.
58 Sai Prakash Properties Development Ltd.
59 GCA Marketing Pvt Ltd.
60 Karmabhumi Real Estate Ltd.
61 Sai Prakash Organic Foods Ltd.
62 Sai Prasad Foods Ltd.
63 Sai Prasad Properties Ltd.
64 NICL India Ltd.
65 Utkarsh Plotters & Multi Agro Solutions India lTd.
66 Arohan Trustee Company Private Limited.
67 Garima Homes & Farm Houses Ltd.
68 Agri Gold Farms & Estates Ltd.
69 Suvidha Farming & Allied Ltd.
70 RBN Infrastructure India Ltd.
71 Anmol India Agro Herbal Farming and Dairies Care Co. Ltd.
72 Future Gold Infrabuild India Limited.
73 Shri Ram Real Estate and Business Solution Limited.
74 Mark Builders & Land Developers Limited.
75 Networth Marketing Limited.
76 Parivar Dairies and Allied Limited.
77 Swar Agrotech India Ltd.
78 Swar Agroteak and Housing India Private Limited (SAHIPL).
79 Prosperity Agro India Limited.
80 Rich Infra Developers India Ltd.
81 BNP India Developers And Infrastructure Ltd.
82 Viswas Real Estates and Infrastructure India Ltd.
83 USK India Ltd.
84 Insure Life Infrastructure India Limited.
85 Susk India Ltd.
86 Citrus Check inns.
87 Capacious Farming Ltd.
88 IPN Land Developers And Allied Ltd and its Directors.
89 V3 Infrastructure & Estates Private Ltd and its Directors/Promoters.
90 Emerging India Infra Limited.
91 Bhoomi Devcon and Agritech Ltd.
92 Sjsv land developer india ltd.
arjun meghwal says
एक सवाल इतनी कम्पनियों को लाईसेंस भी सरकार देती हे तो समय पर उनकी जाँच क्यू नहीं करती हे सेबी
गरीब लोगों का पैसा जमा हो जाता हे फिर सेबी उन्हें नियम शर्तों का हवाला देकर बंद करा देती हे जमा पैसा सेबी अपने पास रख सालो तक निवेशकों को देने का नाम नहीं लेती हे
गोल्ड्ल फॉरेस्ट कम्पनी का पैसा सेबी 20 साल बाद दिया वो भी जमा का 70%
सहारा का सेबी के पास 15300 जमा हे परंतु सहारा के निवेशकों को ढूँढ़कर भुगतान करने मे सेबी आजतक असफल नजर आ रही हे क्यू की सहारा सेबी को 15300 देने के बाद भी अपने निवेशकों को ब्याज सहित भुगतान कर रही हे इससे तो लगता हे सेबी खुद सहारा सेबी विवाद को खत्म नहीं करना चाहती हे जिससे गरीब निवेशक और एजेंट सब परेशान हो रहे हे
RAMENDRASINGH says
sir KRAMBHOOMI REAL STED NIVESKO KA RUPAY LEKAR BHAG GAYI HAI KB MILEGA RUPAY SRKAR KYA KR RHI HAI HMARA INDIA SE BHROSA KHTM HO GYA HAI JHA DEKHO CHORO KI SENA HAI ISME SRKARO KA VIBHAGO KA RJISTARO KA HATH HAI
Tricks King says
हां सेबी ने कर्मभूमि रियल एस्टेट कंपनी को भी फर्जी कंपनियों की लिस्ट में शामिल किया है. यकीनन, सेबी इस कंपनी के बारे में भी निर्णय लेगी. हालांकि इस प्रक्रिया को थोड़ा अधिक समय लग सकता है.
arjun meghwal says
आदरणीय सर जी सेबी के पास सहारा का करीब 15300 करोड़ जमा हो चुका हे जबकि सेबी ने पिछले 5 सालो मे सिर्फ 100 करोड़ तक का निवेशकों को भुगतान किया हे मतलब 15200 करोड़ सेबी के पास सिर्फ पैसा निष्कर्ष रूप से जमा हे वो ना तो सेबी निवेशकों को ढूँढ़ कर लौटा रही हे ना ही सहारा उस पैसे को निवेशकों के भुगतान के लिये उपयोग कर पा रही हे जिससे सहारा के निवेशकों का भुगतान एक तरह से रुख गया हे इसलिये आपसे निवेदन ने या तो सेबी सभी का भुगतान करे जल्दी नहीं तो 15200 करोड़ वापिस सहारा को लौटा दे जिससे सहारा समय पर भुगतान कर दे अपने निवेशकों को l कोरोना महामारी से ज्यादा अब सेबी सहारा की लड़ाई से गरीब निवेशक मर जाएँगे
एक बार अवश्य विचार करे महोदय जी
धन्यवाद
Mithlesh Chatrji says
मेरे घर के तीन policy सहारा में थे. 2 policy के पैसे मुझे मिल गए. 1 policy का पैसा नहीं मिला है. अभी भी सहारा के पैसे निवेशको मिल रहे है. लेकिन किसी को आज मिलते है तो किसी को 6 महीने बाद, अगर ऐसा ही चलता रहेगा तो 10 साल लग सकते है, पूरे पैसे निकलने में.
हम सभी सहारा निवेशको और एजेंटो को एक साथ सरकार से अपील करनी चाहिए कि वो सेबी को आदेश दे कि हमारे पैसे जल्द से जल्द दे.
गुलाम सरवर says
आदरणनीय सर जी Eqonox group of companies लोगो का पैसा लेकर भाग गई है सरकार कव पैस दिलवाएगी।
Tricks King says
Equinox group of company ने निवेशकों के 150 करोड़ रुपये गबन किया. सरकार इस कंपनी की संपत्ति कुर्क कर उसे नीलाम कर रही है. लेकिन लॉकडाउन के बाद ही इसके बारे में कुछ कहा जा सकता है.
rakesh gupta says
सर् , अनी बुलियन टेडर्स और eye vision india credit co- operative society ltd company मे मेरा व बहुत से लोगो का पैसा लेकर कंपनी भाग गई है। पैसा कैसे मिलेगा ।
rakesh gupta says
Sir, anee bullion traders , eye vision india credit co-operative society ltd. Mera v bahut logo ka paisa leker company bhag gayi hai.hum logo ka paisa ab kaise milega.kya sebi in companiyo ki jach kar rahi hai.
Kartik Goshwami says
अनी ग्रुप कंपनी 12सौ लोगों के 30 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गई, ऐसी न्यूज है. अभी इसकी जांच चल रही है.
Shobha says
Sir main Sai Prasad Food Corporation main do scheme the RD or FD Jiska maturity se pahle hi company Band Ho Gai Jiski Shikayat main Raipur ke SEBI mein darj Karai hai 2 sal pahle Mere Sath Mere Parivar ka bhi 4 scheme aur Hai iske liye Mujhe aur kya karna padega jisse Hamare paise jald se jald mil Jaaye
Tricks King says
सेबी ने साईप्रसाद की सम्पति जप्त कर ली है. अब कब तक निवेशको पैसे देना है, यह सेबी ही बतायेगी. ऐसा इसीलिए क्योंकि अभी लॉकडाउन में देश की आर्थिक स्थिति भी प्रभावित हुई है.
Ameeruddin says
SIR SAIPRAKASH PROPERTY DEVLOPMENT LMTD KA PAISA WAPES MILEGA KI NAHI. SIR PURI JANKARI DEN.
Vikesh Sharma says
अब, लॉकडाउन के बाद ही इसके बारे में कुछ कहा जा सकता है.
टाकेश।साहू says
विनायक।होमस।रियल।सटेट।लि।मि।मे।जमा।किए।है।कब।तक।मिल।जाएगसर।बहूत।परेशान
Vikesh Sharma says
अब इसके बारे में lock down ख़त्म होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है..
vipin kamboj says
sir ab to lockdown bhi khul gaya hai . ab sai prakash properties devlopment ltd. mai ab kya ho raha
hai kya ab hamara paisa wapis mil jayega. or kitna time lagega. please sir puri jankari de jalad
Vishnu Gawli says
Abhi bhi kuch news nahi aai hai, paisa milega jarur, lekin aur bhi kuch din rukna pad sakta hai. hamara bhi bahut sara paisa fasa hua hai Sai-prakas me.
Raghuweer says
अगर कोई व्यक्ति शेयर बाजार के नाम पर लोगो से पैसे ऐठता है
वो भी किसी जगह पर अपना ऑफिस खोल कर और 15के20 लोगो की टीम के साथ तो ऐश लोगो की शिकायत कहा पर करना चाय और कैसे करे
Yasveer says
अधिकतर लोग स्टॉक मार्केट में ब्रोकर या सब ब्रोकर के जरिए निवेश करते हैं. जो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सर्टिफिकेट कोर्स किये होते है, इसलिए मुझे नहीं लगता कि ऐसा कुछ हो सकता है
Shiv balak roy says
dear sir eak finacal company hai Ayush payment.and Eservice ,ye company mujhe adhar payment karvaya or mera paisa payout nahi kar raha na phone riciv kar raha ,mujhe kya karna chahiye jab ki ye company MCA me rajisterd hai or website pe eska full address hai please help me sir
Tricks King says
उन्हें ईमेल करे.